कहानी - पिछली सदी की अंतिम प्रेमकथा - प्रताप दीक्षित

SHARE:

कहानी - पिछली सदी की अंतिम प्रेमकथा (इस कहानी में पात्र, स्थान, घटनाओं के अतिरिक्त कुछ भी कल्पित नहीं है) प्रताप दीक्षित बात तब की है जब उस ...

कहानी -

पिछली सदी की अंतिम प्रेमकथा

(इस कहानी में पात्र, स्थान, घटनाओं के अतिरिक्त कुछ भी कल्पित नहीं है)

प्रताप दीक्षित

बात तब की है जब उस धूल और धुएँ से भरे शहर में शनि का सातवाँ मंदिर और सत्रहवां ब्यटी पार्लर एक ही दिन खुले थे। मंदिर एक पौश कॉलोनी में, और ब्यटी पार्लर फट्टेवाली गली में। मंदिर तो कॉलोनी के बाशिंदों के लिए तो आश्चर्य का सबब नहीं था। रातों-रात अकूत संपत्ति बढ़ने के साथ लाजिमी तौर पर बढ़ती असुरक्षा की भावना पर शनिदेव स्पीड्ब्रेकर का काम करते। लेकिन उस पुराने मुहल्ले की गली में खुला ब्यूटी पार्लर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। मोहल्ले वालों ने सक्सेना साहब के घर के बाहरी हिस्से में, कई दिनों से, कुछ मरम्मत.निर्माण जैसा काम चलते देखा था। शहर का पुराना हिस्सा था। कई घरों में पढ़े लिखे बेरोजगार लड़कों को नीचे के हिस्से में दुकानें खुलवा दी गई थीं। दुकानों में रोजमर्रे की जरूरतों की थोडी बहुत चीजें रहतीं। हिल्ले रोजी का बहाना तो था ही। कल शाम जब सक्सेना साहब की दूसरे नम्बर की लड़की . माधुरी ने पार्लर के उद्घाटन संबंधी कार्ड पड़ोस के घरों में बांटे तब लोगों को पता चला। अगले दिन मकान के बाहरी दरवाजे पर बाकायदा ‘ला-बोहीम ब्यूटी पार्लर’ का बोर्ड भी टंग गया था।

पिछले दिनों से शहर में जो परिवर्तन आए थे उन्हें देखते हुए ब्यूटी पार्लर का खुलना आश्चर्य की बात नहीं थी। सिविल लाइन्स और मुख्य बाज़ार वाली सड़क पर तो पहले से ही कितने ब्यूटी पार्लर, इण्टरनेट कैफ़े जैसी दुकानें जाने कब से थीं। परन्तु फट्टे वाली गली जैसे पुराने, पिछड़े मोहल्ले में यह चल सकेगा, इसमें लोगों को संदेह था। घरों के नलों में प्रेसर की कमी से पानी तक तो आता नहीं था। कुछ घरों में पानी खींचने के मोटर अवश्य लग गए थे, बाकी लोग सुबह शाम गली के मुहाने पर सरकारी हैण्डपम्प से पानी भरते नज़र आते। बिजली की कटौती भी नियमित होती ही। लेकिन मोहल्ले के युवाओं ने जरूर नए जमाने की दस्तक महसूस की थी।

यह कस्बाई मानसिकता वाला, वर्षों से एक तरह की जिन्दगी गुजारते हुए भी, न ऊबने वाला शहर था। बुजुर्गों ने जो परिवर्तन शायद पूरी उम्र नहीं देखे होंगे, वह बीतती सदी के अंतिम दिनों में, न केवल महसूस कर रहे थे बल्कि एक तरह से आत्मसात भी। ऐसे में जनार्दन शास्त्री द्वारा मेरा दरवाजा खटखटा कर अपनी चिंता व्यक्त करना अवश्य मुझे आश्चर्यजनक लगा।

सुबह सुबह मेरी नींद उनके पुकारने से खुली थी। बाहर जनार्दन शास्त्री थे। उन्होंने गम्भीर स्वर में कहा, ‘प्रदीप जी आपको नहीं मालूम नहीं, सक्सेना साहब की लड़की ने मोहल्ले में ब्यूटी पार्लर खोला है!’

