नाम : डॉ. अमरजीत सिंह टांडा प्रकाशन :पंजाबी के पाँच काव्य संकलन प्रकाशित – हवावां दे रुख, लिखतुम नीली बांसरी, कोरे कागज़ ते ...
नाम : डॉ. अमरजीत सिंह टांडा
प्रकाशन :पंजाबी के पाँच काव्य संकलन प्रकाशित –
हवावां दे रुख, लिखतुम नीली बांसरी, कोरे
कागज़ ते नीले दस्तख, दीवा सफ़ियां दा और सुलगदे हर्फ़
सम्मान : "हिन्द रत्न एवार्ड २०१०" द्वारा सम्मानित
संप्रति : कीटवैज्ञानिक, कवि और समाज सेवक
सदस्य : पंजाबी साहित्य अकादमी सिडनी और पंजाबी वेलफ़ेयर
एंड कल्चरल एसोसिएशन ऑस्ट्रेलिया के संस्थापक अध्यक्ष
इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस ऑस्ट्रेलिया के संस्थापक अध्यक्ष।
ऑस्ट्रेलिया के केन्द्रीय चुनावों में तीन बार प्रत्याशी रहे।
सम्पर्क : drtanda101@gmail.com
युद्ध से
युद्ध से कोई समाधान ना पायोगे
आग तो ख़ुद एक समस्या है
अगन का नाम अमन नहीं होता
खून से खून की बात नहीं होती
कौन बख़्शेगा जलाऐ हुए फूलों की महकों को
लहू की भूख
एक नया निमंत्रण लेकर आऐगी चौखट पर
टपकेगा तो लहू सरहदों पर अशांति हो कर
चूड़ियां तो घर में टूटेगीं दूर किसी कीं
संगीनों से कब रूका है बहता लहू कभी
बाज़ारों में आईं तलवारें
कब जातीं हैं बिन प्यास बुझाऐ वापस
नाहरों शोलें से कब बनतीं हैं शांति की दीवारें
बहता ख़ून कब उसारता है मिनार खुशी के
आईना कब बनाता है चेहरा सूर्य की रिशमों का
लालसा कब मरती है धड़कन रूक जाने पर
मौत ना कहना शरीर मिटने को
इन्सान कब मरता है देह के राख हो जाने पर
आवाजें साँस होंठ थमने पे नहीं मरतीं
युद्ध कहीं भी हो
क़त्ल किसी का भी हो
खून से लथपथ तो इन्सानीयत होती है
लहू का रंग एक सा है बेगाना नहीं होता
जंग इंसान का ख़ून कर
इन्सानीयत को दफन करती है
कोई भी आज तीक
खून का हिसाब नहीं कर पाया
फूल जलते हैं तो अपने
ख्वाब मरते हैं तो बच्चों के
सुहाग उजड़ते हैं तो रातों के
मेहनत से उसारे घर खंडरात बनते हैं
सरहदों से कैसे बाँटोगे रूहे-ऐ-जमीन
कैसे भरोगे बमों से ज़ख़्म-ऐ-आलम
बेचैन आफ़्ताब-ए-ज़ीस्त
क्या श्रेष्ठता उच्चता के लिए घर जलाऐ जाऐं
क़त्ल कर दिये जाऐं सितारों के सपने
बाँझ कर देगा बारूद का जश्न
आँसू बहाती जमीन की कोख
कफ़्न रोंऐंगे लाशें गिनते हुए
परचम सिसकेंगे लहराते
कब जलता है खून के दियों से
आँगन-ऐ-आसमां
मिराज विमान कब बुझा पाऐ हैं
नफ़रत की आग
ना हो कहीं युद्ध तो अच्छा
आग से दूर रहें बच्चे और घर तो बेहतर
सर्जिकल स्ट्राइक नहीं पूँछेंगे मां के आँसू
नई दुल्हन की मांग संधूर को तरसेगी
टूटे खिलौने रोऐंगे बच्चों को इधर उधर पड़े
---
मिट जाएगा
मिट जाएगा
जख्म-ऐ-निशान ही तो है
टपक लेने दो इसे
जम जाऐगा कहीं ख़ून ही तो है
सड़कों पे निकला लाठी और हथियार की करामात
