मनोहर श्याम जोशी की कहानी - सिल्वर वेडिंग

SHARE:

मनोहर श्‍याम जोशी सिल्‍वर वेडिंग जब सेक्‍शन ऑफीसर वाई․डी․ (यशोधर) पन्‍त ने आखि़री फ़ाइल का लाल फ़ीता बाँध कर निगाह मेज़ से उठायी तब दफ्‍़त...

मनोहर श्‍याम जोशी

सिल्‍वर वेडिंग

जब सेक्‍शन ऑफीसर वाई․डी․ (यशोधर) पन्‍त ने आखि़री फ़ाइल का लाल फ़ीता बाँध कर निगाह मेज़ से उठायी तब दफ्‍़तर की पुरानी दीवार घड़ी पाँच बजकर पच्‍चीस मिनट बजा रही थी उनकी अपनी कलाई घड़ी में साढ़े पाँच बजे थे। पन्‍त जी अपनी घड़ी रोज़ाना सुबह-शाम रेडियो-समाचारों से मिलाते हैं, इसलिए उन्‍होंने दफ्‍़तर की घड़ी को ही सुस्‍त ठहराया। फ़ाइल आउट टे्र में डाल कर उन्‍होंने ‘दिन की दस' के बँधे हुए राशन में से सातवीं सिगरेट सुलगायी और एक निगाह अपने मातहतों पर डाली जो उनके ही कारण पाँच बजे के बाद भी दफ्‍़तर में बैठने को मजबूर होते हैं। चलते-चलाते जूनियरों से कोई मनोरंजक बात कह कर दिन भर के शुष्‍क व्‍यवहार का निराकरण कर जाने की कृष्‍णानन्‍द (किशन दा) पाण्‍डे से मिली हुई परम्‍परा का पालन करते हुए उन्‍होंने कहा, आप लोगों की देखादेखी सेक्‍शन की घड़ी भी सुस्‍त हो गयी है!

सीधे ‘असिस्‍टेण्‍ट गे्रड' में आये नये छोकरे चड्‌ढा ने, जिसकी चौड़ी मोहरी वाली पतलून और ऊँची एड़ीवाले जूते पन्‍त जी को ‘समहाउ इम्‍प्रॉपर' मालूम होते हैं, थोड़ी बदतमीज़ी-सी की।

‘ऐज यूजुअल' बोला, बड़े बाऊ आप की अपनी चूनेदानी का क्‍या हाल है? वक्‍़त सही देती है? पन्‍त जी ने चड्‌ढा की धृष्‍टता को अनदेखा किया और कहा, ‘मिनिट टू मिनिट करेक्‍ट' चलती है।

चड्‌ढा ने कुछ और धृष्‍ट होकर पन्‍त जी की कलाई थाम ली। इस तरह का धृष्‍टता का प्रकट विरोध करना यशोधर बाबू ने छोड़ दिया है। मन-ही-मन वह उस ज़माने की याद ज़रूर करते हैं जब दफ्‍़तर में वह किशनदा को भाई नहीं ‘साहब' कहते और समझते थे। घड़ी की ओर देख कर कहा, बाबा आदम के ज़माने की है बड़े बाऊ यह तो! आप तो डिजिटल ले लो एक जापानी। ‘स्‍मगल्‍ड' सस्‍ती मिल जाती है।

यह घड़ी मुझे शादी में मिली थी। हम पुरानी चाल के, हमारी घड़ी पुरानी चाल की! अरे यही बहुत है कि अब तक ‘राइट टाइम' चल रही है� क्‍यों कैसी रही?

इस तरह का नहले पर दहला जवाब देते हुए एक हाथ आगे बढ़ा देने की परम्‍परा थी, रेम्‍जी स्‍कूल अल्‍मोड़ा में जहाँ से कभी यशोधर बाबू ने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। इस तरह के आगे बढ़े हुए हाथ पर सुनने वाला बतौर दाद अपना हाथ मारा करता था और वक्‍ता-श्रोता दोनों ठठा कर हाथ मिलाया करते थे। ऐसी ही परम्‍परा किशन दा के क्‍वार्टर में थी जहाँ रोज़ी-रोटी की तलाश में आये यशोधर पन्‍त नामक एक मैट्रिक पास बालक को शरण मिली थी कभी। किशन दा कुँआरे थे और पहाड़ से आये हुए कितने ही लड़के ठीक ठिकाना होने से पहले उनके यहाँ रह जाते थे। मैस-जैसी थी। मिल कर लाओ, पकाओ, खाओ। यशोधर बाबू जिस समय दिल्‍ली आये थे उनकी उम्र सरकारी नौकरी के लिए कम थी। कोशिश करने पर भी ‘बॉय सर्विस' में वह नहीं लगाये जा सके। तब किशन दा ने उन्‍हें मैस का रसोईया बना कर रख लिया। यही नहीं, उन्‍होंने यशोधर को पचास रुपये उधार भी दिये कि वह अपने लिए कपड़े बना सके और गाँव पैसा भेज सके। बाद में इन्‍हीं किशन दा ने अपने ही नीचे नौकरी दिलवायी और दफ्‍़तरी जीवन में मार्ग-दर्शन किया।

चड्‌ढा ने ज़ोर से कहा, बड़े बाऊ आप किन ख्‍़यालों में खो गये? मेनन पूछ रहा है कि आपकी शादी हुई कब थी?

यशोधर बाबू ने सकपका कर अपना बढ़ा हुआ हाथ वापस खींचा और मेनन से मुखातिब होकर बोले, ‘नाव लैट मी सी, आइ वाज़ मैरिड ऑन सिक्‍स्‍थ फरवरी नाइंटीन फोर्टी सेवन।'

मेनन ने फ़ौरन हिसाब लगाया और चहक कर बोला, ‘मैनी हैप्‍पी रिटर्न्‍स ऑफ द डे सर!' आज तो आपका ‘सिल्‍वर वेडिंग' है। शादी को पूरा पच्‍चीस साल हो गया।

यशोधर जी खु़श होते हुए झेंपे और झेंपते हुए खु़श हुए। यह अदा उन्‍होंने किशनदा से सीखी थी।

चड्‌ढा ने घण्‍टी बजाकर चपरासी को बुलाया और कहा, सुन भई भगवानदास, बड़े बाऊ से बड़ा नोट ले और सारे सेक्‍शन के लिए चा-पानी का इन्‍तज़ाम कर फटाफट।

यशोधर जी बोले, अरे ये ‘वेडिंग एनिवर्सरी' वग़ैरह सब गोरे साहबों के चोंचले हैं� हमारे यहाँ जो थोड़ी मानते हैं।

चड्‌ढा बोला, ‘मिक्‍सचर' मत पिलाइए गुरुदेव! चाय-मट्‌ठी-लड्‌डू बस इतना ही तो सौदा है। इनमें कौन आपकी बड़ी माया निकली जानी है।

यशोधर बाबू ने जेब से बटुवा और बटुवे से दस का नोट निकाला और कहा, आप लोग चाय पीजिए ‘दैट' तो ‘आइ डू नॉट माइण्‍ड', लेकिन जो हमारे लोगों में ‘कस्‍टम' नहीं है, उस पर ‘इनसिस्‍ट' करना, ‘दैट' मैं ‘समहाउ इम्‍प्रॉपर फाइण्‍ड' करता हूँ।

चड्‌ढा ने दस का नोट चपरासी को दिया और पुनः बड़े बाऊ के आगे हाथ फैला दिया कि एक नोट से सेक्‍शन का क्‍या बनना है? रुपया तीस हो तो चुग्‍गे भर का जुगाड़ करा सकें।

सारा सेक्‍शन जानता है कि यशोधर बाबू अपने बटुवे में सौ डेढ़ सौ रुपये हमेशा रखते हैं भले ही उनका दैनिक ख़र्च नगण्‍य है। और तो और, बस-टिकट का ख़र्च भी नहीं। गोल मार्केट से ‘सेक्रेट्रिएट' तक पहले साइकिल में आते-जाते थे। इधर पैदल आने-जाने लगे हैं क्‍योंकि उनके बच्‍चे आधुनिक युवा हो चले हैं और उन्‍हें अपने पिता का साइकिल-सवार होना सख्‍़त नागवार गुज़रता है। बच्‍चों के अनुसार साइकिल तो चपरासी चलाते हैं। बच्‍चे चाहते हैं कि पिता जी स्‍कूटर ले लें। लेकिन पिता जी को ‘समहाउ' स्‍कूटर निहायत बेहूदा सवारी मालूम होती है और कार जब ‘अफोर्ड' की ही नहीं जा सकती तब उसकी बात सोचना ही क्‍यों?