रात की ड्यूटी से लौट कर नींद टूटने से वस्तुस्थिति समझने में मुझे देर लगी। जनार्दन जी आगे बोले, ‘आप तो अखबार में हैं। क्या आपका कर्तव्य नहीं इस पर कुछ लिखें। हमारी संस्कृति का प्रश्न है। आखिर मोहल्ले में बहू बेटियां हैं या नहीं?’

मुझे हंसी आ गई, ‘उन्हीं के लिए तो खुला है।‘

ऐश्वर्या राय, सुस्मिता सेन, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता युक्तामुखी आदि की भुवन-विजय ने लड़कियों में सोया हुआ सौन्दर्य बोध एकाएक जगा दिया था। फिर फट्टे वाली गली अप्रभावित कैसे रह जाती। यहां के लोगों की इच्छाएं, सपने, समस्याएं, संघर्ष उन लोगों से अलग तो नहीं थीं जैसे मुल्क, सूबे अथवा शहर के अन्य हिस्सों में रहने वालों की।

सक्सेना साहब की तीनों लड़कियां विवाह की प्रतीक्षा में दो. दो, तीन. तीन विषयों में एम0ए0, कम्प्यूटर आदि में डिप्लोमा कर चुकी थीं। बाज़ार में सरकारी नौकरी वाले तो दूर, एम0आर0-सेल्समैनी करने वालों के जो रेट थे, बोली लगाने में असमर्थ सक्सेना साहब ने सब कुछ भाग्य सहारे छोड़ दिया था। उनकी बेटी माधुरी ने ऐसी ही किसी मांग पर, उसे देखने आए लड़के वालों को न केवल घर से निकाला था, पुलिस में रिपोर्ट की धमकी भी दी थी। उसने छह माह का ब्यूटीशियन का कोर्स कर बैंक से प्रधानमंत्री रोजगार योजना में ऋण लेकर घर के नीचे ब्यूटी पार्लर खोल लिया था।

टी0वी0 चैनलों द्वारा फैशन शो, सौन्दर्य प्रतियोगिताओं और प्रायोजकों के सजीव प्रसारण वाले कार्यक्रमों के साथ साथ लुभावने विज्ञापनों ने आम लड़कियों में ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्यों में भी सजगता पैदा कर दी थी। गोरेपन की क्रीमें, लोशन, पाउडर, शैम्पू, रेशम जैसी त्वचा के लिए हेयर रिमूवर क्रीम आदि सौन्दर्य प्रसाधनों की मांग देखते देखते कई गुना बढ़ गई थी। अब तो दो से दस रुपए तक के पाउचों में यह उपलब्ध थीं। छोटे छोटे शहरों में भी फैशन शो में लड़कियां स्टेज पर कैटवाक करतीं। सौन्दर्य प्रतियोगिताओं में तीज क्वीन, मिस सावन, मिस विंटर, मिस समर आदि चुनी जातीं।

ऐसे ही किसी आयोजन में बिट्टो और गुड्डन की प्रेमकथा का प्रारंभ हुआ था। बिट्टो स्थानीय महाविद्यालय में बी0ए0 की छात्रा थी। माँ-बाप की लाडली बिट्टो भी अन्य लड़कियों की तरह धण्टों अपने को शीशे में कई कोणों से निहारती। भव्य विज्ञापनों ने उन्हें इतना तो सिखा ही दिया था कि फलां शैम्पू, फलां क्रीम, फलां कम्पनी की ब्रेजियर पहनने के बाद स्वयं को उस मॉडल के स्थान पर प्रतिस्थापित कर लेती। बिट्टो में तो बचपन से ही संकोच ऐसा कुछ नहीं था। पांच-छह साल की उम्र में ही, मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं, गाते हुए कमर मटकाती तो परिवार वाले निहाल हो जाते। उसमें ओर कुछ हो न हो, इतना तो उसके व्यक्तित्व में था ही कि जो मिलता, देखता आकृष्ट हो जाता। बोलती हुई आंखें और बोल्डनेस। बिजली-पानी का बकाया बिल वसूल करने वाला अमीन तेज आवाज में बोलता, घर के सामने किसी ने अपने घर का कचड़ा डाल दिया हो अथवा सरकारी राशन की दुकान पर चीनी खत्म हो जाने की नोटिस चस्पा होती, वह सीधे मोर्चा सम्हाल लेती। माँ-पिता समझाने की कोशिश मात्र करते क्योंकि अपनी आज्ञा पालन का नतीजा वे पहले से ही जानते होते।

