रमेशराज के 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में 5 बालगीत

SHARE:

क्या है ' नव कुंडलिया ' राज ' छंद ' ? ----------------------------------------- मित्रो ! ' नव कुंडलिया ' रा...

क्या है 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ?

-----------------------------------------

मित्रो !

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' , छंद शास्त्र और साहित्य-क्षेत्र में मेरा एक अभिनव प्रयोग है | इस छंद की रचना करते हुए मैंने इसे १६-१६ मात्राओं के ६ चरणों में बाँधा है, जिसके हर चरण में ८ मात्राओं के उपरांत सामान्यतः (कुछ अपवादों को छोडकर ) आयी 'यति' इसे गति प्रदान करती है | पूरे छंद के ६ चरणों में ९६ मात्राओं का समावेश किया गया है |

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' की एक विशेषता यह भी है कि इसके प्रथम चरण के प्रारम्भिक 'कुछ शब्द' इसी छंद के अंतिम चरण के अंत में पुनः प्रकट होते हैं | या इसका प्रथम चरण पलटी खाकर छंद का अंतिम चरण भी बन सकता है |

छंद की दूसरी विशेषता यह है कि इस छंद के प्रत्येक चरण के 'कुछ अंतिम शब्द ' उससे आगे आने वाले चरण के प्रारम्भ में शोभायमान होकर चरण के कथ्य को ओजस बनाते हैं | शब्दों के इस प्रकार के दुहराव का यह क्रम सम्पूर्ण छंद के हर चरण में परिलक्षित होता है | इस प्रकार यह छंद 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' बन जाता है |

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में मेरा उपनाम 'राज ' हो सकता है बहुत से पाठकों के लिये एतराज का विषय बन जाए या किसी को इसमें मेरा अहंकार नज़र आये | इसके लिये विचार-विमर्श के सारे रास्ते खुले हैं |

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' पर आपकी प्रतिक्रियाओं का मकरंद इसे ओजस बनाने में सहायक सिद्ध होगा | ------रमेशराज

रमेशराज के 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में 5 बालगीत

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में बालगीत-1

-----------------------------------

" जल-संकट हो, अगर कटे वन

अगर कटे वन, सूखे सावन

सूखे सावन, सूखे भादों

सूखे भादों, खिले न सरसों

खिले न सरसों, रेत प्रकट हो

रेत प्रकट हो, जल-संकट हो | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में बालगीत-2

-----------------------------------

मत मरुथल को और बढ़ा तू

और बढ़ा तू मत गर्मी-लू,

मत गर्मी-लू, पेड़ बचा रे

पेड़ बचा रे, वृक्ष लगा रे,

वृक्ष लगा रे, तब ही जन्नत

तब ही जन्नत, तरु काटे मत |

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में बालगीत-3

--------------------------------------

नटखट बन्दर छत के ऊपर

छत के ऊपर , झांके घर - घर

झांके घर - घर , कहाँ माल है ?

कहाँ माल है ? कहाँ दाल है ?

कहाँ दाल है ? मैं खाऊँ झट

मैं खाऊँ झट , सोचे नटखट | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में बालगीत-4

-------------------------------------

" बबलू जी जब कुछ तुतलाकर

तुतलाकर बल खा इठलाकर ,

इठलाकर थोड़ा मुस्काते

मुस्काते या बात बनाते ,

बात बनाते तो हंसते सब

सब संग होते बबलू जी जब |

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में बालगीत-5

----------------------------------------

" फूल - फूल पर तितली रानी

तितली रानी लगे सुहानी ,

लगे सुहानी इसे न पकड़ो

इसे न पकड़ो, ये जाती रो ,

ये जाती रो खेत - कूल पर

खेत - कूल पर फूल - फूल पर |

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में बालगीत-6

---------------------------------------

" बढ़ा प्रदूषण , खूब कटें वन

खूब कटें वन , धुंआ - धुँआ घन

धुंआ - धुँआ घन , जाल सड़क के

जाल सड़क के , मरुथल पसरे

मरुथल पसरे , तपता कण - कण

तपता कण - कण , बढ़ा प्रदूषण | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में बालगीत-7

