प्राची - सितम्बर 2015 - गीता गीत की कहानी : पीपल का पेड़

SHARE:

कहानी पीपल का पेड़ डॉ. गीता गीत   आ ज धीरेन्द्र दा के सारे कार्यक्रम सम्पन्न हो गये. एक-एक करके सभी मेहमान जा चुके हैं. सबेरे पंकज भी परि...

कहानी

पीपल का पेड़

डॉ. गीता गीत

 

ज धीरेन्द्र दा के सारे कार्यक्रम सम्पन्न हो गये. एक-एक करके सभी मेहमान जा चुके हैं. सबेरे पंकज भी परिवार सहित अपने मामा ससुर के घर चला गया है. पर जाते-जाते धीरा बौदी से बोल गया है-‘‘मां, तुम खूब सोच लो, मैं कल आऊंगा. मुझे तुम्हारे फैसले का इंतजार है. तुम सोच समझकर कल अपना फैसला बता देना. इक्का-दुक्का मिलने वालों का क्रम जारी है. फिर भी लग रहा है चारों ओर निस्तब्धता व्याप्त है. शाम घिर आयी है.

धीरा घर के आंगन के पीपल के पेड़ की घनेरी छाया तले बने चबूतरे पर बैठी अतीत की यादों में खोई हुई है. उसकी यादों के आकाश में घने बादल छाये हुये हैं. कभी-कभी बूंदा-बांदी भी शुरू हो जाती है. साड़ी के पल्लू से उन्हें पोंछती हुई धीरा सोचती जा रही है.

पीपल का यह पेड़ धीरेन्द्र और धीरा के प्रेम, आनंद, खुशी और संघर्ष के एक-एक पल का साक्षी है.

शादी की 25 वीं सालगिरह पर इस पेड़ पर रंगीन विद्युत झालरों से कितना सुंदर सजाया गया था. बहुत सारे लोगों को आमंत्रित किया गया था. धीरेन्द्र के बहुत सारे मित्र, पड़ोसी और धीरा की भी बहुत सी सहेलियों को बुलाया गया था. धीरा की रिश्ते की ननद काकूली मित्रा बहुत बड़ा केक लेकर आयी थी. सभी के आग्रह पर जब दोनों ने मिलकर केक काटा तब तालियों की गड़गड़ाहट से पीपल प्रांगण गूंज उठा था. धीरेन्द्र के दोस्तों ने दोनों के ऊपर चुनरी तान दी थी और शुभ दृष्टि कार्यक्रम के लिये मजबूर कर दिया. धीरेन्द्र धीरे से मुस्करा दिये और धीरा की ओर देखा. धीरा आज भी सकुचा रही थी ठीक पच्चीस साल पहले की तरह. परंतु दोस्त सहेलियां कहां मानने वाली थीं. ज्यों ही धीरा ने धीरेन्द्र की ओर देखा. सभी हा-हा करके हंस पड़े.

पच्चीस साल पहले आज ही के दिन जब धीरेन्द्र पाल लंबा-सा टोपोर-‘दूल्हे की टोपी’ लगाकर, धोती-कुर्ता पहनकर धीरा मजूमदार को ब्याहने आए थे, तब धीरा दुल्हन बनी पान के पत्ते से चेहरा ढके, पटे पर बैठी थी और उसके जामाय बाबू (जीजा जी) दादा (बड़े भाई) और दादा के दोस्त लोग उसको मण्डप में लाये थे. धीरेन्द्र खड़े थे और सभी ने सात पाक (सात फेरे) करवाये थे. पान के पत्ते से चेहरा ढके धीरा को शुभ दृष्टि के समय

धीरेन्द्र की ओर देखने के लिए कहा गया तो उसे बहुत संकोच हो रहा था परंतु पंडित जी बार-बार कह रहे थे कि शुभ दृष्टि है एक दूसरे की ओर देखो. जब उसने पान का पत्ता हटाकर धीरेन्द्र की ओर देखा तो धीरेन्द्र भी मधुर मुस्कान लिए उसी की ओर देख रहे थे. उसको हंसी आ गयी थी. सभी उपस्थित जन ताली बजा-बजाकर हंसन लगे थे हंसी का एक दौर-दौरा सा पड़ गया था.

