व्याकुल गांधी जी स्वर्ग में टहल रहे थे । किसी काम में मन नहीं लग रहा था आज । किसी भारतीय से मुलाकात की तमन्ना थी । भारत का हाल जानने की उत्क...
व्याकुल गांधी जी स्वर्ग में टहल रहे थे । किसी काम में मन नहीं लग रहा था आज । किसी भारतीय से मुलाकात की तमन्ना थी । भारत का हाल जानने की उत्कंठा थी । वैसे भी इन छैंसठ बरस में कोई भी भारतीय उनके करीब पहुंचने के काबिल नहीं हो सका था । शायद इसी वजह से किसी भारतीय से मुलाकात नहीं हो सकी थी । जीते जी जो तड़प थी उनके मन में , आज फिर उसी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था । चित्रगुप्त से रहा नहीं गया । वह हर हाल में किसी ऐसे भारतीय को इनसे मिलाना चाहता है , जिसका अंत समय निकट आ गया हो और जो गांधी के निकट बैठने एवं उनसे मिलने के काबिल हो । तत्काल किसी दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को छोड़ दिया आश्रम में ।
जैसे ही गांधी जी ने भारत वंशी को देखा , दौड़कर गले लगा लिया । इच्छापूर्ति के लिए चित्रगुप्त का मन ही मन धन्यवाद कर , उस व्यक्ति को कमरे में आसन देकर बिठाया । गांधीजी लगातार पूछते रहे , बतियाते रहे , पर वह व्यक्ति कुछ नहीं बोला । ध्यान से देखा तब पता चला , वह अंधा है , कुछ बोल नहीं रहा , मतलब यह गूंगा भी है , सुन भी नहीं सकता तभी तो इशारों में भी जवाब नहीं दे रहा है । गांधी जी ने सिर पकड़ लिया । तभी आकाशवाणी हुई । तुमने किसी भारतीय से मिलने की व्यग्रता दिखाई , इसलिये इसे तुम्हारे पास भेज दिया हूं । गांधी जी ने कहा – मैंने किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने की इच्छा की थी , जो मेरे देश का हाल बताए । इसे यहां से ले जाइये , यह मेरे किसी काम का नहीं । चित्रगुप्त ने गांधी जी को समझाते हुए कहा – आपके लिए ऐसे भारतीय कहां से लाऊं – जो बोल सके , सुन सके और देख सके । जिनकी ये इंद्रियां चतुरतापूर्वक काम करती हैं , वे यहां आने के काबिल नहीं हैं । जिनकी ये इंद्रियों निश्तेज है , केवल वे ही स्वर्ग के दहलीज पर कदम रख सकते हैं । गांधी जी समझे नहीं । तब चित्रगुप्त ने बताया – अंधे , गूंगे और बहरों का देश हो चुका है भारत । वैसे इस देश में कुछ ऐसे भी लोग रहते हैं – जो बोल तो सकते हैं , पर उनकी कोई सुनता नहीं । वे देख सकते हैं , पर उन्हें अच्छे - बुरे की पहचान नहीं । वे सुन सकते हैं – पर समझ नहीं सकते । गांधी जी ने कहा – कम से कम ऐसे ही व्यक्ति को भेजना था मेरे पास , मैं उसकी सुन लेता , उसे अच्छे बुरे की पहचान करा देता , उन्हें समझा देता । तब चित्रगुप्त ने बताया कि – मैंने उसे ही भेजा है , जिस तरह के मनुज से मिलने की चाहत रखते हो तुम । परंतु , मुझे अभी अभी पता चला कि – यह जो बात कहता था , उसे सुना जाने लगा था । यह अच्छा बुरा पहचानने लगा था । किसी के बात को सुनकर समझने लगा था । और इसी वजह से आपके ही कथित अनुनायियों ने इसे भारत में रहने लायक नहीं समझा । और तुरंत स्वर्ग का रास्ता दिखा दिया । यह इस देश की जनता है गांधी जी , जो जानने समझने योग्य हो जाने पर , यहां रहने की पात्रता खो देती है । क्या ? गांधी जी प्रश्नवाचक मुंह बनाकर स्वर्ग को ताक रहे थे । इसके लिये तुम ही जिम्मेदार हो । “ बुरा मत देखो , बुरा मत सुनो , बुरा मत बोलो “ के नारों ने इनका सत्यानाश किया हुआ है । काश ! बुरा मत करो का नारा और जोड़ दिया होता । खैर , देश का हाल सुनाने के लिए , इनकी तीनों शक्तियां वापस लौटा रहा हूं । आकाशवाणी बंद हो गयी ।