----------------------------------

" बस्ता भारी लेकर बच्चा

लेकर बच्चा , सन्ग नाश्ता

सन्ग नाश्ता , पढ़ने जाये

पढ़ने जाये , पढ़ ना पाये

पढ़ ना पाये पुस्तक सारी

पुस्तक सारी , बस्ता भारी | "

(रमेशराज )

रमेशराज के 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में प्रणय गीत

-----------------------------------------------------------------

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में प्रणय गीत-1

-----------------------------------

जब वो बोले मिसरी घोले

मिसरी घोले हौले-हौले

हौले-हौले प्रिय मुसकाये

प्रिय मुसकाये मन को भाये

मन को भाये, मादक चितवन

मादक चितवन, अति चंचल मन

अति चंचल मन प्यार टटोले

प्यार टटोले जब वो बोले |

+रमेशराज

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में प्रणय गीत -2

--------------------------------------

वे मुसकाते तम में आये

तम में आये, भाव जगाये

भाव जगाये मिलन-प्रीति का

मिलन-प्रीति का, रति-सुनीति का

रति-सुनीति का, दीप जलाये

दीप जलाये हम मुसकाये |

+रमेशराज

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में प्रणय गीत -3

-----------------------------------

" पल-पल उसकी चंचल आँखें

चंचल आँखें, बादल आँखें

आँखें हरिणी जैसी सुंदर

सुंदर-सुंदर संकेतों पर

संकेतों पर मन हो चंचल

मन हो चंचल, यारो पल-पल | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में प्रणय गीत-4

---------------------------------------

" पल-पल उससे मिलने को मन

मिलने को मन, पागल-सा बन

पागल-सा बन, उसे पुकारे

उसे पुकारे, प्रियतम आ रे !

प्रियतम आ रे, तब आये कल

तब आये कल, जब हों रति-पल | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-3

--------------------------------------

मैना बेटी , बेटी कोयल

बेटी कोयल , बेटी सत्फल ,

बेटी सत्फल , क्रोध न जाने

क्रोध न जाने , बातें माने ,

बातें माने मात-पिता की

मात-पिता की मैना बेटी |

+रमेशराज

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-4

-------------------------------------
दिन अच्छे सुन बच्चे आये

आये लेकर बढ़े किराये ,

बढ़े किराए , डीजल मंहगा

डीजल मंहगा , हर फल मंहगा ,

हर फल मंहगा समझे बच्चे

बच्चे मान इन्हें दिन अच्छे |

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-5

----------------------------------

दिन अच्छे आये हैं कैसे

कैसे जियें बताओ ऐसे ,

ऐसे ही यदि बढ़ीं कीमतें

बढ़ीं कीमतें , बढ़ीं आफ़तें,

बढ़ीं आफ़तें , बनकर डाइन

आये हैं कैसे अच्छे दिन !!

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-6

--------------------------------------

खेले नेता कैसी होली

कैसी होली , दाग़े गोली

दाग़े गोली वोटों वाली

वोटों वाली , नोटों वाली

नोटों वाली रँग की वर्षा

कैसी होली खेले नेता ?