बिदाई की बेला में मां सपना और पिता सुजीत मजूमदार, काकू, जेठू, जेठी मां, दादा, जामाय बाबू, दीदी सभी से लिपटकर वह कितना रोई थी. मायके से विदा होकर दूल्हे की कार जब चौरास्ते से ससुराल के लिए मुड़ी तब उसका रुदन भी थम गया था और वर (दूल्हे) के साथ ससुराल पहुंचने की खुशी चेहरे पर झलक आई थी.

ससुराल पहुंचते ही घर के दरवाजे पर सर्वप्रथम बड़ी सी एक मछली के दर्शन कराये गये थे. यह बंगालियों का एक नियम है कि प्रत्येक शुभ कार्य में मछली जरूर शामिल की जाती है. सासुड़ी मां उसे रसोई घर तक ले गई थी. रसोई घर में सभी बर्तनों में खाद्य सामग्री भरी हुई थी. गैस पर दूध चढ़ा था जो उफनकर गिर रहा था. सासुडी मां बोली, ‘‘बोऊमां उफनता दूध देखो-भगवान की कृपा से और तुम्हारे आगमन से हर चीज यहां उफान पर रहे.’’

धीरा के आगमन के बाद ससुराल का कपड़े का व्यवसाय बहुत बढ़ा. धीरेन्द्र के बड़े भाई रामेन्द्र का व्यवसाय था, परंतु दोनों भाई मिलकर संभालते थे. घर में सुख शांति थी. सभी कुछ अच्छा चल रहा था, तभी एक दिन धीरेन्द्र धीरा को लेकर अकेले ही पिक्चर देखने चले गये. जब टॉकीज से लौटकर घर आये. बड़े भाई ने डांट दिया. थोड़ी कहासुनी होते-होते बात इतनी बढ़ गई कि धीरेन्द्र ने क्रोध में आकर घर ही छोड़ दिया और धीरा को लेकर जबलपुर आ गये.

कहां कलकत्ता महानगर और कहां यह छोटा सा नगर. यहां किराए के दो कमरों के मकान में शिफ्ट हुए, एक छोटा कमरा जिसे रसोई घर बनाया गया. दूसरे कमरे में बैठक बनाई गई जो रात को बेडरूम बन जाता था. पीने के पानी के लिए सड़क के नल पर लंबी कतार पर खड़े होना पड़ता था.

धीरेन्द्र हर पल उसे दिलासा देते रहते, ‘‘धीरा रानी घबराना नहीं. एक दिन तुम्हारे लिए बहुत बड़ा आलीशन घर बनवाऊंगा. चारों ओर पेड़ पौधे होंगे. सामने बड़ा सा बागीचा होगा. पेड़ पर झूले बंधे होेंगे. तुम झूले में झूलोगी और तुम्हें झूलता देखकर मुझे बहुत खुशी होगी.’’

धीरेन्द्र ने कपड़े का धंधा शुरू किया. कलकत्ता के दोस्तों से सम्पर्क कर ट्रांसपोर्ट से कपड़े मंगाने लगा. उसकी मितव्ययता से धंधा खूब चल निकला उसने एक दुकान खरीद ली. धीरा भी

धीरेन्द्र के कामों में सहयोग करने लगी.

खाली समय में धीरा और धीरेन्द्र समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, छोटे बच्चों के नाटक, नृत्य, बच्चों का मेकअप, ड्रेसअप, मंच संचालन, पारितोषिक वितरण दोनों की हॉबी बन गई. बहुत से लोगों से उनका परिचय भी बढ़ गया. दोनों पति-पत्नी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गये. पंकज के रूप में घर में नए मेहमान ने जन्म लिया. घर में नन्हीं किलकारियां गूंजने लगी. पंकज के पहले जन्मदिन पर बहुत बड़ी पार्टी रखी गई. कितना आनंद और उत्सव बनाया गया था. पंकज स्कूल जाने लायक हुआ. उसे शहर के सबसे अच्छे स्कूल में भर्ती कराया गया. वक्त गुजरता रहा.