चड्‌ढा के ज़ोर देने पर बड़े बाऊ ने दस दस के दो नोट और दे दिये लेकिन सारे सेक्‍शन के इसरार करने पर भी वह अपनी ‘सिल्‍वर वेडिंग' की इस दावत के लिए रुके नहीं। मातहत लोगों से चलते-चलाते थोड़ा हँसी-मज़ाक कर लेना किशन दा की परम्‍परा में है। उनके साथ बैठ कर चाय-पानी और गप्‍प-गप्‍पाष्‍टक में वक्‍़त बरबाद करना उस परम्‍परा के विरुद्ध है।

इधर यशोधर बाबू ने दफ्‍़तर से लौटते हुए रोज़ बिड़ला मन्‍दिर जाने और उसके उद्यान में बैठ कर प्रवचन सुनने अथवा स्‍वयं ही प्रभु का ध्‍यान लगाने की नयी रीत अपनायी है। यह बात उनके पत्‍नी-बच्‍चों को बहुत अखरती है। बब्‍बा आप कोई बुड्‌ढे थोड़े हैं जो रोज़-रोज़ मन्‍दिर जाएँ, इतने ज्‍़यादा व्रत करें। �ऐसा कहते हैं वे। यशोधर बाबू इस आलोचना को अनसुना कर देते हैं। सिद्धान्‍त के धनी की, किशन दा के अनुसार, यही निशानी है।

बिड़ला मन्‍दिर से उठकर यशोधर बाबू पहाड़गंज जाते हैं और घर के लिए साग-सब्‍जी ख़रीद लाते हैं। अगर किसी से मिलना-मिलाना हो तो वह भी इसी समय कर लेते हैं। तो भले ही दफ्‍़तर पाँच बजे छूटता हो वह घर आठ बजे से पहले कभी नहीं पहुँचते।

आज बिड़ला मन्‍दिर जाते हुए यशोधर बाबू की निगाह उस आहाते पर पड़ी जिसमें कभी किशन दा का तीन बेडरूम वाला बड़ा क्‍वार्टर हुआ करता था और जिस पर इन दिनों एक छः मंजि़ला इमारत बनायी जा रही है। इधर से गुज़रते हुए, कभी के ‘डी․आई․जेड․' एरिया की बदलती शक्‍़ल देखकर यशोधर बाबू को बुरा-सा लगता है। ये लोग सारा गोल मार्केट क्षेत्र तोड़ कर यहाँ एक मंजि़ला क्‍वार्टरों की जगह ऊँची इमारतें बना रहे हैं। यशोधर बाबू को पता नहीं कि ये लोग ठीक कर रहे हैं कि ग़लत कर रहे हैं। उन्‍हें यह ज़रूर पता है कि उनकी यादों के गोल मार्केट के ढहाये जाने का ग़म मनाने के लिए उनका इस क्षेत्र में डटे रहना निहायत ज़रूरी है। उन्‍हें एण्‍ड्रूज़गंज, लक्ष्‍मीबाई नगर, पण्‍डारा रोड आदि नयी बस्‍तियों में पद की गरिमा के अनुरूप डी-2 टाइप क्‍वार्टर मिलने की अच्‍छी ख़बर कई बार आयी है, मगर हर बार उन्‍होंने गोल मार्केट छोड़ने से इन्‍कार कर दिया है। जब उनका क्‍वार्टर टूटने का नम्‍बर आया तब भी उन्‍होंने इसी क्षेत्र की इन बस्‍तियों में बचे हुए क्‍वार्टरों में एक अपने नाम अलाट करा लिया। पत्‍नी के यह पूछने पर कि जब यह भी टूट जाएगा तब क्‍या करोगे? उन्‍होंने कहा� तब की तब देखी जाएगी। कहा और उसी तरह मुस्‍कराये जिस तरह किशन दा यही फिकरा कह कर मुस्‍कराते थे।

सच तो यह है कि पिछले कई वर्षों से यशोधर बाबू का अपनी पत्‍नी और बच्‍चों से हर छोटी-बड़ी बात में मतभेद होने लगा है और इसी वजह से वह घर जल्‍दी लौटना पसन्‍द नहीं करते। जब तक बच्‍चे छोटे थे तब तक वह उनकी पढ़ाई-लिखाई में मदद कर सकते थे। अब बड़ा लड़का एक प्रमुख विज्ञापन संस्‍था में नौकरी पा गया है यद्यपि ‘समहाउ' यशोधर बाबू को अपने साधारण पुत्र को असाधारण वेतन देने वाली यह नौकरी कुछ समझ में आती नहीं। वह कहते हैं कि डेढ़ हज़ार रुपया देने वाली इस नौकरी में ज़रूर कुछ पेंच होगा। यशोधर जी का दूसरा बेटा दूसरी बार आई․ ए․एस․ देने की तैयारी कर रहा है और यशोधर बाबू के लिए यह समझ सकना असम्‍भव है कि अब यह पिछले साल ‘एलॉइड सर्विसेज़' की सूची में, माना काफ़ी नीचे आ गया था तब इसने ‘ज्‍वाइन' करने से इन्‍कार क्‍यों कर दिया? उनका तीसरा बेटा ‘स्‍कॉलरशिप' लेकर अमरीका चला गया है और उनकी एकमात्र बेटी न केवल तमाम प्रस्‍तावित वर अस्‍वीकार करती चली जा रही है बल्‍कि डॉक्‍टरी की उच्‍चतम शिक्षा के लिए स्‍वयं भी अमरीका चले जाने की धमकी दे रही है। यशोधर बाबू जहाँ बच्‍चों की इस तरक्‍़की से खुश होते हैं वहाँ ‘समहाउ' यह भी अनुभव करते हैं कि वह ख़ुशहाली भी कैसी जो अपनों में परायापन पैदा करे। अपने बच्‍चों द्वारा ग़रीब रिश्‍तेदारों की उपेक्षा उन्‍हें ‘समहाउ' जँचती नहीं। ‘एनीवे� जेनरेशनों' में गैप तो होता ही है सुना � ऐसा कह कर स्‍वयं को दिलासा देता है पिता।