फट्टेवाली गली में खुले ब्यूटीपार्लर की सम्भवत: पहली ग्राहक वही थी। लायन्स, रोटरी की तर्ज पर बने एक नए नए क्लब और स्थानीय साड़ी के व्यापारी द्वारा प्रायोजित कालेज-क्वीन प्रतियोगिता में वह रनरअप रही थी। परन्तु उसके बोल्ड और बेबाक वक्तव्य ने उसे चर्चित कर दिया था। शहर के एक होटल में एक दिन पहले पुलिस ने कुछ कालगर्ल्स और ग्राहकों की गिरफ्तारी की थी। अखबारों ने इसे प्रमुखता से छापा था। सौन्दर्य प्रतियोगिता के स्थल पर उपस्थित एक चलते-पुर्जे, घुटे हुए रिपोर्टर ने उस समाचार पर लड़कियों की टिप्पणी जाननी चाही थी।

बिट्टो ने अन्य प्रतिभागियों की तरह उन्हें समाज का कलंक .अभिशाप जैसा कुछ नहीं कहा था। उसने यह उन लड़कियों का निजी निर्णय और मौलिक अधिकार बताया था – ‘सती बना कर जीवित जला दिए जाने की नियति को बिना प्रतिरोध स्वीकार करने, महिमामण्डित की जाने वाली सतियों से तो कम दर्जा उन्हें नहीं मिलना चाहिए।‘ आयोजन स्थल और पूरे शहर में हड़कम्प मच गया था। पर बिट्टो भी एक ही पागल! उसे क्या चिंता होती।

बिट्टो . गुड्डन का प्रेम और शहर में आने वाली तब्दीलियां लगभग एक ही समय में शुरू हुए थे। विकास की प्रक्रिया में एक ओर बहुमंजली इमारतें, दूसरी ओर अनधिकृत मलिन बस्तियों की वृद्धि हो रही थी। पुलिस और ठेकेदारों के गुर्गे अवैध तरीके से रहने की वसूली करते। बालू-मौरंग के ढेरों पर उनके बच्चे स्कूल-स्कूल खेलते। अधबने भवनों में, जिनमें दरवाजे-खिड़कियां लगना बाकी होता, खाली थे। रात में ठेकेदार, उनके मुंशी जवान कामगार औरतों ओर किशोर वय के लड़कों को वहाँ ले जाते। जो एपार्टमेण्ट्स बस गए थे, उनकी ऊपरी मंजिलों की खिड़कियों से सब कुछ दिखता। वहां रहने वाले नाक-भौं सिकोड़ते। नैतिकता के पतन पर जमाने को कोस कर रह जाते। शनिवार को शनि के मंदिर में लाइन में लग कर तेल चढ़ाते, दान-पेटी में कुछ सिक्के डाल देते। टूटी फूटी सड़कों पर जमा मलबे, ईंट-रोडों के ढेर से मार्ग अवरुद्ध रहते। वाहनों, जेनरेटरों का धुआं और शोर कान फोड़ता। पतनोन्मुख विकास का अभिशाप को झेलने के लिए लोग अभिशप्त थे।

गुड्डन महाशय गौर वर्ण, लम्बा-दुबला शरीर, आंखों पर मोटे लेन्सों का चश्मा। खादी का गहरे रंग का कुरता-पाजामा या जीन्स। कंधे पर झोले में कॉलेज से लेकर पब्लिक लायब्रेरी तक से जारी कराई गई पुस्तकें। वह उन दिनों इतिहास में एम0ए0 कर रहे थे। उनके शुभचिंतकों का कहना है कि गुड्डन ने प्रत्येक कार्य गलत समय पर प्रारम्भ किया। जब उनके पिता ने अपने एकलौते पुत्र से अपना ज्योतिष और पौरोहित्य का काम सम्हालने को कहा। उस समय वह इण्टर विज्ञान के छात्र थे। उन्हें इंजीनियर बनने की धुन सवार थी। अन्तत: पिता की विरासत एक चचेरे भाई ने सम्हाल ली। आज उस भाई के क्लाइण्ट्स में बड़े बडे उद्योगपति, व्यापारी, सरकारी अधिकारी और मन्त्री आदि हैं। उसका अधिकांश समय देश की राजधानी में बीतता है।

