तेजेन्द्र शर्मा विशेष : परमानंद श्रीवास्तव का संस्मरण - कथा-विडम्बना के निहितार्थ

SHARE:

(तेजेंद्र शर्मा - जिन्होंने हाल ही में अपने जीवन के 60 वर्ष के पड़ाव को सार्थक और अनवरत सृजनशीलता के साथ पार किया है. उन्हें अनेकानेक बधाई...

(तेजेंद्र शर्मा - जिन्होंने हाल ही में अपने जीवन के 60 वर्ष के पड़ाव को सार्थक और अनवरत सृजनशीलता के साथ पार किया है. उन्हें अनेकानेक बधाईयाँ व हार्दिक शुभकामनाएं - सं.)

--

कथा-विडम्‍बना के निहितार्थ

परमानंद श्रीवास्‍तव

तेजेन्‍द्र शर्मा उन कथाकारों में हैं, जो विदेश में रहते हुए भी भारतीय जीवन की सच्‍चाइयों से रू-ब-रू होते रहते हैं और ‘क़ब्र का मुनाफ़ा', ‘कैंसर', ‘देह की कीमत', ‘एक ही रंग' जैसी कहानियों में बहुरेखीय यथार्थ का आकलन करते हुए कथा-क्षेत्र में नई पहचान बनाते हैं। लम्‍बी कहानी ‘क़ब्र का मुनाफ़ा' विडम्‍बना की चरमता का साक्ष्‍य है। कॉरपोरेट समाज में पूँजी का खेल इतना विस्‍मयप्रद है कि जीने से अधिक क़ब्र में माकूल जगह रिज़र्व कराने की फ़िक्र है। यह एक अछूता विषय है। ख़लील जै़दी यूरोप की अगली पंक्‍ति का उद्योगपति है। अब ख़लील नजम दोनों अपने भरे-पूरे परिवार में लौटना चाहते हैं। अब फ़िक्र तो यह है कि क़ब्र की अग्रिम बुकिंग करायी जाय, जिसकी लोकेशन ठीक हो। शिया के बग़ल में सुन्‍नी न दफ़नाया जाय।

कहानी ‘क़ब्र का मुनाफ़ा' आगे बढ़ती है तो कार्पेंडर्स पार्क वालों की नयी स्‍कीम का पता चलता है। उन्‍होंने विज्ञापन में कहा है- लाश को नहलाना, नए कपड़े पहनाना, कफ़न का इंतज़ाम, रॉल्‍स रॉयस में लाश की सवारी और क़ब्र पर संगमरमर का प्‍लाक ये सब इस बीमे में शामिल हैं। जीते हुए मरने के बाद दफ़नाये जाने के लिए इतनी फ़िक्र, डार से बिछड़े लोगों की फ़िक्र है। नादिरा ने ज़रूरी समय मार्क्‍स की रट लगाने में खर्च किया। अब चिंता है बेटे के बिजनेस की। इससे तो क़ब्र का विज्ञापन अच्‍छा। लाश का ग्‍लैमरस लुभावना विज्ञापन। नादिरा आबिदा खुश हो सकती हैं कि उनकी लाश का मेकअप शानदार होगा। कोई इसी समय गोआ में टूरिस्‍ट रिज़ार्ट खोल लेना चाहता है। नादिरा को हिन्‍दुस्‍तान का लोकतंत्र सही जान पड़ता है, जहाँ सिख प्रधानमंत्री हो सकता है, तो मुसलमान राष्‍ट्रपति। ख़लील को नादिरा के हिन्‍दूपन पर चिढ़ है। अब क़ब्रिस्‍तान घर में आ गया था। अनीसा आत्‍महत्‍या की सोच रही थी जबकि उसे क़ब्र में जाने से रोकना था। ख़लील के लिए कबाब और मटनचाप बन रहे थे, नादिरा योग सीख रही थी और शाकाहारी थी।

