ताशकंद में होगा 5 वां अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन सृजनगाथा डॉट कॉम की पहल रायपुर । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी - संस्कृति को प्र...
ताशकंद में होगा 5 वां अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन
सृजनगाथा डॉट कॉम की पहल
रायपुर । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी - संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए साहित्यिक संस्था सृजन - सम्मान तथा वेब पोर्टल www.srijangatgha.com द्वारा , किये जा रहे प्रयास और पहल के अनुक्रम में रायपुर , बैंकाक , मारीशस , पटाया में चार अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों के सफलतापूर्वक आयोजन के पश्चात अब आगामी 24 जून से 1 जुलाई , 2012 तक ताशकंद - समरकंद - उज्बेकिस्तान में पांचवे अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । सम्मेलन में देश - विदेश के हिंदी के आधिकारिक विद्वान , अध्यापक , लेखक , भाषाविद् , संपादक , पत्रकार , टेक्नोक्रेट , बुद्धिजीवी एवं हिंदी सेवी संस्थाओं के सदस्य , हिन्दी - प्रचारक भाग लेंगे । सम्मेलन का उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर हिंदी - संस्कृति का प्रचार - प्रसार , भाषायी सौहार्द्रता एवं न्यूनतम लागत में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक अध्ययन - पर्यटन सहित एक दूसरे से अपरिचित सृजनरत रचनाकारों के मध्य परस्पर रचनात्मक तादात्म्य उपलब्ध कराना भी है।
ताशकंद - समरकंद - उज्बेकिस्तान में आयोजन
संगोष्ठी
1. उत्तर औपनिवैशिक समय में आलोचना
2. भाषा की संस्कृति : संस्कृति की भाषा )
अन्य आयोजन
1. बहुभाषी कविता - पाठ
2. कहानी पाठ
3. कृतियों का विमोचन
4. कविता पोस्टर एवं पेंटिग प्रदर्शनी का आयोजन
5. उल्लेखनीय योगदान देनेवाले रचनाकारों का सम्मान , अंलकरण
इसके अलावा प्रतिभागियों के लिए Independence Square, Lal Bahadur Shastri Street , Chingam hills, Khazrat Imam complex (16thcent) with The Koran of Othman Khalif (the 7th c) library and museum, Old City,Independence Square, Amir Temur’s Square, The Monument of Courage,Samarkand- Registan square - Medreseh Ulughbek (15th c.), Medreseh Shir-Dor (17th c.), Medreseh Tilla-Kori (17th c.), Registan or Nasaf, CHORSU and ALAY markets. Uzbek Metro station आदि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्तावाले स्थलों के सांस्कृतिक पर्यटन का अवसर भी उपलब्ध होगा ।
पंजीयन - सहभागिता के लिए अपना अकादमिक बायोडेटा 30 मार्च 2012 के पूर्व srijangatha@gmail.com पर या राज्य समन्वयक से संपर्क करके पंजीयन कराया जा सकता है एवं अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
प्रशस्ति - पत्र - प्रतिभागियों को सृजन - सम्मान , सृजनगाथा डॉट कॉम और प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान की ओर से मानपत्र , प्रतीक चिन्ह तथा साहित्यिक कृतियां भेंट स्वरूप प्रदान की जायेगी ।