यद्यपि यशोधर बाबू की पत्‍नी अपने मूल संस्‍कारों से किसी भी तरह आधुनिका नहीं हैं, तथापि बच्‍चों की तरफ़दारी करने की मातृ सुलभ मजबूरी ने उन्‍हें भी ‘मॉड' बना डाला है। कुछ यह भी है कि जिस समय उनकी शादी हुई थी यशोधर बाबू के साथ गाँव से आये ताऊ जी और उनके दो विवाहित बेटे भी रहा करते थे। इस संयुक्‍त परिवार में पीछे ही पीछे बहुओं में गज़ब के तनाव थे लेकिन ताऊ जी के डर से कोई कुछ कह नहीं पाता था। यशोधर बाबू की पत्‍नी को शिकायत है कि संयुक्‍त परिवार वाले उस दौर में पति ने हमारा पक्ष कभी नहीं लिया, बस जिठानियों की चलने दी। उनका यह भी कहना है कि मुझे आचार-व्‍यवहार के ऐसे बन्‍धनों में रखा गया मानों मैं जवान औरत नहीं, बुढि़या थी। जितने भी नियम इसकी बुढि़या ताई के लिए थे, वे सब मुझ पर भी लागू करवाये� ऐसा कहती है घरवाली बच्‍चों से। बच्‍चे उससे सहानुभूति व्‍यक्‍त करते हैं। फिर वह यशोधर जी से उन्‍मुख होकर कहती हैं� तुम्‍हारी ये बाबा आदम के ज़माने की बातें मेरे बच्‍चे नहीं मानते तो इसमें उनका कोई क़सूर नहीं। मैं भी इन बातों को उसी हद तक मानूंगी जिस हद तक सुभीता हो। अब मेरे कहने से वह सब ढोंग-ढकोसला हो नहीं सकता�साफ़ बात ।

धर्म-कर्म, कुल-परम्‍परा सब को ढोंग-ढकोसला कह कर घर वाली आधुनिकाओं-सा आचरण करती है तो यशोधर बाबू ‘शानियल बुढि़या, चटाई का लहँगा' या ‘बूढ़ी मुँह मुँहासे, लोग करें तमासे' कह कर उसके विद्रोह को मजा़क में उड़ा देना चाहते हैं, अनदेखा कर देना चाहते हैं लेकिन यह स्‍वीकार करने को बाध्‍य भी होते जाते हैं कि तमाशा स्‍वयं उनका बन रहा है।

जिस जगह किशन दा का क्‍वार्टर था उसके सामने खड़े होकर एक गहरा निःश्‍वास छोड़ते हुए यशोधर जी ने अपने से पूछा कि क्‍या यह ‘बेटर' नहीं रहता कि किशन दा की तरह घर-गृहस्‍थी का बवाल ही न पाला होता और ‘लाइफ़ कम्‍युनिटी' के लिए ‘डेडीकेट' कर दी होती।

फिर उनका ध्‍यान इस ओर गया कि बाल-जती किशन दा का बुढ़ापा सुखी नहीं रहा। उसके तमाम साथियों ने हौज़ख़ास, ग्रीनपार्क, कैलाश कहीं-न-कहीं ज़मीन ली, मकान बनवाया, लेकिन उसने कभी इस ओर ध्‍यान ही नहीं दिया। रिटायर होने के छः महीने बाद जब उसे क्‍वार्टर खाली करना पड़ा तब, हद हो गयी, उसके द्वारा उपकृत इतने सारे लोगों में से एक ने भी उसे अपने यहाँ रखने की पेशकश नहीं की। स्‍वयं यशोधर बाबू उसके सामने ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं रख पाये क्‍योंकि उस समय तक उनकी शादी हो चुकी थी और उनके दो कमरों के क्‍वार्टर में तीन परिवार रहा करते थे। किशन दा कुछ साल राजेन्‍द्र नगर में किराये का क्‍वार्टर ले कर रहा और फिर अपने गाँव लौट गया जहाँ साल भर बाद उसकी मृत्‍यु हो गयी। ज्‍़यादा पेंशन खा नहीं सका बेचारा! विचित्र बात यह है कि उसे कोई भी बीमारी नहीं हुई। बस रिटायर होने के बाद मुरझाता-सूखता ही चला गया। जब उसके एक बिरादर से मृत्‍यु का कारण पूछा तब उसने यशोधर बाबू को यही जवाब दिया, ‘जो हुआ होगा।' यानी ‘पता नहीं, क्‍या हुआ!'

जिन लोगों के बाल-बच्‍चे नहीं होते, घर-परिवार नहीं होता उनकी रिटायर होने के बाद ‘जो हुआ होगा' से भी मौत हो जाती है� यह जानते हैं यशोधर जी। बच्‍चों का होना भी ज़रूरी है। यह सही है कि यशोधर जी के बच्‍चे मनमानी कर रहे हैं और ऐसा संकेत दे रहे हैं कि उनके कारण यशोधर जी को बुढ़ापे में कोई विशेष सुख प्राप्‍त नहीं होगा, लेकिन यशोधर जी अपने मर्यादा-पुरुष किशन दा से सुनी हुई यह बात नहीं भूले हैं कि गधा-पच्‍चीसी में कोई क्‍या करता है, इसकी चिन्‍ता नहीं करनी चाहिए क्‍योंकि बाद में हर आदमी समझदार हो जाता है। यद्यपि युवा यशोधर को विश्‍वास नहीं होता तथापि किशन दा बताते हैं कि किस तरह मैंने जवानी में पचासों कि़स्‍म की खुराफ़ात की है। ककड़ी चुराना, गर्दन मोड़ के मुर्गी मार देना, पीछे की खिड़की से कूद कर ‘सेकेण्‍ड शो' सिनेमा देख आना�कौन करम ऐसा है जो तुम्‍हारे इस किशन दा ने नहीं कर रखा।

जि़म्‍मेदारी सिर पर पड़ेगी तब सब अपने आप ठीक हो जाएँगे, यह भी किशन दा से विरासत में मिला हुआ एक फिकरा है जिसे यशोधर बाबू अक्‍सर अपने बच्‍चों के प्रसंग में दोहराते हैं। उन्‍हें कभी-कभी लगता है कि अगर मेरे पिता तब नहीं गुज़र गये होते जब मैं मैट्रिक में था तो शायद मैं भी गधा-पच्‍चीसी के लम्‍बे दौर से गुज़रता। जि़म्‍मेदारी सिर पर जल्‍दी पड़ गयी तो जल्‍दी ही जि़म्‍मेदार आदमी भी बन गया। जब तक बाप है तब तक मौज कर ले। यह बात यशोधर जी कभी-कभी तंजिया कहते हैं। लेकिन कहते हुए उनके चेहरे पर जो मुस्‍कान खेल जाती है वह बच्‍चों पर यह प्रकट करती है कि बाप को उनका सनाथ होना, ग़ैर-जि़म्‍मेदाराना होना, कुल मिला कर अच्‍छा लगता है।

यशोधर बाबू कभी-कभी मन ही मन स्‍वीकार करते हैं कि दुनियादारी में बीवी-बच्‍चे अधिक सुलझे हुए हो सकते हैं, लेकिन दो के चार करने वाली दुनिया ही उन्‍हें कहाँ मंजूर है जो उसकी रीति मंजूर करे। दुनियादारी के हिसाब से बच्‍चों का यह कहना सही हो सकता है कि बब्‍बा ने डी․डी․ए․ फ्‍लैट के लिए पैसा न भर के भयंकर भूल की है। किन्‍तु ‘समहाउ' यशोधर बाबू को किशन दा की यह उक्‍ति अब भी जँचती है� मूरख लोग मकान बनाते हैं, सयाने उनमें रहते हैं। जब तक सरकारी नौकरी तब तक सरकारी क्‍वार्टर। रिटायर होने पर गाँव का पुश्‍तैनी घर। बस। गाँव का पुश्‍तैनी घर टूट-फूट चुका है और उस पर इतने लोगों का हक़ है कि वहाँ जाकर बसना, मरम्‍मत की जि़म्‍मेदारी ओढ़ना और बेकार के झगड़े मोल लेना होगा�इस बात को यशोधर जी अच्‍छी तरह समझते हैं। बच्‍चे बहस में जब यह तर्क दोहराते हैं तब उनसे कोई जवाब देते नहीं बनता। उन्‍होंने हमेशा यही कल्‍पना की थी, और आज भी करते हैं कि उनका कोई लड़का उनके रिटायर होने से पहले सरकारी नौकरी में आ जाएगा और क्‍वार्टर उनके परिवार के पास बना रह सकेगा। अब भी पत्‍नी द्वारा भविष्‍य का प्रश्‍न उठाये जाने पर यशोधर बाबू इस सम्‍भावना को रेखांकित कर देते हैं। जब पत्‍नी कहती है ‘अगर ऐसा नहीं हुआ तो? आदमी को तो हर तरह से सोचना चाहिए।' तब यशोधर बाबू टिप्‍पणी करते हैं कि सब तरह से सोचने वाले हमारी बिरादरी में नहीं होते हैं। उसमें तो एक तरह से सोचने वाले होते हैं। कहते हेैं और कह कर लगभग नक़ली ही हँसी हँसते हैं।