ख़लील-नादिरा के घर में क्‍या नहीं है। कार, महलनुमा घर। सात बेडरूम वाला घर मक़बरा जैसा दिखता है। ख़लील से सवाल है कि अभी से क़ब्र की बुकिंग क्‍यों। वह भी घर से दूर। वहाँ तक लाश को ले जाना मुश्‍किल। पॉश क़िस्‍म का कब्रिस्‍तान? क्‍या दूर क्‍या नजदीक; नादिरा का तर्क है- मरने के बाद क्‍या पॉश क़िस्‍म का क़ब्रिस्‍तान। अपने इलाक़े के कब्रिस्‍तान में सुकून हो सकता है। नादिरा नहीं चलने देगी यह सामंती सोच। नादिरा को लगता है आसमानी किताबें (धर्मग्रंथ) पूरी ज़मीन को क़ब्रिस्‍तान बनाने पर आमादा हैं। एक सेकुलर नादिरा ही इस संकीर्णता को चुनौती दे सकती है। ख़लील नजम भी दुनियादारी में व्‍यस्‍त हैं। भूल रहे हैं कि उन्‍होंने क़ब्र की अग्रिम बुकिंग कर रखी है। नादिरा जब किसी तरह क़ब्र की बुकिंग कैंसिल कराना चाहती है। नुकसान हो तो भरपाई वही करेगी। इन्‍फ़्लेशन की वजह से क़ब्रों की कीमत ग्‍यारह सौ पाउंड हो गयी है- इस तरह कैंसिलेशन में भी फ़ायदा है यह है। उपभोक्‍ता समय का यथार्थ। चंचल पूँजी और किसे कहते हैं।

‘देह की क़ीमत' सिख समाज में रिश्‍तों का स्‍वार्थ, तल़्‍खी प्रकट है परमजीत कौर का विवाह, पति की मृत्‍यु, उसकी कमाई हासिल करने के लिए अंतिम विकल्‍प यह कि देवर भाभी पर चादर डाल दे ताकि रक़म बेवा को नहीं संभावित बहू को मिले। हरदीप का बेटा जन्‍म ले चुका था। कहानी का आरंभ अंत मृत्‍यु की विडम्‍बना का संकेत है।

परमजीत कौर अपने कमरे में गुमसुम बैठी थी। उसकी आँखें सामने पड़े कलश पर टिकी हुई थीं। उसका दो वर्षीय पुत्र गहरी नींद सो रहा था। कमरे की निस्‍तब्‍धता को उसके पुत्र की जुकाम से बंद नाक की सांस की आवाज़ ही भंग कर रही थी। कमरे का टेलिविज़न भी चुप था, टेलिफ़ोन भी गला बंद किए कोने में पड़ा था। किन्‍तु यह चुप्‍पी किसी शांति का प्रतीक नहीं थी। परमजीत के मन में तूफ़ान की लहरें भयानक शोर मचा रही थीं। और फ़रीदाबाद के सेक्‍टर पंद्रह के बाहर एक कुत्ता ज़ोर से रो रहा था।'

अंत इस प्रकार है-

‘अस्‍थियाँ और बैंक ड्राफ़्‍ट आ पहुँचे हैं। बाहर बीजी का प्रलाप जारी है, दार जी दुःखी है। उसने तीन लाख का ड्राफ्‍ट उठाया।... उसे समझ में नहीं आ रहा था कि उसके पति की देह की कीमत है या उसके साथ बिताये पाँच महीनों की कीमत।