अब वह बोलने लगा था । आप कौन हैं ? पूछने लगा । मैं बताऊंगा अपने बारे में । पहले , आपसे देश का हाल जान लूं । कैसा है मेरा अखंड भारत ? वह व्यक्ति गांधी जी को पंडित समझने लगा और बताने लगा – आप किस अखंड भारत की बात कर रहें हैं पंडित जी । सिर्फ नक्शे में अखंड है भारत , वरना जहां , जिधर जब देखो केवल खंड खंड नजर आता है भारत । कहीं धर्म , कहीं जाति , सम्प्रदाय तो कहीं भाषा के नाम पर विभाजित है भारत । और देश को चलाने वाले ? गांधी जी के इस प्रश्न के लिये तो वह पहले से तैयार बैठा था । कहने लगा – वही तो है इस पूरे विघटन का जिम्मेदार । उसी की कुत्सित विचारों की वजह से छिन्न भिन्न नजर आता है देश । देश को चला नहीं रहे , बल्कि उसकी छाती पर मूंग दल रहे हैं वे । तो क्या गांधी का सपना आकार नहीं ले रहा है वहां ? गांधी ....... वह हंसने लगा । गांधी केवल नाम लेने की वस्तु है वहां पर । राजनीति के तिकड़मों की ढाल है वह । सत्ता प्राप्ति का साधन है वह । कैसे जी रहे हैं लोग वहां ? घुट घुट कर जीने को मजबूर हैं लोग । गोरों के कोड़ों की मार का दर्द , इनके फूलों की सेज की चुभन से अच्छी मानते हैं लोग । उनकी गुलामी को आज की आजादी से बेहतर मानते हैं । क्योंकि , जो लोग पहले चरखा चलाते थे , वे अब केवल जुबान चलाते हैं । जो पहले पसीना बहाते थे , वे अब खून बहाते हैं । कभी सेवानिमित्त मरने वाले लोग , सेवा कराने मरते हैं । पहले भ्रम से बचते थे , वे आज धर्म से बचते हैं । कलात्मक रचने वाले हाथ कलह रचते हैं । कभी जी नहीं चुराते थे कोई , अब जी नहीं पाते हैं । पहले चिरंजीवी बनाते थे , अब सिर्फ जयंतियां मनाते हैं । और मेरा लोकतंत्र ? कौन लोकतंत्र , उसे आज तक नहीं देखा हमने । हां सुना जरूर है कि भारत में लोकतंत्र है , पर वह कहां रहता है , मुझे नहीं मालूम । हां कुछ लोग जरूर बताते हैं कि लोकतंत्र जिंदा है , पर उसको न आंख , न कान , न नाक , न ही हाथ पैर है । वह सांस कैसे लेता है , वह रहता कहां है और इन सब के बावजूद भी वह जिंदा कैसे है , मुझे नहीं मालूम । पर यह बात जरूर मालूम है कि जो भी सत्ता की दहलीज को पार करता है वह इसके गला घोंटने आतुर रहता है ।
इसका मतलब गांधी का सपना पूरी तरह बिखर चुका है ? क्या उसका कोई सिद्धांत अब किसी को झकझोरता नहीं ? हूं . .. . .. .. । गांधी का सपना ..... . . .। वह तो उसकी चिता के साथ दफन हो चुका है । राम राज्य का सपना देखा था न उसने , पंडित जी । अब देश के लिये राम राज्य सपना हो चुका है । रही बात उनके सिद्धांतों की , तो वह जरूर आकार ले रहा है पर कुछ इस तरह । वे देश में छायी गरीबी की वजह से कम कपड़े पहनने के पक्षधर थे । बड़ी शहर की अमीर बेटियों ने , इस जिम्मेदारी का निर्वहन