जितना ही इस लोक की जि़न्‍दगी यशोधर बाबू को यह नक़ली हँसी हँसने के लिए बाध्‍य कर रही है उतना ही वह परलोक के बारे में उत्‍साही होने का यत्‍न कर रहे हैं। तो उन्‍होंने बिड़ला मन्‍दिर की ओर तेज़ क़दम बढ़ाये, लक्ष्‍मीनारायण के आगे हाथ जोडे़, असीक का फूल चुटिया में खोंसा और पीछे के उस प्राँगण में जा पहुँचे जहाँ एक महात्‍मा जी गीता का प्रवचन कर रहे थे।

अफ़सोस आज प्रवचन सुनने में यशोधर जी का मन ख़ास लगा नहीं। सच तो यह है कि वह भीतर से बहुत ज्‍़यादा धार्मिक अथवा कर्मकाण्‍डी हैं नहीं। हाँ, इस सम्‍बन्‍ध में अपने मर्यादा-पुरुष किशन दा द्वारा स्‍थापित मानक हमेशा उनके सामने रहे हैं। जैसे-जैसे उम्र ढल रही है, वैसे-वैसे वह भी किशन दा की तरह रोज़ मन्‍दिर जाने, सन्‍ध्‍या-पूजा करने, और गीता प्रेस गोरखपुर की किताबें पढ़ने का यत्‍न करने लगे हैं। अगर कभी उनका मन शिकायत करता है कि इस सब में लग नहीं पा रहा हूँ तब उससे कहते हैं कि भाई लगना चाहिए। अब तो माया-मोह के साथ-साथ भगवत भजन को भी कुछ स्‍थान देना होगा कि नहीं? नयी पीढ़ी को देकर राज-पाट तुम लग जाओ बाट� वन-प्रदेश की। जो करते हैं, जैसा करते हैं, करें। हमें तो अब इस ‘वर्ल्‍ड' की नहीं� उसकीऋ इस ‘लाइफ' की नहीं उसकी चिन्‍ता करनी हुई। वैसे अगर बच्‍चे सलाह माँगें, अनुभव का आदर करें तो अच्‍छा लगता है। अभी नहीं माँगते तो न माँगें।

यशोधर बाबू ने फिर अपने को झिड़का कि यह भी क्‍या हुआ कि मन को समझाने में फिर भटक गये। गीता महिमा सुनो।

सुनने लगे मगर व्‍याख्‍या में जनार्दन शब्‍द जो सुनाई पड़ा तो उन्‍हें अपने जीजा जनार्दन जोशी की याद हो आयी। परसों ही कार्ड आया है कि उनकी तबीयत ख़राब है। यशोधर बाबू सोचने लगे कि जीजा जी का हाल पूछने अहमदाबाद जाना ही होगा। ऐसा सोचते ही उन्‍हें यह भी ख्‍़याल आया कि यह प्रस्‍ताव उनकी पत्‍नी और बच्‍चों को पसन्‍द नहीं आएगा। सारा संयुक्‍त परिवार बिखर गया है। पत्‍नी और बच्‍चों की धारणा है कि इस बिखरे परिवार के प्रति यशोधर जी का एकतरफ़ा लगाव आर्थिक दृष्‍टि से सर्वथा मूर्खतापूर्ण है। यशोधर जी ख़ुशी-ग़मी के हर मौके पर रिश्‍तेदारों के यहाँ जाना ज़रूरी समझते हैं। वह चाहते हैं कि बच्‍चे भी पारिवारिकता के प्रति उत्‍साही हों। बच्‍चे क्रुद्ध ही होते हैं। अभी उस दिन हद हो गयी। कमाऊ बेटे ने यह कह दिया कि आपको बुआ को भेजने के लिए पैसे मैं तो नहीं दूँगा। यशोधर बाबू को कहना पड़ा कि अभी तुम्‍हारे बब्‍बा की इतनी साख है कि सौ रुपया उधार ले सकें।

यशोधर जी का नारा है, ‘हमारा तो सैप ही ऐसा देखा ठहरा'� हमें तो यही परम्‍परा विरासत में मिली है। इस नारे से उनकी पत्‍नी बहुत चिढ़ती है। पत्‍नी का कहना है, कि यशोधर जी का स्‍वयं का देखा हुआ कुछ भी नहीं है। माँ के मर जाने के बाद छोटी ही उम्र में वह गाँव छोड़ कर अपनी विधवा बुआ के पास अल्‍मोड़ा आ गये थे। बुआ का कोई ऐसा लम्‍बा-चौड़ा परिवार तो था नहीं जहाँ कि यहाँ यशोधर जी कुछ देखते और परम्‍परा के रंग में रँगते। मैट्रिक पास करते ही वह दिल्‍ली आ गये और यहाँ रहे कुँआरे कृष्‍णानन्‍द जी के साथ। कुँआरे की गिरस्‍ती में देखने को होता क्‍या है? पत्‍नी आग्रहपूर्वक कहती है कि कुछ नहीं तुम अपने उन किशनदा के मुँह से सुनी-सुनायी बातों को अपनी आँखों देखी यादें बना डालते हो। किशन दा को जो भी मालूम था वह उनका पुराने गँवई लोगों से सीखा हुआ ठहरा। दिल्‍ली आ कर उन्‍होंने घर-परिवार तो बसाया नहीं जो जान पाते कि कौन से रिवाज निभा सकते हैं, कौन से नहीं। पत्‍नी का कहना है कि किशन दा तो थे ही जनम के बूढ़े, तुम्‍हें क्‍या सुर लगा जो उनका बुढ़ापा ख़ुद ओढ़ने लगे हो? तुम शुरू में तो ऐसे नहीं थे, शादी के बाद मैंने तुम्‍हें देख जो क्‍या नहीं रखा है! हफ्‍़ते में दो-दो सिनेमा देखते थे। हर इतवार भड्‌डू चढ़ाकर अपने लिए शिकार पकाते थे। ग़ज़ल गाते थे ग़ज़ल! काजल हुई और सहगल के गाने।

यशोधर बाबू स्‍वीकार करते हैं कि उनमें कुछ परिवर्तन हुआ है लेकिन वह समझते हैं कि उम्र के साथ-साथ बुज़ुर्गियत आना ठीक ही है। पत्‍नी से वह कहते हैं कि जिस तरह तुमने बुढ्‌याकाल यह बग़ैर बाँह का ब्‍लाउज़ पहनना, यह रसोई से बाहर भात-दाल खा लेना, यह ऊँची हील वाली सैण्‍डल पहनना, और ऐसे ही पचासों काम अपनी बेटी की सलाह पर शुरू कर दिये हैं, मुझे तो वे ‘समहाउ इम्‍प्रॉपर' ही मालूम होते हैं। ‘एनीवे' मैं तुम्‍हें ऐसा करने से रोक नहीं रहा, ‘देयरफोर' तुम लोगों को भी मेरे जीने के ढंग पर कोई एतराज होना नहीं चाहिए।

