बचपन में हमने देखा था कि गांव के बच्चे, जवान और बूढ़े लोग अच्छी-खासी संख्या में रोजाना ही गांव की चौपाल पर एकत्र हो जाया करते थे जिनमें बच्चो...
बंधुओ! यूं तो कबीर दास के दोहे पांचवीं कक्षा से पहले ही पड़ाए जाने लगे थे किंतु उस समय कबीर दास के दोहे मेरे लिए जैसे केवल एक शब्द-श्रंखला भर ही थे। मैं शायद आठवीं कक्षा मैं था, जब मैंने पहली बार कबीर दास के दोहों के अर्थ को कुछ-कुछ समझना शुरु किया और कबीर के दोहों की शब्दावली और शब्दों के प्रयोग से मैं निरंतर प्रभावित होता चला गया। उनका ये दोहा कि .. ‘गुरु गोविन्द दोउ खड़े काके लागूं पांय। बलिहारी गुरु आपने गोविन्द दियो मिलाय॥’ तो जैसे मेरे जीवन का नारा ही बन गया। जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ तो पाया कि शिक्षा का कोई ऐसा पड़ाव नहीं था कि जब इस दोहे का बार-बार जिक्र न हुआ हो। हां! आठवीं कक्षा में आने तक समाज की नई-पुरानी सोच से मेरा कुछ लेना-देना नहीं था। इससे पहले कि मैं आगे और कुछ कहूँ, कबीर दास का जीवन परिचय जानना जरूरी है।
तो बन्धुओ! कबीरदास का जन्म काशी में सन् 1398 में ज्येष्ठ पूर्णिमा को हुआ था। "नीमा' और "नीरु' कबीर के माता - पिता थे। "नीमा' और "नीरु' पेशे से जुलाहे थे, ऐसा कहा जाता है। कुछ लोगों का कहना है कि नीमा और नीरु ने केवल कबीर का पालन- पोषण ही किया था । कबीर दास संत रामानंद के शिष्य बने और शिक्षा प्राप्त की । कबीर का विवाह 'लोई' के साथ हुआ था । कबीर को कमाल और कमाली नाम की दो संतान भी थी । कबीर सधुक्कड़ी भाषा में किसी भी सम्प्रदाय और रूढ़ियों की परवाह किये बिना खरी-खरी बात कहते थे । उन्होंने हिंदू-मुसलमान यानी समाज में व्याप्त रूढ़िवाद तथा कट्टरवाद् का खुलकर विरोध किया । कहा जाता है कि कबीर ने हिंदू-मुसलमान का भेद मिटा कर हिंदू-भक्तों तथा मुसलमान फकीरों दोनों की अच्छी बातों का अनुसरण किया था। कबीर की वाणी, उनके उपदेश, उनकी साखी, रमैनी, बीजक, बावन-अक्षरी, उलटबासी में देखें जा सकते हैं । बाद में कबीर काशी छोड़कर मगहर चले गये और वहीं सन 1518 में देह त्याग किया। मगहर में कबीर की समाधि है जिसे हिन्दू मुसलमान दोनों पूजते हैं। हिंदी साहित्य में कबीर का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। मज़हब , समाज , दुनियादारी जैसे विषयों पर उनकी सोच और उसे पेश करने का अंदाज़ बहुत अनोखा था।
दरअसल, कबीर से मेरा असली परिचय बड़ी कक्षा में इतिहास की कक्षा मैं हुआ। हमें भक्ति आन्दोलन के बारे मैं पढाया गया। एक ऐसा आन्दोलन जिसने कट्ट धार्मिक सोच को एक करारा जवाब दिया था। कबीर कठिन धारणाओं को साधारण भाषा मैं कह जाने की कला मैं माहिर थे। उनकी सोच पर समय का कोई प्रतिबन्ध नहीं था, उनकी सोच आज भी उतनी ही मान्यता रखती थी जितनी उस युग में।
साथियो! कबीर सन्त कवि और समाज सुधारक थे। उनकी कविता का एक-एक शब्द असत्य व अन्याय की पोल खोल धज्जियाँ उडाता चला गया। कबीर ने अंधविश्वासों पर बहुत प्रहार किया था। आइए! इस महान संत के कुछ अविस्मरणीय दोहो का आनंद लेते हैं। मेरा प्रयास है कि कबीर के दोहों के साथ-साथ उनके अर्थ का बखान भी किया जाय ताकि कबीर की बाणी को ठीक से समझा जा सके। तो कबीर कहते हैं – “ बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय, जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।” इस दोहे में कबीर कहते हैं कि जब मैं इस संसार में बुराई खोजने चला तो मुझे कोई भी बुरा नहीं मिला। लेकिन जब मैंने अपने मन में झाँक कर देखा तो पाया कि मुझसे बुरा कोई और है ही नहीं।
“ पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय।” कबीर कहते हैं कि बड़ी बड़ी पुस्तकें पढ़ कर संसार में कितने ही लोग मृत्यु के द्वार पहुँच गए अर्थात मर गए किंतु सभी विद्वान न हो सके। कबीर मानते हैं कि यदि कोई प्रेम या प्यार के केवल ढाई अक्षर ही अच्छी तरह पढ़ ले, अर्थात प्यार का वास्तविक अर्थ पहचान ले तो वही सच्चा ज्ञानी होगा।
अगला दोहा – “ साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय, सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय।” यानी इस संसार में ऐसे सज्जनों की जरूरत है जैसे अनाज साफ़ करने वाला सूप(छाज) होता है जो अच्छे-अच्छे( सार्थक) को बचा लेता है और खराब-खराब (निरर्थक) को उड़ा देता है।
मुसलमानों की अंधभक्ति पर कबीर कुछ इस प्रकार प्रहार करते हैं- “काँकर पाथर जोरि कै, मस्जिद लई बनाय। ता चढ़ मुल्ला बांग दे, बहिरा हुआ खुदाए ॥” इसका अर्थ तो अपने आप ही साफ है। इतना ही नहीं, हिन्दुओं की अंधभक्ति पर भी कबीर चुप नहीं रहते – “पाहन पूजे हरि मिले, तो मैं पूजूँ पहाड़। ताते तो चाकी भली, पीस खाए संसार॥” कबीर कहते हैं कि यदि पत्थर की पूजा करने से हरि मिलते हों तो मैं पहाड़ ही पूजने को तैयार हूँ अर्थात पत्थर पूजने से कोई हरि नहीं मिलते। इससे तो घर की चक्की भली है जिससे अनाज पीस कर जो आटा बनता है उसे खाकर संसारभर जिन्दा तो रहता है। ऐसे थे कबीर जिनके दिल में साफ बात करने का खासा जज़बा था। वास्तव में संत कबीरदास "हिंदी"साहित्य" "भक्ति काल"" के इकलौते ऐसे कवि हैं, जो आजीवन समाज और लोगों के बीच व्याप्त आडंबरों पर कुठाराघात करते रहे। वह कर्म प्रधान समाज के पैरोकार थे और इसकी झलक उनकी रचनाओं में साफ़ झलकती है। - “बोली एक अनमोल है, जो कोई बोलै जानि। हिये तराजू तौलि के, तब मुख बाहर आनि॥”, “ अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप। अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप॥”, “काल्ह करै सो आज कर, आज करै सो अब्ब। पल में परलै होयगी, बहुरि करैगो कब्ब॥", “निंदक नियरे राखिए, आँगन कुटी छवाय। बिन पानी, साबुन बिना, निर्मल करे सुभाय।।” तथा “जाति न पूछो साधु की, पूछ लीजिए ग्यान। मोल करो तलवार के, पड़ा रहन दो म्यान।।”
बच्चो! लोक कल्याण हेतु ही मानो उनका समस्त जीवन था। कबीर को वास्तव में एक सच्चे विश्व - प्रेमी का अनुभव था। कबीर की सबसे बड़ी विशेषता यह थी कि उनकी प्रतिभा में अबाध गति और अदम्य प्रखरता थी। समाज में कबीर को जागरण युग का अग्रदूत कहा जाता है। कबीर साहेब ने दोहों के अलावा पद और साखियों आदि की भी रचना की थी जिनका गान आज भी गांव-गांव कबीरपंथी बड़े ही मन से करते हैं। इकतारा उनके इस गान और रंग भर देता है। उनके गान को सुनने गांव भर के बालक-बच्चे और बड़े बड़ी संख्या में चौपाल पर जमा हो जाते हैं। उनका यह् पद दुनियादारी की खासी व्याख्या करता है -