धीरेन्द्र ने एक बड़ा प्लाट खरीदा, धीरा को वह प्लाट दिखाने ले गया. प्लाट में पहले से ही एक पीपल का पेड़ लगा हुआ था. धीरेन्द्र ने कहा, ‘‘इस पीपल के पेड़ को यहां से हटा देंगे. काफी जगह निकल आएगी.’’ धीरा तुरंत बोल पड़ी, ‘‘नहीं, आप इस पेड़ को कदापि नहीं हटाऐंगे. आप जानते हैं कि मेरी मां कहा करती थी कि पीपल पितृ दोष से मुक्त करता है. छत्तीस कोटि देवी देवता इस पेड़ पर विश्राम करते हैं और इसकी पत्तियां प्राण वायु देती हैं. आपने वायदा किया था, मकान बनवायेंगे, मकान के सामने बागीचा लगवायेंगे और पेड़ पर झूला डलवायेंगे. मुझे झूला झूलता देख आपको खुशी होगी-देखिए आप अपने वायदे से मुकरना नहीं.’’

धीरेन्द्र ने बहुत आलीशान मकान बनवाया. पीपल के पेड़ के चारों तरफ चबूतरा बनाया. सामने शानदार बगीचा, बगीचे में ही एक तरफ मछली पालने के लिए हौदी बनवायी और पीपल के पेड़ पर झूला डलवा दिया गया.

बाउन्ड्री वाल के लिये जब खुदाई हो रही थी, तब नींव के नीचे से हनुमान जी की एक प्रतिमा निकली. धीरा-धीरेन्द्र बहुत खुश हुए.

हनुमान जी की मूर्ति को मकान के अन्दर ही एक कमरे में स्थापित कर दिया गया. बहुत धूमधाम से मकान का उद्घाटन किया गया. हनुमान जंयती पर विशाल भंडारा रखा गया. यह क्रम हमेशा के लिये चालू हो गया. बच्चे, बूढ़े जवान सभी धीरेन्द्र को

धीरेन्द्र दा और धीरा को धीरा बौदी (भाभी) पुकारने लगे.

पीपल के पेड़ पर झूला डाला गया. पंकज और उसका बच्चा पार्टी दिन भर पीपल के इर्द-गिर्द शोर मचाते, झूला झूलते रहते. धीरा भी कभी-कभी उनके साथ झूलती. उन बच्चों से उनकी ही भाषा में बात करती. बच्चों की धमा चौकड़ी उसे बहुत अच्छी लगती थी.

एक दिन पंकज झूले से गिर गया. उसके माथे में बहुत चोट लगी. न्यूरोसर्जन ने कहा, ‘‘हम इलाज कर रहे हैं आप दुआ मांगिये.’’ दोनों पति-पत्नी कितना डर गये थे. रात-भर दोनों हनुमान जी की स्तुति करते रहे. सुबह डॉक्टर ने बताया था-पकंज खतरे से बाहर है. तब जान में जान आई थी.

पंकज पढ़ाई में तेज था. बारहवीं में जब वह मैरिट लिस्ट में आया, पंकज के साथ ही माता-पिता की तस्वीर भी दैनिक अखबार में छपी थी. धीरेन्द्र जहां कहीं भी जाते, अखबार बैग में रख ले जाते. लोगों को गर्व से दिखाते-देखो यह मेरा बेटा पंकज है, मैरिट में पास हुआ है. लोग ‘मिठाई खिलाओ’ कहते और तुरन्त ही बैग से निकालकर मिठाई भी खिलाते.

