पहले मीना जांगड़े का परिचय - साभार आरंभ (http://aarambha.blogspot.in/2015/08/blog-post_31.html) से - तथाकथित सुभद्रा कुमारी चौहानों और महा...
पहले मीना जांगड़े का परिचय - साभार आरंभ (http://aarambha.blogspot.in/2015/08/blog-post_31.html) से -
तथाकथित सुभद्रा कुमारी चौहानों और महादेवियों के बीच मीना जांगड़े
छत्तीसगढ़ की एक 10वीँ पढी अनुसूचित जाति की ग्रामीण लड़की की कविताओं के दो कविता संग्रह, पिछले दिनों पद्मश्री डॉ सुरेन्द्र दुबे जी से प्राप्त हुआ। संग्रह के चिकने आवरणों को हाथों में महसूस करते हुए मुझे सुखद एहसास हुआ। ऐसे समय मेँ जब कविता अपनी नित नई ऊंचाइयोँ को छू रही है, संचार क्रांति के विभिन्न सोतों से अभिव्यक्ति चारोँ ओर से रिस—रिस कर मुखर हो रही है। उस समय में छत्तीसगढ़ के गैर साहित्यिक माहौल मेँ पली बढ़ी, एक छोटे से सुविधाविहीन ग्राम की लड़की मीना जांगड़े कविता भी लिख रही हैँ। .. और प्रदेश के मुख्यमंत्री इसे राजाश्रय देते हुए सरकारी खर्च में छपवा कर वितरित भी करवा रहे हैं।
ग्लोबल ग्राम से अनजान इस लड़की नें कविता के रूप में जो कुछ भी लिखा है वह प्रदेश की आगे बढ़ती नारियों की आवाज है। मीना की कविताओं के अनगढ़ शब्दोँ मेँ अपूर्व आदिम संगीत का प्रवाह है। किंतु कविता की कसौटी मेँ उसकी कविताएँ कहीँ भी नहीँ ठहर पाती। ऐसा प्रतीत होता है जैसे वह बहुत कुछ लिखना चाहती है। उसके मस्तिस्क मेँ विचारोँ का अथाह सागर तरंगे ले रहा है पर वह उसे उसके उसी सौंदर्य के साथ प्रस्तुत नहीँ कर पा रही है। शायद उसके पास पारंपरिक कविताओं के खांचे में फिट होने वाले रेडीमेड शब्द नहीँ हैँ। इन दोनों किताबों के शब्द मीना के स्वयं के हैं, उधारी के बिल्कुल भी नहीं, किसी शब्दकोश से रटे रटाये नहीँ हैँ। उसकी कविताओं मेँ भारी भरकम प्रभावी शब्दोँ का अजीर्ण नहीँ है। ना उसे सहज और सरल शब्दों के कायम चूर्ण का नाम ही मालूम है। उसे कविता की कसौटी और कविता का शास्त्र भी नहीं मालूम। आश्चर्य है यह लडकी इस सबकी परवाह किए बिना दो दो संग्रह लिखने की जहमत रखती है।
अभिव्यक्त होने के लिए छटपटाती मीना की बेपरवाही और गजब का आत्मविश्वास देखिए कि वह एक स्थानीय समाचार पत्र के छत्तीसगढ़ी परिशिष्ठ के संपादक से अपनी कविताओं को सुधरवाती है। बकौल मीना, उसको अपने सृजन का गुरू भी बनाती है। वही संपादक उसकी कविताओं को तराशता (?) है और इस कदर मीडिया इम्पैक्ट तैयार करता है कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री को सरकारी खर्चे में उसे छपवाना पडता है। शायद अब लडकी संतुष्ट है, उसकी अभिव्यक्ति फैल रही है। अच्छा है, गणित को बार बार समझने के बावजूद दसवीं में दो बार फेल हो जाने वाली गांव की लडकी के पास आत्मविश्वास जिन्दा है। गांवों में लड़की के विश्वास को कायम रखने वाले और उन्हें प्रोत्साहित करने वाले प्राचार्य भी भूमिका, रंगभूमि के ब्रोशर में बिना नाम के भी मौजूद है।