उसका पुत्र अभी भी जुकाम से बंद नाक से साँस लिये जा रहा है। बीजी पम्‍मी को कोस रही हैं जैसी वही हरदीप की मौत का कारण है- ‘ऐस कमीनी नूं पैसा मेरे पुत्तर से ज्‍यादा प्‍यारा हो गया।... अपने पुत्तर दे आखिरी दर्शन भी नहीं कर सकांगी। खसमां नूं खाणिये तेरा कख ना रहे।' यह है संयुक्‍त परिवार की विडम्‍बना। हरदीप निठल्‍ला था, जैसे-तैसे जापान जाना चाहता था। पम्‍मी अंग्रेज़ी में एम.ए. थी। कहीं भी जॉब कर सकती थी। दार जी का बिज़नेस संभालने की सलाह हरदीप को दे चुकी थी। विधवा पम्‍मी को ‘अभागिन' डायण कहा जा रहा था। अंधेरा घर-मुहल्‍ले में भी अंधेरा किए है। कहानी में पूरा वातावरण शोक-भरा है। पम्‍मी का जीवट हादसों के बाद भी बचा है।

‘एक ही रंग' मुफ़लिसी में हजामत बनाने वाले दो नाइयों की मामूली दास्‍तान है, जिसका अंत त्रासद है। जयहिन्‍द स्‍कूल के अहाते की दीवार ऊँची कराई जा रही थी। कार्पोरेशन रिश्‍वत के लिए सेवा के बहाने ऐसे काम करते जाता है। जब कहा जा रहा था- कि दीवार ऊँची होगी तो बच्‍चे सुरक्षित रहेंगे। सुदर्शन नाई अपना भविष्‍य एक खोखे में देख रहा था जिसमें हजामत बनायी जा सके। सामान जमा लिया। अब पटरी पर नहीं बैठना है। सैलून तो सैलून। समय चक्र ऐसा कि सुदर्शन लाल के पास ही बाबूराम की दुकान खुल गयी। ज़्‍यादा चमकदार। बाबूराम की खोखे वाली दुकान चल निकली। वही लोकप्रिय हुआ। सुदर्शन लाल को पुलिस प्रताड़ित कर रही थी। निष्‍क्रिय बेकार बाबूलाल अदब भी भूल गया। अध्‍यापकों की शिकायत पर पुलिस आयी। सामान तक उठा ले गयी। आख़िर अँधेरी गुफ़ा में वह लहूलुहान हो गया। गुफ़ा में से वह जगह निकाल रहा था। उसका सारा सामान ट्रक में लादा जा रहा था। पुलिस डंडे बरसा रही थी। इस बीच मजदूर रंग-रोगन करने आ गये। सुदर्शन लाल के भविष्‍य पर भी रंग पुत रहे थे। यह है सामाजिक न्‍याय के विरु‍द्ध एक टिप्‍पणी।

तेजेन्‍द्र शर्मा की अंतर्वस्‍तु विविध है, तो शिल्‍प भी। सादगी में भी आश्‍चर्य -यह ढंग ‘क़ब्र का मुनाफ़ा', ‘देह की क़ीमत' ‘एक ही रंग' में है। वाचालता नहीं। तेजेन्‍द्र शर्मा ‘लाउड' नहीं होते। मौन (silence) और शब्‍द (word) का अर्थ समझते हैं। ‘ढिबरी टाइट' जैसे मुहावरा हो। ज़िन्‍दादिल गुरमीत की जगह उन्‍माद का शिकार गुरमीत ईराकी फौज का कुवैत पर हमला। हँसी और रुलाई का साहचर्य। दो साल बाद बेटा बोल रहा था। क्‍या ईराक़ का कुवैत पर हमला आश्‍चर्य है। कुलवंत कौर से गुरमीत का विवाह। परिवार सहित गुरमीत कुवैत जा चुका था। यह कल्‍पना थी या यथार्थ-कहना कठिन था। एअर बस का सफ़र। गुरमीत पुत्री के जन्‍म पर जगराँव नहीं आ सका। विदेश ही विदेश। कुवैत में तलाशी हुई तो कुछ संयोग कि वैन में बन्‍दूक मिली। फिर पिटाई ही पिटाई। फिर कम्‍प्‍यूटर का कमाल। वह कुवैत की फ्‍लाइट में दिखा ही नहीं। मिला तो दिनेश के घर में गूँगा जैसा। वह ज़िन्‍दा लाश हो चुका था। माँ-बेटी पस्‍त-हिम्‍मत हो चली हैं, गुरमीत हिंस्‍त्र पशु की तरह चीख़ रहा था। अंततः आवाज़ निकली- ‘कर दी सालों की ‘ढिबरी टाइट'। मुहावरे ऐसे ही बनते हैं और अनोखा अर्थ पा लेते हैं। युद्ध की निर्ममता भयावह है।