पंकज आगे की पढ़ाई के लिये पूना जाना चाहता था. धीरा-

धीरेन्द्र दोनों इकलौते बेटे को बाहर नहीं भेजना चाहते थे. धीरेन्द्र दा ने कहा-‘‘बेटा घर की दुकान है. मैं कब तक अकेले काम करूंगा. तुम यहीं रहकर कुछ करो’’-पंकज बोला-‘‘बाबा यह कस्बाई शहर है, यहां कोई स्कोप नहीं है आगे बढ़ने के लिये. मुझे बाहर जाना ही होगा.’’ पंकज पूना चला गया.

जिस दिन पंकज पूना के लिये रवाना हुआ, सारा दिन दोनों पीपल के पेड़ के नीचे बैठे रहे. धीरेन्द्र ने दुकान तक नहीं खोली, कई दिनों तक उनसे खाना तक ठीक से नहीं खाया गया. पीपल तले बैठकर पंकज की शरारतों को याद कर कभी हंसते और कभी रोने लगते थे.

पंकज ने पूना से पी.ई.टी. के बाद एम टेक किया और वहीं एक अच्छी कंपनी में चुन लिया गया. कंपनी की तरफ से उसे आस्ट्रेलिया भेज दिया गया. अब फोन पर ही बातें हो पाती, वह भी बहुत कम; क्योंकि पंकज को काम से फुरसत ही नहीं मिलती थी. वह हमेशा व्यस्त रहता था. धीरा बौदी और धीरेन्द्र दा ने अपना मन अब बेसहारा अनाथ बच्चों की देखरेख और उनकी सहायता में बिताना आरम्भ किया. जिस दिन दुकान की छुट्टी रहती, दोनों ग्रामीण अचलों की ओर निकल जाते. जहां तक हो सकता जरूरतमंदों की सहायता करते. इसी को जीवन का उद्देश्य बना लिया. अब मन में कोई क्लेश नहीं रहता था. सुख और संतोष था.

पीपल के पेड़ के पुराने पत्ते पीले होकर झड़ गये हैं. नई-नई कोपलें फूटी हैंत्र पूरा पेड़ हरियाली से सज गया है. ठंडी-ठंडी हवा के झोंके चल रहे हैं. धीरा बौदी और धीरेन्द्र यादों में खोये हुये हैं. तभी धीरेन्द्र दा के मोबाइल की घंटी बजी. साथ की दुकान का अजय भौमिक का फोन था. अजय बोला-‘‘दादा मेरे साथ एक बच्ची है. मैं बहुत परेशानी में हूं आपसे मिलना चाहता हूं.’’

धीरेन्द्र दा जानते थे कि अजय भौमिक सज्जन आदमी हैं, सो उन्होंने उसे घर बुला लिया. अजय भौमिक थोड़ी ही देर में बारह तेरह वर्षीय एक बालिका को लेकर उपस्थित हुआ. उसने संक्षेप में उसकी जो कहानी सुनाई उसे सुनकार धीरेन्द्र दा द्रवित हो गये और उस लड़की को एक रात के लिये अपने घर पर पनाह देने के लिए राजी हो गए.

रात अधिक हो चुकी थी अजय भौमिक उस लड़की को जिसका नाम सोमा था, धीरेन्द्र दा के घर छोड़कर चला गया.

सुबह नाश्ते के बाद उस लड़की सोमा ने अपनी जो करुण कहानी सुनाई वह रोंगटे खड़ेकर देने वाली थी.

