वे सात बूढ़े हैं ,जिनसे मुझे अब ईर्ष्या होने लगी है । ईर्ष्या उनकी धन-संपति को लेकर नहीं है । ईर्ष्या उनकी हँसी से है। वह हँसी जो रोज सुबह स्...
बचपन से मैं बहुत हँसने वाला रहा हूँ। जब मैं प्राईमरी पढ़ता था तब हमारे स्कूल प्रींसिपल मोटे थे। प्रार्थना के समय बच्चे आपस में फुसफुसाते हुए उन्हें गेंडा कह देते। सबसे पहले मेरी हँसी फूट पड़ती। शिक्षक मेरी पिटाई करते, मेरी हँसी और बढ़ जाती। हाईस्कूल के समय में मेरा एक दोस्त अपने पिता का हाफ पेंट पहनकर स्कूल आ गया । ढीले पेंट को उसने कमर में एक तार से कस रखा था। मैंने असेंबली में उसकी शर्ट ऊपर उठा दी। सब जोर से हँसे थे ,मैं भी। कालेज के दिनों में ,हास्टल में देर रात तक मेरी हँसी गूंजते रहती थी। नौकरी के शुरुआती दिनों में मेरा दोस्त भावेश और मैं नहीं हँसने वालों पर हँसते थे। एक दिन बुक स्टाल पर हमें एक किताब मिली , “ हँसी के सौ नुस्खे ”। हमने उसकी पच्चीस प्रति खरीद ली। हम जन्मदिन, सालगिरह या शादी में उन लोगों को जो हँसी के कंजूस थे वही किताब गिफ्ट करते। लोग बड़े-बड़े तोहफे लाते। हम छोटी सी किताब देते तो लोग हम पर हँसते। लेकिन चंद दिनों बाद भेंट लेने वाला शख़्स हमें हँसते हुए धन्यवाद देते हुए कहता ,तुम्हारा गिफ्ट सबसे अनमोल था दोस्त।
मुझे अपनी वही पुरानी हँसी चाहिए ,जो इन बूढ़ों के पास है। घर में अब इतनी हँसी की जगह नहीं है। जरुरतें और समस्याएँ वहाँ बैठी हैं। आफिस में इतनी जोर से खुलकर नहीं हँसा जा सकता,क्योंकि वहाँ लोग बास के सनकीपन पर हँसते हैं या एक दूसरे की कमियों पर। व्यंग्य और कमेंट्स के साथ। वह चोरी और उलाहना की हँसी है,जिसके परिणाम मानसिक रेचन या वैमनस्यता तक जाते हैं।
ये बूढ़े मुझे रोज अपनी ओर खींच रहे हैं। उन तक पहुँचने के लिए मुझे पहले ई .एल .सी . हास्टल जाना होगा,फिर बड़वन के अंदर से होते हुए स्टेडियम के मेन गेट से अंदर जाना होगा। आने-जाने में आधे घंटे का समय बढ़ जाएगा ,यानी तब घर से निकलना होगा सुबह साढ़े चार बजे। इसके लिए मुझे रोज रात दस बजे सोना होगा। ग्यारह बजे तक पत्नी श्रेया अपना अंतिम सीरियल देखती है। इंटरनेट और फेसबुक पर मुझे भी ग्यारह बज ही जाते हैं। कैसे संभव होगा।
बूढ़ों की हँसी का आकर्षण इतना था कि एक दिन मैं वहाँ पहुँच ही गया। साठ-सत्तर-पचहत्तर- अस्सी के बूढ़े। जीवन के उदात्त अनुभवों से रगे -पगे। मैं पैंतालिस का मध्यमवर्गीय उहापोह में गुँथा प्रोढ़। क्या खप पाऊंगा ,इनके बीच।
पाँच फीट दूर सीढ़ी पर बैठा मैं उन्हें ललचायी दृष्टि से ताक रहा था, ठीक उस तरह जैसे कोई गरीब बच्चा किसी मंगल भवन में चल रही पार्टी के व्यंजनों को ताकता है।
बूढ़े हँस रहे थे। जोर-जोर से ताली बजाकर। र्निद्वंद्व हँसी।
उस दिन मैं हिम्मत नहीं कर पाया।
दूसरे दिन,एक हास्य-पारखी बूढ़े ने मेरे अंदर मचल रही हँसी को शायद ताड़ लिया। वे मेरे पास आए थे। मेरी आँखों में झाँका किसी गुरु की तरह। फिर उठा लाए अपने बीच। वे इस हास्य-मंडली का नेतृत्व करते हैं। सड़सठ के होंगे लेकिन चेहरे पर किसी युवा सी तेजिस्वता विद्यमान थी।