ऐन प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पास कर लेने के बाद गुड्डन को इसकी निस्सारता समझ में आई। बेरोजगार इंजीनियरों की भीड़ और भ्रष्ट इंजीनियरों को देख कर उन्होंने बी0ए0 करने का निर्णय लिया। पिता और मित्रों ने लाख समझाया। पर गुड्डन ही क्या जो अपनी जिद छोड़ते। वामपंथ की ओर भी उनका झुकाव तब हुआ जब लोगों ने संसार के मानचित्र से इसके प्रवर्तक दुर्ग को ढहते देखा।

कॉलेज के लम्बे सूने गलियारे, लायब्रेरी, शहर की धूल भरी सड़कें उनके प्रेम की साक्षी थीं। मालूम नहीं यह कैसा प्रेम था! उनमें बहसें होतीं, झगड़े की हद तक। फिर भी एक दिन भी एक दूसरे से अलग रहना मुश्किल हो जाता। बिट्टो आधुनिकता की पक्षधर थी। गुड्डन विकास के इन्हें विकसित देशों की साजिश मानते। वे शहर से दूर नदी तट तक चले जाते। घाट की सीढ़ियों पर पानी में पांव दिए, मन्दिरों के खंडहरों में अथवा नदी के पार बालू के ढूहों में उगी कंटीली झाड़ियों के पीछे बैठे रहते। यहां बिट्टो की मुखरता समाप्त हो जाती। गुड्डन तो पहले ही कम बोलते। बिट्टो उनका चश्मा उतार लेती। गुड्डन को सब कुछ धुंधला दिखता। बिट्टो उनके होंठों पर उंगली रख देती, ‘श्श- -। .कुछ कहना मत। मैं केवल तुम्हारा साथ महसूस करना चाहती हूं।‘ बिट्टो का सिर गुड्डन के कंधे पर होता अथवा उनका सिर बिट्टो की गोद में। बंद आंखों से वह उसकी सांसो की छुअन अपने चेहरे, होठों पर महसूस करते। किसी प्रतीक्षा में अपनी सांस रोक लेते।

यह वह समय था जब परिवर्तन बाहर ही नहीं अंदर भी हो रहे थे। वस्तुओं के साथ साथ समय, संबंध, खुशियां, यातनाएं, आंसू, मनुष्य के प्रत्येक कार्य कलाप वस्तुओं में बदल रहे थे। मूल्य प्रतिफल पर निर्भर करता था। ऐसे मे उनका प्रेम कैसे अप्रभावित रहता। समय बीतने के साथ बिट्टो को उनकी बाते किताबी, सुझाव उपदेश और प्रतिबंध लगने लगे थे। गुड्डन को अपना अध्ययन और मिशन छूट गया लगने लगता। फिर प्रेम होता भी तो चन्द्रमा की तरह है. यदि बढ़ता नहीं तो घटने लगता है। दोनों में ही शायद अपनी परिधि के अतिक्रमण का साहस और सामर्थ्य नहीं थी।

ऐसी ही एक देर शाम तेज बारिश के बीच सुनील गुप्ता ने उन्हें अपनी कार में लिफ्ट दी थी। बिट्टो और गुड्डन लगातार मौन थे। सुनील उनके साथ एक साल पढ़ चुका था। बीच में पढ़ाई छोड़ वह अपने पैतृक व्यवसाय में लग गया था। वह उनके संबंध में सब कुछ जानता था। उसमें संभावनाओं के आकलन की अपूर्व क्षमता थी। सुनील ने आकलन कर लिया। तीसरे दिन उसने बिट्टो को प्रपोज किया था। बिट्टो बिफर पड़ी। उसने इंकार कर दिया। सुनील ने धैर्य के साथ प्रतीक्षा की। अगले सप्ताह बिट्टो से, उसके माता-पिता के सामने, फिर मिला था। बिट्टो के पिता-माँ ने सुखद आश्चर्य से अपना भाग्य सराहा था। अपनी जाति बिरादरी का उच्च, संपन्न परिवार का रिश्ता घर चल कर आया था। क्या रखा है उस नामुराद गुड्डन में। पिता बिट्टो के आगे कातर हो उठे थे। सुनील को सफलता मिलनी ही थी।

