मात्र देह नहीं औरत नहीं एक हाड मांस की पुतली उसमे भी है प्राण बसे वो भी है उस परमात्मा की रचना है सजीव वो भी जाने हंसना रोना क्यों स...
मात्र देह नहीं औरत
नहीं एक हाड मांस की पुतली
उसमे भी है प्राण बसे
वो भी है उस परमात्मा की रचना
है सजीव वो भी जाने हंसना रोना
क्यों समझते हो उसे एक भोग्य वस्तु
लपलपाते हो जीभ उसकी सुकोमलता पे
एक इन्सान समझ करो उसकी इज्जत
क्यूंकि मात्र देह नहीं है औरत
उसके अन्दर भी है आत्मतत्व
बोध शोध करने हेतु मस्तिष्क
चाहतें करने का है उसे भी हक़
तुम्हारी तरह उसके पास भी तो है मन
सही गलत का फर्क करने हेतु दिमाग
कर्म करने के लिए मिले उसे भी तो दो हाथ
फिर क्यों छीनते हो उससे बराबरी का दर्जा
एक इंसान हो क्यों दूसरे को करते बेइज्जत
बात समझो, मात्र देह नहीं है औरत
उसके भीतर भी है तुम सम जान
मत कुचलो उसका अस्तित्व और स्वाभिमान
कमजोर नहीं वो है अदभुत एक शक्ति
लो उसकी सहनशीलता और ममता से प्रेरणा
मात्र औरत नहीं वो है तुम्हारी जन्मदात्री
दो सम्मान झुको उसके आगे हो नतमस्तक
क्यूँकी मात्र देह नहीं है औरत
000000000
जीवन एक रंगमंच
सबकी अपनी अलग एक कहानी
चाहे मुनिया हो या बूढी नानी
कहीं खुशी कहीं है रंज
ये जीवन है एक रंगमंच
कहीं स्वानों को बिस्कुट खिलाते
गरीब कहीं रोटी को बिलबिलाते
किसी का जीवन अमृत तुल्य
किसी का है दन्श
ये जीवन है एक रन्गमन्च
जनम के साथ ही उठता है परदा
म्रत्यु से पटाक्षेप उस नाट्यकथा का
आंसू और मुस्कान के साथ ही
पल-पल द्रश्य बदलता मंच
ये जीवन है एक रंगमंच
कभी शिकारी कभी शिकार का
कभी हरियाली कभी उजाड़ का
कलरव करते आजाद पक्षी का मन्चन
दिखाये कभी मोती चुगता हंस
ये जीवन है एक रन्गमन्च
सबके अलग किरदार यहां पर
अलग पहनावा अलग संबाद
परमात्मा के निर्देशन में हम सब
निभाते अपना अपना अभिनय अंश
ये जीवन है एक रंगमंच
000000000
इंसा
इंसा कहता तो है बहुत कुछ
मगर करने से डरता है
मांगता है रिहाई जिंदगी से
और रिहा होने से डरता है
रहता है हरदम ही घिरा सा
उलझनों की भी उलझनों में
संभालना चाहता तो है
मगर गिरने से डरता है
है ये अहसास उसे कि
क्या सही है और क्या गलत
दिल तो मानता है उसका
पर दिमाग से मुकरता है
0000000000
स्वंय हो
माना जीवन डगर अँधेरी
ना घबराना अंधेरों से मेरे बच्चे
टिमटिमाते जुगनू तुम स्वंय हो
माना मंजिल दूर बहुत है
ना घबराना तन्हाई से मेरे बच्चे
तुम ही राही कारवां तुम स्वंय हो
माना दुःख की छाएंगी घटायें
जीवन में क्षण –प्रतिक्षण
ना घबराना दुखों से मेरे बच्चे
सुख का ओजस्वी सूर्य तुम स्वंय हो
रखो याद बाद वसंत के पतझड़
आता अवश्य ही जीवन में
ना घबराना पतझड़ से मेरे बच्चे
खिलता-महकता उपवन तुम स्वंय हो
जीत –हार पहलू दो उन्नति सिक्के के
ना घबराना हार से मेरे बच्चे
जीत के आगामी कीर्ति स्तंभ
भी तुम स्वंय हो
ना दोष मडना गलती का अपनी
सुनो कभी दूजों के सर
शर्मिन्दा भी होना ना मेरे बच्चे
गलतियों के जिम्मेदार भी तुम स्वंय हो
और उनसे सीखा अनमोल सबक
मेरे बच्चे तुम स्वंय हो
000000000
वो वक्त कभी तो आएगा
कोहरे की गिरफ्त से निकलकर