‘कैंसर' तेजेन्‍द्र शर्मा की अर्थबहुल कहानी है। ‘कैंसर' के निहितार्थ अनेक हैं। पूनम को ब्रेस्‍ट कैंसर, यह ख़बर ही दुःखदायी है। पति को पता है कि पूनम अभी तैंतीसवाँ जन्‍मदिन मनाने वाली है। दो बच्‍चों की माँ। लेफ़्‍ट ब्रेस्‍ट का आपरेशन होना है। टोना-टोटका भी स्‍थगित नहीं है। कैंसर एकदम आरंभिक अवस्‍था में है। यानी इलाज संभव है। चावला आंटी कैंसर के बावजूद लम्‍बा जीवन जीने वाली हैं, खुश भी हैं। पति का अपने से किया सवाल है- कि क्‍या विवाह के दस बरसों का प्रेम छातियों के कारण है? सारा परिवार लंदन में छुट्टियाँ मना चुका था। पूनम का प्रेम-विवाह था। आकांक्षा अपूर्व कैसे जानेंगे कि माँ को जुकाम नहीं है, कैंसर है। आपरेशन के लिए चार दिन शेष हैं। टेस्‍ट ही टेस्‍ट। चमत्‍कार अकल्‍पनीय नहीं है। पर तथ्‍य तथ्‍य है। तकनीकी भाषा में रिज़ल्‍ट पॉज़िटिव है। कोई शहद देने की सलाह देता है, कोई सरसों के तेल की मालिश की सलाह देता है। चने खाने दें। लाभ होगा। कोई पीर साहब का तावीज़ लाता है। यीशु पर सब निर्भर हैं। कैथिलिक चर्च के लिए पुनर्जन्‍म भी प्रभु कृपा से संभव है। बार्न अगेन।

तेजेन्‍द्र शर्मा ‘कैंसर' कहानी लिख रहे हैं, तो हड़बड़ी में नहीं। तकनीकी भाषा में कटी छाती लोथड़े-सी थी। कार्सीनोमा।... रैडिकल कैसेक्‍टमी। सपाट छाती। अंत में पूनम का प्रश्‍न है-

“मेरा पति मेरे कैंसर का इलाज तो दवा से करवाने की कोशिश कर सकता है... मगर जिस कैंसर ने उसे चारों ओर से जकड़ रखा है... क्‍या उस कैंसर का भी कोई इलाज है!” आवेश और दुःख का प्रदर्शन नहीं है। पर उम्‍मीद के विरुद्ध उम्‍मीद है। छाती काट दी गई। बीस नोड्‌स निकाल दिए गए। सद्‌भावनाएँ आत्‍मबल देती हैं। ट्रैजिक हादसे में पूनम का धैर्य बहुत है। कैंसर है कि जन्‍मदिन का तोहफ़ा। यहाँ चिकित्‍सा भी व्‍यावसायिक नहीं है, न अंधविश्‍वास। ग़र्दिश के दिनों में भी धीरज मूल्‍यवान है।

तेजेन्‍द्र शर्मा की कहानियाँ जीवनधर्मी हैं। वे जीवन के गहरे अंधकार में धंसती हैं और जीवन के लिए एक मूल्‍यवान सच बचा लेती हैं। कहानी तेजेन्‍द्र शर्मा के लिए समय को समय के पार देखने की प्रेरणा देती हैं। तेजेन्‍द्र शर्मा लंदन में भले रह रहे हों, वे कहानी को पर्यटक का वृत्तांत नहीं होने देते। वे वास्‍तविकता का छद्‌म नहीं रचते। आभासी यथार्थ के दौर में वे गझिन सूक्ष्‍म यथार्थ को व्‍यक्‍त करते हैं। वर्गीय चेतना उनके जीवन-बोध के आड़े नहीं आती।

