1. नहीं बताई समाचारों में अमिताभ बच्चन की लंबाई भी बताई अटल बिहारी वाजपेई की कविताई भी बताई टाटा, बिड़ला, अम्बानी की कमाई भी बताई ...
1.
नहीं बताई
समाचारों में
अमिताभ बच्चन की
लंबाई भी बताई
अटल बिहारी वाजपेई की
कविताई भी बताई
टाटा, बिड़ला, अम्बानी की
कमाई भी बताई
मोदी के लाखों के सूट की
सिलाई भी बताई
नेहरू के कपड़ों की
धुलाई भी बताई
संजय दत्त की जेल से
रिहाई भी बताई
पक्ष-विपक्ष की संसद में
खिंचाई भी बताई
परन्तु गरीबों की भुखमरी से
लड़ाई नहीं बताई
-विनोद सिल्ला©
2.
पंचायत
दी गई दुहाई
कि पंचायत में
होता है परमेश्वर
की गई उपेक्षा
बदलाव की
किया गया गुणगान
पुरानी परंपराओं का
हो गए सभी एकमत
बदलाव न होने देने की
बात पर
सुना दिया निर्णय
गुनाह है प्यार करना
आज तक
किसी पंचायती ने
नहीं किया प्यार तो
कौन होते हैं ये
प्यार करने वाले
इस गांव में
रहने वाला कोई भी
नहीं करेगा प्यार
अगर फिर भी करेगा
कोई प्यार
तो होगा बुरा अंजाम
-विनोद सिल्ला©
3.
धर्म के पचड़े
व्यक्ति को
जन्म होते ही
ठहरा दिया जाता है
हिन्दू-मुस्लिम
या कुछ और
रची जाती हैं
ताउम्र साजिशें
समाज द्वारा
उसे धार्मिक
बनाए रखने की
मृत्यु उपरांत भी
नहीं रहने दिया जाता
उसे इंसान
अंतिम संस्कार के
तौर-तरीके
मृत्यु के बाद भी
उलझाए रखते हैं
धर्म के पचड़ों में
विमोद सिल्ला©
4.
फनाह होने के बाद
फनाह हो गए राजघराने
जीवित हैं मात्र
कुछ एक कहानी
वो भी समय के साथ
होती जा रही हैं धूमिल
कभी उन्होंने
नहीं सोचा होगा कि
उनके चाक-चौबंद
किलों में
महलों में
जनाने हर्मों में
आमजन करेंगे विचरण
बनकर सैलानी
उनके दीवान-ए-आम
व दीवान-ए-खास में
आएंगे सभी आम-औ-खास
करने मौज-मस्ती
आज भी हर आम-औ-खास
नहीं सोचता
फनाह होने के बाद की
बना लेते हैं
हर बात को
नाक का सवाल
-विनोद सिल्ला©
5.
ऑनलाइन
हो गया सब कुछ
ऑनलाइन
राजकीय व
गैर राजकीय
सभी अभिलेख हैं
ऑनलाइन
पैसे का लेन-देन भी
हो चुका
ऑनलाइन
क्रय-विक्रय भी
हो गया
ऑनलाइन
सभी अनुष्ठान
भी हैं संभव
ऑनलाइन
मात्र अपनापन-निजता
ममता स्नेह है
ऑफलाइन
-विनोद सिल्ला©
6.
भीड़ में भी अकेला
आदिकाल में
रहा जंगलों में
आदमी
करता रहा
झुंड बनाकर
पशुओं का शिकार
आज का आदमी
कहलाता है सभ्य
करता है शिकार
आदमी का
होता है शिकार
आदमी का
खो गए झुंड
आधुनिकता की
चकाचौंध में
हो गया आदमी
भीड़ में भी अकेला
-विनोद सिल्ला©
7.
झोंक दिया वतन
नेता जी ने
कुछ नहीं कहा
अपने मुख से
मात्र भाव-भंगिमा बदली
और हो गए
सांप्रदायिक दंगे
हो गया वोटों का ध्रुवीकरण
इधर ये
हो गए लामबंद
उधर वो
हो गए लामबंद
हो गया माहौल
गृहयुद्ध-सा
मात्र कुर्सी के लिए
मात्र वोटों के लिए
झोंक दिया वतन
दंगों में
-विनोद सिल्ला©
8.