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-7

----------------------------------

कवि की कविता में खल बोले

खल बोले , विष जैसा घोले

घोले सहमति में कड़वाहट

कड़वाहट से आये संकट

संकट में साँसें जन-जन की

जन की पीड़ा रही न कवि की |

+रमेशराज

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-8

----------------------------------

आम आदमी जाग रहा है

जाग रहा है , भाग रहा है

भाग रहा है खल के पीछे

खल के पीछे , मुट्ठी भींचे

मुट्ठी भींचे, बन चिगारी

बन चिंगारी , आम आदमी |

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-9

---------------------------------

नेता के हाथों में कट्टा

कट्टा , घर डालर का चट्टा

चट्टा लगा बने जनसेवक

जनसेवक पर चील बाज वक

चील बाज वक सा ही कुनबा

कुनबा के संग हंसता नेता |

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-10

--------------------------------------

गन्ना खट्टा राजनीति का

राजनीति का , छद्म प्रीति का

छद्म प्रीति का खेल-तमाशा

खेल-तमाशा करता नेता

नेता धमकाता ले कट्टा

राजनीति का गन्ना खट्टा |

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-11

--------------------------------

आँखें पुरनम, बहुत दुखी हम

बहुत दुखी हम , कहीं खड़े यम

कहीं खड़े यम , कहीं फटें बम

कहीं फटें बम , चीखें-मातम

चीखें-मातम , अब ग़म ही ग़म

अब ग़म ही ग़म , चीखें-मातम |

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-12

-----------------------------------

हम रावण-से , कौरव-दल से

कौरव-दल से , दिखते खल से

दिखते खल से , लूटें सीता

लूटें सीता , लिये पलीता

लिये पलीता , फूंकें हर दम

हर दम दुश्मन नारी के हम |

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-13

-----------------------------------

खल ललकारे , पल-पल मारे

पल-पल मारे , जो हत्यारे

जो हत्यारे , चुन-चुन बीने

चुन-चुन बीने, जो दुःख दीने

जो दुःख दीने, उन्हें सँहारे

वीर वही जो खल ललकारे |

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-14

-------------------------------------

कवि की कविता में खल बोले

खल बोले, विष जैसा घोले

घोले सहमति में कड़वाहट

कड़वाहट से आये संकट

संकट में साँसें जन-जन की

जन की पीड़ा रही न कवि की |

--रमेशराज --

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-15

-------------------------------------

" पीड़ा भारी, जन-जन के मन

मन के भीतर, सिसकन-सुबकन

सिसकन-सुबकन, दे ये सिस्टम

सिस्टम के यम, लूटें हरदम

हरदम खल दें, मात करारी

मात करारी, पीड़ा भारी || "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-16

--------------------------------------

" बस्ती-बस्ती, अब दबंग रे

अब दबंग रे, करें तंग रे

करें तंग रे, तानें चाकू

तानें चाकू, दिखें हलाकू

दिखें हलाकू, जानें सस्ती

जानें सस्ती, बस्ती-बस्ती | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-17

----------------------------

" शासन का ये कैसा बादल ?

बादल बढ़ा रहा है मरुथल,

मरुथल निगल गया खुशहाली

खुशहाली से जन-जन खाली,

खाली झोली मिले न राशन

राशन लूट ले गया शासन | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-18

-------------------------------------

" अजब व्यवस्था, हालत खस्ता

हालत खस्ता, दिखे न रस्ता,

दिखे न रस्ता, लुटता जन-जन

जन-जन का दुःख लखे शासन,

शासन मूक-वधिर हलमस्ता

हलमस्ता की अजब व्यवस्था ! "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-19

-------------------------------------

" नेता बोले, वोट हमें दो

वोट हमें दो, नोट हमें दो

नोट हमें दो, तर जाओगे

तर जाओगे, सब पाओगे

सब पाओगे, रम-रसगोले

रम-रसगोले, नेता बोले | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-22

------------------------------------

" लूटें जन की खुशियाँ सब दल

दल-दल में हैं, अब खल ही खल,

अब खल ही खल, अति उत्पाती

अति उत्पाती, अति आघाती,

अति आघाती जन को कूटें

जन को कूटें, खुशियाँ लूटें | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-23

-----------------------------------

"छल के माला, सच को ठोकर

ठोकर मारे पल-पल जोकर,

जोकर जिसकी कायम सत्ता

सत्ता जो शकुनी का पत्ता,

पत्ता चल करता सब काला

काला डाले छल के माला | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-24

-----------------------------------

"आँखें पुरनम, बहुत दुखी हम

बहुत दुखी हम, कहीं खड़े यम,

कहीं खड़े यम, कहीं फटें बम

कहीं फटें बम, चीखें-मातम,

चीखें-मातम, अब ग़म ही ग़म

अब ग़म ही ग़म, आँखें पुरनम | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-25