तेजेन्‍द्र शर्मा के लिए कहानियाँ बाह्‌य और यथार्थ के बीच पुल बनाती हैं। जातीय स्‍मृतियाँ भी इनमें अलक्ष्‍य नहीं है। ‘देह की कीमत' में राजेन्‍द्र सिंह बेदी की कहानी ‘लाजवंती' याद आती है। परमजीत में विद्रोह-भाव भी है। उन्‍हें हाँ करने में देर कितनी लगती थी... वे दोनों भी कन्‍यादान कर स्‍वर्ग में अपना स्‍थान पक्‍का करने की सोचने लगे।

परमजीत को कन्‍यादान शब्‍द से ही वितृष्‍णा हो उठती थी। दान वाली वस्‍तु बनना उसे गवारा नहीं था।... इसीलिए विवाह कचहरी में करना चाहती थी।... परन्‍तु शादी विवाह के मामले में बेटियों को नहीं बोलना चाहिए। संभवतः इसीलिए परमजीत बोलना चाहकर भी कुछ बोल नहीं पाया। और लालसूट वाली कुड़ी लांवा फेरे लेकर, ज्ञानियों के श्‍लोकों पर सवार होकर सेक्‍टर अठारह से पन्‍द्रह के बीच की सड़क लांध गयी। यह है स्‍त्री मनोविज्ञान का अंतर्विरोध। पुरुष सत्तात्‍मक समाज इसी कमज़ोरी की कीमत वसूल करता है।

तेजेन्‍द्र शर्मा की गिनी-चुनी कहानियाँ भी उन्‍हें महत्त्वपूर्ण कोटि में जगह देने के लिए काफ़ी हैं। फ़िलहाल वे अपने ढंग के अकेले हैं और बग़ैर किसी तरह की पैरवी के लिए एकाधिक बार पढ़े जाने योग्‍य हैं। ‘क़ब्र का मुनाफ़ा' ‘कैंसर' ‘देह की कीमत' मैंने कई-कई बार पढ़ीं जिसे एक रचना का घनिष्‍ठ पाठ कहते हैं। अंत में, ‘कैंसर' कहानी के बीच में एक वाक्‍य है- ‘रात आने का समय तो तय है। अब की बार डर रहे थे कि रात अपने साथ क्‍या-क्‍या लाने वाली है। कितनी लम्‍बी होगी यह रात। क्‍या इस रात के बाद का सबेरा देख पायेंगे। यह कथन रूपक से अधिक है। लम्‍बी रात वह कालखंड है जो एक है और अनंत है।

तेजेन्‍द्र शर्मा के संग्रह ‘बेघर आँखें' में वे कहानियाँ तो हैं ही जिनकी मैंने यहाँ चर्चा की है। ‘पासपोर्ट का रंग', ‘ये क्‍या हो गया' ‘अभिशप्‍त', ‘टेलीफ़ोन लाइन' जैसी अलग ढंग की कहानियाँ भी हैं। ‘टेलीफ़ोन लाइन' अपने ढंग की विलक्षण कहानी है। अवतार और पिंकी का प्रेमविवाह था। पर पिंकी मुसलमान दोस्‍त अनवर के साथ भाग गयी। पिंकी अपना नाम सायरा रखना चाहती थी। भाषा यह- ‘मैं किहा जी, मैं अपना नाम सायरा बानो रख लवां? कितना प्‍यारा नाम लगदां है। तो क्‍या इसी चाहत में वह अनवर के साथ घर बसाने चली गयी? जब सोफ़िया का फोन आता है और उसकी ट्रैजेडी का पता चलता है, तो दबंग सोफ़िया कमज़ोर पड़ जाती है। कज़न से निकाह। पर वह छोड़ गया। दामाद आतंकवादी निकला और मारा गया। गोद में दो लड़कियाँ दे गया। एक की शादी हुई, वह विधवा हो गयी। अब सोफ़िया चाहती है, अवतार बेटी को लंदन में सेटिल करा दे या खुद शादी कर ले, तो सोफ़िया को भी पहले का अवतार मिल जायगा। सोफ़िया फ़ेयरवेल के दिन अवतार को ‘किस' कर चुकी थी। मुँहफट थी। कहानी का अंत - ‘अवतार को लगा जैसे टेलीफ़ोन लाइन में बहुत घरघराहट-सी पैदा हो गई। उसे सोफ़ी की आवाज़ बिल्‍कुल सुनाई नहीं दे रही थी। उसने टेलीफ़ोन बंद कर दिया।'

