डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' की लघु कविताएँ -------------------------------- 1- तारे टिमटिमा रहे हैं ------------------------ तारे टिमट...
डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' की लघु कविताएँ
--------------------------------
1- तारे टिमटिमा रहे हैं
------------------------
तारे टिमटिमा रहे हैं
अनन्त आकाश में,
और तुम खड़ी हो
मेरे पास यहीं-कहीं
मुझे ऐसा लगा,
यह सच नहीं है
पर मुझे विश्वास है
तुम यहीं कहीं हो
मेरे आस-पास!
2- जैसे सदियों बाद
------------------------
तुम आयी मेरे पास
दौड़कर
चलती ट्रेन की भाँति
और निहारने लगी यों
जैसे सदियों बाद
मिले हों
हम-तुम!
3- आहट हुई
------------------------
आहट हुई
आँखों ने नहीं देखा
कुछ भी
मन ने छुआ
कुछ,
और
मखमली हो गया मन
गुलाबी हो गया मौसम!
4- धड़कनें
------------------------
धड़कनें/प्रतीक्षारत हैं
क्षिति के आने की
उम्मीद में,
क्षितिज ने भेजा है
आमंत्रण-
आकाश
आयेगा!
5- मन दैदीप्यमान हो गया
------------------------
तुम आयी
जैसे आ गयी हो
सुबह की गयी बिजली
मन दैदीप्यमान हो गया
मानो जल उठा
यकायक
घर का हर-एक बल्ब,
मत जाना अब बिन बताये!
6- ज्यों पूजा की घंटियाँ
------------------------
वह आयी सपनों में
मुस्कुरायी
ज्यों पूजा की घंटियाँ
उसके बोल
श्लोक-से लगे
सहसा चमक उठा चाँद
ओझल हो गयी वह
भोर के कोलाहल से
नैन खुले
रच-बस गये आँखों में
उसके सपने!
7- मत बोलना तुम
------------------------
मत बोलना तुम,
कभी देखा क्या
अवनि को
अंबर से बतियाते,
दोनों तटों को
तू-तू-मैं-मैं करते
कभी सुना क्या
सूरज-चंदा की बतकही
नहीं न
तो आओ मुझसे बातें करो!
8- शब्द ब्रह्म हैं
------------------------
शब्द ब्रह्म हैं
बेचैनी से आगे आओ
लेखनी
छटपटा रही है
उसे प्रतीक्षा है
कि तुम आओ
और रच दो
इतिहास!
9- मोबाइल की स्क्रीन
------------------------
क्या लिख रही हो
टकटकी लगाये बैठा हूँ मैं
प्रतीक्षा में
जैसे छोटे बच्चे
देख रहे हों
छोटा भीम
या फिर डोरेमान,
मैं भी निहार रहा हूँ
मोबाइल की स्क्रीन
कि कब आये मैसेज़!
10- इस उम्मीद में
------------------------
तुम कहाँ हो
आओ न
कब से पुकार रहा हूँ
इस उम्मीद में
कि फूल हँसेंगे
तितली खिलखिलायेगी
चाँद-तारे
टकटकी लगाकर सुनेंगे
और कोयल गायेगी,
तुम कब आओगी!
© डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'
सम्पर्क- 24/18, राधा नगर, फतेहपुर (उ.प्र.)