सोमा के पिता हरियाणा में एक किसान थे. पांच भाई-बहनों में वह चौथे नम्बर की थी. गांव के स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी. इस साल फसल अच्छी हुई थी. पिता ने सोचा था बड़ी बेटी की शादी कर देंगे, तभी बेमौसम की बरसात ने सारी फसल खराब कर दी. कहीं से कोई सहायता या मुआवजा न मिलने के कारण सोमा के पिता ने आत्महत्या कर ली. बड़ी बेटी ने कुएं में कूदकर जान दे दी. सौतेली मां ने कुछ दिनों बाद सोमा को एक बिहारी सेठ के हाथों बेच दिया. बिहारी उसे बिहार ले गया. बिहारी की पत्नी उससे दिन भर काम करवाती थी और भरपेट खाना भी नहीं देती थी. बिहारी का जवान बेटा सोमा पर बुरी नजर रखता था और उससे छेड़खानी करता रहता था. एक दिन मौका पाकर वह वहां से भाग गई. स्टेशन में एक कोने में दुबकी बैठी थी, तभी एक उत्तर प्रदेशी उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गया. दिल्ली में सोमा के साथ जो कुछ हुआ, उसे बताने की आवश्यकता नहीं है. हमारी सरकार बालिका शिक्षा और बालिका रक्षा का डिंडोरा भर पीटती है. वास्तव में लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली से एक बदमाश सोमा कोे यहां ले आया. उसने उसे चहारदवारी में कैद करके रख दिया. दिनभर वह घर का काम करती और रात को आदमी अपनी मनमानी करता. एक दिन शाम को मौका पाकर सोमा दीवाल फांदकर वहां से भागी. मोहल्ले के आवारा लड़कों की नजर उस पर पड़ गई. वे उसके पीछे दौड़े. भागते-भागते वह अजय भौमिक की दुकान में छुप गई. अजय को देख उसने मुंह पर ऊंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया. थोड़ी देर में लड़के भी पीछा करते हुये आ पहुंचे. उन्होंने अजय से पूछा कि किसी लड़की को देखा है. अजय पूरा माजरा समझ गये थे. उसने आगे की ओर इशारा कर दिया. लड़के आगे भाग गये. अजय ने सोमा की कहानी सुनी और उसे धीरेन्द्र दा के पास ले गया.

कुछ दिनों बाद धीरेन्द्र दा ने पुलिस एवं कोर्ट की कार्यवाही पूर्ण कर सोमा को अपनी मानस पुत्री बना लिया. अब धीरेन्द्र दा के घर सोमा पारिवारिक सदस्य जैसी रहती है. वह इस घर से और धीरा बौदी से इतना घुलमिल गई है कि कोई कह नहीं सकता सोमा इस परिवार की बेटी नही है. उसने बंगला बोलना भी सीख लिया है.

एक दिन धीरेन्द्र दा तीन दिन के एक शिशु बालक को घर ले आये. पता चला धीरेन्द्र दा के दोस्त के बेटे ने अस्पताल खोला है. कोई मां किसी मजबूरी में अपने दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर भाग गई है. सोमा और धीरा बौदी उसे सहर्ष रखने के लिये तैयार हो गये. उस बच्चे को भी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गोदनामा ले लिया गया.

उस बच्चे का नामकरण संस्कार आयोजन किया गया. उसका नाम रखा गया अजितोष. सभी उसे जीत कहकर पुकारने लगे. दोनों बच्चोें की परवरिश अच्छे से होने लगी. पंकज को फोन कर सभी बातों से अवगत करा दिया गया. पकंज ने सहर्ष स्वीकृति दे दी. कहां-‘‘मां-बाप आप लोग अकेले थे. अच्छा हुआ आपको सहारा मिल गया.’’

पंकज की शादी को लेकर दोनों चिंतित हैं. एक अच्छे घराने की पढ़ी-लिखी संस्कारी लड़की के घरवालो से बातचीत चल ही रही थी कि पंकज का फोन आ गया.

आस्ट्रेलिया में ही उसकी मुलाकात नीलिमा से हुई. नीलिमा भी उसी कंपनी में काम करती है जहां पंकज है. दोनों ने प्रेमविवाह कर लिया है. धीरेन्द्र थोड़े विचलित जरूर हुए परंतु पंकज से बोले, ‘‘एक बार आकर बहू दिखा जाओ.’’

शादी के दो साल बाद पंकज आया. तब तक नीलिमा की गोद में धीरेन्द्र दा की पोती मोना आ चुकी थी. एक सप्ताह की छुट्टी दोस्तों से मिलने मिलाने में निकल गयी. फिर जाने वाला दिन भी आ गया. पंकज नीलिमा और मोना को लेकर चला गया. जितना समय भी मिला, दोनों दादा-दादी ने मोना को बहुत प्यार किया.