ग्रुप में शामिल होकर मुझे मालूम हुआ, यहाँ हँसना इतना आसान नहीं है। यहाँ हँसने की एक शर्त है। मैं चौंका था , हँसने की भी कोई शर्त होती है। हँसी भी शर्तों पर आने लगी तो कोई मज़ाकिया कैसे होगा। शर्त बड़ी अजीब थी। हास्य-मंडली में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के सबसे बड़े गम से जुड़ी घटना या कहानी को यहाँ सब के बीच ईमानदारी से सुनानी पड़ती है। कहानी ख़त्म होते ही सभी बूढ़े जोर-जोर से हँस कर उस गम को हास्य -गंगा में तिरोहित करते हैं। अब इस गम को हमेशा के लिए भुला दिया जाएगा। शर्त यह थी।
मैं पशोपेश में था। घर लौटते समय मैं रास्ते भर अपने गमों की सूची खंगालते रहा ।
मैं इनके बीच नया हूँ सो मेरी बारी बाद में आएगी । फिलहाल तो मैं बूढ़ों के किस्सों और हँसी में शामिल हो रहा हूँ।
हास्य-मंडली का नेतृत्व करने वाले बूढ़े मनमोहन अवस्थी हैं। लोग रोज अवस्थी का किस्सा सुनने का इंतजार करते । वे नहीं सुनाते । कहते है कि उनका कोई मामला कोर्ट में चल रहा है। यही वह किस्सा जिसका फैसला आते ही वे पूरी कहानी सुनाएंगे। जोर -जोर से हँसेंगे। और, फिर उस गम को हमेशा के लिए भूल जाएंगे।
मंडली में रिटायर्ड आफिसर ,फौजी, क्लर्क, शिक्षक ,चपरासी तथा पुराने व्यापारी थे।
वन विभाग से रिटायर्ड चपरासी सेवकराम ने अपना किस्सा सुनाया। विभाग के आला अफसर जंगल देखने आए थे। कार्यवाही में सख़्त और तुनकमिजाज थे। बातूनी भी। रात रुके। वनरक्षक ने मुर्गा-दारू का इंतजाम किया था। गाँव में मुश्किल से एक मुर्गा मिला था। अफसर मुस्लिम थे। काटने से पहले मुर्गा जिबह करना था। मैं मुर्गा पकड़े खड़ा था। अफसर नशे में थे और जिबह के लिए एक पत्थर से चाकू की धार तेज करते हुए वनरक्षक से बतिया रहे थे। मुर्गे की आवाज उनकी बातचीत में विघ्न न डाल दे इसलिए मैं उसका मुँह दबाकर खड़ा रहा। नशे में धुत अफसर बातों में उलझे रहे। आधे घंटे बाद उन्होंने मुर्गा मांगा, मैंने उनके हाथ पर रख दिया। मुर्गा मर चुका था। वे जिबह नहीं कर पाए। गुस्से में तमतमाए उन्होंने मरा मुर्गा मेरे ऊपर फेंक दिया। मैं काँप रहा था । वनरक्षक की लाल-लाल आँखें मुझे शेर की तरह घूर रहीं थी। अफसर को दाल-रोटी खाकर रात बितानी पड़ी। नतीजन मैं सस्पेंड हुआ । छः महीने बाद बहाली हुई। उस दौरान मेरी बेटी की शादी होनी थी,जो रुक गई। फिर दो साल बाद हुई। मुझे यही गम जिंदगी भर रहा कि मैंने उस दिन मुर्गे का मुँह जोर से क्यों दबाया। बताते हुये सेवकराम उतना ही दहशत में लग रहा था जितना अफसर के सामने रहा होगा।
सभी बूढ़े बोले, आज से इस गम को भूल जाओ सेवकराम। फिर बूढ़ों के ठहाकों से वातावरण भर गया। मैं भी उसमें शामिल था। अवस्थी की हँसी सभी की सम्मिलित हँसी की लगभग दुगुनी थी।
यहाँ एक बड़ा पीपल का पेड़ है जिसके नीचे ये बूढ़े हँसते हैं। मुझे लगा इन ठहाकों के एक-एक कण को पीपल ने अपने पत्तों में सहेज कर रखा है। तो फिर तय है कि ठहाकों के साथ उड़कर गए इन बूढ़ों के गम भी इन पत्तों में झूल रहे हैं।
सभी अवस्थी के किस्से का बेसब्री इंतजार कर रहे थे। मेरी जिज्ञासा फूटी पड़ रही थी कि दूसरों के गमों पर जोर से ठहाके लगाने वाले का गम कितना बड़ा है।
