माह की कविताएँ

SHARE:

कुबेर रोटी का गोल होना रोटी का गोल होना रोटी होना नहीं है जैसे - तवा, सूरज और चांद का गोल होना रोटी होना नहीं है रोटी का होना, गोल होना न...

कुबेर

रोटी का गोल होना

रोटी का गोल होना

रोटी होना नहीं है

जैसे -

तवा, सूरज और चांद का गोल होना

रोटी होना नहीं है

रोटी का होना, गोल होना नहीं है

रोटी का होना

सभ्यता और संस्कारों का होना है

रोटी का होना

भाषा और साहित्य का होना है

रोटी का होना

कला और संगीत का होना है

रोटी का होना

धर्म और दर्शन का होना है

रोटी का होना

ईश्वर और देवताओं का होना है

रोटी का होना

मनुष्यता का होना भी हो पायेगा?

रोटी आजकल सचमुच गोल हुई जा रही है

रोटी को गोल होने से बचाना

सभ्यता, संस्कार, भाषा, साहित्य

कला, संगीत, धर्म, दर्शन

ईश्वर और देवताओं को बचाने से

अधिक जरूरी है

रोटी को बचाना, मनुष्यता को बचाना है।

00

कुबेर

प्रेषक -

कुबेर सिंह साहू

राजनांदगाँव

मो. 9407685557

==============.

विजय वर्मा

[ १ ] शमाँ

पतंगों ने घेर लिया है

चहुंओर से शमाँ को ,

क्या ऐसे नज़ारे अब

रोज दिखा करेंगे ?

आखिर यह ज़माना

खामोश रहेगा कबतक ?

क्या शमाँ की तक़दीर अब

पतंगे लिखा करेंगे ?

………………………………

[ २]

आज किसी ने तोहफे में

फिर से कालिख दिया ,

सूरज के माथे पर ' अँधेरा '

किसी ने लिख दिया।

V.K.VERMA.D.V.C.,B.T.P.S.[ chem.lab]

vijayvermavijay560@gmail.com

वायु-प्रदूषण

अब चातक की किस्मत में

प्यासा मरना ही लिखा है।

कितने दिनों,कितने पल

कितने नक्षत्रों इंतज़ार किया ,

कि स्वाति नक्षत्र में

मिलेगी अमृत की धारा ।

पर चातक बेचारा

हलक में बून्द उतारते ही

बिलबिला गया ।

इस वर्षा-जल में तेज़ाब

कौन मिला गया ?

V.K.VERMA.D.V.C.,B.T.P.S.[ chem.]

vijayvermavijay560@gmail.com

===============.

सुशील कुमार शर्मा

जल पर कवितायेँ

1. दहकता बुंदेलखंड
जीवन की बूंदों को तरसा भारत का एक खण्ड।
सूरज जैसा दहक रहा हैं हमारा बुंदेलखंड।
गाँव गली सुनसान है पनघट भी वीरान।
टूटी पड़ी है नाव भी कुदरत खुद हैरान।
वृक्ष नहीं हैं दूर तक सूखे पड़े हैं खेत।
कुआँ सूख गढ्ढा बने पम्प उगलते रेत।
कभी लहलहाते खेत थे आज लगे श्मशान।
बिन पानी सूखे पड़े नदी नहर खलियान।
मानव ,पशु प्यासे फिरें प्यासा सारा गांव।
पक्षी प्यासे जंगल प्यासा झुलसे गाय के पांव।

2. कल का जल
जल ही जीवन जल सा जीवन जल्दी ही जल जाओगे।
अगर न बची जल की बूंदें कैसे प्यास बुझाओगे।
नाती पोते खड़े रहेंगे जल राशन की कतारों में।
पानी पर से बिछेंगी लाशें लाखों और हज़ारों में।
रिश्ते नाते पीछे होंगे जल की होगी मारामारी।
रुपयों में भी जल न मिलेगा जल की होगी पहरेदारी।
हनन करेंगे शक्तिशाली नदियों के अधिकारों का।
सारे जल पर कब्ज़ा होगा बाहुबली मक्कारों का।

 

3. पानी  बचाना चाहिए
फेंका बहुत पानी अब उसको बचाना चाहिए।
सूखे जर्द पौधों को अब जवानी चाहिए।
वर्षा जल के संग्रहण का अब कोई उपाय करो।
प्यासी सुर्ख धरती को अब रवानी चाहिए।
लगाओ पेड़ पौधे अब हज़ारों की संख्या में।
बादलों को अब मचल कर बरसना चाहिए।
समय का बोझ ढोती शहर की सिसकती नदी है।
इस बरस अब बाढ़ में इसको उफनना चाहिए।
न बर्बाद करो कीमती पानी को सड़कों पर।
पानी बचाने की अब एक आदत होनी चाहिए।
रास्तों पर यदि पानी बहाते लोग मिलें।
प्यार से पुचकार कर उन्हें समझाना चाहिए।
"पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून "
हर जुबां पर आज ये कहावत होनी चाहिए।