यशोधर बाबू को धार्मिक प्रवचन सुनते हुए भी अपना पारिवारिक चिन्‍तन में ध्‍यान डूबा रहना अच्‍छा नहीं लगा। सुबह-शाम सन्‍ध्‍या करने के बाद जब वह थोड़ा ध्‍यान लगाने की कोशिश करते हैं तब भी मन किसी परमसत्ता नहीं, इसी परिवार में लीन होता है। यशोधर जी चाहते हैं कि ध्‍यान लगाने की सही विधि सीखें। साथ ही वह अपने से भी कहते हैं कि ‘परहैप्‍स' ऐसी चीज़ों के लिए ‘रिटायर' होने के बाद का समय ही ‘प्रॉपर' ठहरा। वानप्रस्‍थ के लिए ‘प्रेसक्राइब्‍ड' ठहरी ये चीजें़। वानप्रस्‍थ के लिए यशोधर बाबू का अपने पुश्‍तैनी गाँव जाने का इरादा है रिटायर हो कर। ‘फॉर फ्रॉम द मैंडिंग क्राउड'� समझे!

इस तरह की तमाम बातें यशोधर बाबू पैदाइशी बुजुर्गवार किशन दा के शब्‍दों में और उनके ही लहजे़े में कहा करते हैं और कह कर उनकी तरह की वह झेंपी -सी लगभग नकली-सी हँसी हँस देते हैं। जब तक किशन दा दिल्‍ली में रहे यशोधर बाबू नित्‍य नियम से हर दूसरी शाम उनके दरबार में हाजि़री लगाने पहुँचते रहे।

स्‍वयं किशन दा हर सुबह सैर से लौटते हुए अपने इस मानस पुत्र के क्‍वार्टर में झाँकना और ‘हेल्‍दी वेल्‍दी ऐण्‍ड वाइज़' बन रहा है न भाऊ ऐसा कहना कभी नहीं भूलते। जब यशोधर बाबू दिल्‍ली आये थे तब उनकी सुबह थोड़ी देर से उठने की आदत थी। किशन दा ने उन्‍हें रोज़ सुबह झकझोर कर उठाने और साथ सैर में ले जाना शुरू किया और यह मंत्र दिया कि ‘अर्ली टु बेड ऐण्‍ड अर्ली टु राइज मेक्‍स ए मैन हेल्‍दी वेल्‍दी ऐण्‍ड वाइज'। जब यशोधर बाबू अलग क्‍वार्टर में रहने लगे और अपनी गृहस्‍थी में डूब गये तब भी किशन दा ने यह देखते रहना ज़रूरी समझा कि भाऊ यानी बच्‍चा सवेरे जल्‍दी उठता है कि नहीं। यशोधर बाबू को यह अच्‍छा लगता कि कोई उन्‍हें भाऊ कहता है। हर सवेरे वह किशन दा से अनुरोध करते कि चाय पी कर जाएँ। किशन दा कभी-कभी इस अनुरोध की रक्षा कर देते। यशोधर बाबू ने किशन दा को घर और दफ्‍़तर में विभिन्‍न रूपों में देखा है लेकिन किशनदा की जो छवि उनके मन में बसी हुई है वह सुबह को सैर निकले किशन दा की है� कुर्ते पजामे के ऊपर ऊनी गाउन पहने, सिर पर गोल विलायती टोपी और पाँवों में देशी खड़ाऊँ धारण किये हुए और हाथ में (कुत्तों के भगाने के लिए) एक छड़ी लिये हुए।

जब तक किशन दा दिल्‍ली में रहे तब तक यशोधर बाबू ने उनके पट्टशिष्‍य और उत्‍साही कार्यकर्ता की भूमिका पूरी निष्‍ठा से निभायी। किशन दा के चले जाने के बाद उन्‍होंने ही उनकी कई परम्‍पराओं को जीवित रखने की कोशिश की और इस कोशिश में पत्‍नी और बच्‍चों को नाराज़ किया। घर मेें होली गवाना, ‘जन्‍यो पुन्‍यूँ' के दिन सब कुमाऊँनियों को जनेऊ बदलने के लिए अपने घर आमंत्रित करना, रामलीला की तालीम के लिए क्‍वार्टर का एक कमरा दे देना- ये और ऐसे ही कई और काम यशोधर बाबू ने किशन दा से विरासत में लिये थे। उनकी पत्‍नी और बच्‍चों को इन आयोजनों पर होने वाला ख़र्च और इन आयोजनों में होने वाला शोर, दोनों ही सख्‍़त नापसन्‍द थे। बदतर यही कि इन आयोजनों के लिए समाज में भी कोई ख़ास उत्‍साह रह नहीं गया है।

यशोधर जी चाहते हैं कि उन्‍हें समाज का सम्‍मानित बुज़ुर्ग माना जाय लेकिन जब समाज ही न हो तो यह पद उन्‍हें क्‍योंकर मिले? यशोधर जी चाहते हैं कि बच्‍चे मेरा आदर करें और उसी तरह हर बात में मुझसे सलाह लें जिस तरह मैं किशन दा से लिया करता था। यशोधर बाबू ‘डेमोक्रेट' हैं और हरगिज़ यह दुराग्रह नहीं करना चाहते कि बच्‍चे उनके कहे को पत्‍थर की लकीर समझें। लेकिन यह भी क्‍या हुआ कि पूछा न ताछा, जिसके मन में जैसा आया, करता रहा! ‘ग्राण्‍टेडऋ' तुम्‍हारी ‘नॉलेज' ज्‍़यादा होगी, लेकिन ‘एक्‍सपीरिएन्‍स' का कोई ‘सबस्‍टिट्‌यूट' ठहरा नहीं बेटा! मानो न मानो, झूठे मुँह से सही-एक बार पूछ तो लिया करो, ऐसा कहते हैं यशोधर बाबू। और बच्‍चे यही उत्त्‍ार देते हैं, बब्‍बा आप तो हद करते हैं! जो बात आप जानते ही नहीं आप से क्‍यों पूछे?

प्रवचन सुनने के बाद यशोधर बाबू सब्‍ज़ी मण्‍डी गये। यशोधर बाबू को अच्‍छा लगता अगर उनके बेटे बड़े होने पर अपनी तरफ़ से यह प्रस्‍ताव करते कि दूध लाना, राशन लाना, ‘सी․जी․एस․ डिस्‍पेन्‍सरी' से दवा लाना, सदर बाज़ार जा कर दालें लाना, पहाड़गंज से सब्‍ज़ी लाना, डिपो से कोयला लाना-ये सब काम आप छोड़ दें, अब हम कर दिया करेंगे! एकाध बार बेटों से ख़ुद उन्‍होंने ही कहा तब वे एक दूसरे से कहने लगे कि तू किया कर, तू क्‍यों नहीं करता? इतना कुहराम मचा और लड़कों ने एक दूसरे को इतना ज्‍़यादा बुरा-भला कहा कि यशोधर बाबू ने इस विषय को उठाना भी बन्‍द कर दिया। जब से बड़ा बेटा विज्ञापन कम्‍पनी में बड़ी नौकरी पा गया है तब से बच्‍चों का इस प्रसंग में एक ही वक्‍तव्‍य है- बब्‍बा हमारी समझ में नहीं आता कि इन कामों के लिए आप एक नौकर क्‍यों नहीं रख लेते? इजा को भी आराम हो जाएगा। कमाऊ बेटा नमक छिड़कते हुए यह भी कहता कि नौकर की तनख्‍़वाह मैं दे दूँगा।