करने का बीड़ा उठाया है । उनके कथित अनुयायी भी तन से तो नहीं पर मन के कपड़े उतार कर हरेक जगह अपनी नंगई का प्रदर्शन कर रहे हैं । इस नंगई में तो कई साधु महात्मा और धर्मगुरू भी शामिल हो चुके हैं । पंचायत से संसद तक देश को बरबाद कर देने वालों के हौसले बुलंद है । देश हित को परे रख सारे कार्य निपटाये जा रहे हैं । चूंकि गांधीजी ने ही बुरा देखने सुनने और बोलने से मना किया था । इसलिये इन बुरे कार्यों की बुराई को न कोई देखता , न सुनता , न ही इस पर कोई बोलता । जो बोलता है उसकी जुबां कुरसी देकर काट दी जाती है । जो सुनता है उसे धमकी देकर रोका जाता है , और जो देखता है उसे पैसों के चकाचौंध से अंधा कर दिया जाता है ।
गांधी जी ही कहा करते थे – श्रम बगैर सम्पदा , आत्मा बगैर आनंद , मानवता बगैर विज्ञान , चरित्र बगैर ज्ञान , सिद्धांत बगैर राजनीति , नैतिकता बगैर व्यापार और त्याग बलिदान बगैर पूजा व्यर्थ है । इन बातों को मानते हुये लोगों ने बिना श्रम काले धन की व्यवस्था कर ली । आत्मा छद्म आनंद से प्रफुल्लित हो रही है । विज्ञान विनाशकारी रूप धर मानवता को लीलने में व्यस्त है । सिद्धांत राजनीति का मूल नहीं , फुनगी बनकर लटक रहा है । और त्याग बलिदान देकर व्यक्ति पूजा शुरू हो चुकी है ।
गांधी ने सोचा था देश बहुत आगे निकल चुका होगा । उसने कल्पना भी नहीं की थी , कि जिस हालात में वे छोड़कर गए थे , उससे बदतर स्थिति पैदा कर ली है लोगों ने । फिर भी सवाल दागे जा रहे थे वे । इसका मतलब गांधी अप्रासांगिक हो चुका है भारत में आज ? नहीं , गांधी और उनके विचार कभी अप्रसांगिक नहीं हो सकते । वे जो छद्म भौतिक विकास से कोसों दूर हैं , जो भूख गरीबी , बेकारी से आज भी लड़ रहे हैं , ऐसे ही लोगों ने जिंदा रखा है गांधी जी को । धर्म , न्याय , अहिंसा , सत्य के पालन का पूरा जिम्मा उन्हीं मजबूत कंधों पर आज भी है , जो अपने अधिकारों से महफूज , केवल कर्तव्यों के प्रति जागरूक हैं । ऐसे लोग भले , गांधी की जयंती या पुण्यतिथी याद नहीं रखते , पर वे मानते हैं कि , गांधी कभी मरता नहीं । वास्तव में , रोज उनकी हत्या कर देने वाले लोगों ने ही , उनकी तिथियों को मनाने का ठेका ले रखा है ।
पर आप ये सब क्यों जानना चाहते हैं ? क्या आप उनके करीबी हैं ? गांधीजी की आंखों में आंसू आ गये । थोड़ी देर बाद अपने आप को सम्हालते हुये उन्होने कहा – मैं ही वह अभागा गांधी हूं , जिनके विचारों को अक्षरश: उलटकर पालन कर रहे हैं और देश को गर्त में ढकेल रहे हैं । क्या .......? मैं नहीं जानता था कि आप गांधी जी हो , मैं आप को पहचान नहीं पाया , अन्यथा अनर्गल बातें नहीं कहता । अब रोने की पारी इनकी थी । गांधी जी के पैरों पर गिरकर क्षमा मांगने लगा वह । गले लगा लिया गांधी जी ने और कहने लगे – जो सच सुन सकता है , सच बोल सकता है , सच देख सकता है – वही तो गांधी है बेटा । मैं भारत में पुनर्जन्म लेना चाहता था किंतु , तुमसे मिलने के बाद , मुझे यही लग रहा है बेटे , आज भी गांधी चिंगारी जिन्दा है वहां पर । मुझे पहचानते जरूर नहीं , पर जानते तो हैं । तुम सच के साथी हो , इसलिये मुझ तक पहुंच सके । मेरा विश्वास है कि तुम्हारी तरह अनेक भारतीयों के विचारों की हवा एक दिन तूफान जरूर लाएगी , गांधी चिंगारी को दावानल बनाएगी और सारे पाप को समूल उखाड़ फेंकेगी , तब वह दिन जरूर आएगा जब गांधी भारत होगा और भारत पूरी तरह गांधी ।