फिर इतनी जल्दी सब कुछ हुआ कि बिट्टो समझ में ही नहीं आया कि वह क्या करे। गुड्डन से बोलचाल बंद थी। कई दिनों से मुलाकात भी नहीं हुई थी। उसने माल रोड के बुक स्टाल, पब्लिक लायब्रेरी, नदी तट के चक्कर लगाए जहां उनसे मिलने की संभावना हो सकती थी, परन्तु वह कहीं नहीं थे। उनके कमरे में ताला लगा था। पहले भी अक्सर ऐसा होता। लेकिन वह कहीं न कही से उन्हें ढूंढ़ निकालती थी। वह द्वंद्व में थी। एक ओर माता-पिता की अकेली संतान होने के नाते उनकी इच्छाओं की पूर्ति, सुनील का आकर्षक व्यक्तित्व, तेज जीवन शैली, उसके साथ आकाश छूने की महत्वकांक्षाएं। दूसरी ओर उसके पहले और शायद आखिरी होने जा रहे प्रेम का मिथक। और गुड्डन मिले तब, जब उसका वर्तमान अतीत हो चुका था।

इसके बाद समय में इतनी तेजी से परिवर्तन आए कि वर्तमान क्षण कब हाथ से निकल जाता, पता भी न चलता। लोगों की ही नहीं समाज की प्राथमिकताएं बदल रही थीं। वैभव और भोग को सर्व स्वीकृति मिल चुकी थी। बाज़ार में सब कुछ उपलब्ध था। साधनों पर प्रश्न उठाना बेमानी हो गया था।

शादी के पांच वर्ष बाद की कल्पना तो स्वयं बिट्टो ने भी नहीं की थी। व्यस्तता के साथ गति बढ़ गई थी। क्योंकि समय कम था। वह तेज कार चलाती, पार्टियां अरेन्ज करती, बिजनेस डील भी। महत्वपूर्ण अतिथि होते। सजना-संवरना अब उसका शौक नहीं, जरूरत थी। पति का आग्रह था. उसे नियमित अंतराल पर शहर के महंगे ब्यूटी-पार्लर जाना होता। पति का व्यवसाय कई स्तरों पर फैल गया था। प्रतिस्पर्धा भी कम नहीं थी। कल का कुछ निश्चित नहीं था। खर्चे बहुत बढ़ गए थे। नए फ्लैट, कार, फर्नीचर की किश्तें। क्लबों की मेम्बरशिप, पाटियों के बेइन्तिहा खर्चे। पाटिर्यों में मंहगे ड्रिंक्स होते ही। नृत्य और तेज स्वर में पाश्चात्य संगीत भी। उसके सिर में दर्द हो जाता। वह पार्टी छोड़ कर आराम करना चाहती। परन्तु सुनील भी तो कम व्यस्त नहीं था। अक्सर पार्टी चलती होती, सुनील का मोबाइल बजता और वह अतिथि से क्षमा मांग कर चला जाता। वह होस्ट थी। अतिथि का ध्यान रखना उसका कर्तव्य था। ऐसे वक्त कभी उसे सौन्दर्य प्रतियोगिता के समय रिपोर्टर को, दिए जवाब की याद आ जाती।

सुनील नींद के लिए डिंक्स लेता ही। बिट्टो को भी देर तक नींद न आती। वह किसी मेले में अकेले छूट गई बच्ची की तरह नितांत अकेला महसूस करती। अक्सर उसे भी एक दो पैग लेने पड़ जाते। एक रात सुनील के सोने के बाद उसे अपनी बचकानी हरकत याद आई थी। विवाह के एक दिन पहले वह गुड्डन के पास गई थी। बिट्टो ने उससे सीधे सीधे पूछा था, ‘क्या तुम मुझे, आज रात किसी ऐसी जगह, कमरे या होटल में ले चल सकते हो?’

‘लेकिन क्यों . .कहां . .’ गुड्डन हकबका गए थे।

‘मैं तुम्हारे बच्चे की माँ बनना चाहती हूं।‘ गुड्डन का चेहरा विवर्ण हो गया था। फिर तेज ठहाका लगाया था। वह तो उसके पागलपन की बातें सदा से जानते रहे थे। बिट्टो जानती थी कि यह हंसी कितनी नकली है। इसके पीछे कितनी यातना छिपी है। वह लौट आई थी।

गुड्डन से यदा कदा मुलाकात हो जाती। एक ही शहर था। उनकी एक कॉलेज में अस्थायी पद पर नियुक्ति हो गई थी। उनके चश्मे का नम्बर बढ़ गया लगता था। दुबले और हो गए थे। कंधे के झोले में किताबों के साथ तमाम अन्तर्राष्ट्रीय बुलेटिनें रहने लगी थीं। प्रो0 प्रेम भूषण उर्फ गुड्डन अब इतिहास और वर्तमान की तिथियों के बीच साम्य ढूंढ़ा करते थे। बी0ए0 प्रथम वर्ष के बैच में छात्रों से परिचय के बाद प्रश्न पूछा था, ‘आप इस वर्ष चुनी गई मिस यूनिवर्स की फिगर्स जानते हैं?’