सोमा अब पच्चीस साल की हो चुकी है. जीत ‘‘अजितोष’’ भी छः साल का हो गया है. जीत क्लास वन पास करके क्लास टू में गया है. देखने में बहुत प्यारा है. पढ़ने में तेज है धीरेन्द्र दा को वह बाबा और धीरा बौदी को मां कहता है. सोमा भी मां-बाबा कहकर ही सम्बोधित करती है. घर से बाहर निकलने में अभी सोमा डरती है. बाहर सभी लोग उसे भेड़िया जैसे नजर आते हैं. इसलिये उसे घर पर ही पढ़ाया जाता है.

इसी बीच पकंज की एक बेटी टीना ने जन्म लिया है. पंकज सबकी फोटो वाट्सअप पर भेज देता है. मां-बाबा फोटोे देखकर ही संतोष कर लेते हैं. दोनों पोतियां मोना, टीना बहुत प्यारी और सुन्दर हैं. दोनों पंकज पर गई हैं.

हनुमान जयंती करीब आ गई है, इसलिये दोनों पति-पत्नी कार्यक्रम संबंधी योजना बना रहे हैं. एकाएक धीरेन्द्र दा-धीरा बौदी से बोले, ‘‘सुनो धीरा एक पते की बात तुमसे कह रहा हूं. जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने से होती है जिसे लोग कहते हैं कि तुम कर नहीं पाओगे. दूसरी बात, साहस और दृढ़ निश्चय जादुई ताबीज है, जिसके आगे कठिनाइयां दूर हो जाती हैं और बाधाएं उड़न छू हो जाती हैं. प्रत्येक व्यक्ति को हर परिस्थितियों का सामना करने के लिये तैयार रहना चाहिये. फिर धीरा को समझाते हुये बोले-देखो जीवन का समापन एक दिन होना ही है-चाहे हम हों या तुम हो, दुनिया से जाना ही पड़ता है. प्रत्येक व्यक्ति यहां चिंरजीवी होकर नहीं आया है. मृत्यु जीवन की अंतिम सच्चाई है.’’

अब तक सुनते-सुनते धीरा का धैर्य जवाब दे गया. वह तुनककर बोली, ‘‘आज आपको क्या हो गया है. इस तरह की बातें क्यों कर रहें हो? आपकी तबियत तो ठीक है?’’

‘‘हां, मैं ठीक हूं परन्तु तुम्हें कुछ बहुत जरूरी बातें समझाना चाहता हूं. मैंने वसीयतनामा तैयार कर लिया है. तीन लाख रुपये सोमा के नाम के फिक्स कर दिया है. जीत के नाम दो लाख फिक्स किया है. सोमा की तुम शादी कर देना. जीत के बड़े होने तक रुपया कई गुना बढ़ जायेगा. वह पढ़ाई पूरी कर अपने पैर पर खड़ा हो जाये, मैं यही सोचता हूं.

‘‘पंकज हमारा इकलौता लाड़ला बेटा है, इसलिये मैंने पूरी जायदाद और दुकान उसके नाम कर दी है. मकान तुम्हारे नाम से रहेगा, तुम्हारे बाद पंकज का हो जायेगा.’’ तभी जीत दौड़कर बाहर आया. हाथ पकड़कर दोनों से बोला, ‘‘मां-बाबा, आप कितनी रात तक पीपल के नीचे बैठोगे, चलो खाना खाकर सोयेंगे.’’ जीत की बातों को सुनकर धीरेन्द्र दा बोले, ‘‘इसे हमारी कितनी चिंता है. चलो.’’ अंदर जाते हुये पुनः वे धीरा से बोले, ‘‘देखो, किसी भी हाल में तुम हनुमान जी का भंडारा नहीं रोकना.’’