किसी लाश से बहता गर्म ख़ून
सर्द हो जाऐगा देखते देखते
मिट जाएगा ये
बढ़ रहा है जो हर रोज ज़ुल्मों सितम
कितने साँस बचे होंगे भूखे पेटों में
जम जाना होता है आखिर
टपक कर सभी ख़ून कतरों को
आईनों में कब छुपे हैं तने सीने तीखी नज़रें
बंबों संगीनों से कब थमा है बहता ख़ून
अब तो ये निकल आया है
पत्थर नारा तलवार अगन बन कर
सड़कों बाज़ारों में उतरा
मक़्तलों में कब दबा है दबाने से खून
तलवार वेइंसाफ़ी बेगुनाह जख्मों
बेड़ियों में जकड़े पाँवों सलीबों
क़ातिल के हाथों
जा फिर ख़ाक-ए-सहरा की छाती पर
कहीं भी जम सकता है ये लहू
बेगुनाह जख्म हो जा फिर ख़ून
किसी के आगे फरियाद भी नहीं बन पाता
हर रक्त-ए-बूँद शाम को ढूँढने निकलतीं हैं लाशें
हाथों पे दीपक सीने में एक ज़हर लिऐ
रोशनी और ख़ून का कभी कोई रिश्ता नहीं होता
घरों देशों में कहीं भी कोई छुपा हो
इस की महक ख़ुद बताती है
कातल को उस गली का पाँव चिह्न
किसको बताओगे इंतहा-ए-ज़ुल्म
इलहाम-ऐ-क़िस्मत का नाकारा हुआ पैगाम
रुस्वा नजरों का सिसकता आलम
कोई औक़ात नहीं होती ज़ुल्म की
लाखों चेहरे बदल सकती है खून की बूँदें
इसके अंजाम को जानती हैं जहाँ की सभी गलियाँ
बुझाओगे तो नहीं बुझेंगे इसके शोले
दबाओगे तो नहीं दबेंगीं इस की आवाजें
ख़ून ही तो है टपक लेने दो इसे
जम जाऐगा कुछ ही पलों में
आप के उदास लम्हें मिट सकते हैं -अमरजीत टांडा
आप के उदास लम्हें मिट सकते हैं
मिटा सकता हूँ
तेरी उदास जुल्फों का बिखरना
ये ग़म-ए-डगर ग़मगीन का नज़ारा तो कुश भी नहीं
इतनी देर हो गई है सूरज को जलते
इतनी ऋतु मर गई हैं सितारों को टूटने से बचाते
तेरी उडीक में बैठना
और दिन रात आँसू रुलाना
तो शौक था हमरा -
तेरी यादों को पास बिठाना और दिल बहलाना -
गीत बन जाता था -
मेरे टूटे नग्मों की सत्रों को
एक २ सजा कर नज़्म बना कर दिखा कभी
कभी रातों को टूटी हूई
निदिया के पल जोड़ कर सोला कर दिखा तो मानूं
फिर जानू के तू ने भी कभी पलकों के
अश्क़ खोये थे
कभी सोई होंगी बेचैन हो कर -
तेरी भी रातें -
ऐसे मेरी यादों को साथ सुला कर
इलज़ाम मेरे गीतों के कंधे पे धरना
मेरी गली के चैन को बेचैन करना -
इतना छोटा मत समझ -
आप नहीं जानती के
कैसे सोते हैं हमारे सिसकते पल
तेरे विदा होने पर
कैसें नहीं छोह पातीं लबों को चंद से तोड़ी गराही
कैसे तेरे लिए सजाये ख़ाब
लुटे चुराहे पर
कैसे गिरी थी रोटी मेरी मां के कांपते हाथों से
कैसे हो गया था पाग़ल मेरा नन्ना सा बेटा
देर से मिले और खिलोने के टूट जाने पर
आप किआ जानो एक बचे के
अर्मानों पे गिरे आस्मां का वज़न
भूखे सोये दिनों की आँख से
चुका सकते हो ज़मी पर टपके एक आंसू की कीमत
जिस दिन एक मां का बेटा
घर लौट कर नहीं आता