बहरहाल रिटायर्ड शिक्षक विश्वनाथ ठाकुर ने अपना किस्सा सुनाया। मेरी बहू एक गाँव में शिक्षिका थी और बेटा फौज में । बेटा एक महीने की छुट्टी पर आया था और बहू के पास था। मैं भी उससे मिलने वहाँ गया । मैं बाहर आँगन में बेटे की बच्ची के साथ मस्ती कर रहा था। बहू अंदर चूल्हे के के पास पोंछा लगा रही थी। बेटा पास ही खटिया पर अखबार पढ़ रहा था। चूल्हे के नजदीक ही बाल्टी में पानी गर्म करने की रॉड लगी थी। अचानक एक बिल्ली आई और चूल्हे के पास रखे दूध के लिए कूद पड़ी। उसका पैर पानी गर्म करने की रॉड के वायर में उलझ गया। वायर खिंचते ही रॉड फर्श पर गिर गई और गीले फर्श में करंट फैल गया। पोंछा लगा रही बहू करंट के प्रभाव में आ गई। उसे तड़पते देख बेटा उसकी तरफ लपका । वह भी करंट का शिकार हुआ। हल्की चीख सुन बच्ची को कुर्सी पर बैठा मैं अंदर की तरफ लपका । दोनों को करंट के प्रभाव में देख घबराहट में मेरी सुध-बुध खो गई। मुझे स्विच ऑफ करने का होश नहीं रहा। किसी ने आकर स्विच ऑफ किया होगा लेकिन तब तक बहू -बेटा दुनिया से जा चुके थे। मैं इस गम में गलते रहता हूँ कि उस दिन शायद मैं स्विच आफ कर देता तो आज वे जिंदा होते।
विश्वनाथ ठाकुर का गम ठहाकों में उड़ाने जैसा नहीं था लेकिन शर्त के मुताबिक सभी जोर से हँसे थे। मैंने पीपल को धन्यवाद दिया था इन गमजदा ठहाकों को सहेजने के लिए।
अवस्थी के किस्से के इंतजार में हफ्तों लगने लगे। कुछ दिनों से अवस्थी कम आ रहे थे। अवस्थी की गैरहाजिरी में मंडली में मजा कम रहता। इस बीच कुछ आते-जाते बूढ़े अपने गमों को ठहाकों में तब्दील कर पीपल के हवाले करते रहते। मुझे शंका होती दूसरों के गमों में जोर-जोर से देर तक हँसने वाले अवस्थी के पास कोई बड़ा गम है भी या नहीं।
हमारी शंकाओं को दूर करते हुए एक दिन अवस्थी आ गए। वे बहुत खुश लग रहे थे और साथ में मिठाई का डिब्बा लाए थे। उन्होंने सबको दो-दो काजू कतली बाँटी। मतलब वे केस जीत गए थे।
लंबे समय से उनके किस्से का इंतजार हो रहा था सो जल्दी ही उन्होंने अपना किस्सा सुनाना शुरु कर दिया। अड़तीस की उम्र में मेरी शादी हुई। मेरी सिर्फ एक बेटी है जिसे हमने बेटी नहीं हमेशा बेटा समझा। कुशाग्र बुद्धि एवं विलक्षण प्रतिभा की धनी है वह। खूबसूरत भी। ईमानदारी से की गई छोटी सी नौकरी की समस्त अल्प आय को निचोड़ कर मैंने उसे डाक्टर बनाया। माँ को अपनी बेटी पर फख्र था और जात-समाज में मेरा सम्मान बढ़ गया था। डाक्टर की पढ़ाई यूँ तो नहीं हो जाती सो दोस्त-रिश्तेदारों और बैंक का एक बड़ा कर्जा मुझ पर है। जी . पी . एफ . का एक बड़ा हिस्सा जा चुका है और दो तिहाई वेतन बैंक की किस्त में जाता है। लेकिन हमें चिंता नहीं थी ,बेटी डाक्टर जो हो गई थी। सारे कर्जे जल्दी उतरने थे। शादी की फिक्र नहीं थी ,समाज से एक से एक रिश्ते आ रहे थे। हम अपने लगाए पौधे को फलते-फूलते देख खुश थे । उसके मीठे फलों को चखने का इंतजार कर रहे थे कि एक दिन वह अपने पसंद के लड़के से शादी करके बैंगलोर चली गई और फिर नहीं लौटी।