“ रहना नहीं देस बिराना है।/ यह संसार कागद की पुड़िया, बूँद पड़े घुल जाना है। / यह संसार काँटे की बाड़ी, उलझ-पुलझ मरि जाना है।/ यह संसार झाड़ और झाँखर, आग लगे बरि जाना है।/ कहत कबीर सुनो भाई साधो, सतगुरू नाम ठिकाना है।”
आपको यह जानकर हैरत होगी कि कबीर ने साहित्य की लगभग सभी विधाओं में रचना की थी। उनके भजन, पद, साखियां आदि आज भी जनता की जुबान पर राज करती हैं। कबीर भक्तिकाल के एक ऐसे कवि हैं जिनको जनकवि कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। यूं आजकल चौपालों पर पहले जैसा जमावड़ा नहीं होता किंतु उनका ये भजन यदाकदा गली-कूचों में भिक्षा मांगने वालों की जबानी सुनने को मिल ही जाता है। कन्हैया ने काका से मुखातिब होते हुए काका सुनाओ नो - झीनी झीनी बीनी चदरिया.... आपको तो पूरा याद होगा। काका को तो मौका चाहिए था..... हो गए शुरु........ “झीनी झीनी बीनी चदरिया / झीनी झीनी बीनी चदरिया॥ टेक॥/ काहे कै ताना काहे कै भरनी, कौन तार से बीनी चदरिया॥ १॥/ इडा पिङ्गला ताना भरनी, सुखमन तार से बीनी चदरिया॥ २॥/ आठ कँवल दल चरखा डोलै, पाँच तत्त्व गुन तीनी चदरिया॥ ३॥/ साँ को सियत मास दस लागे, ठोंक ठोंक कै बीनी चदरिया॥ ४॥/ सो चादर सुर नर मुनि ओढी, ओढि कै मैली कीनी चदरिया॥ ५॥/ दास कबीर जतन करि ओढी, ज्यों कीं त्यों धर दीनी चदरिया॥ ६॥”
बच्चो! सारांश
में कह सकते हैं कि कबीर के काल में जब आम जनमानस नाना प्रकार की प्रचलित धर्म साधनाओं के फेर में पड़ अंधविश्वासों के जाल में फंसा था, तब कबीर ने अपनी भक्ति का ऐसा आधार जनता को दिया कि वह निर्गुण निराकार राम के रस में भावविभोर हो उठी। कबीर कहते हैं -'' कस्तूरी कुण्डल बसै, मृग ढूंढे बन माहिं।/ ऐसे घट घट राम हैं, दुनिया देखे नाहिं।।'', “' जल में कुम्भ, कुम्भ में जल है, बाहर भीतर पानी।/ फूटा कुम्भ जल जलहि समाना, इहिं तथ कथ्यौ ज्ञानी।।'' कबीर हर धर्म की अच्छाईयों से प्रभावित हुए और हर धर्म की बुराइयों पर उन्होंने प्रहार किये और उन्हें जनचेतना के द्वारा दूर करने का प्रयास किया। आगे फिर कभी ......... हाँ! ये सब पढ़ने वाले बच्चों आगे चलकर अपने पाठ्यक्रम में भी मिलेगा।
<><><>
तेजपाल सिंह तेज’ (जन्म 1949) की गजल, कविता, और विचार-विमर्श की लगभग दो दर्जन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं - दृष्टिकोण, ट्रैफिक जाम है, गुजरा हूँ जिधर से, हादसो के शहर में, तूंफ़ाँ की ज़द में ( गजल संग्रह), बेताल दृष्टि, पुश्तैनी पीड़ा आदि (कविता संग्रह), रुन - झुन, खेल - खेल में, धमाचौकड़ी आदि ( बालगीत), कहाँ गई वो दिल्ली वाली ( शब्द चित्र), पांच निबन्ध संग्रह और अन्य। तेजपाल सिंह साप्ताहिक पत्र ग्रीन सत्ता का साहित्य संपादक, चर्चित पत्रिका अपेक्षा का उपसंपादक, आजीवक विजन का प्रधान संपादक तथा अधिकार दर्पण नामक त्रैमासिक का संपादक भी रहे हैं। स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त होकर आप इन दिनों स्वतंत्र लेखन के रत हैं। हिन्दी अकादमी (दिल्ली) द्वारा बाल साहित्य पुरस्कार ( 1995-96) तथा साहित्यकार सम्मान (2006-2007) से भी आप सम्मानित किए जा चुके हैं।
COMMENTS