 

4. बड़े खुश हैं हम
बादल गुजर गया लेकिन बरसा नहीं।
सूखी नदी हुआ अभी अरसा नहीं।
धरती झुलस रही है लेकिन बड़े खुश हैं हम।
नदी बिक रही है बा रास्ते सियासत के।
गूंगे बहरों के  शहर में बड़े खुश हैं हम।
न गोरैया न दादर न तीतर बोलता है अब।
काट कर परिंदों के पर बड़े खुश हैं हम।
नदी की धार सूख गई सूखे शहर के कुँए।
तालाब शहर के सुखा कर बड़े खुश हैं हम।
पेड़ों का दर्द सुनना हमने नहीं सीखा।
काट कर जिस्म पेड़ों के बड़े खुश हैं हम।
ईमान पर अपने कब तलक कायम रहोगे तुम।
बेंच कर ईमान अपना आज बड़े खुश हैं हम।

--------.

आस्था

त्याग-तप-संयम सिखाती है, हमारी आस्था।

मनुजता के गीत गाती है, हमारी आस्था ।

आत्मा का सर्व व्यापक रूप है हमारी आस्था।

जीवन में सदभाव प्रस्फुटित कराती हमारी आस्था।

अनुभूतियों के आसमान को बासंती बनाती हमारी आस्था।

समेट लेती है सारे दुःख मन के हमारी आस्था।

भर देती है जीवन को खुशियों से  हमारी आस्था।

मन को देती अपना शीतल स्पर्श हमारी आस्था।

सहज,सरल,सानंद प्रगति का पथ बताती हमारी आस्था।

सतत ,अविरल, नदी के मानिंद बहती हमारी आस्था।

नूतन सृजन के नव आचरण सिखाती हमारी आस्था।

(सुशील शर्मा )

=============.

सबा खान

आओ सोये हुवे चरागों को फिर से जगाया जाए
आओ इक बीज उम्मीदों का फिर से उगाया जाए

रात के चौराहों पर खड़े मुखौटों के ये संगतराश
आओ तन्हाइयों में रंज का कोई बुत तराशा जाए

मेरी मासूमियत गुम सी इन नफरत की गलियों में
आओ दिल के कोरे पन्नों पर नाम मोहब्बत उकेरा जाए

तेरा मेरा , मेरा तेरा की उस ऊसर बंज़र सी बस्ती में
आओ चुपके से अपनापन का इक बसेरा बसाया जाये

पैरों में अब वो ताब नहीं और आँखों में नए ख्वाब भी नहीं
आओ शाखे दिल की बुलंदी पे आरज़ूओं का मचान बनाया जाए

फीके से दिन , उलझी सी रातें ,सूने सूने आँखों के दिए 'सबा'
आओ सदियों के इन वीरानों में यादों का इक नूर सजाया जाए
©® सबा खान
Sent from BlueMail

==============.

सुधा सिंह

जब साथी ना कोई मेरा हो,
जब रोशनी साथ न मेरे हो!
जब डर का बस एक घेरा हो,
जब पग डग-मग से मेरे हो!
तुम थाम लो मेरी बाँहों को!!


जब होंठों पे मेरे मुस्कान न हो,
जब आँखों में बस दुःखों का पहरा हो!
जब पत्थर दिल दुनिया सारी हो,
जब रात अंधेरी काली हो!
तुम थाम लो मेरी बाँहों को!!

#सुधा सिंह ( रिहन्द नगर, उत्तर प्रदेश)

===============.

शबनम शर्मा

कभी अपना, कभी पराया जहान चाहती हूँ,
आसमान पे अपना नाम लिखना चाहती हूँ,
मिटा के अपनी हस्ती मैं क्या चाहती हूँ,
खुद मुझको भी पता नहीं मैं क्या चाहती हूँ,
    कभी लहरों पे चलना, तैरना पहाड़ों पर चाहती हूँ,
    समुद्र की गहराइयों में उतरना भी चाहती हूँ,
    हर कदम पे उसका मैं साथ चाहती हूँ,
    खुद मुझको भी पता नहीं मैं क्या चाहती हूँ,
बन कर परिंदा मैं कभी उड़ना चाहती हूँ,
दिल में उनकी कभी कूंकना चाहती हूँ,
ओढ़कर मैं चादर सोना चाहती हूँ,
खुद मुझको भी पता नहीं, मैं क्या चाहती हूँ,
    हर कल्पना का यथार्थ मैं चाहती हूँ,
    दुश्मनों से कभी, दोस्तों से सलाम चाहती हूँ,
    गले लग के कुछ पलों के मैं रोना चाहती हूँ,
    खुद मुझको भी पता नहीं, मैं क्या चाहती हूँ,
माँ, बहन से हटकर मैं कुछ और चाहती हूँ,
मानवी सैलाब में इक इन्सान चाहती हूँ,
बिन बात सब समझ ले, वो साथ चाहती हूँ,
खुद मुझको भी पता नहीं, मैं क्या चाहती हूँ।