यशोधर बाबू को यही ‘समहाउ इम्‍प्रॉपर' मालूम होता है कि उनका बेटा अपना वेतन उनके हाथ में नहीं रखे! यह सही है कि वेतन स्‍वयं बेटे के अपने हाथ में नहीं आता, ‘एकाउण्‍ट ट्रान्‍सफर' द्वारा बैंक में जाता है। लेकिन क्‍या बेटा बाप के साथ एकाउण्‍ट नहीं खोल सकता था? झूठे मुँह से ही सही, एक बार ऐसा कहता तो! तिस पर बेटे का अपने वेतन को अपना समझते हुए बार-बार कहना कि यह काम मैं अपने पैसे से कर रहा हूँ, आपके से नहीं जो आप नुक्‍ताचीनी करें। इस क्रम में बेटे ने यह क्‍वार्टर तक अपना बना लिया है। अपना वेतन अपने ढंग से वह इस घर पर ख़र्च कर रहा है। कभी ‘कारपेट' बिछवा रहा है, कभी पर्दे लगवा रहा है। कभी सोफा आ रहा है। कभी ‘डनलप' वाला ‘डबलबेड' और सिंगार-मेज़। कभी टीवी कभी फ्रिज़। क्‍या हुआ यह? और ऐसा भी नहीं कहता कि लीजिए पिता जी मैं आपके लिए यह टीवी ले आया हूँ। कहता यही है कि यह मेरा टीवी है समझे, इसे कोई न छुआ करे क्‍वार्टर ही उसका हो गया! यह अच्‍छी रही! अब इनका एक नौकर भी रखो घर में। इनका नौकर होगा तो इनके लिए ही होगा। हमारे लिए तो क्‍या होगा- ऐसा समझाते हैं यशोधर बाबू घरवाली को! काम सब अपने हाथ से ही ठीक होते हैं। नौकरों को सौंपा कारबार चौपट हुआ। कहते हैं यशोधर बाबू पत्‍नी भी सुनती है, मगर नहीं सुनती। पर सुन कर अब चिढ़ती भी नहीं। सब्‍ज़ी का झोला ले कर यशोधर बाबू खुदी हुई सड़कों और टूटे हुए क्‍वार्टरों के मलबे से पटे हुए नालों को पार कर के ‘स्‍क्‍वेअर' के उस कोने में पहुँचे जिसमें तीन क्‍वार्टर अब भी साबुत खड़े हुए थे। उन तीन में से कुल एक को अब तक एक सिरफिरा आबाद किये हुए है। बाहर बदरंग तख्‍़ती में उसका नाम लिखा है- वाई․डी․ पन्‍त।

इस क्‍वार्टर के पास पहुँच कर आज वाई․डी․ पन्‍त को पहले धोखा हुआ कि किसी ग़लत जगह आ गये हैं। क्‍वार्टर के बाहर एक कार थी, कुछ स्‍कूटर-मोटर साइकिल। बहुत से लोग विदा ले-दे रहे थे। बाहर बरामदे में रंगीन काग़ज़ की झालरें और गुब्‍बारे लटके हुए थे और रंगबिरंगी रोशनियाँ जली हुई थीं।

फिर उन्‍हें अपना बड़ा बेटा भूषण पहचान में आया जिससे कार में बैठा हुआ कोई साहब हाथ मिला रहा था और कह रहा था, ‘गिव माइ वार्म रिगाड्‌र्स टु योर फ़ादर।'

यशोधर बाबू ठिठक गये। उन्‍होंने अपने से पूछा- क्‍यों आज मेरे क्‍वार्टर में क्‍या हो रहा होगा? उसका जवाब भी उन्‍होंने अपने को दिया- जो करते होंगे यह लौंडे-मौंडे, इनकी माया यही जानें!

अब यशोधर बाबू का ध्‍यान इस ओर गया कि उनकी पत्‍नी और उनकी बेटी भी कुछ मेमसाबों को विदा करते हुए बरामदे में खड़ी हैं। लड़की जीन और बगैर बाँह का टॉप पहने है। यशोधर बाबू उससे कई मर्तबा कह चुके हैं कि तुम्‍हारी यह पतलून और सैण्‍डो बनैन वाली ड्रेस मुझे तो ‘समहाउ इम्‍प्रॉपर' मालूम होती है। लेकिन वह भी जि़द्दी ऐसी है कि इसे ही पहनती है। और पत्‍नी भी उसी की तरफ़दारी करती है। कहती है- वह सिर पर पल्‍लू-वल्‍लू मैंने कर लिया बहुत तुम्‍हारे कहने पर समझे, मेरी बेटी वही करेगी जो दुनिया कर रही है। पुत्री का पक्ष लेने वाली यह पत्‍नी इस समय होंठों पर लाली और बालों पर खिज़ाब लगाये हुए थी जबकि ये दोनों ही चीज़ें, आप कुछ भी कहिए, यशोधर बाबू को ‘समहाउ इम्‍प्रॉपर' ही मालूम होती हैं।

आधुनिक क़िस्‍म के अजनबी लोगों की भीड़ देख कर यशोधर बाबू अँधेरे में ही दुबके रहे। उनके बच्‍चों को इसी लिए शिकायत है कि बब्‍बा तो ‘एल․डी․सी․' टाइपों से ही ‘मिक्‍स' करते हैं।

जब कार वाले लोग चले गये तब यशोधर बाबू ने अपने क्‍वार्टर में क़दम रखने का साहस जुटाया। भीतर अब भी पार्टी चल रही थी, उनके पुत्र-पुत्रियों के कई मित्र तथा उनके कुछ रिश्‍तेदार जमे हुए थे। उनके बड़े बेटे ने झिड़की-सी सुनायी, बब्‍बा आप भी हद करते है! ‘सिल्‍वर वेडिंग' के दिन साढ़े आठ बजे घर पहुँचे हैं। अभी तक मेरे बॉस आप की राह देख रहे थे।

हम लोगों के यहाँ ‘सिल्‍वर वेडिंग' कब से होने लगी होगी। यशोधर बाबू ने शर्मीली हँसी हँस दी।

जब से तुम्‍हारा बेटा डेढ़ हज़ार माहवार कमाने लगा, तब से। - यह टिप्‍पणी थी चन्‍द्रदत्त्‍ा तिवारी की जो इसी साल ‘एस․ए․एस․' पास हुआ है और दूर के रिश्‍ते से यशोधर बाबू का भानजा लगता है।

यशोधर बाबू को अपने बेटों से तमाम तरह की शिकायतें हैं लेकिन कुल मिला कर उन्‍हें यह अच्‍छा लगता है कि लोग-बाग उन्‍हें ईर्ष्‍या का पात्र समझते हैं। भले ही उन्‍हें भूषण का ग़ैर-सरकारी नौकरी करना समझ में न आता हो तथापि वह यह बख़ूबी समझते हैं कि इतनी छोटी उम्र में डेढ़ हज़ार माहवार ‘प्‍लस कन्‍वेन्‍स एलाउन्‍स ऐण्‍ड' तुम्‍हारा ‘अदर वर्क्‍स' पा जाना कोई मामूली बात नहीं है। इसी तरह भले ही यशोधर बाबू ने बेटों की ख़रीदी हुई हर नयी चीज़ के सन्‍दर्भ में यही टिप्‍पणी की हो कि ये क्‍या हुई ‘समहाउ' मेरी तो समझ में आता नहीं। इसकी क्‍या ज़रूरत थी, तथापि उन्‍हें कहीं इस बात से थोड़ी ख़ुशी भी होती है कि इस चीज़ के आ जाने से उन्‍हें नये दौर के, निश्‍चय ही ग़लत, मानकों के अनुसार बड़ा आदमी मान लिया जा रहा है। मिसाल के लिए जब बेटों ने गैस का चूल्‍हा जुटाया तब यशोधर बाबू ने उसका विरोध किया और आज भी वह यही कहते हैं कि इस पर बनी रोटी मुझे तो ‘समहाउ' रोटी-जैसी लगती नहीं, तथापि वह जानते हैं कि गैस न होने पर इन नगर में चपरासी श्रेणी के मान लिये जाते। इस तरह फ्रिज़ के सन्‍दर्भ में आज भी यशोधर बाबू यही कहते हैं कि मेरी समझ में आज तक यह नहीं आया कि इसका फ़ायदा क्‍या है? बासी खाना अच्‍छी आदत नहीं ठहरी। और यह ठहरा इसी काम का कि सुबह बना के रख दिया और शाम को खाया। इसमें रखा हुआ पानी भी मेरे मन को तो भाता नहीं, गला पकड़ लेता है। कहते हैं, मगर इस बात से सन्‍तुष्‍ट होते हैं कि घर आये साधारण हैसियत वाले मेहमान इस फ्रिज़ का पानी पी कर अपने को धन्‍य अनुभव करते हैं।