वह भारतीय खूब जोर जोर से हंसने लगा । आप भारत में पुनर्जन्म की परिकल्पना को त्याग दीजिये । वहां आपकी लाश को जिंदा रखने वाले लोग , आपको नये रूप में स्वीकार नहीं करेंगे । आप खुश मत होइए कि आप जिंदा हैं वहां । लोगों की मजबूरी है आपको जिंदा रखना । क्योंकि दूसरा गांधी आकर जीने का तरीका फिर न बदल दे इसलिए लोगों ने आपको जिंदा रखा है । वहां गांधी अब केवल मरने के लिए पैदा होता है , कुछ कर दिखाने के लिये नहीं । गांधी पैदा होने के बाद बहुत दिनों तक उसका जी पाना सम्भव नहीं है अब । हां कुछ लोग , गांधी नाम बनने का प्रयास जरूर करते रहे हैं यहां , पर ये तक वहां आपको आने नहीं देंगे । क्योंकि आपका नाम इनमें से , किसी को नोटों से भर रहा है , किसी को वोटों से । कोई किसी पर चोट भी करता है तो आपका नाम चिपका देता है । किसी के लिये झूठ भी हैं आप , तो किसी के लिये लूट भी । पर तुमने तो कहा था कि वहां की जनता ने जीवित रखा है मुझे ? हां मैंने ही कहा है कि जनता जीवित रखे हुये है आपको । पर वह बता नहीं सकती कि यह गांधी है । जिस दिन पता चलेगा कि यह गांधी है , उसे मार दिया जाएगा । वास्तव में गांधी को जीने वाले को भूख गरीबी बेकारी का साथ मिला है , जो अपने मेहनत और ईमान के बल पर किसी तरह अपनी बदहाली पर फतह प्राप्त कर लेते हैं तो उन्हें , मेरी तरह स्वर्ग का रास्ता दिखा दिया जाता है । फिर भी ये गरीब आपको इसलिये जिंदा रखना चाहते हैं क्योंकि ये देश बचाना चाहते हैं । इनके सामने देश बचाने की मजबूरी नहीं होती , तो शायद ये भी ........... । पर मै तो उन लोगों की बात कर रहा हूं जिनने आपको जिंदा रखने की कसम खायी है । वे सिर्फ आपकी लाश दिखाकर , आपको जिंदा रखने का भ्रम पैदा कर अपनी दुकान निर्बाध चलाना चाहते हैं । आपको जीकर कोई अपने प्राण संकट में डालना नहीं चाहता । आपको जिंदा रखने को सभी फायदे का सौदा मानते हैं । किसी की तिजौरी भरती है आपके नाम से । कोई वोट कमाकर राज चलाता है । कोई सारी सुख सुविधाओं का उपभोगी बन जाता है , आपके ही नाम के सहारे । तब भला क्यों कोई आपको मरा घोषित कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेगा । सिर्फ और सिर्फ इसीलिये मजबूरी है गांधी को जिंदा रखना ।
हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन
मो. 9752877925
छुरा , जि. गरियाबंद (छ.ग.) , ४९३९९६
आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" सोमवार 03 अक्टूबर 2016 को लिंक की गई है.... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंआपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" सोमवार 03 अक्टूबर 2016 को लिंक की गई है.... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंअति सुंदर व्यंग्य, ऐसा ही लिखते रहें और पढ़ाकर हमें कृतार्थ करते रहें.
जवाब देंहटाएं