 

 


बिखरा चहुँ ओर जहाँ प्यार ही प्यार होता,
हर शख्स बीज इन्सानियत जहाँ बोता,
दंगे फसादों का कहीं नामोनिशान न होता,
इस जहान से आगे कोई और जहान होता,
    दिल किसी ग़रीब का इक टुकड़े को न रोता,
    वो भी शानो शौकत से ज़िन्दगी को जीता,
    न एैटम-बम होता, न खंजर कोई होता,
    इस जहान से आगे कोई और जहान होता,
जहाँ सरहदें न होती, न आक्रमण होता,
न हिन्दू कोई होता, न मुसलमान होता,
मनाते मिलकर जश्न, सब ज़िन्दगी के,
इस जहान से आगे कोई और जहान होता,
    जहाँ शाम अपनी होती, सहर अपनी होती,
    ठहाकों में यारों दुनिया सारी हँसती,
    न बेटी कोई होती, न बेटा यहाँ होता,
    इस जहान से आगे कोई और जहान होता।

 

 

 

हमको मीत बनाकर देखो
ग़ज़लों में तुम गाकर देखो
    अलफ़ाजों में सो जायेंगे
    तराना कोई जगाकर देखो,
भूल गये तुम कसमें सारी
वादा इक तो निभाकर देखो,
    छोड़ गये जहाँ हमको अकेला
    उन राहों पर आकर देखो,
जिस्त सकूँ को बहुत है तरसी,
चेहरा गुलों में छुपाकर देखो,
    नज़र मिलाना कठिन है शबनम
    चादर मुख से हटाकर देखो
हम तो रंगे थे इश्क में ऐसे
छूकर लपटों को तुम देखो।

शबनम शर्मा ] अनमोल कंुज, पुलिस चैकी के पीछे, मेन बाजार, माजरा, तह. पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, हि.प्र.
मोब. – ०९८१६८३८९०९, ०९६३८५६९२३
 

============

सतीश शर्मा

clip_image001

किसान
बह रहा पसीना निज तन से ।
फिर भी वह लगा हुआ मन से ।।
सूखे तरु के पंछी जैंसे।
उड़ गए सभी सुख जीवन से।।


वसुधा का वक्ष चीरकर जो ।
स्वर्णिम फसलें उपजाता है । ।
औरों को सरस अन्न देने ।
खुद रूखी सूखी खाता है । ।


गर प्रकृति कोप से मिटी फसल ।
लेने मुआवजा जाता है ।।
माथे को ठोक बैठता है ।
चालीस रुपये जब पाता है ।।


फिर भी स्वीकार सहर्ष उसे।
निज कर्म लीन हो जाता है ।
ऐसा प्रचंड पुरुषार्थ प्रखर ।
कर्मठ किसान कहलाता है ।।


            -सतीश शर्मा ।
(जिला नरसिंहपुर ,म.प्र.)

===========.

दिनेश कुमार 'डीजे'

काम किये बिना ख़ुदा से कुछ भी मांग लेना,
गर यही है बंदगी तो फिर बंदगी क्या है?
जिंदगी के मकसद भूल यूँ किसी के पीछे दौड़ना,
गर यही है आशिकी तो फिर आशिकी क्या है?
अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाइयाँ,
गर यही है तरक्की तो फिर तरक्की क्या है?
इंसानियत अँधेरे में और दौलत का उजाला,
गर यही है रोशनी तो फिर रोशनी क्या है?
तारीफ़,वाहवाही, व्याकरण में सिमट के रह जाए,
गर यही है लेखनी तो फिर लेखनी क्या है?
मेरी जात, मेरी कौम, मेरी कार और मेरा मकान,
गर यही है जिंदगी तो फिर जिंदगी क्या है?