------------------------------------

"हरजाई था नारी का प्रिय

प्रिय ने बना लिया उसको तिय

तिय के संग पिय ने धोखा कर

धोखा कर लाया कोठे पर

कोठे पर इज्जत लुटवाई

लुटवाई इज्जत हरजाई | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-26

-----------------------------------

"लाठी गोली कर्फ्यू दंगा

कर्फ्यू दंगा, जले तिरंगा

जले तिरंगा, काश्मीर में

काश्मीर में, नैन नीर में

नैन नीर में, पाक ठिठोली

पाक ठिठोली, लाठी गोली | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-27

---------------------------------

" स्वच्छ न पानी, बिजली संकट

बिजली संकट, राम-राम रट

राम-राम रट, जीवन बीते

जीवन बीते, बड़े फजीते

बड़े फजीते, दुखद कहानी

दुखद कहानी, स्वच्छ न पानी | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-28

--------------------------------------

चाकू तनते, अब क्या हो हल

अब क्या हो हल, मानव पागल

मानव पागल, जाति-धर्म में

जाति-धर्म में, घृणा-कर्म में

घृणा-कर्म में, हैवाँ बनते

हैवाँ बनते, चाकू तनते | "

(रमेशराज )

'नव कुंडलिया 'राज' छंद'-34

-------------------------------------

" आज़ादी के सपने खोये

सपने खोये , जन - जन रोये ,

जन - जन रोये , अब क्या होगा ?

अब क्या होगा , क्रूर दरोगा !

क्रूर दरोगा संग खादी के

सपने खोये आज़ादी के |

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" बादल सुख के , कहीं न बरसें

कहीं न बरसें, क्या जन हर्षें ?

क्या जन हर्षें, बस दुःख ही दुःख

बस दुःख ही दुःख, अति मलीन मुख,

अति मलीन मुख, उलझन पल-पल

उलझन पल-पल, दुःख दें बादल |

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------------

" सत्ता का मद आज बोलता

आज बोलता , जहर घोलता

जहर घोलता , जन जीवन में

जन जीवन में , जल में वन में

जल में वन में , नेता के पद

नेता के पद, सत्ता का मद | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

---------------------------------------

" माँगे रिश्वत बाबू - अफसर

बाबू - अफसर , भारी जन पर ,

भारी जन पर , नित गुर्राए

नित गुर्राए , काम न आये

काम न आये , देखो जुर्रत

देखो जुर्रत , माँगे रिश्वत | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------------

" सत्ता का मद आज बोलता

आज बोलता , जहर घोलता

जहर घोलता , जन जीवन में

जन जीवन में , जल में वन में

जल में वन में , नेता के पद

नेता के पद, सत्ता का मद | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

--------------------------------------

" सत्ता का मद आज बोलता

आज बोलता , जहर घोलता

जहर घोलता , जन जीवन में

जन जीवन में , जल में वन में

जल में वन में , नेता के पद

नेता के पद, सत्ता का मद | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

------------------------------------

" तोड़े छत्ता, शहद निचोड़े

शहद निचोड़े , कम्बल ओढ़े

कम्बल ओढ़े , धुंआ करे नित

धुंआ करे नित , हो आनन्दित

हो आनन्दित , जिसकी सत्ता

जिसकी सत्ता , तोड़े छत्ता | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-----------------------------------

" नेताजी के रूप निराले

रूप निराले , मद को पाले

मद को पाले , तनिक न डरते

तनिक न डरते , फायर करते

फायर करते , काम न नीके

काम न नीके , नेताजी के | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-----------------------------------

" ब्रह्मराक्षस कैंची छोड़ें

कैंची छोड़ें , चाकू छोड़ें ,

चाकू छोड़ें , सिलें पेट जब

सिलें पेट जब , होता यह तब -

होता यह तब , झट पड़ता पस

बने डॉक्टर , ब्रह्मराक्षस | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-----------------------------------

" जन को खाएं , मौज उड़ायें

मौज उड़ायें , ईद मनाएं

ईद मनाएं नेता - अफसर

नेता - अफसर , धन - परमेश्वर

धन - परमेश्वर अति मुस्काएं

अति मुस्काएं , जन को खाएं | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------------

" रात घनी है , दीप जला तू

दीप जला तू , क्या समझा तू ?