छात्राएं कुछ संकुचित हो गई थीं। परन्तु छात्र उत्साहित हो उठे। एक ने कहा था, ’36-26-34’

‘यह प्रतियोगिताएं स्त्री को वस्तु बनाती है। बहु-राष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा सौन्दर्य प्रसाधन बाज़ार के दोहन के लिए आयोजित की जाती हैं।‘ प्रो0 गुड्डन कहते। प्रो0 गुड्डन कॉलेज में छात्रों के बीच लोकप्रिय हो गए थे। नई सत्ता ने पद-ग्रहण किया था। वह देर तक शून्य में देखते रहे थे फिर कहा था, ‘क्लाइव ने आज ही के दिन 1757 में मीर जाफ़र को गद्दी पर बैठाया था। जिसने इतिहास की गति विलोम कर दिया।‘

एक दिन उन्होंने इतिहास की कक्षा में कहा, ‘अजब संयोग है कि सिएटल में विश्व व्यापार संगठन द्वारा जिस दिन एण्टी डम्पिंग कानून पास करके भारत के कृषि उपज निर्यात को सीमित किया गया ठीक इसी दिन 1762 में मुंगेर संन्धि द्वारा अंग्रेज व्यापारियों पर नौ प्रतिशत और भारतीय व्यापारियों पर तीस प्रतिशत महसूल लगाया गया था।‘

वह तारीखों के बीच जीते थे। एनरॉन, दभोल, उद्योगों का विनिवेश सबके समानान्तर इतिहास की काली तारीखें, जिनमे ‘ईस्ट इंण्डिया कम्पनी’ने देश को विपन्न करने के कानून पारित किए या सन्धियां कीं, सब उन्हें जुबानी याद थीं। एक दिन उन्हें प्रधानाचार्य ने बुलाया था, ‘मि0 त्रिवेदी, मुझे रिपोर्ट मिली है कि आप बच्चों को अनर्गल बातें बता रहे हैं। आपको अपने विषय तक सीमित रहना चाहिए। और अभी आप कन्फर्म भी नहीं हुए है।‘

‘मैं अपना विषय और सीमाएं जानता हूं। परन्तु क्या आप जानते हैं कि बिसलेरी को प्याऊ क्यों नहीं पसंद हैं?’ प्रधानाचार्य को असमंजस में छोड़ उन्होने दूसरा प्रश्न किया, अच्छा इसे छोड़िए, इतिहास के विषय में अलबरूनी ने क्या कहा है?’

प्रधानाचार्य उन्हें मौन घूरते रहे। गुड्डन ने आगे कहा, ‘अलबरूनी कहता है कि, इतिहास अपनी प्रवृतित्यों से कितनी तरह की भ्रांतियां पैदा करता है, जिनसे बचना आवश्यक है।‘ कह कर गुड्डन उठ गए थे।

उस दिन बिट्टो की कार फट्टेवाली गली के बाहर रुकी थी। शाम को सुनील ने एक पार्टी आयोजित की थी। उसने एक शीतल पेय कम्पनी की स्थानीय डीलरशिप के लिए आवेदन किया था। कम्पनी के भारत स्थित, क्षेत्रीय कार्यालय के उप-प्रमुख को, नगर में सर्वेक्षण हेतु आना था। पार्टी उनके स्वागत में दी जा रही थी। नगर के अन्य पार्लर बंद होने के कारण उसे यहां आना पड़ा था। गली से निकल कर कार तक जाते हुए उसे गुड्डन मिले थे।

‘कैसे हो?’ उसने पूछा था। पूछने के साथ ही उसके दिल में हूक सी उठी थी। गुड्डन हड्डियों का ढांचा मात्र रह गए थे। कपड़े न जाने कब से नहीं बदले होंगे। गुड्डन गंभीर थे, ‘जानती हो आज कौन सी तारीख है?’