साहित्यिक एलीट के चश्में के साथ जब आप मीना जांगड़े की कविताओं को पढ़ते हैं तो संभव है आप एक नजर मेँ इसे खारिज कर देंगे। व्याकरण की ढेरोँ अशुद्धियाँ, अधकचरा—पंचमिंझरा, शब्द—युति, भाव सामंजस्य की कमी, खडभुसरा— बेढंगें उपमेय—उपमान—बिंम्ब, अपूर्णता सहित लय प्रवाह भंगता जैसी ब्लॉं..ब्लॉं..ब्लॉं गंभीर कमियाँ इन कविताओं में हैँ। ऐसी कविताओं से भरी एक नहीँ बल्कि दो दो कविता संग्रहों को पढ़ना, पढ़ना नहीँ झेलना, आसान काम नहीँ है। किंतु यदि आप इन कविताओं को नहीँ पड़ते हैँ तो मेरा दावा है आप हिंदी कविता की अप्रतिम अनावृत सौंदर्य दर्शन से चूक जाएंगे। बिना मुक्तिबोध, पास, धूमिल आदि को पढ़े। राजधानी के मखमली कुर्सियों वाले गोष्ठियों से अनभिज्ञ लगातार कविताएँ लिख रही मीना हिंदी पट्टी के यशश्वी कवि—कवियों के चिंतन के बिंदुओं को मीना जांगड़े झकझोरते नजर आती है। खासकर ऐसे फेसबुकीय पाठक, जो तथाकथित सुभद्रा कुमारी चौहानों और महादेवियों के वाल मेँ लिखी कविता पर पलक पांवड़े बिछाते खुद भी बिछ बिछ जाते नजर आते हैं। उन्हें मीना जांगड़े की कविताओं को जरूर पढ़ना चाहिए। ताकि वे कविता के मर्म से वाकिफ हो सकें।
मीना के पास एक आम लड़की के सपने है, जो उसके लिए खास है। उसके सपने अलभ्य भी नहीँ है, ना ही असंभव, किंतु गांव मेँ यही छोटे छोटे सपने कितने दुर्लभ हो जाते हैं यह बात मीना की कविताओं से प्रतिध्वनित होती है। उसकी अभिव्यक्ति छत्तीसगढ़ की अभिव्यक्ति है, हम मीना और उसकी कविताओं का स्वागत करते हैँ। मीना खूब पढ़े, आगे बढ़े, उसके सपने सच हो। प्रदेश में आगे बढ़ने को कृत्संकल्पित सभी बेटियों को दीनदयाल और पद्म श्री सुरेंद्र दुबे जी की आवश्यकता हैँ। उन सभी के सपनों को सच करना है, तभी मीना जागड़े की कवितायें सार्थक हो पाएगी।
—संजीव तिवारी
--
अब पढ़ें मीना जांगड़े की कविताएँ -
कविता संग्रह माँ नाम मैं भी रखूंगी
भारत माता
आन दूँ मान दूँ
तेरे लिए मै जान दूँ ।
तेरा लाल हूँ
सम्मान पे तेरे
अपना शीश कटाकर
उपहार दूँ ।
सर पर मुकुट सूर्य का
चाँद का श्वेत माला दूँ ।
जितने भी हैं
आसमान पे तारे
तेरे कदमों पे वार दूँ ।
जितने भी है मुझमें
खून के कतरे,
तिलक के लिए निकाल दूँ ।
मैं हूं कलम का सिपाही
बेटा हूँ तेरा, भारतवासी ।
नजर गड़ाये जो तुझ पर
उसकी ऑखें मैं निकाल लूँ
उंगली उठाये जो तुझ पर
उसका सर
तेरे कदमों में बलिदान दूँ ।
सम्मान पे तेरे
कई जनम मैं वार दूँ ।
बचपन
रिश्ते न्यारी लगती है
जहां प्यारी लगती है
ऐ मेरे बचपन
तू ही तो है वह वक्त
जिसमें जिन्दगी-जिन्दगी लगती है ।
न दुनिया का डर होता है,
