एक डाक्टर की डायरी से सत्य कथा : डैथ डांसः अंतिम अरदास डॉ. श्रीगोपाल काबरा

SHARE:

आईना एक डॉक्टर की डायरी से – डैथ डांसः अंतिम अरदास डॉ. श्रीगोपाल काबरा ( डॉ. श्री गोपाल काबरा वर्तमान में निदेशक, वैधानिक मामले एवं चिक...

आईना

एक डॉक्टर की डायरी से –

डैथ डांसः अंतिम अरदास

डॉ. श्रीगोपाल काबरा

( डॉ. श्री गोपाल काबरा वर्तमान में निदेशक, वैधानिक मामले एवं चिकित्सीय लेखा परीक्षण, एस.डी.. ओ; हास्पिटल के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने ६ वर्ष सर्जन, २५ वर्ष मेडिकल महाविद्यालयों तथा ११ वर्ष हास्पिटल मैनेजमेंट में अध्यापन कार्य किया है। उनके द्वारा लिखित ' एक डॉक्टर की डायरी ' के सत्य प्रमाणित प्रकरणों में प्रस्तुत एक प्रकरण। )

नारायण देवदासन ( २००३ ) और उनके साथियों ने चिकित्सा के एक नये हिंसक रुप को प्रतिपादित किया है जिसको उन्होंने आईट्रोजेनिक पॉवर्टी अर्थात चिकित्सा जनित गरीब। ' की संज्ञा दी है। हारी बीमारी में आपात खर्च को उन्होंने कैटाष्ट्रोफिक हैल्थ केयर एक्सपेंडिचर कहा है। जो गरीब आज महंगी चिकित्सा का खर्च वहन नहीं कर सकते वे चुपचाप मृत्यु का वरण करते हैं और जो घर बार गिरवी रखकर या बेचकर चिकित्सा करवाते हैं- खास कर रोजी-रोटी कमाने वाले परिवार के मुखिया के इलाज के लिए-वे ऋण के पंक में डूब जाते हैं, भूखे मरते हैं, आत्म हत्या करते हैं। चिकित्सा में आपात खर्च गांवों में सदा ही ऋण में डूबने का प्रमुख कारण रहा है जिसमें सर्वे और अनुमान के अनुसार करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उचित सामाजिक या सरकारी व्यवस्था के अभाव में चिकित्सा जनित गरीबी पारिवारिक हिंसा का रूप ले लेती है। विश्व के गरीब और विकासशील देशों में यह व्यापक रूप में विद्यमान है।

सामान्य आय वाले लोग, बीमार होने पर, जो थोड़ा बहुत पैसा जमा होता है उसे लेकर अस्पताल आते हैं, गंभीर अवस्था होने पर शहर के बड़े अस्पताल में सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा के कारण निजी अस्पताल में ले जाते हैं। आधुनिक चिकित्सा वैसे ही काफी महंगी हो गई है। उस पर निजी अस्पताल की व्यवसायिक व्यवस्था में निदान, उपचार और औषधियों का बेतहाशा पैसा लिया जात। है किसी प्रकार का नियंत्रण नहीं है। जो जमा पैसा लेकर आते हैं वह तो भर्ती करवाने पर एडवांस में ही चला जाता है और मरीज के अभिभावकों के पास कोई और उपाय नहीं रहता सिवा इसके कि कर्ज लेकर संपत्ति बेच कर पैसा लायें। मरीज की माली-हालत के प्रति संवेदनहीनता कूर हिंसा का रूप ले लेती है। मरीज को लाभ हो या न हो परिवार उस हिंसा से नहीं बच पाता।

उस महिला को छ : महीने का गर्भ था। बुखार हो गया। दो-तीन दिन गांव में डाक्टर से इलाज करवाया। लाभ नहीं हुआ। फेफडों में संक्रमण हो गया। सांस में तकलीफ होने लगी। डाक्टर ने कह दिया शहर के बड़े अस्पताल ले जाओ। मां और गर्भ में पलते बजे दोनों के जीवन का सवाल। कोई कैसे यथासंभव न करे। पति स्कूल में साधारण मास्टर। बताया प्राईवेट अस्पताल में एडवांस पैसा जमा कराये बिना भर्ती नहीं करते अत : रकम नकद ले कर जायें। साथ ही दवायें भी काफी महंगी होती हैं जो स्वयं को खरीदकर लानी होंगी अत : उसके लिए भी नकद ले जायें, वर्ना परदेश में क्या करोगे। हठात इतनी रकम। किसी तरह व्यवस्था की और लाकर पली को शहर के नामी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। लोगों ने ठीक कहा था, २० हजार रू एडवांस दिये तब भर्ती का कार्ड बना।