कुछ पल के लिए आज़ाद हो जाएगा
बिखरा के सुनहरी किरणें सूरज
जग में उजियारा फैलायगा
वो वक्त कभी तो आएगा
सूखी धरती तपती रेतों पर
बदली को रहम तो आएगा
उमड़-घुमड़ फिर गरज गरजकर
बादल सावन बरसायेगा
वो वक्त कभी तो आएगा
अमावस की रात से बचकर
चाँद भी चांदनी विख्ररायेगा
भूल अन्धेरा पूर्णिमा के दिन
पूर्ण चाँद बन जाएगा
वो बक्त कभी तो आएगा
ऐसे ही एक हारा हुआ आशिक
कठिन प्रेम तपस्या करके
रूठी प्रेमिका को मनाएगा
प्रेम के ढाई आखर पढके
अपना नाम अमर कर जाएगा
वो वक्त कभी तो आएगा
जव निजहित भूलके जन-जन
राष्ट्रहित को धर्म बनाएगा
दूर होगा भ्रष्टाचार ओ आतंक तब
सही तौर पे देश आज़ाद हो जाएगा
वो वक्त कभी तो आएगा
वो वक्त कभी तो आएगा
000000000
सच्चे ईश्वर का निवास
तीर्थस्थानों पे जाकर क्या करना तुमको
वहां नहीं मिलेंगे चाहे कितना ढूंढो भगवान्
पूजा और आडम्बरों को भूल कर तुम
परहित सेवा का धर्म अब अपनाओ
पाप और पुण्य की अवधारणा बकवास है
मानव हो मानव से प्रेम करो ओ लोगो
प्रेम में ही सच्चे ईश्वर का निवास है
मानसिक रोगी और अपंगों ,बेसहारा की करो सेवा
हवस की शिकार युवतियां और लाचार बेवा
सहारा दो कांपते हाथों और अर्धविकसित अंगों को
मंदिर मस्जिद चर्च और गुरुद्वारा में प्रार्थना सेवा
तो बस एक दिखावा और बेहूदा लोकाचार है
मानव हो मानव से प्रेम करो ओ लोगो
प्रेम में ही सच्चे ईश्वर का निवास है
परसेवा में सुकून बहुत धर्म है ये सबसे बड़ा
फिर काहे को शांति तलाशे यहाँ वहां भटके क्यूँ फिरा
गरीबों और असहायों की सेवा में ईश्वर का आभास है
सक्षम हो तुम दूसरों को भी बनाओ सक्षम
कल्याण करो उनके कल्याण में ही तुम्हारा कल्याण है
मानव हो मानव से प्रेम करो ओ लोगो
प्रेम में ही सच्चे ईश्वर का निवास है
000000000
समय बड़ा बलवान
चलता ही रहता यह निरंतर
बिना किसी व्यवधान
जानकर भी इससे हम
क्यों रहते हैं अनजान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
कभी नवाजे बल से धन से
देता रुतबे का साज ओ सामान
धन में रमके इंसा भूले जब
खुद ही खुद की पहचान
दे पटकनी मिट्टी मिलाए तब
कर देता है यह हलकान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
समय से कोई बच ना पाया
पीछे भागे हरपल इसका साया
हो जाए कब कुछ का कुछ
पहेली अजब कोई बूझ ना पाया
कभी उदित कभी अस्त
भाग्य विधाता समय तटस्थ
परिवर्तन का पाठ पढाए ये “सपना”
रखे ना किसी संग जान पहचान
समय बड़ा बलवान रे भैया
समय बड़ा बलवान
0000000000
वक्त बदला है बदलने दो मुझे
थक चुकी हूँ देखकर रोज ही
आईने में बासी सूरत अपनी
ज़माने के हिसाब से ढलने दो मुझे
वक्त बदला है बदलने दो मुझे
कभी रिश्ते तो कभी धर्म
कभी नजाकत तो कभी शर्म
पहचानी गयी हूँ इन्ही से अब तक
हस्ती अपनी नयी गढ़ने दो मुझे
वक्त बदला है बदलने दो मुझे
कभी रस्मों की रूढियां कभी कसमों की बेडियाँ
बांधती रही पैरों में हमेशा ही दुनिया
झंझटों के मेले रास नहीं आते
पतली गली से अब निकलने दो मुझे
वक्त बदला है बदलने दो मुझे
आसमां की बांहे बुला रही हैं मुझे
चांदनी भी रस्ता दिखा रही है मुझे
खोल दो पिंजरा कि उड़ने दो मुझे