©दिनेश कुमार 'डीजे'
कवि परिचय
नाम-दिनेश कुमार 'डीजे'
जन्म तिथि - 10.07.1987
सम्प्रति- भारतीय वायु सेना में वायु योद्धा के रूप में सेवानिवृत्त
शिक्षा- १. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कनिष्ठ शोध छात्रवृत्ति एवं राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण २. समाज कार्य में स्नातकोत्तर एवं स्नातक उपाधि
३. योग में स्नातकोत्तर उपाधिपत्र
प्रकाशित पुस्तकें - दास्तान ए ताऊ, कवि की कीर्ति एवं प्रेम की पोथी
पता- हिसार (हरियाणा)- 125001
फेसबुक पेज- facebook.com/kaviyogidjblog
फेसबुक प्रोफाइल- facebook.com/kaviyogidj
पुस्तक प्राप्ति हेतु लिंक्स- www.bookstore.onlinegatha.com/bookdetail/272/प्रेम-की-पोथी.html
http://www.flipkart.com/prem-ki-pothi/p/itmedhsamgpggy7p?pid=9789352126057

==============.

गोविन्द सेन

बाल कविता

गरमी हमें बताती गरमी -

गरमी में नहीं भाती गरमी

बेहद हमें सताती गरमी

सड़कों पर कर्फ्यू लगवाती

जिलाधीश बन जाती गरमी

 

तेज धूप के शूल चुभोकर

गरमी हमें बताती गरमी

सूरज दादा आग बबूला

अंगारे बरसाती गरमी

 

कंठ माँगता पानी-पानी

गीत आग के आती गरमी

 

घर से बाहर कदम न रखना

मम्मी-सी धमकाती गरमी

सूख गए सब ताल-तलैया

जुल्म सभी पर ढाती गरमी

 

तवे जैसी छत तपती है

भट्टी-सी हो जाती गरमी

चारों ओर पसरा सन्नाटा

सबको खूब डराती गरमी

 

कूलर-पंखे, बर्फ-कुल्फियाँ

सबकी याद दिलाती गरमी

घनी छाँव को ढूँढ रहे हैं

हमसे सही न जाती गरमी

 

-राधारमण कालोनी, मनावर, जिला-धार [म.प्र.] 454446 मोब. 09893010439

===================.

मुकेश कुमार

clip_image002

आज वो रहा जो कभी नही हुआ.... कविता

बस से झांकती हुयी
अपने पिता को हाथों से बाय करती
पिता देखते देखते ख्यालों में खो गए....
एकाएक अपनी बेटी के लिए
वो शहर जा रही हैं पढ़ने के लिए
एक छोर से आँखे से ओझल होती बेटी
वो शहर जा रही हैं पढ़ने के लिए......
आज वो हो रहा हैं जो आज तक नही हुआ
वो शहर जा रही हैं पढ़ने के लिए....
एक पिता की उम्मीद एक बेटी.....
Name:- Mukesh Kumar
E-mail:  MUkeshkumarmku@gmail.com

----------.

 

======================.

अर्जुन सिंह नेगी


गीत

मयखाना मुझे बुला रहा है
कसम खुदा की गवाह खुदा है
साकी खुद ही पिला रहा है
कसम खुदा की गवाह खुदा है

कल ही कसम खाई थी कि अब ना पीऊंगा
अब सोचता हूं मय के बिना कैसे जीऊंगा
खा़बों में मय सता रही है
साकी प्याला हिला रहा है
कसम खुदा की गवाह खुदा है

गिन गिन के पियुं जाम फितरत नहीं मेरी
हाला को हरा दूं मै ताकत नहीं मेरी
कभी मैं तो कभी साकी पिये
चलता यही सिलसिला रहा है
कसम खुदा की गवाह खुदा है

चूम चूम प्याले को हर गम को सिये जाऊँगा
मरके भी मय का प्याला तो साथ लिये जाऊँगा
साकी ने जब अपना कहा
जिंदगी से ना कोई गिला रहा है
कसम खुदा की गवाह खुदा है

 

clip_image003

-- 

सेवक

अर्जुन सिंह नेगी
कनिष्ठ अभियंता
रामपुर परियोजना (412मे० वाट)
झाकरी १७२२०१

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: माह की कविताएँ
माह की कविताएँ
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgPlx3Lml4E7omJEWM0PcFqTRGUiQ0gcLcbjf9qy22hJwIpx6OLisOhE47HYgXCoFZ5VqKZA5T0nwgUlDSCF09WMKYYYummt9aXAjHFz8OK8b0m1LGW_aDODJ8i_c8v1QHSGuE6/?imgmax=200
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgPlx3Lml4E7omJEWM0PcFqTRGUiQ0gcLcbjf9qy22hJwIpx6OLisOhE47HYgXCoFZ5VqKZA5T0nwgUlDSCF09WMKYYYummt9aXAjHFz8OK8b0m1LGW_aDODJ8i_c8v1QHSGuE6/s72-c/?imgmax=200
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2016/06/blog-post_30.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2016/06/blog-post_30.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content