सड़क पे कुचला दिया जाता है किसी सुहाग का संधूर
उस रात के पहरों पर किआ गुजरती है
किसी रात बेतर्ज़ हूई टूटी बंसरी से पुछना -
जिस पेट को किरत करने के बाद भी
मुठी भर अनाज नहीं नसीब होता
उस की रगों में दौड़ते हूई
खून की चंद बूंदों की तढ़पन मापना कभी
पुकार सुनना कभी सदमे में चारपाई पे लेटी चादर की
मैं तेरे सभी खून मुआफ़ कर सकता हूँ
तेरे सभी इलज़ाम मिटा सकता हूँ
तेरी भृष्ट नीयत पे कर सकता हूँ यकीं
पर मैं कभी अपने बच्चों के आसमाँ पे खिले सितारे
नहीं मट्टी में राख़ होने दूंगा
चंद की रिष्मों में नहीं रूलाने दूंगा
किसी अन्नी अँधेरी गली के काले पल -
तू सौ वार लगा ले मेरे तन पे शमकेँ
वार २ गुज़र कोई दैंत बन कर शहर में-
कभी नहीं चुराने दूंगा नन्ने बच्चों के ख़िलौने
कभी नहीं टूटने दूंगा उनके मरमरी से ख्वाब
बारिश में तैरती उनकी नाव के साथ चलते कहकहे
उसकी मां की लोरी में लिखी कविता-ए-तबस्सुम
उसके बाप के दिन रोज़ की कमाई से गाया हर्फ़-ए-इब्तिदा
तू ऐसा कुश भी नहीं कर सकता
तुझे मैं कभी भी नहीं सोचने दूंगा ऐसा
----
सूने सूने घरों में
सूने सूने घरों में
कब लिखा जाता है
शांति का कोई नगमां
चलो बजार की रोशनी में ही
बहला लेते हैं
मन अक्षरों और कलम को
सड़क की टिऊब लैम्प
बहुत है लिखने पड़ने को
किसी कागज के टुकड़े पर भी
लिखी जा सकती है
टूटे दामन की दास्तान
उदास साँसों की
विलकती हूई कहानी
अपने हिस्से आऐ हूऐ
आँसुओं का राग वैराग
घुटनों पे ही तो रखना है
मुड़ी-तुडी काग़जी जिंदगी को
और ख़याल में लाना है
किसी चैखब गोर्की जा कीटस को
लिखते पड़ते रहना चाहिए
घरों में लगे बिजली के मीटर का साया
चलता थमता कभी कभी
पड़ना पार्क में बैठ कर में किताबों का
और मछर पतंगों को हटाना मारना
ऐसे भी बन सकतीं हैं रातें प्रेमचन्द दुष्यंत
और दिनों के सपने
डिकेन्स जा फिर हार्डी
करना कया है
पुरानी किसी कहानी के
पंनों में चिपका दो
अपनी फटी पुरानी बुनआन का एक अधिआऐ
समय का नया पैगाम
बढ़ जाऐगी कहानी आगे
बेरहम ना सोने वाली गर्म रात से
बातचीत कीजिऐ
शुक्र मनाऐं विकास का
खुशी मनाई जाए बेहिसाब खुशहाल राहों की
रात मे ही और विकास लाना है तो
नोट बदलें पुराने हो गऐ हैं पिछले मांस वाले
कोई पल जिंदगी फीकी नहीं होती
अपनी टेस्ट बडज बदलाऐं
वारी वारी से अपनी अपनी
हथेली ले कर आईऐ आगे
छुरी से नई लकीरें खींच सकता हूँ
माथे पे खुन सकता हूँ नई तकदीर
आजाद हैं आप
ठन्डे घूंट पी कर खाली पेट पर
नई योजना का लंबा सपना लिख कर
भी सोया जा सकता है
साँस लो लम्बे लम्बे से
पवन परदूशन हल हो जाएगा
तमाखू जरदे की एक फक्की से
किस देश में सुरंग दिखता है बताईये?
कहां जशन होते हैं
रात भर भूखे सपनों के
बजती है शहनाई
हर रोज मरते सूरज के जनाजे पर
COMMENTS