विज्ञान क्विज -डॉ दीपक कोहली- 1. किस कोशिकांग का मुख्य कार्य कोशिका भित्ति और कोशिका प्लेट का निर्माण करना है? An...
विज्ञान क्विज
-डॉ दीपक कोहली-
1. किस कोशिकांग का मुख्य कार्य कोशिका भित्ति और कोशिका प्लेट का निर्माण करना है?
Answer: गोल्जीकाय की
2. चावल के लिए कौन-सी शैवाल का जैव उर्वरक का प्रयोग लाभकारी होता है?
Answer: नील हरित शैवाल का
3. चमड़ा उद्योग में चमड़े से बालों तथा वसा को हटाने के कार्य किनके द्वारा होते हैं?
Answer: जीवाणुओं द्वारा
4. आर्कटिक क्षेत्र में रेन्डियर मॉस या क्लैडोनिया का प्रयोग लोग किस रूप में करते हैं?
Answer: भोजन के रूप में
5. बिना निषेचन के एक अण्डाशय के फल में विकसित होने को क्या कहते हैं?
Answer: पार्थीनोकार्पी
6. किस रंग के प्रकाश में सबसे अधिक प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है?
Answer: लाल प्रकाश में
7. किस मसालेदार फसल के बीज मधुमेह के रोगी को रक्त शर्करा का स्तर बनाये रखने में लाभ पहुँचाते हैं?
Answer: मेथी
8. पौधों में ऊर्जा स्थानान्तरण के लिए किस पोषक तत्व की उपस्थिति अनिवार्य होती है?
Answer: फॉस्फोरस की
9. रानी मक्खी अपने जीवन में वैवाहिक उड़ान कितनी बार भरती है?
Answer: सिर्फ एक बार
10. किस चीज को अधिक खाने से ही केवल पृथ्वी की अधिक जनसंख्या का भरण-पोषण किया जा सकता है? Answer: वनस्पति उत्पाद
11. गाय तथा भैंस के थनों में दुग्ध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है?
Answer: ऑक्सीटोसिन
12. स्तनधारी वर्ग में रक्त का सबसे अधिक तापमान (औसतमन 39°C) किस जीव का होता है?
Answer: बकरी का
13. कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सर्वाधिक सहायक है?
Answer: जैविक कृषि
14. लार में उपस्थित माल्टेज एन्जाइम माल्टेज शर्करा को किसमें विघटित कर देता है?
Answer: ग्लूकोज में
15. वह कौन-सा अंग है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है?
Answer: यकृत
16. मनुष्य के रक्त में श्वेत रक्त रुधिराणुओं की कौन-सी किस्म अधिक होती है?
Answer: न्यूट्रोफिल्स
17. भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा ख़ाद्य की पूर्ति की जाती है?
Answer: बीजाण्डासन से
18. रक्त में अत्यधिक बिलीरुबिन की मात्रा जो त्वचा तथा आँखों में पीलापन तथा पीला मूत्र आने का कारण होता है, किस रोग में होती है?
Answer: पीलिया में
19. कोयले की खदानों में कोयला की धूल में सांस लेते रहने से कौन-सी बीमारी हो सकती है? Answer: एनथाकोसिस
20. किस पेय पदार्थ में विटामिन 'सी' को छोड़कर सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं?
Answer: दूध
21. मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यत: कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
Answer: यकृत
22. नवीनतम शोध के अलावा गंजेपन की समस्या तब पैदा होती है जब बालों की जड़ों में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इस स्थिति को क्या कहते हैं
? Answer: हाइपोक्सिया
23. लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात् मांसपेशियों से थकान अनुभव होने का क्या कारण है? Answer: लैक्टिक अम्ल का जमाव
24. हृदय सम्बन्धी रोग एवं उच्च रक्तचाप की बीमारियां किस पोषक तत्व की अधिकता से होता है?
Answer: वसा की अधिकता से
25. कौन-सा एन्जाइम दूध की घुलनशील प्रोटीन 'कैसीन' को अघुलनशील प्रोटीन कैल्सियम पैराकेसीनेट में बदल देता है? Answer: रेनिन
26. जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ कौन-सा है?
Answer: एन्जाइम
27. यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डे एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको कौन-सा रोग हो सकता है?
Answer: स्कर्वी
28. किस तत्व की कमी के कारण पेशीतंत्र एवं तंत्रिका तंत्र संबंधी रोग हो जाता है।
Answer: कैल्सियम की कमी के कारण
29. हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के बीच कौन-सा पोषक तत्व संतुलन बनाए रखता है?
Answer: फॉस्फोरस
30. कौन-सा हार्मोन हड्डियों की वृद्धि तथा दाँतों के निर्माण का नियंत्रण करता है?
Answer: पैराथाइरॉइड हार्मोन
--------------------------------------------------------------------------
लेखक परिचय
*नाम - डॉ दीपक कोहली
*जन्मतिथि - 17 जून, 1969
*जन्म स्थान- पिथौरागढ़ ( उत्तरांचल )
*प्रारंभिक जीवन तथा शिक्षा - हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा जी.आई.सी. ,पिथौरागढ़ में हुई।
*स्नातक - राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़, कुमायूं विश्वविद्यालय, नैनीताल ।
*स्नातकोत्तर ( एम.एससी. वनस्पति विज्ञान)- गोल्ड मेडलिस्ट, बरेली कॉलेज, बरेली, रुहेलखंड विश्वविद्यालय ( उत्तर प्रदेश )
*पीएच.डी. - वनस्पति विज्ञान ( बीरबल साहनी पुरावनस्पति विज्ञान संस्थान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश)
*संप्रति - उत्तर प्रदेश सचिवालय, लखनऊ में उप सचिव के पद पर कार्यरत।
*लेखन - विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लगभग 1000 से अधिक वैज्ञानिक लेख /शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।
*विज्ञान वार्ताएं- आकाशवाणी, लखनऊ से प्रसारित विभिन्न कार्यक्रमों में 50 से अधिक विज्ञान वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं।
*पुरस्कार-
1.केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित 15वें अखिल भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, 1994
2. विज्ञान परिषद प्रयाग, इलाहाबाद द्वारा उत्कृष्ट विज्ञान लेख का "डॉ .गोरखनाथ विज्ञान पुरस्कार" क्रमशः वर्ष 1997 एवं 2005
3. राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान ,उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आयोजित "हिंदी निबंध लेख प्रतियोगिता पुरस्कार", क्रमशः वर्ष 2013, 2014 एवं 2015
4. पर्यावरण भारती, मुरादाबाद द्वारा एनवायरमेंटल जर्नलिज्म अवॉर्ड्, 2014
5. सचिवालय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति, उत्तर प्रदेश ,लखनऊ द्वारा "सचिवालय दर्पण निष्ठा सम्मान", 2015
6. राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा "साहित्य गौरव पुरस्कार", 2016
7.राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान ,उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा "तुलसी साहित्य सम्मान", 2016
8. पर्यावरण भारती, मुरादाबाद द्वारा "सोशल एनवायरमेंट अवॉर्ड", 2017
9. पर्यावरण भारती ,मुरादाबाद द्वारा "पर्यावरण रत्न सम्मान", 2018
10. अखिल भारती काव्य कथा एवं कला परिषद, इंदौर ,मध्य प्रदेश द्वारा "विज्ञान साहित्य रत्न पुरस्कार",2018
11. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा वृक्षारोपण महाकुंभ में सराहनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र / पुरस्कार, 2019
--
डॉ दीपक कोहली, पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश शासन,5/104, विपुल खंड, गोमती नगर लखनऊ - 226010 (उत्तर प्रदेश )
COMMENTS