(लूमिया 1520 - फ़ोटो खींचने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन) 1 – एप्पल आईफ़ोन 6 तथा 6 प्लस : हाथ में नकदी के मामले में हाल-फिलहाल एप्पल विश...
(लूमिया 1520 - फ़ोटो खींचने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोन)
1 – एप्पल आईफ़ोन 6 तथा 6 प्लस : हाथ में नकदी के मामले में हाल-फिलहाल एप्पल विश्व की सबसे बड़ी कंपनी है. उसे यह ओहदा एप्पल के आईफ़ोन ने दिया है. कंपनी के राजस्व का कोई 50% हिस्सा आईफ़ोन से प्राप्त राजस्व का है. और, हालिया रिपोर्टों पर ग़ौर करें तो पाते हैं कि वैश्विक स्मार्टफ़ोन विक्रय के मामले में एप्पल ने सेमसुंग को पीछे छोड़ दिया है. यह सब अगर हासिल हुआ है तो निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि आईफ़ोनों में दम तो है. भले ही दीगर कंपनियाँ आईफ़ोनों की आधी कीमत में उससे दुगने और अच्छे स्पेसिफ़िकेशन के स्मार्टफ़ोन बेचते हों. परंतु, फिर, आईफ़ोन तो आईफ़ोन है. इसीलिए, ताज़ातरीन, आईफ़ोन 6 तथा 6 प्लस नंबर 1 पर विराजमाना है.
2 – सेमसुंग गैलेक्सी नोट 4 / नोट एज : सेमसुंग ने गैलेक्सी सीरीज के इतने अधिक स्मार्टफ़ोन निकाल दिए हैं कि वे स्वयं एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते रहते हैं. फिर भी, हाल ही में जारी नोट सीरीज का गैलेक्सी नोट 4 तथा नोट एज निसंदेह 2015 के दस सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफ़ोनों में शुमार होगा. इसका स्पेसिफ़िकेशन भी दमदार है – 5.7 इंच का 2560x1440 पिक्सेल का सुपर एमोलेड स्क्रीन, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी, एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का समर्थन, 16 मेगापिक्सेल मुख्य कैमरा, 3.7 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा, 3220 मिएअ की बैटरी जिसे बदल भी सकते हैं. एक तरह से सेमसुंग के नोट सीरीज से ही शुरूआत हुई थी बड़े स्क्रीन साइज के स्मार्टफ़ोनों की, और दबदबा अभी भी बरकरार है.
3 एचटीसी वन एम9 – एचटीसी के स्मार्टफ़ोन अपनी शानदार बिल्ड क्वालिटी से पहचाने जाते हैं. इसका ताज़ातरीन स्मार्टफ़ोन एम9 अपने 20 मेगापिक्सल के अल्ट्रापिक्सल कैमरा से पहचाना जाएगा. इसका एचटीसी सेंस यूआई उन्नत किस्म का है जो उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव देता है. इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है जिससे स्मार्टफ़ोन में कार्य करने का अनुभव आनंददायी होता है.
4 सोनी एक्सपीरिया ज़ेड3 – सोनी के नए फ़ोन पेटेंटेड ट्राइल्यूमिनस डिस्प्ले के लिए जाने जाते हैं जो ज्यादा रंगीन, ज्यादा जीवंत डिस्प्ले दिखा सकने की क्षमता रखते हैं. ज़ेड3 श्रेणी के फ़ोनों की एक और विशेषता है – इसका वाटरप्रूफ़ और डस्टप्रूफ़ होने की क्षमता. इसकी वाटरप्रूफ़ रेटिंग आईपी58 है जिसका अर्थ है कि आपका फ़ोन पानी में कोई डेढ़ मीटर की गहराई में 30 मिनट तक डूबे होने के बावजूद खराब नहीं होगा. जिसका एक और अर्थ है कि आप गाहे बगाहे इससे अपने स्वीमिंग पूल के भीतर या कहीं उथले समुद्र या तालाब में अंडरवाटर फ़ोटोग्राफी भी कर सकते हैं – जी, हाँ, भले ही पानी के भीतर आप सामान्य तौर पर टचस्क्रीन में काम नहीं कर पाते हैं, मगर इस फ़ोन में कैमरे के लिए अलग से बटन दिया गया है जिससे यह कार्य आसानी से हो जाता है.