वक्त बदला है बदलने दो मुझे
000000000
मेरा सन्घर्ष
जलाती है ओस की बूदें मुझे
जब भी छूती हूँ उन्हे अगुलियों से
चकोर की भातिं ही जन्मों की प्यासी
रूह मेरी तड़पती बूदं भर नेह को
दूर तक फैला नफरत का मरुस्थल
प्यार का सागर पट चुका रेत से
आकर्षक दिखती स्वर्ण कणों सी
सुनहरी रेत के अंगारों से तपते
एक-एक कण से सुलगता छटपटाता
जिस्म गुजारिश करता बादलों से
सूरज हंसता बेबसी पे मेरी
बढा लेता आकार और भी ज्यादा
जाज्वल्यमान किसी विशाल पर्वत सा
डपटकर दूर जाने को कहता बादलों से
मैं निरीह बेहाल स्त्री रह जाती देखती
करते हुए मनमानी हर एक शय को
सूरज को बादलों को ओस औ मरुस्थल को
पर ना मानती हार करती हूँ संघर्ष जिन्दगी से
000000000
कभी पा सकोगे
विवाह के बंधन में कैद कर
डाल सिन्दूर मांग में ढेर भर
सबसे जुदा, महफ़िल में तन्हा करके
क्या सोचते हो इस तरह उसे
कभी पा सकोगे तुम
नहीं होती बेजुबां प्राणी एक नारी
रव ने उसे भी बख्शा जिस्म और जान
क्यूँ समझते हो उसे हाथ की पुतली
काबू कर भी लोगे जिस्म उसका
तो क्या मन से भी उसे
कभी पा सकोगे तुम
सपनों को तोड़ भावनाओं को रौंद
चाहे दिखाओ फिर कितनी ही चकाचौंध
मजबूर करो लाख उसे तुम
सिर्फ तुम्हें बस तुम्हें चाहने को
लेकिन हिमसम भावना शून्य मन में उसके
क्या प्यार का दिया कोई जला सकोगे
कभी पा सकोगे तुम
प्रेम का ना कोई नियम ना कोई हल
आपसी समझ विश्वास से होता ये सफल
जव्रण ना पा सकता कोई किसी से प्यार
करले चाहे फिर उसपे कितने ही अत्याचार
उसे विन जाने बिन समझे कर प्रताड़ित
क्या सोचते हो जीवन में इस तरह से
कभी पा सकोगे तुम
नहीं नहीं कभी नहीं कदापि नहीं
तन को गर पा लिया तो क्या
जतन करो कुछ भी मन से ना मुझे
कभी पा सकोगे तुम
000000000
साहित्य-परिचय
नाम ः सपना मांगलिक
जन्मतिथि ः 17 फरवरी 1981
जन्मस्थान ः भरतपुर (राज0)
शिक्षा ः एम0ए0, बी0ए0एड0, डिप्लोमा इन एक्सपोर्ट मैनेजमेंट
(राजस्थान यूनिवर्सिटी)
व्यवसाय ः फ्रीलांस जर्नलिस्ट, साहित्यकार, मंचीय कवि, स्मंभकार ब्लागर (जागरण जंक्शन, सारा सच, मथुरा लाईव) उप संपादिका पीपुल्स मैगजीन (मेरठ), उपसंपादिका आगमन (हापुड)
लेखन ः कविता, कहानी, व्यंग्य, गीत, लेख/आलेख, संस्मरण, समीक्षा, आदि।
सम्मान ः विभिन्न प्रादेशिक एवं राजकीय सम्मानों द्वारा सम्मानित।
प्रकाशन ः विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं (प्रादेशिक-राष्ट्रीय) और साहित्यिक ग्रथों, वार्षिकी, समाचार-पत्रों में रचनाएँ प्रकाशित।
प्रकाशित कृति ः प्रकाशित कृति - 13
कल क्या होगा, बगावत, कमसिन बाला (काव्य), पापा कब आओगे, नौकी बहू (कहानी संग्रह) सफलता रास्तों से मंजिल तक, ढाई अक्षर (ग्रन्थ संग्रह), जज्वा ए दिल भाग 1, 2, व 3 (गजल संग्रह) टिम टिम तारे, द जंगल ट्रीट, गुनगुनाते अक्षर (बाल साहित्य)
प्रकाशधीन (2) ः सही अंत (उपन्यास)
धर्म (लघुकथा संकलन)
000000000
साहित्यकार /कवि/स्वतंत्र पत्रकार
सपना मांगलिक (आगरा)up 282005
उम्दा..... इस प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...
जवाब देंहटाएंनयी पोस्ट@आंधियाँ भी चले और दिया भी जले