पिनकोड- 212601
ईमेल- doctor_shailesh@rediffmail.com
__________________________
#परिचय
---------
नाम- डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'
माता/पिता-
श्रीमती रामा गुप्ता/श्री राम रतन गुप्त
शिक्षा- परास्नातक (प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विज्ञान), पी-एच. डी. (पुरातत्व विज्ञान), यूजीसी-नेट (पुरातत्व विज्ञान), एम.जे.एम.सी, बी.एड., डिप्लोमा इन रसियन लैंग्वेज़, डिप्लोमा इन उर्दू लैंग्वेज़ तथा ओरियन्टेशन कोर्स इन म्यूजियोलॉजी एण्ड कन्ज़र्वेशन।
संपादन-
* बिन्दु में सिन्धु (क्षणिका-संकलन)
* उन पलों में (रागात्मक कविता संकलन)
* आर-पार (छन्दमुक्त सामाजिक कविताओं का संकलन)
* कई फूल - कई रंग (देश के बासठ रचनाकारों का संकलन),
* डॉ. मिथिलेश दीक्षित का क्षणिका-साहित्य (क्षणिका-साहित्य का प्रथम समीक्षा ग्रन्थ)
* फतेहपुर जनपद के हाइकुकार
* शब्द-शब्द क्षणबोध (क्षणिका-संकलन),
* अचिन्त साहित्य दीपावली क्षणिका विशेषांक
* क्षणिका काव्य के हस्ताक्षर (डॉ. मिथिलेश दीक्षित जी के साथ)
* अन्वेषी के कई वार्षिकांक
प्रकाशन- डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' के सौ शेर और देश-विदेश के हिन्दी, उर्दू तथा अंग्रेज़ी के विविध पत्र-पत्रिकाओं, वेबपत्रिकाओं, संकलनों तथा शोध-संकलनों में।
कार्यक्षेत्र- सृजन, संपादन, समीक्षा तथा साक्षात्कार के साथ-साथ साहित्य, संस्कृति, पत्रकारिता, इतिहास तथा पुरातत्व विषयक विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय गोष्ठियों, संगोष्ठियों, शोध-संगोष्ठियों, सम्मेलनों तथा कार्यशालाओं में सहभागिता और प्रस्तुतीकरण।
विशेष-
* चीनी और फ्रेंच भाषाओं में कविताओं का अनुवाद।
* टीवी प्रोग्राम यू एण्ड लिटरेचर टूडे, नाइजीरिया द्वारा लिटरेरी आइकॉन घोषित (दिसम्बर 2018),
* विभिन्न पत्रिकाओं यथा अन्वेषी, गुफ़्तगू, अनुनाद, तख़्तोताज, मौसम, पुरवाई, शब्द गंगा आदि के लिए पूर्व/वर्तमान में संपादन, सहसंपादन व कार्यकारी संपादन।
* शताधिक पुस्तकों के लिये भूमिका/विमर्श/समीक्षा/आलोचना आदि प्रकाशित।
* अनेक साहित्यिक/सांस्कृतिक संस्थाओं में उत्तरदायी पदों पर आसीन।
* विभिन्न सामयिक साहित्यिक मुद्दों पर देश के अनेक शीर्ष साहित्यकारों/विद्वानों के साथ परिचर्चाएँ/चौपाल का संयोजन/प्रकाशन।
* विभिन्न साक्षात्कार जिनमें सुप्रसिद्ध गीतकार गोपालदास ‘नीरज’, पद्मश्री बेकल उत्साही, मशहूर शायर मुनव्वर राना, उर्दू समालोचक शम्सुर्ररहमान फारुकी, प्रतिष्ठित शायर मेराज फ़ैज़ाबादी, गीतकार माहेश्वर तिवारी, ख्यातिनाम हाइकुकार डॉ. मिथिलेश दीक्षित तथा फ़िल्म स्क्रिप्ट लेखक संजय मासूम आदि के साक्षात्कार प्रमुख हैं।
* विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से हिन्दी एवं अंग्रेज़ी माइक्रोपोयट्री पर विशेष कार्य।
सृजन विधा-
क्षणिका, हाइकु, गीत, ग़ज़ल, कविता, छन्द, लघुकथा, आलेख सहित हिन्दी और अंग्रेज़ी की अनेक विधाओं में।
सम्मान-
गुफ़्तगू संस्था, इलाहाबाद द्वारा बेकल उत्साही सम्मान-2017, काव्यांजलि संस्था, कानपुर द्वारा कला रत्न एवार्ड-2011 तथा फतेहपुर विकास मंच द्वारा सृजनशीलता सम्मान-2017 समेत कुछ अन्य सम्मान।
ब्लॉग-
http://aadmikeaarpaar.blogspot.com https://poetryshailesh.blogspot.com
https://www.facebook.com/poetshaileshveer/
सम्पर्क-
24/18, राधा नगर, फतेहपुर (उ.प्र.), पिन कोड- 212601
ईमेल-doctor_shailesh@rediffmail.com
COMMENTS