क्या समझा तू ? साजिश गहरी

साजिश गहरी , सोये प्रहरी

सोये प्रहरी , रति लुटनी है

रति लुटनी है , रात घनी है | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

---------------------------------------

" मत जा प्यारे , अफवाहों पर

अफवाहों पर , इन राहों पर

इन राहों पर , वोट - सियासत

वोट - सियासत , छल का अमृत

छल का अमृत जन - संहारे

जन - संहारे , मत जा प्यारे | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

--------------------------------------

" जिसको हम सब , मानें सूरज

मानें सूरज , तेज रहा तज

तेज रहा तज , इसे भाय तम

इसे भाय तम , अब तो हर दम

हर दम इसके तम में सिसको

सिसको , सूरज मानो जिसको | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

---------------------------------------

" जेठ मास को , बोल न सावन

बोल न सावन , बता कहाँ घन ?

बता कहाँ घन ? बस लू ही लू

बस लू ही लू , कोयल - सा तू

कोयल - सा तू अधर रास को

अधर रास को , जेठ मास को | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

---------------------------------------

" तेज गया अब तेजपाल का

तेजपाल का , धर्म - डाल का

धर्म - डाल का फूल सुगन्धित

फूल सुगन्धित बदबू में नित

बदबू में नित बापू का सब

बापू का सब तेज गया अब | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" आग सरीखे हर विचार को

हर विचार को , हर अँगार को

हर अँगार को और हवा दो

और हवा दो , क्रान्ति बना दो

क्रान्ति बना दो , बन लो तीखे

बन लो तीखे , आग सरीखे | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

--------------------------------------

" आज क्रान्ति का राग जरूरी

राग जरूरी , आग जरूरी ,

आग जरूरी , गमगीं मत हो

गमगीं मत हो , भर हिम्मत को ,

भर हिम्मत को , खल से टकरा

राग जरूरी आज क्रान्ति का | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------------

" नयी सभ्यता आयी ऐसी

आयी ऐसी , कैसी - कैसी ?

कैसी - कैसी चमक सुहानी !

जेठ संग भागे द्वौरानी

द्वौरानी ने त्यागी लज्जा

लज्जाहीना नयी सभ्यता | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-----------------------------------

" हरदम अब तो सत्ता के यम

यम गम देते चीखें मातम ,

मातम से हम उबरें कैसे

कैसे हल निकलेंगे ऐसे ?

ऐसे में बदलो ये सिस्टम

सिस्टम लूट रहा है हरदम | "

(रमेश राज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-----------------------------------

" धन पशुओं को पुष्ट करें सब

पुष्ट करें सब ये नेता अब

ये नेता अब , जन को लूटें

जन को लूटें , मारें - कूटें

मारें - कूटें अति निर्बल जो

पुष्ट करें सब धन पशुओं को | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-----------------------------------

" घर के ऊपर छान न छप्पर

छान न छप्पर , वर्षा का डर

वर्षा का डर , धूप जलाए

धूप जलाए , ' होरी ' अक्सर

' होरी ' अक्सर , ताने चादर

ताने चादर , घर के ऊपर | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

------------------------------------

" कैसा योगी , नारी रोगी !

नारी रोगी , मिलन - वियोगी !

मिलन - वियोगी , धन को साधे !

धन को साधे , राधे - राधे !

राधे - राधे रटता भोगी

रटता भोगी , कैसा योगी ? "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-----------------------------------

" इतना वर दो मात शारदे !