5 सेमसुंग गैलेक्सी एस6 / एस6 एज – सेमसुंग की नवीनतम पेशकश जिसके कि अप्रैल में बाजारों में आने की संभावना है – गैलेक्सी एस6 भी सेमसुंग के अन्य टॉप मॉडल के स्मार्टफ़ोनों की खूबियों युक्त है – जैसे कि ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 2560 1440 पिक्सेल युक्त सुपर एमोलेड स्क्रीन, अंतर्निर्मित वायरलेस चार्जिंग इत्यादि. इसमें एक नई ख़ूबी और है – क्विक चार्ज टेक्नोलॉज़ी. जिसमें बहुत कम समय में आपका फ़ोन चार्ज हो जाएगा.
6 ब्लैकबेरी पासपोर्ट – ब्लेकबेरी पसंद करने वालों तथा ब्लेकबेरी सुविधा का उपयोग करने वालों के लिए यह खास फ़ोन है जो अपने आकार प्रकार के कारण चर्चित रहा है. यह आम अन्य स्मार्टफ़ोनों की तरह लंबा, पतला नहीं है बल्कि चौड़ा है, जिसका एक हाथ से उपयोग करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है. मगर इस टचस्क्रीन फ़ोन में फुल क्वर्टी कीबोर्ड है जो अधिक टाइपिंग करने वालों के लिए कार्य आसान बनाता है.
7 मोटो एक्स 2014 – गूगल एंड्रायड के नवीनतम, शुद्ध संस्करणों का अनुभव पाने के लिए मोटो सीरीज के फ़ोनों का विकल्प नहीं है. इसकी कीमतें भी वाजिब हैं. मोटो एक्स 2014 संस्करण ऐसा ही फ़ोन है जिसमें तमाम नवीनतम सुविधाएं हैं, और हार्डवेयर भी शानदार है.
8 एलजी जी फ्लैक्स 2 – यह एक ऐसा स्मार्टफ़ोन है जिसका डिस्प्ले कर्व्ड है – एकदम नया और विशिष्ट टेक्नोलॉजी युक्त. इसके 5.5 इंच फुल एचडी 1080पी डिस्प्ले में एंड्रायड लॉलीपॉप 5 है, तथा दमदार 300 एमएएएच बैटरी है. इस फ़ोन को हल्का-फुल्का मोड़ सकते हैं तथा इसके बैक कवर में सेल्फ हीलिंग टेक्नोलॉज़ी वाला प्लास्टिक लगा है जिसमें छोटे मोटे स्क्रैच स्वयं ठीक हो जाते हैं.
9 गूगल नेक्सस 6 – गूगल का यह पहला नेक्सस फ़ोन है जिसमें उसकी सबसिडी नहीं है, यानी पूरी कीमत में जारी किया गया है. इसीलिए इसमें स्पेसिफ़िकेशन भी किसी भी अन्य टॉप के स्मार्टफ़ोनों की तरह शानदार है, और कहीं कोई कमी नहीं है. इसके 5.92 इंच डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सेल है तथा इसकी बैटरी दमदार है – 3900 एमएएच. 20 मेगापिक्सेल कैमरा है, क्यूआई वायरलेस चार्जिंग है तथा यह वाटर रेजिस्टेंट भी है.
10 माइक्रोसॉफ़्ट लूमिया 1520 – लूमिया श्रेणी के फ़ोनों के नंबरिंग सिस्टम उलझाने वाले होते हैं. फिर भी, बेहद ही कम कीमत में, मगर उतने ही शानदार हार्डवेयर स्पेसिफ़िकेशन में स्मार्टफ़ोन खरीदने हों तो लूमिया श्रेणी पर ध्यान दिया जा सकता है जहाँ हर जेब के लिए एक स्मार्टफ़ोन मिल जाएगा. अलबत्ता अभी भी ऐप्प स्टोर में वह बात नहीं है जो एप्पल या एंड्रायड के ऐप्प स्टोर में है. फिर भी, आपका 90 प्रतिशत कार्य तो हो ही जाएगा. लूमिया विशिष्ट लाइव टाइल युक्त इंटरफ़ेस बहुत ही उपयोगी और इस्तेमाल में बेहद आसान है. लूमिया श्रेणी के कुछ विशिष्ट फ़ोनों, जिसमें लूमिया 1520, जो थोड़ा पुराना हो चुका है, भी शामिल है, हार्वेयर इमेज स्टेबलाइजर युक्त प्योरव्यू कैमरा होता है, जो परिणामों में डीएसएलआर की तरह के फ़ोटो खींच कर देने में सक्षम होते हैं, और इसीलिए खास माने जाते हैं. यदि आपको अपने स्मार्टफ़ोन से अच्छे फ़ोटो खींचने हों, तो इनका मुकाबला नहीं है.
COMMENTS