अपनी ‘सिल्‍वर वेडिंग' की यह भव्‍य ‘पार्टी' भी यशोधर बाबू को ‘समहाउ इम्‍प्रॉपर' ही लगी तथापि उन्‍हें इस बात से सन्‍तोष हुआ कि जिस अनाथ यशोधर के जन्‍मदिन तक पर कभी लड्‌डू नहीं आये जिसने अपने विवाह भी ‘कोऑपरेटिव' से दो-चार हज़ार क़ज़र् निकाल कर किया बगै़र किसी ख़ास धूमधाम के, उसके विवाह की पच्‍चीसवीं वर्षगाँठ पर केक, चार तरह की मिठाई, चार तरह की नमकीन, फल, ‘कोल्‍डडिं्रक्‍स', चाय और, नज़र-अन्‍दाज़ कैसे करें, व्‍हिस्‍की, सब कुछ मौजूद है।

व्‍हिस्‍की की लगभग ख़ाली बोतल को इंगित करते हुए यशोधर बाबू ने पूछा, ‘क्‍यों भूषणो' ‘व्‍हाट इज़ दिस'?

भूषण बोला, व्‍हिस्‍की है और क्‍या! मैंने अपने ‘बॉस' को, ‘कुलीग्‍स' को ‘इनवाइट' किया था। उनको क्‍या पिलाता शिकंजी?

शिकंजी ज़हर होती होगी, यशोधर बाबू ने व्‍यंग्‍य किया, जब हमारे यहाँ व्‍हिस्‍की ‘सर्व' करने का कोई ‘टे्रडीशन' ही नहीं ठहरा, तब हमें कोई ‘फोर्स' तो क्‍या कर सकता है? मैं तो कहता हूँ कि यह ‘पार्टी' करने की भी क्‍या ज़रूरत पड़ गयी थी? किसी ने कहा था तुमसे? सवेरे जब मैं गया तब तो इसकी कोई बात नहीं थी।

एक कोने में बैठकर कोला में ढली हुई व्‍हिस्‍की पीता हुआ गिरीश बोला, गुनहगार मैं हूँ जीजा जी। मुझे आज सुबह बैठे-बैठे याद आयी कि आप की शादी छह फ़रवरी सन्‌ सैंतालिस को हुई थी और इस हिसाब से आज उसे पच्‍चीस साल पूरे हो गये हैं। मैंने आपके दफ्‍़तर फ़ोन किया लेकिन शायद आपका फ़ोन ख़राब था। तब मैंने भूषण को फ़ोन किया। भूषण ने कहा, शाम को आ जाइए, ‘पार्टी' करते हैं। मैं अपने ‘बॉस' को भी बुला लूँगा इसी बहाने।

गिरीश यशोधर बाबू की पत्‍नी का चचेरा भाई है। बड़ी कम्‍पनी में ‘मार्केटिंग मैनेजर' है और इसकी सहायता से ही यशोधर बाबू के बेटे को विज्ञापन कम्‍पनी में बढि़या नौकरी मिली है। यशोधर बाबू को अपना यह सम्‍पन्‍न साला ‘समहाउ' भयंकर ओछाट यानी ओछेपन का धनी मालूम होता है। उन्‍हें लगता है कि इसी ने भूषण को बिगाड़ दिया है। कभी कहते हैं ऐसा तो पत्‍नी बरस पड़ती है- जि़न्‍दगी बना दी तुम्‍हारे ‘सेकेण्‍ड क्‍लास' बी․ए․ बेटे की, कहते हो बिगाड़ दिया।

भूषण ने अपने मित्रों-सहयोगियों का यशोधर बाबू से परिचय कराना शुरू किया। उनकी ‘मेनी हैप्‍पी रिटर्न्‍स ऑफ़ डे' का ‘थैंक्‍यू' कहकर जवाब देते हुए, जिन लोगों का नाम पहले बता दिया गया हो उनकी ओर ‘वाई․डी․ पन्‍त, होम मिनिस्‍ट्री, भूषण' स फादर' कह कर स्‍वयं हाथ बढ़ा देने में यशोधर बाबू ने हरचन्‍द यह जताने की कोशिश की कि भले ही वह सरकारी कुमाऊँनी हैं तथापि विलायती रीति-रिवाज़ से भी भलीभाँति परिचित हैं। किशन दा कहा करते थे कि आना सब कुछ चाहिए, सीखना हर एक की बात ठहरी लेकिन अपनी छोड़ना नहीं हुई। टाई सूट पहनना आना चाहिए लेकिन धोती कुर्ता अपनी पोशाक है यह नहीं भूलना चाहिए।

अब बच्‍चों ने एक और विलायती परम्‍परा के लिए आग्रह किया- यशोधर बाबू अपनी पत्‍नी के साथ ‘केक' काटें। घरवाली पहले थोड़ा शरमायी लेकिन जब बेटी ने हाथ खींचा तब उसे ‘केक' के पीछे जा खड़ा होने में कोई हिचक नहीं हुई, वहीं से उसने पति को भी पुकारा।

यशोधर बाबू को ‘केक काटना' बचकानी बात मालूम हुई। बेटी उन्‍हें लगभग खींच कर ले गयी। यशोधर बाबू ने कहा, ‘समहाउ आइ डॉण्‍ट लाइक ऑल दिस'ऋ लेकिन ‘एनीवे' उन्‍होंने केक काट ही दिया। गिरीश ने उसकी यह अनमनी किन्‍तु सन्‍तुष्‍ट छवि कैमरे में क़ैद कर ली। अब पति-पत्‍नी से कहा गया कि वे ‘केक' से मुँह मीठा करें एक-दूसरे का। पत्‍नी ने खा लिया मगर यशोधर बाबू ने इन्‍कार कर दिया। उनका कहना था कि मैं केक खाता नहीं। इसमें अण्‍डा पड़ा होता है। उन्‍हें याद दिलाया गया कि अभी कुछ वर्षों पहले तक आप माँसाहारी थे एक टुकड़ा ‘केक' खा लेने में क्‍या हो जाएगा? लेकिन वह नहीं माने। तब उनसे अनुरोध किया गया कि लड्‌डू ही खालें। भूषण के एक मित्र ने लड्‌डू उठा कर उनके मुँह में ठूँसने का यत्‍न किया। लेकिन यशोधर बाबू इसके लिए भी राजी नहीं हुए। उनका कहना था कि मैंने अब तक संध्‍या नहीं की है। इस पर भूषण ने झुँझला कर कहा, तो बब्‍बा पहले जाकर संध्‍या कीजिए आप की वजह से हम लोग कब तक रुके रहेंगे।