वह मुस्कराई। उसे देर हो रही थी। घड़ी की ओर देखते हुए उसने याद करने की कोशिश की, फिर बोली, ‘मैं सोचती हूं कि मुझे कॉलेज में इतिहास चाहिए था।‘

‘आज ही के दिन क्लियोपेट्रा को सीजर ने प्राप्त किया था, जो कालान्तर में रोम के पतन का कारण बना।‘ गुड्डन ने कहा था।

उसके पास गुड्डन से करने को बहुत सी बातें थीं. उनकी छूट गयी नौकरी, उनका स्वास्थ्य और बहुत कुछ जिसे वह स्वयं नहीं जानती थी। लेकिन गुड्डन नहीं रुके थे। बिट्टो को पार्टी के बाद देर रात याद आया था उस दिन उसके विवाह की वर्षगांठ थी, न उसे याद रहा, न सुनील को।

उसी दिन शाम को मुख्य चौराहे पर कोल्ड ड्रिंक की बड़ी सी दुकान के सामने गुड्डन चीख रहे थे। कार से उतर कर एक सभ्रांत से दिखने वाले परिवार के हाथों में शीतल पेय की बोतलें थीं। गुड्डन की आवाज भर्रा गई थी, ‘आप जानते हैं कि आप क्या पी रहे हैं? यह उन किसानों का खून है जिन्होंने आत्महत्याएं की हैं। उन्हें अपनी फसलों के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था। वहीं इस शीतल पेय कम्पनी को पानी पचास पैसे गैलेन दिया जा रहा है। इसमें उन किसानों का रक्त मिला है। आप इन हत्याओं में शामिल हैं।‘

परिवार की औरतें, बच्चे सहम कर अपनी कार की ओर बढ़ने लगे थे। तभी दुकानदार ने उतर कर उन्हें धकियाया था। वह गिर पड़े, उनका चश्मा टूट गया था। पास खड़े लोगों ने ठहाका लगाया था। दूसरे दिन सुबह फोन आया था। सुनील को कम्पनी की डीलरशिप नहीं मिल सकी थी। उसको पूरी उम्मीद थी। उसने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। वह तो पार्टी में नहीं था। लेकिन बिट्टों से तो अतिथि का ख्याल रखने को कह ही गया था। फोन रख कर उसने तिक्त स्वर में कहा, ‘डीलरशिप अरोड़ा ले मरा! जानती हो उसकी बीवी कितनी स्मार्ट है! बिहाइण्ड एवरी ग्रेट मैन देयर इज़ अ वोमेन’ फिर हैंगओवर की चिड़चिड़ाहट में वह देर तक बड़बड़ाता रहा। पूरे दिन सोता, जागता रहा।

शाम को नहाने के बाद बिट्टो ने हल्का सा मेकअप किया। उसने ढेर सारी चूड़ियां पहनी थीं। उसने सुनील से कहा, ‘अब सोचो मत। तुम्हारा कांट्रेक्ट वाला काम तो है न। बहुत होगा मैं भी कहीं नौकरी कर लूंगी। आज शाम हम घर पर ही रहेंगे।‘ उसने मोहक नज़रों से सुनील को निहारा था, ‘शादी के कितने दिन हो गए। अब मैं माँ बनना . . .।‘ उसने बात पूरी नहीं की। शरमा कर नीचे देखने लगी।

सुनील ने इंपीरियल ब्ल्यू की बोतल खोल ली थी। वे देर रात तक पैग पर पैग पीते रहे थे। नशे के तेज होने पर बिट्टो को विवाह उपरांत हनीमून के मंदिर दिन और मादक रातें याद हो आईं। उसने लड़खड़ाती आवाज में कहा था, ‘तुमने मुझे कब से प्यार नहीं किया है!’