‘ये क्‍या हो गया' कहानी में अनुष्‍ठा राजकुमारी डायना होना चाहती है। अनुष्‍ठा डायना की तरह किसी प्रेमी का खुलेआम चुम्‍बन लेना चाहती थी। जय अंकल सलाहकार थे, विवाह अनिल से हुआ- डिगनिटी का क़ायल। अनुष्‍ठा मुनीम परिवार की बहू हो गयी। पर अनिल कोमल भाभी से प्‍यार कार रहा था। पकड़ा गया। अनुष्‍ठा अनिल से बदला लेना चाहती थी। दूसरे पुरुष को पाना चाहती थी। विजय उस पर फ़िदा था। विजय घबरा गया। अनिल ने जासूस लगा रखे थे। वह डायना की तरह प्रिंस चार्ल्‍स से बदला तो नहीं ले सकती थी। अनिल देख रहा था कि लोग अनुष्‍ठा को ‘टैक्‍सी' कहने लगे थे। डायना तो संत हो गयी, अनुष्‍ठा वहीं की वहीं। स्‍त्री का उन्‍माद, प्रतिशोध कहानी का प्रमुख विषय है।

‘पासपोर्ट का रंग' में गोपालदास जी लंदन बेटे-बहू के पास आ तो गये हैं, पर मन भारतीयता से लबरेज़ है। लंदन में नागरिकता लेने के लिए ब्रिटेन की महारानी के प्रति निष्‍ठावान बने रहने की शपथ लेनी पड़ती है यह उनके लिए आत्‍मधिक्‍कार की घड़ी थी। जिस दिन से दिल्‍ली सरकार ने दोहरी नागरिकता को मंजूरी दी, गोपालदास रू-ब-रू थे दूतावास से। पता कर रहे थे। कि फ़ार्म कब मिलेगा? लाहौर से दिल्‍ली आये, तो दंगों के डर से। हिन्‍दू मुसलमान दुश्‍मन होने जा रहे थे। फिर मज़बूरी में इंग्‍लैंड आये। वे फ़रीदाबाद की अपनी कोठी में लौट जाना चाहते थे। यही है विस्‍थापन की त्रासदी। ‘बेटे-बहू ने देखा कि वे एकटक छत की ओर देख रहे थे। ‘उनके दाएँ हाथ में लाल रंग का ब्रिटिश पासपोर्ट था और बाएँ हाथ में नीले रंग का भारतीय पासपोर्ट। उन्‍होंने ऐसे देश की नागरिकता ले ली थी, जहाँ के लिए इन दोनों पासपोर्टों की आवश्‍यकता नहीं थी।'