शपथ
आज था
मंत्रीमंडल का
शपथग्रहण समारोह
सबने ली शपथ
पद व गोपनीयता की
कहा सबने
नहीं करूंगा
पद का दुरुपयोग
नहीं करूंगा
राष्ट्र विरोधी कार्य
सदा करूंगा
संविधान का सम्मान
और चंद रोज बाद
प्रैस-कॉन्फ़्रेंस में
मंत्री महोदय
ली हुई शपथ को
कर रहे थे तार-तार
-विनोद सिल्ला©
9.
मेरी जेब के रुपए
उन्हें
मैं स्वीकार्य नहीं
लेकिन मेरी जेब के
रुपए स्वीकार हैं
उन्हें
मुझसे परहेज है
मेरी जेब के
रुपयों से नहीं
उन्हें
मुझसे नफरत है
मेरी जेब के
रुपयों से नहीं
वो नहीं चाहते
मेरी देहली लांघना
लेकिन चाहते हैं
मेरी जेब के
रुपए पाना
अजब है उनकी चाहत
अजब हैं उनके धंधे
अजीब है उनकी सोच
-विनोद सिल्ला©
10.
डरा-डरा हूँ
डरा-डरा हूँ
भीड़ से
सहमा-सहमा हूँ
भीड़ से
जाने कौन
भीड़ का हिस्सा
घड़ दे कोई
नया-सा किस्सा
ठहरा दे मुझे
बच्चा चोर
या ठहरा दे
गौ मांस खोर
या लगा दे
आरोप कोई और
बन न जाऊं
जनसमूह का ग्रास
अमन-चैन का न
हो जाए ह्रास
डरा-डरा हूँ
भीड़ से
सहमा-सहमा हूँ
भीड़ से
-विनोद सिल्ला©
परिचय
नाम - विनोद सिल्ला
शिक्षा - एम. ए. (इतिहास) , बी. एड.
जन्मतिथि - 24/05/1977
संप्रति - राजकीय विद्यालय में शिक्षक
प्रकाशित पुस्तकें-
1. जाने कब होएगी भोर (काव्यसंग्रह)
2. खो गया है आदमी (काव्यसंग्रह)
3. मैं पीड़ा हूँ (काव्यसंग्रह)
4. यह कैसा सूर्योदय (काव्यसंग्रह)
5. जिंदा होने का प्रमाण(लघुकथा संग्रह)
संपादित पुस्तकें
1. प्रकृति के शब्द शिल्पी : रूप देवगुण (काव्यसंग्रह)
2. मीलों जाना है (काव्यसंग्रह)
3. दुखिया का दुख (काव्यसंग्रह)
सम्मान
1. डॉ. भीम राव अम्बेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप अवार्ड 2011
(भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा)
2. लॉर्ड बुद्धा राष्ट्रीय फैलोशिप अवार्ड 2012
(भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा)
3. उपमंडल अधिकारी (ना.) द्वारा
26 जनवरी 2012 को
4. दैनिक सांध्य समाचार-पत्र "टोहाना मेल" द्वारा
17 जून 2012 को 'टोहाना सम्मान" से नवाजा
5. ज्योति बा फुले राष्ट्रीय फैलोशिप अवार्ड 2013
(भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा)
6. ऑल इंडिया समता सैनिक दल द्वारा
14-15 जून 2014 को ऊना (हिमाचल प्रदेश में)
7. अम्बेडकरवादी लेखक संघ द्वारा
कैथल में (14 जुलाई 2014)
8. लाला कली राम स्मृति साहित्य सम्मान 2015
(साहित्य सभा, कैथल द्वारा)
9. दिव्यतूलिका साहित्य सम्मान-2017
10. प्रजातंत्र का स्तंभ गौरव सम्मान 2018
(प्रजातंत्र का स्तंभ पत्रिका द्वारा) 15 जुलाई 2018 को राजस्थान दौसा में
11. अमर उजाला समाचार-पत्र द्वारा
'रक्तदान के क्षेत्र में' जून 2018 को
12. डॉ. अम्बेडकर स्टुडैंट फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा
साहब कांसीराम राष्ट्रीय सम्मान-2018
पता :-
विनोद सिल्ला
गीता कॉलोनी, नजदीक धर्मशाला
डांगरा रोड़, टोहाना
जिला फतेहाबाद (हरियाणा)
पिन कोड-125120
बहुत खूब सिल्ला जी 🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंशुक्रिया राहुल लोहट जी
जवाब देंहटाएं