उसी रात को धीरेन्द्र दा को ब्रेन हेमरेज का अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा बहुत से लोग अस्पताल देखने पहुंचे. ऐसा लग रहा था जैसे मिनी बंगाल बन गया है अस्पताल. दो दिन बाद धीरेन्द्र की थोड़ी हालत सुधरी. हनुमान जयंती का भंडारा धीरा बौदी ने कराया और इसी दिन धीरेन्द्र दा को नागपुर भी ले जाया गया. जाने क्यों लोगों के मन में यह विश्वास जड़ जमा चुका है कि नागपुर ले जाने से हर बीमारी का अच्छा इलाज हो जाता है. धीरेन्द्र दा कुछ-कुछ अच्छे हो गये. उन्हें घर लाया गया. मिलने जुलने वालों में से किसी ने कहा-‘‘हनुमान जी की प्रतिमा को घर के बाहर मंदिर बनाकर रखना चाहिये.’’ धीरा बौदी ने वही किया. हनुमान जी के मंदिर को बाहर पीपल के पेड़ के सामने बनवा दिया. देखते-देखते एक साल बीत गया. पुनः हनुमान जयंती आ गई. पर दो दिन पहले पुनः धीरेन्द्र दा को अटैक आ गया. धीरेन्द्र दा को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. धीरा बौदी ने अब भी धीरज नहीं खोया. हनुमान जी का भंडारा धूम धाम से किया. दो-तीन दिन बाद धीरेन्द्र दा ने यह असार संसार छोड़ दिया. पंकज एक दिन पहले आ चुका था पिता का क्रियाकर्म उसी ने किया. तेरहवीं के कार्यक्रम के बाद वह धीरा से बोला-‘‘मां अब तुम यहां अकेले रहकर क्या करोगी? मकान-दुकान सब कुछ बेच दो और मेरे साथ पूना चलो. तुम्हारी बहूमां की भी यही इच्छा है

धीरा रोते हुए बोली-‘‘बेटा मैं ‘सोमा और जीत’ को छोड़कर कैसे जा सकती हूं. तुम्हारे पिता ने उनकी जिम्मेदारी मुझको सौंपी है. कहो तो उन्हें भी ले चलते हैं.‘‘ पंकज ने कहा, ‘‘नहीं मां हम उन्हें अपने साथ नहीं रख सकते. हमारी स्वयं की दो बेटियां हैं.क्या आपको अपनी पोतियों से प्यार नहीं है?’’ धीरा बौदी बोली-‘‘क्यों नहीं, तुम हमारे इकलौते बेटे हो. तुमसे हम बहुत प्यार करते हैं और तुम्हारी बच्चियां हमारी पोतियां है. तुम जानते हो न? मूलधन से ब्याज ज्यादा प्यारा होता है.’’ पंकज बोला, ‘‘फिर ये दोनों तुम्हारे कोई नहीं हैं. ये अनाथ हैं. मैं सोमा को नारी निकेतन में और जीत को बालनिकेतन में छोड़ आता हूं. मां तुम कल तक सामान समेटो और हमारे साथ चलो.’’ धीरा चुप बैठी थी पंकज बोला, ‘‘मां तुम्हें एक दिन का समय देता हूं. आज मैं नीलिमा के मामा के घर जा रहा हूं. तुम कल अपना फैसला सुना देना.’’

पंकज की बातें सुनकर धीरा अवाक् थी. उसका दिल बैठा जा रहा था. जिस सोमा को कुछ देर न देखने से बैचेनी लगने लगती है, जिस जीत को खिलाये बिना कौर गले से नहीं उतरता, उन्हें कैसे आश्रम भिजवायेगी.

पंकज के पास घर-द्वार, नौकरी, संपत्ति, बीबी-बच्चे सब कुछ है, परंतु सोमा और जीत का उसके सिवाय कोई नहीं है. एक-से-एक तूफानी हवा चलने लगी. धीरा घर के अंदर चली गई. सोमा और जीत उसका बिस्तर में इंतजार कर रहे थे. सोते-सोते धीरा ने अपने आप से कहा-‘‘वह बहादुर है और लोगों जैसी डरपोक नहीं. तमाम धमकियों और चेतावनियों के बावजूद वह वही काम करेगी जो उसे सही लगता है.’’