उसे बार बार आज सुनील का उन्मुक्त और बहु आयामी प्रेम याद आ रहा था। बाजार में उपलब्ध बहुराष्ट्रीय कम्पनियों द्वारा निर्मित, प्रचारित कण्डोम के विज्ञापनों, पोस्टरों और रैपर्स पर उत्तेजक रति-मुद्राओं वाले चित्रों कल्पना को निस्सीम आयामों तक मुक्त कर दिया था। एक पारिवारिक पत्रिका के तीसरे कवर पर एक कण्डोम का विज्ञापन पूरी गरिमा से छपा था - खुले गगन तले ऊंचे पेड़ से लटकती झूलेनुमा रस्सी पर एक निर्वस्त्र प्राय: युवक-युवती रतिमुद्रा में पेंग लेते हुए आकाश छूने का आभास दे रहे थे। उसने सुनील की आँखों मे झाँका। जाने कितनी आदिम-अतृप्त कामनाएँ थी वहाँ। नशे के तेज असर में सुनील की उस मुद्रा में प्रेम की याचना ने उसे द्रवित कर दिया। किसी तरह सुनील अपनी कुंठाओं से बाहर आ सके। उनकी सांसें भारी और उखड़ी हुई थीं। उन्होने कहीं से रस्सी ढूंढ़ी थी। लड़खड़ाते कदमों से सुनील ने विज्ञापन की भांति रस्सी का झूलेनुमा सिरा मेज पर चढ़ कर छत के कुण्डे से डलने का उपक्रम किया था।

अगले दिन सुबह जब काम वाली आई तो सुनील नशे में धुत फर्श पर औंधा पड़ा हुआ था। छत से लटकती रस्सी में बिट्टो की निर्वस्त्र लाश झूल रही थी।

ठीक उस समय जब पुलिस एम्बूलेन्स में बिट्टो की लाश पोस्टमार्टम के लिए ले जा रही थी, उसी समय गुड्डन के बूढ़े पिता उसे, पागलखाने में भर्ती कराने के लिए, उसके साथ ट्रेन में बैठ रहे थे। अगले दिन समाचार पत्रों में बिट्टो की खबर प्रमुखता से छपी थी। परन्तु गुड्डन के विषय में किसी को पता भी नहीं चला था।

--


प्रताप दीक्षित

एम0डी0एच0 2/33, सेक्टर एच,

जानकीपुरम, लखनऊ 226 021

Email dixitpratapnarain@gmail.com

--

परिचय

नामः प्रताप दीक्षित

जन्मः 30 सितंबर 1952

शिक्षाः एम0ए0 (हिंदी)

रचनाएं: हंस, वागर्थ, नया ज्ञानोदय, वर्तमान साहित्य, कथाक्रम, कथादेश, वर्तमान साहित्य, पाखी, संचेतना, लमही, उत्तर प्रदेश, जनसत्ता, दैनिक जागरण, अमारउजाला, अक्षरा, शुक्रवार, जनसत्ता, हिन्दुस्तान, नवभारत, पंजाबकेसरी जनसंदेश टाइम्स आदि में 150 से अधिक कहानियां, समीक्षाएँ, लघुकथाएं, आलेख, व्यंग्य प्रकाशित।

दो कहानी संग्रह (‘विवस्त्र एवं अन्य कहानियां‘ तथा ‘‘पिछली सदी की अंतिम प्रेमकथा’) प्रकाशित।

उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा आयोजित कविता प्रतियोगिता में तत्कालीन राज्यपाल उत्तर प्रदेश (श्री अकबर अली खान द्वारा पुरस्कृत 1973

प्रताप दीक्षित के रचनाओं पर रूहेलखंड विश्वविद्यालय में एक छात्रा द्वारा पी.एचडी हेतु शोध.

संप्रतिः भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक पद से सेवानिवृत्ति के बाद स्वतंत्र लेखन.

जानकीपुरम, लखनऊ 226 021

संपर्कः Email dixitpratapnarain@gmail.cpm

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: कहानी - पिछली सदी की अंतिम प्रेमकथा - प्रताप दीक्षित
कहानी - पिछली सदी की अंतिम प्रेमकथा - प्रताप दीक्षित
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj0fc6udi-qdVNep9-VgpZAq9ceB8kP2fG-tZlm7RzkZcUIhVS8oOvYBKSD3E-LgcNGwWFtsuegwDu5mNJFzS74mpLwumNjR1Y2qKwmXrPj8AQWS7JGrP0EbuyCyVgkMzg2vW1q/s320/%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AB+%25E0%25A4%25AB%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258B-775286.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj0fc6udi-qdVNep9-VgpZAq9ceB8kP2fG-tZlm7RzkZcUIhVS8oOvYBKSD3E-LgcNGwWFtsuegwDu5mNJFzS74mpLwumNjR1Y2qKwmXrPj8AQWS7JGrP0EbuyCyVgkMzg2vW1q/s72-c/%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AB+%25E0%25A4%25AB%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%258B-775286.jpg
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2020/02/blog-post_83.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2020/02/blog-post_83.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content