मात शारदे , हाथ न फैले

हाथ न फैले , कभी भीख को

कभी भीख को , अब इतना दो

अब इतना दो , दूं जग - भर को

दूं जग - भर को , इतना वर दो | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" हत्यारा अब मुस्काता है

मुस्काता है , तम लाता है

तम लाता है , देता मातम

देता मातम , जब हँसता यम

यम फूलों - सम लगता प्यारा

प्यारा - प्यारा अब हत्यारा | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------------

" आओ प्यारो ग़म को मारो

ग़म को मारो , तम को मारो

तम को मारो , चलो नूर तक

चलो नूर तक , दूर - दूर तक

दूर - दूर तक , रश्मि उभारो

रश्मि उभारो , आओ प्यारो | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

--------------------------------------

" कबिरा - सूर संत ज्यों नरसी

नरसी , मीरा , दादू , तुलसी

तुलसी जैसे अब बगुला - सम

अब बगुला - सम , मीन तकें यम

यम का धर्म सिर्फ अब ' धन ला '

' धन ला ' बोले मीरा - कबिरा | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

--------------------------------------

" जनता चुनती जाति - रंग को

जाति - रंग को , अति दबंग को

अति दबंग को जीत मिले जब

जीत मिले जब , मद में हो तब

मद में हो तब , नादिर बनता

नादिर बनता , कटती जनता | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------------

" सदविचार सदनीति यही अब

अब बन डाकू हम सबके सब

हम सबके सब कुण्डल छीनें

कुण्डल छीनें , मारें मीनें

मारें मीनें कर ऊंचा कद

कद को भोग - विचार बना सद | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

--------------------------------------

" कर परिवर्तन , बहुत जरूरी

बहुत जरूरी , दुःख से दूरी

दुःख से दूरी तब होगी हल

तब होगी हल , चुनें वही दल

चुनें वही दल, खुश हो जन - जन

खुश हो जन - जन , कर परिवर्तन | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------

" तम का घेरा , नहीं सवेरा

नहीं सवेरा , सिर्फ अँधेरा

सिर्फ अँधेरा , चहुँ दिश दंगे

चहुँ दिश दंगे , भूखे - नंगे

भूखे - नंगे , यम का डेरा

यम का डेरा , तम का घेरा | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------------

" खूनी पंजे , फंद - शिकंजे

फंद - शिकंजे , छुरी - तमंचे

छुरी - तमंचे , लेकर कट्टा

लेकर कट्टा , दीखें नेता

दीखें नेता मति के अन्धे

अन्धे के हैं खूनी पंजे | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

--------------------------------------

" जन के बदले नेता को ले

नेता को ले , कवि अब बोले

कवि अब बोले , खल की भाषा

खल की भाषा में है कविता

कविता में विष ही विष अर्जन

विष अर्जन को आतुर कवि - मन | "

[रमेशराज ]

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------------

" जन के बदले नेता को ले

नेता को ले , कवि अब बोले

कवि अब बोले , खल की भाषा

खल की भाषा में है कविता

कविता में विष ही विष अर्जन

विष अर्जन को आतुर कवि - मन | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-----------------------------------

" सब कुछ मंहगा बोले नथुआ

बोले नथुआ , ये लो बथुआ

बथुआ भी अब भाव पिचासी

भाव पिचासी , चाल सियासी

चाल सियासी , चुन्नी - लहंगा

चुन्नी - लहंगा , सब कुछ मंहगा | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------------

" ओ री मैना ओ री मैना

मेरी बेटी ! मेरी बहना !

मेरी बहना ! जाल बिछाये

जाल बिछाये, खल मुस्काये

खल मुस्काये , बच के रहना

बच के रहना , ओ री मैना ! "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" देशभक्त की लीला न्यारी

लीला न्यारी , कर तैयारी

कर तैयारी , लूट मचाये

लूट मचाये , जन को खाये

जन को खाये , प्यास रक्त की

प्यास रक्त की , देशभक्त की | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" सद विरोध पर पल - पल हमले

हमले किये असुर ने - खल ने

खल ने चाही वही व्यवस्था

वही व्यवस्था , दीन अवस्था

दीन अवस्था में हो हर स्वर

स्वर पर चोटें सद विरोध पर | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

--------------------------------------

" इस सिस्टम पर चोट किये जा

चोट किये जा , वीर बढ़े जा

वीर बढ़े जा , ला परिवर्तन

ला परिवर्तन , दुखी बहुत जन

दुखी बहुत जन , मातम घर - घर

चोट किये जा इस सिस्टम पर | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

" वीर वही है लड़े दीन-हित

लड़े दीन-हित , तुरत करे चित ,

तुरत करे चित , उस दुश्मन को

उस दुश्मन को , दुःख दे जन को ,

जन को सुख हो , नीति यही है

लड़े दीन-हित , वीर वही है | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

-------------------------------------------

"सौदागर हैं ये इज्जत के

ये इज्जत के , धन-दौलत के

धन-दौलत के , नत नारी के

नत नारी के , ' कुर्सी के

कुर्सी पर ये ज्यों अजगर हैं

ज्यों अजगर हैं , सौदागर हैं | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" सपने खोये आज़ादी के