सुबह मुंह धोकर जब वह पीपल के पेड़ वाले चबूतरे पर बैठी थी, तभी गेट के पास कार आकर रुकी. गेट खोलकर पंकज मां के पास आया. बोला, ‘‘हां मां क्या फैसला लिया तुमने, शीघ्र बताओ? तत्काल की टिकिट लेना है ग्यारह बजे की गाड़ी है.’’

धीरा बौदी ने खामोशी तोड़ते हुए कहा-‘‘बेटा तुम हमारी एक मात्र संतान हो. तुम्हारे पिता ने पूरी संपत्ति तुम्हें दे दी है. तुम हमारी पूरी दुनिया हो, पूरा ब्रह्मांड हो. तुम्हारे बिना हमें और किसी चीज से लगाव नहीं है, परन्तु बेटा ब्रह्मांड और ईश्वर एक दूसरे के पूरक हैं. ईश्वर के बिना ब्रह्मांड अधूरा है. बेटा इन दोनों बच्चों में मुझे ईश्वर दिखाई देते हैं. मुझे ब्रह्मांड नहीं मिल पायेगा कोई बात नहीं. पर मैं ईश्वर को नहीं छोड़ सकती. यही मेरा फैसला है और यह पीपल का पेड़़ इसे भी छोड़कर मैं नहीं जा सकती. इस पेड़ में मैं तुम्हारे बाबा की छवि रोज-रोज देखती हूं.’’

पंकज गेट खोलकर गाड़ी स्टार्ट करके चला गया. धीरा उसे जाता हुआ देख रही थी. उसकी आंखों से दो बूंद अश्रु जल गिरे. तभी सोमा और जीत पीपल के पेड़ में डले झूले में झूलने लगे. जीत पुकारने लगा, ‘‘मां आओ ना, झूला झूलें.’’ धीरा गई सोमा और जीत के साथ झूला झूलने लगी. मंदिर की घंटी बजी, कई दर्शनार्थी हनुमान जी के दर्शन को आये थे. दर्शन के बाद वे पीपल के पेड़ के पास आये और बोले-‘‘धीरा बौदी आप हिम्मत और साहस रखना हम सब आपके साथ हैं.’’

धीरा बौदी ने हनुमानजी और पीपल के पेड़ के दर्शन किये और सेामा और जीत को लेकर घर के भीतर चली गयी. बाहर पीपल के पत्ते हिलडुलकर संगीत पैदा कर रहे थे. धीरा के दिल में भी एक संगीत सा बज रहा था. जिसक वाद्य यंत्र सोमा और जीत थे. आज वह उनकी सगी मां बन गयी थी और पीपल का वह पेड़ मानो बाबा बनकर मुस्करा रहा था.

संपर्कः 1050, सरस्वती निवास, शक्ति नगर,

गुप्तेश्वर, जबलपुर 482001 (म.प्र.)

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: प्राची - सितम्बर 2015 - गीता गीत की कहानी : पीपल का पेड़
प्राची - सितम्बर 2015 - गीता गीत की कहानी : पीपल का पेड़
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj0DqOwcRC5bTRym2V_hSw0LNLW5grVvoWRW8zvWuuXG2-NzLXk32goQ5mqqeM8u2LLKt8Ah-_sGG6kBASY_iX_zaiz69nB1p7KfSx3H5YyLrnmqQG-fvva0HpmuvIZv7Hun4vP/w350/image%25255B9%25255D.png?imgmax=800
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj0DqOwcRC5bTRym2V_hSw0LNLW5grVvoWRW8zvWuuXG2-NzLXk32goQ5mqqeM8u2LLKt8Ah-_sGG6kBASY_iX_zaiz69nB1p7KfSx3H5YyLrnmqQG-fvva0HpmuvIZv7Hun4vP/s72-w350-c/image%25255B9%25255D.png?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2015/10/2015_66.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2015/10/2015_66.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content