हम दोनों पति-पत्नि बुढ़ापे की कश्ती पर बिना किसी मल्लाह के अकेले बैठे थे। बैंक के कर्ज और पत्नी की बीमारी के थपेड़े नाव को जोरों से हिला रहे थे। उसकी माँ को जरूर लेकिन मुझे उसकी शादी से कोई एतराज नहीं था। अपनी पसंद की शादी करना उसका हक था लेकिन माँ-बाप की जिम्मेदारी उठाना भी उसका फर्ज था जिसे वह भूल गई थी। लोग हमें कहते तुमने अपना फर्ज पूरा कर दिया ,अब भूल जाओ। लेकिन मैं यह नहीं भूल पाता कि उसने अपना फर्ज पूरा नहीं किया है। बहुत पहले मैंने एक बड़े शहर में उसके नाम पर एक प्लाट ले रखा था कि उसे बेचकर बेटी की शादी धूमधाम से करूंगा। उसके जाने के बाद मैंने तय किया कि इस प्लाट को बेचकर सारे कर्ज खत्म कर देता हूँ। प्लाट की रजिस्ट्री पेपर्स के लिए मैंने सारी आलमारियाँ छान मारी । रजिस्ट्री के कागजात गायब थे । मैंने बस पकड़ी और उस शहर की तरफ भागा जहाँ मेरा प्लाट था। प्लाट पर एक खूबसूरत मकान मुझे चिढ़ा रहा था। मकान मालिक ने बताया कि पाँच साल पहले ही मेरी बेटी से वह प्लाट खरीद चुका है।
अब मेरा दिमाग सातवें आसमान पर था। मैं लौटा। अपने वकील मित्र से चर्चा की और बेटी पर पढ़ाई का सारा खर्च लौटाने का केस दर्ज कर दिया। लोग मुझ पर फब्तियाँ कसते रहे कि दो बच्चों की माँ हो चुकी अपनी बेटी से अपने फर्ज का पैसा मांग रहे हो। मैं अड़ा रहा। जब औलाद अपने माँ-बाप से अपने हक के लिए लड़ सकती है तो माँ-बाप भी अपने हक की मांग क्यों नहीं कर सकते। दोस्तों मैं सात साल केस लड़ते रहा। बाप-बेटी हमेशा दुश्मन की तरह आमने -सामने रहे ,अदालत के सभी दाँव-पेंचों के साथ।
कल मैं केस जीत गया हूँ। अदालत ने बेटी को मेरा सारा रुपया लौटाने का आदेश दे दिया है। मैंने अपना हक पा लिया है लेकिन बेटी खो दी है।
कहते-कहते अवस्थी जोर-जोर से हँसे थे। सारे बूढ़े हँसे थे। मैं भी अपनी पुरानी हँसी की लय के साथ जोर से हँसा था। पूरा स्टेडियम ग्राऊंड इन ठहाकों से भरा था।
अचानक जोर-जोर से रोने की आवाज आने लगी। सभी ठहाके रुक गए। सबने देखा। रोने वाला और कोई नहीं अवस्थी जी थे। वे जितनी जोर से हँसते हैं उतनी ही जोर से रो रहे थे।
मैं वहाँ से तुरंत भागा। मुझे डर था पीपल के पत्तों में ठहाकों के साथ समाहित इन बूढ़ों के गम भरभरा कर झरने न लग जाएँ।
----------------------------
दिनेश भट्ट , पता -न्यू पहाड़े कालोनी , छिंदवाड़ा (म . प्र .) 4800001
Email- bhattdinesh23@gmail.com
---
परिचय
दिनेश भट्ट
जन्म - 23 अप्रैल 1964, इकलहरा, जिला - छिन्दवाड़ा (म.प्र.)
कृतियां - (1) सफेद धारियों वाला कोट ( कहानी संग्रह ),
(2) नई सदी - बाजार , समाज और शिक्षा ( वैचारिक पुस्तक ),
(3) जानो तब मानो (विज्ञान पुस्तक )।
प्रकाशन - कहानी - पहल, हंस, कथादेश, पाखी , कादिम्बनी, कथन, वसुधा, शुक्रवार साहित्य
वार्षिकी, उदभावना ,युद्धरत आम आदमी, वागर्थ ,वीणा, आऊटलुक इत्यादि पत्रिकाओं में
आलेख - रचना , पलाश , शिविरा , प्राइमरी शिक्षक , अनौपचारिका , शैक्षिक संदर्भ, स्कूल शिक्षा
आदि पत्रिकाओं में प्रकाशित ।
नाट्य मंचन - कहानी “ अंतिम बूढ़े का लाफ्टर डे “ पर इंदौर और छिंदवाड़ा में नाट्य मंचन।
अनुवाद - कुछ कहानियों का अंग्रेजी , मराठी , उड़िया तथा पंजाबी में अनुवाद।
सम्मान – Û शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार ।
Û प्रेमचंद स्मृति कथा सम्मान ।
Û अखिल भारतीय कथादेश कहानी पुरस्कार ।
शोधपत्र वाचन- राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षक सम्मेलन में पांच बार शोधपत्र वाचन सम्प्रति - म.प्र.शिक्षा विभाग में शिक्षक।
Email - bhattdinesh23@gmail.com
पता - न्यू पहाड़े कालोनी , छिन्दवाड़ा (म .प्र .) 480001
COMMENTS