आज़ादी के , उस खादी के

उस खादी के , जंग लड़ी जो

जंग लड़ी जो , सत्य - जड़ी जो

जो थी ओजस , तम को ढोए

आज़ादी के सपने खोये | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" जाति-धरम के लेकर नारे

लेकर नारे , अब हत्यारे

अब हत्यारे , जन को बाँटें

जन को बाँटें , मारें-काटें

काटें जन को वंशज यम के

लेकर नारे जाति-धरम के | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" घर लूटा घर के चोरों ने

चोरों ने, आदमखोरों ने

आदमखोरों ने सज खादी

खादी सँग पायी आज़ादी

आज़ादी में गुंडे बनकर

करते ताण्डव आकर घर-घर | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" अजब रंग है आज सियासी

आज सियासी , बारहमासी

बारहमासी व्यभिचारों की

व्यभिचारों की , व्यापारों की

व्यापारों की , सेक्स सन्ग है !

सेक्स सन्ग है !, अजब रन्ग है | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" नेता चाहे , चकलाघर हों

चकलाघर हों , सब लोफर हों

सब लोफर हों , लोकतंत्र में

लोकतंत्र में , इसी मन्त्र में

इसी मन्त्र में , चले व्यवस्था

चले व्यवस्था , चाहे नेता | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" पांच साल के बाद मदारी

बाद मदारी, कर तैयारी

कर तैयारी , करे तमाशा

करे तमाशा , बन्दर नाचे

बन्दर नाचे , कर-कर वादे

कर-कर वादे , पांच साल के | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" राजा ने की यही व्यवस्था

यही व्यवस्था, यौवन सस्ता

सस्ता ब्लू फिल्मों का सौदा

सौदा ऐसा जिसमें नेता

नेता चाहे नव शहजादी

यही व्यवस्था राजा ने की | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" बनता ज्ञानी , अति अज्ञानी

अज्ञानी की यही कहानी

यही कहानी, है बड़बोला

है बड़बोला, केवल तोला

केवल तोला, टन-सा तनता

टन-सा तनता , ज्ञानी बनता | "

(रमेशराज )

|| 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' ||

----------------------------------

" कवि की कविता में खल बोले

खल बोले विष जैसा घोले

घोले सहमति में कड़वाहट

कड़वाहट से आये संकट

संकट में साँसें जन-जन की

जन की पीड़ा रही न कवि की | "

(रमेशराज )

-----------------------------------------------------------

रमेशराज, 15/109, ईसानगर, अलीगढ-२०२००१

मो.-९६३४५५१६३०

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: रमेशराज के 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में 5 बालगीत
रमेशराज के 'नव कुंडलिया 'राज' छंद' में 5 बालगीत
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhbcX0r9ILoYBbx0fPffZi8q-SZnUP-RYolBkIregLWx6xkVUje9iQTVllqJAiEFwJHmAVsF8HhNlj9mzrMnx6maGZCVUVW9HoWwx5bOvkGrSg9JMZxYe5rVO474lz7QdscgYKT/s400/%25255BUNSET%25255D.jpg
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhbcX0r9ILoYBbx0fPffZi8q-SZnUP-RYolBkIregLWx6xkVUje9iQTVllqJAiEFwJHmAVsF8HhNlj9mzrMnx6maGZCVUVW9HoWwx5bOvkGrSg9JMZxYe5rVO474lz7QdscgYKT/s72-c/%25255BUNSET%25255D.jpg
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2016/10/5_28.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2016/10/5_28.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content