सह - प्रायोजक - प्रतिष्ठित साहित्यिक संगठन इस आयोजन में रुपए 5000 शुल्क देकर सह - प्रायोजक बन कर सभी प्रतिभागियों को अपने संगठन का प्रशस्ति पत्र , प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सकते हैं तथा अपना बैनर्स प्रदर्शित कर सकते हैं ।
संरक्षक मंडल
1. डॉ . गंगा प्रसाद विमल , दिल्ली , मो . - 08826235548
2. डॉ . खगेन्द्र ठाकुर , पटना , मो . - 09431102736
3. डॉ . अजय तिवारी , दिल्ली , मो - 09717170693
4. डॉ . ए . अरविंदाक्षन , वर्धा , मो .- 09404354425
5. श्री विश्वरंजन , रायपुर , मो . - 94241-82664
6. डॉ . सुधीर सक्सेना , भोपाल , मो . - 09711123909
7. श्री गिरीश पंकज , रायपुर , मो . - 09425212720
8. श्री अशोक सिंघई , भिलाई , मो . - 088170121
राज्य समन्वयक
महाराष्ट्र
श्री प्रमोद कुमार शर्मा , नागपुर वि . वि . नागपुर , मो 0902814633
श्रीमती संतोष श्रीवास्तव , कथाकार , मुंबई , 09769023188
मध्यप्रदेश
श्री अभि मनोज , संपादक , पीपुल्स समाचार , जबलपुर मो . - 09200000912
राजस्थान
श्री मीठेश निर्मोही , जोधपुर , ईमेल - mnirmohi@gmail.com
श्री रमेश खत्री , कवि , जयपुर , मो .- 094143733188
उड़ीसा
श्री दिनेश माली , अनुवादक , ब्रजराजनगर , मो .-09437059979
उत्तरप्रदेश
श्री रवीन्द्र प्रभात , संपादक , परिकल्पना , लखनऊ , मो . - 9415272608
उत्तरांचल
श्री दिवाकर भट्ट , नैनीताल मों 09410552828
हिमाचल प्रदेश
श्री अशोक गौतम , एसोशियेट प्रोफ़ेसर , सोलन , मो . -9418970089
पश्चिम बंगाल
डॉ . अभिज्ञात , कवि , लेखक , पत्रकार , कोलकाता , मो . - 09830277656
छत्तीसगढ़
डॉ . एच . एस . ठाकुर , संपादक , आरएनएस , रायपुर , मो .-9425509696
डॉ . सुधीर शर्मा , वैभव प्रकाशन मो . - 9425358748
बिहार
श्री संजय कुमार , अधिकारी , आकाशवाणी , पटना , मो .- sanju3feb@gmail.com
श्री अरविंद सिह , कवि , मधेपुरा , ईमेल - khabarkosi@gmail.com
पंजाब
श्री अमरजीत कौंके , कवि , पटियाला , मो . - 98142-31698
चड़ीगढ़
अलका सैनी , पत्रकार . चंडीगढ़ . ईमेल - alkams021@gmail.com
आंध्रप्रदेश / पांडिचेरी
डॉ . जयशंकर बाबु , पांडिच्चेरी विश्वविद्यालय , पुदुच्चेरी , मो .- 09843508506
गुजरात
श्री पंकज त्रिवेदी , सुरेन्द्र नगर , मो .-09662514007
विदेश के समन्यवक
मारीशस
श्री विनय गुदारी , मोका , मारीशस , ईमेल - vinaye08@gmail.com
नेपाल
श्री कुमुद अधिकारी , संपादक , साहित्य सरिता , विराटनगर , ईमेल .-kumudadhikari@gmail.com
डेनमार्क
चांद हदियाबादी , रेडियो सबरंग , डेनमार्क , ईमेल -chaandshukla@gmail.com
ब्रिटेन
श्री प्राण शर्मा , कवि / लेखक , लंदन , ईमेल - sharmapran4@gmail.com
अमेरिका
श्री आदित्य प्रताप सिंह , हिंदी सेवी , डैलास , adityapsingh@aol.com
सुधा ओम धींगरा , कवयित्री , नार्थ कैरोलाईना , ईमेल - sudhaom9@gmail.com
मुख्य समन्वयक
जयप्रकाश मानस
संपादक , www.srijangatha.com
कार्यकारी संपादक , पांडुलिपि ( त्रैमासिक )
एफ -3, छगमाशिम , आवासीय परिसर , पेंशनवाड़ा
रायपुर , छत्तीसगढ़ -492001
मो .-94241-82664
interesting information.
जवाब देंहटाएं