नहीं नहीं आप सब खाइए, यशोधर बाबू ने बच्‍चों के दोस्‍तों से कहा, ‘प्‍लीज़ गो अहेड, नो फॉरमैल्‍टी।'

यशोधर बाबू ने आज पूजा में कुछ ज्‍़यादा ही देर लगायी। इतनी देर कि ज्‍़यादातर मेहमान उठ कर चले जाएँ।

उनकी पत्‍नी, उनके बच्‍चे, बारी-बारी से आकर झाँकते रहे और कहते रहे-जल्‍दी कीजिए मेहमान लोग जा रहे हैं।

शाम की पन्‍द्रह मिनट की पूजा को लगभग पच्‍चीस मिनट तक खींच लेने के बाद भी जब बैठक से मेहमानों की आवाजे़ं आती सुनाई दीं तब यशोधर बाबू पद्‌मासन साध कर ध्‍यान लगाने बैठ गये। वह चाहते थे कि उन्‍हें प्रकाश का एक नीला बिन्‍दु दिखाई दे मगर उन्‍हें किशन दा दिखाई दे रहे थे।

यशोधर बाबू किशन दा से पूछ रहे थे कि ‘जो हुआ होगा' से आप कैसे मर गये? किशन दा कह रहे थे कि भाऊ सभी जन इसी जो हुआ होगा से मरते हैं। गृहस्‍थ हों, ब्रह्मचारी हों, अमीर हों, ग़रीब हों मरते ‘जो हुआ होगा' से ही हैं। हाँ-हाँ, शुरू में और आिख़र में, सब अकेले ही होते हैं, अपना कोई नहीं ठहरा दुनिया में, बस एक अपना नियम अपना हुआ।

यशोधर बाबू पाज़ामा कुर्ता पर ऊनी डे्रसिंग गाउन पहने, सिर पर गोल विलायती टोपी, पाँवों में देशी खड़ाऊँ और हाथ में डण्‍डा धारण किये इस किशन दा से अकेलेपन के विषय में बहस करनी चाही, उनका विरोध करने के लिए नहीं बल्‍कि बात कुछ और अच्‍छी तरह समझने के लिए।

हर रविवार किशनदा शाम को ठीक चार बजे यशोधर बाबू के घर आया करते थे। उनके लिए गरमागरम चाय बनवायी जाती थी। उनका कहना था कि जिसे फूँक मारकर न पीना पड़े वह चाय कैसी। चाय सुड़कते हुए किशनदा प्रवचन करते थे और यशोधर बाबू बीच-बीच में शंकाएँ उठाते थे।

यशोधर बाबू को लगता है कि किशन दा आज भी मेरा मार्ग दर्शन कर सकेंगे और बता सकेंगे कि मेरे बीवी बच्‍चे जो कुछ भी कर रहे हैं उसके विषय में मेरा रवैया क्‍या होना चाहिए?

लेकिन किशन दा तो वही अकेलेपन का खटराग अलापने पर आमादा से मालूम होते हैं।

कैसी बीवी कहाँ के बच्‍चे! यह सब माया ठहरी और यह जो भूषण तेरा आज इतना उछल रहा है वह भी किसी दिन इतना ही अकेला और असहाय अनुभव करेगा जितना कि आज तू कर रहा है।

यशोधर बाबू बात आगे बढ़ाते लेकिन उनकी घर वाली उन्‍हें झिड़कते हुए आ पहुँची कि क्‍या आज पूजा में ही बैठे रहोगे? यशोधर बाबू आसन से उठे और उन्‍होंने दबे स्‍वर में पूछा-मेहमान गये? पत्‍नी ने बताया कुछ गये, कुछ हैं। उन्‍होंने जानना चाहा कि कौन-कौन हैं? आश्‍वस्‍त होने पर कि सभी रिश्‍तेदार ही हैं वह उसी लाल गमछे में बैठक में चले गये जिसे पहन कर वह संध्‍या करने बैठे थे। यह गमछा पहनने की आदत भी उन्‍हें किशन दा से विरासत में मिली है और उनके बच्‍चे इसके सख्‍़त ख़िलाफ़ हैं।

‘एवरीवडी गॉन, पार्टी ओवर?' यशोधर बाबू ने मुस्‍करा कर अपनी बेटी से पूछा, अब गोया गमछा पहने रहा जा सकता है?

उनकी बेटी झल्‍लायी-लोग चले गये इसका मतलब यह थोड़ी है कि आप गमछा पहन कर बैठक में आ जाएँ। बब्‍बा ‘यू आर द लिमिट।'

बेटी, हमें जिसमें सज आयेगी वहीं करेंगे ना, यशोधर बाबू ने कहा, ‘तुम्‍हारी तरह जीन पहन कर हमें तो सज आती नहीं।'

यशोधर बाबू की दृष्‍टि मेज़ पर रखे कुछ पैकेटों पर पड़ी। बोले, ये कौन भूल जा रहा है?

भूषण बोला, आपके लिए ‘प्रेजेण्‍ट' हैं, खोलिए ना।

अह इस उम्र में क्‍या हो रहा ‘प्रेजेण्‍ट व्रीजेण्‍ट' तुम खोलो तुम्‍हीं इस्‍तेमाल करो। यशोधर बाबू शर्मीली हँसी हँसे।

भूषण ने सब से बड़ा पैकेट उठा कर और उसे खोलते हुए बोला, इसे तो ले लीजिए। यह मैं आपके लिए लाया हूँ। ऊनी ‘डे्रसिंग गाउन' है। आप सवेरे जब दूध लेने जाते हैं बब्‍बा फटा ‘पुलोवर' पहन के चले जाते हैं जो बहुत ही बुरा लगता है। आप इसे पहन के जाया कीजिए।

बेटी पिता का पाजामा कुर्ता उठा लायी कि इसे पहन कर गाउन पहनें।

थोड़ा-सा ना-नुच करने के बाद यशोधर जी ने इस आग्रह की रक्षा की। ‘गाउन' का ‘सैश' कसते हुए उन्‍होंने कहा, अच्‍छा तो यह ठहरा ‘डे्रसिंग गाउन।'

उन्‍होंने कहा और उनकी आँखों की कोर में ज़रा-सी नमी चमक गयी।

यह कहना मुश्‍किल है कि इस घड़ी उन्‍हें यह बात चुभ गयी कि उनका जो बेटा यह कह रहा है कि आप सवेरे यह ‘डे्रसिंग गाउन' पहन कर दूध लाने जाया करें, वह यह नहीं कर रहा है कि दूध मैं ला दिया करूँगा या कि इस गाउन को पहन कर उनके अंगों में वह किशन दा उतर आया है जिसकी मौत ‘जो हुआ होगा' से हुई।

--

शब्द संगत, अगस्त 09 से साभार प्रकाशित

COMMENTS

BLOGGER: 1
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: मनोहर श्याम जोशी की कहानी - सिल्वर वेडिंग
मनोहर श्याम जोशी की कहानी - सिल्वर वेडिंग
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2GABIZWeyI-jZqhU8vqHfeXwNMakFX2GA0prc1jcAmRW99etqWz7loLCfh2v8SRRwX9FFGAUJ7sUSiezJKFU_WxmyqVrA1soqFEyBPdQkEGgeCcz0DzIStCgqfUShyphenhyphenvOwPBQR/?imgmax=800
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj2GABIZWeyI-jZqhU8vqHfeXwNMakFX2GA0prc1jcAmRW99etqWz7loLCfh2v8SRRwX9FFGAUJ7sUSiezJKFU_WxmyqVrA1soqFEyBPdQkEGgeCcz0DzIStCgqfUShyphenhyphenvOwPBQR/s72-c/?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2013/07/blog-post_4060.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2013/07/blog-post_4060.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content