‘मुझे मार डाल बेटा' एक सफल जीवन जीने के बाद अवकाश प्राप्‍त लकवा ग्रस्‍त जीवन का मार्मिक वृत्तान्‍त है। बहू क्‍लेयर के बच्‍चे भी होंगे तो इंजेक्‍शन के बल पर कुछ ही दिन जी पाएंगे। मसाले की चाय विदेश में भी कमज़ोरी थी। पक्षाघात हुआ तो व्‍हील चेयर का सहारा था। पहियों पर जीवन। मर्सी किलिंग में उन्‍हें मुक्‍ति दिखाई देती। कहानी का एक अंश उनका यथार्थ है- बाऊजी उस रात मरे नहीं, किन्‍तु उन्‍होंने जीना बंद कर दिया। अब वे, केवल साँस लेता हुआ, व्‍हील चेयर से चिपका आधा-अधूरा सा शरीर मात्र रह गये थे। उनके भीतर कुछ मर गया था। जैसे उनके भीतर की अग्‍नि बुझ गई थी। माँ की प्रार्थनाएँ काम नहीं आईं। आख़िर उन्‍होंने खाना छोड़ दिया। शरीर कंकाल भर था। बेटा उन्‍हीं की मृत्‍यु के लिए प्रार्थना कर रहा था। हैरी-एंडी (हरीश-आनंद) के साथ उनकी भी मृत्‍यु तय थी।

तेजेन्‍द्र शर्मा हताशा के विरुद्ध जिजीविषा के पक्षधर हैं, पर वे यथार्थ को नंगी आँखों से देख पाते हैं। भूमिका (मेरी लेखन प्रक्रिया) में उनके शब्‍द हैं- ‘मेरे लिखने का कोई एक कारण तो नहीं है। दरअसल मेरे आसपास जो होता है, वह मुझे मानसिक रूप से उद्वेलित करता है। .... अन्‍याय के विरुद्ध अपनी आवाज़ को दबा नहीं पाता।' शिल्‍प या संरचना (स्‍ट्रक्‍चर) तेजेन्‍द्र शर्मा के लिए कोई समस्‍या नहीं है। कहानी में कहानी तेजेन्‍द्र शर्मा की प्राथमिकता है। विस्‍थापन की चिन्‍ता ‘अभिशप्‍त' कहानी में भी है- ‘मैं यहाँ इस देश में क्‍या कर रहा हूँ... क्‍यों कर रहा हूँ। अपनों से दूर, इतनी दूर! मैं यहाँ क्‍या करने आया था!' निशा और रजनीकांत एक दूजे के लिए हैं पर क्‍या निशा रजनीकांत की आत्‍मा को खोज पाएगी। ‘क्‍यों वही उलझनों के धागे में फँसा रहता है!' दो-दुना चार उसका हल नहीं है। स्‍नेहा पीछे छूट चुकी है। तेजेन्‍द्र शर्मा के लिए जीवन-स्‍त्रोत भारत में है। पाकिस्‍तान पवित्र ज़मीन है, अलग आतंकवादी देश नहीं। तेजेन्‍द्र शर्मा प्रवास में रह कर भी सच्‍चे अर्थों में भारतीय कथाकार हैं। मानवीयता सर्वोपरि मूल्‍य है। तेजेन्‍द्र शर्मा के नये प्रस्‍थान का इन्‍तज़ार रहेगा। कथा-रस भी तो भारतीय लेखन की पहचान है।

--

साभार-

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: तेजेन्द्र शर्मा विशेष : परमानंद श्रीवास्तव का संस्मरण - कथा-विडम्बना के निहितार्थ
तेजेन्द्र शर्मा विशेष : परमानंद श्रीवास्तव का संस्मरण - कथा-विडम्बना के निहितार्थ
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgfsGMncVRpBgAWPTDXV9f-71eSse3LEYJMqMxm0IxOH1FUTllwlQgnSV1VLUIQ1osGRlirF3_nugnFuUf2z40y9553MpMICi_WZVoZLxNhdTLE-DjjlaxIQ1SXgPSgAPVihFHd/?imgmax=800
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgfsGMncVRpBgAWPTDXV9f-71eSse3LEYJMqMxm0IxOH1FUTllwlQgnSV1VLUIQ1osGRlirF3_nugnFuUf2z40y9553MpMICi_WZVoZLxNhdTLE-DjjlaxIQ1SXgPSgAPVihFHd/s72-c/?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2012/10/blog-post_29.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2012/10/blog-post_29.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content