ना ही खौफ रात का
न उलझन रिश्तों का
और न ही डर मेरे अपनों और आपका
तभी तो न्यारी लगती है
जिसमें जिन्दगी-जिन्दगी लगती है
कोरा दिमाग जो लिखो
पेंसिल से लिखी जैसी लगती है,
बीतता वक्त-रबड़ हो जैसे मिट जाता है
फिर बड़े हो जाने पर
इनकी कमी खलती है
कछ याद आ जाये हंसी पल
तो जैसे जिन्दगी-जिन्दगी लगती है ।
सच है बचपन
एक मस्ती शरारत
और सबसे प्यारी उमर
जिसमें जिन्दगी-जिन्दगी लगती है ।
माँ नाम मैं भी रखूँगी
माँ न जाने कहां से आई
ममता की रूहानी ताकत
तू कहां से पाई
हर जनम में -हर कदम में
हर योनि में प्रेम का बंधन
माँ और बच्चे का संबंध
मैंने किससे-कैसे चुनवाई ।
ये बंधन न जाने कैसी है
दर्द सहकर खुशी होती है
ऐसी माँ की तड़पन है
मेरे लिए दुनिया छोड़ दे
सबसे - रिश्ता तोड़ दे
ऐसी ममता-तेरा मुझपे
अर्पण है ।
जो कर्ज तुमने मुझपे किया है,
मैं भी करूँगी
माँ बनके किसी बच्चे का
माँ नाम मैं भी रखूँगी
और सबक आजादी की
फिर से उसको सिखाई ।
तू नहीं होती
तो मैं कहां से आती
लड़की समझकर मारती तो
लड़का कहां से देती ।
ये तो नियम है उसका-हम क्यों तोड़े
दो तरफ चल रही जिन्दगियों का
तीसरी ओर क्यों मोडें
ऐसा कभी नहीं करने की
आज है मैंने कसम खाई।
जिन्दगी
समझ न आये जिन्दगी
कोई ऊँची पहाड़ है।
या है कोई गहरी खाई
भंवर की तरह उलझा जाए
समझ न आए
मोड़ कहां आए
जिन्दगी है जिन्दगी ।
हर वक्त सुलझाऊँ
हर समय गुनगुनाऊँ
फिर भी
मैं इसको क्यों समझ न पाऊँ
जिन्दगी है जिन्दगी ।
ऐसा कभी न हो पायेगा
सूरज उग के
ढल पायेगा
मुड़ के कभी न समय आयेगा
बिखरे पल याद आये
फिर न समेटा जाए
जिन्दगी है जिन्दगी ।
कितनी कली है आई
कितने फूल खिले
ये भी उदाहरण देखो
एक दिन खिल के सूख जाये
आईना सच दिखाये
ठोकर खा के चूर-चूर हो जाती
फिर क भी न जड़ पाती
ऐसा ही है मुझको लगता
जिन्दगी है जिन्दगी ।
कैसे है क्या है
ये दुनिया
सवाल के बाद-सवाल आये
जवाब न कोई पाये
बस जिन्दगी जीता जाये
जिन्दगी है जिन्दगी ।
मन्नत मांगूं
या नास्तिक बन जाऊं
ये प्रभु क्या मैं मरती जाऊं
ये जीवन-तुम्हारी ही देन है
ये सबको सिखलाऊं
ठोकर क्या खाऊं मैं
हार या जीत, जिन्दगी में लाऊं में
जिन्दगी है जिन्दगी ।
चंचल मन देखे दुनिया
चाहे बस आगे बढ़ना
हर खुशी-हर गम
हर हार-हर जीत से
कभी नहीं डरना
जिन्दगी है जिन्दगी ।
नारी की महानता
नारी है नारी
क्यूँ है तू सबसे प्यारी ।
इतना कोमल
इतना निर्मल
और इतनी करूणामयी उज्जवल
तुम पर भाये शृंगार
माथे पे बिन्दियां
हाथों में चूड़ियां
और रंग-बिरंगी साड़ी और शाल
नारी है नारी
क्यूँ है तू सबसे प्यारी ।
इतने दर्द सहती
जुबां से उफ न करती
दुख पाकर दूसरों को सुख देती
नारी है नारी
क्यूँ है तू सबसे प्यारी ।
--
इन अनगढ़, परंतु भावपूर्ण कविताओं पर आप कुछ कहना नहीं चाहेंगे?
COMMENTS