सीधा आईसीयू में भर्ती किया गया। गहन चिकित्सा इकाई के माहौल को देखकर पति को लगा पली को अच्छी चिकित्सा मिलेगी। उसे नहीं मालूम था कि वहां के केवल बिस्तर के ही प्रति दिन के चार्जेज 4 हजार रुपये हैं। अगर मालूम भी होता तो क्या, ये तो लगेंगे ही। थोड़ी देर में नर्स ने दवाओं की फेहरिस्त लाकर दी। खरीद कर लाये, डिब्बा भर दवाइयां, हजारों की। जेब में थोडे से रुपये बचे। मरीजों के लिए खाना आया। मरीजों को खाना अस्पताल से दिया जाता है। महिला कुछ भी खाने की स्थिति में नहीं थी लेकिन उसके ३५० रुपये दिन के तो अस्पताल लेगा ही।

उधर पति यह विचार कर खाना खाने भी नहीं गया कि थोड़े से रुपये बचे हैं कहीं और दवाओं के लिए कम न पड़ जायें। डाक्टर ने आकर बताया स्थिति गंभीर है। दोनों ओर के फेफड़े संक्रमित हैं, सांस नहीं ले पा रही है अत: वेंटीलेटर लगाना पडेगा। उन्होंने फार्म दिया कि उस पर अनुमति के हस्ताक्षर कर दें। गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती है, जो गहन चिकित्सा आवश्यक और उचित हो वह करें, मुससे अनुमति किसलिए? नहीं इसके अलग से १००० रु. प्रति दिन के चार्जेज लगेंगे अतः अनुमति आवश्यक है। नहीं तो लिख दीजिये हमें नहीं लगवाना, जो हो उसकी जिम्मेवारी आपकी। थोडी देर में मरीज की बैड हेड टिकट ले कर आये। बताया इलाज से पेट के बच्चे को काफी खतरा है। वह बच नहीं पायेगा। आप लिख कर दीजिये कि आप यह जानकर भी इलाज की अनुमति देते हैं।

मरीज के फेफड़ों की हालत और खराब हो गई। शक हुआ स्वाइन फ्लू न हो। टेस्ट करवाया। पोजीटिव निकला। सरकारी निर्देश और व्यवस्था अनुरुप मरीज को स्वाइन फ्लू के लिए निर्धारित कमरे में शिष्ट कर दिया। सरकारी आदेश के अनुसार कमरे के चार्जेज ८०० रु. प्रतिदिन लेने थे लेकिन मरीज से आईसीयू के ही चार्जेज वसूल किये गये। पेट का बच्चा मर गया। स्वत : गर्भपात हो गया। महिला डाक्टर ने ४००० रुपये। डिलेवरी करवाने के और ३००० रुपये लेबर रूम चार्जेज लगाये जब कि न मरीज की। डिलेवरी करवाई गई थी न ही वह लेबर रूम में ले जाई गई थी। हर बार देखने आने के 250 रुपए महिला चिकित्सक ने अलग से लिए।

स्वाइन फ्लू के संक्रमण काल के सात दिन गुजरने पर मरीज को वापस आईसीयू में शिफ्ट कर दिया जब कि यह आवश्यक नहीं था। स्वाइन फ्लू की कॉम्प्लीकेशन का इलाज यथावत वहां चल सकता था, वेन्टीलेटर, मोनीटर आदि सब वहां थे । स्वाइन फ्लू की जगह अब फेफडों के अस्पताली संक्रमण ने ले ली थी । बदल-बदल कर महंगी एन्टीबायोटिक दवायें मंगा रहे थे लेकिन सुधार नहीं हो रहा था । रोज जब-तब कहते हालत गंभीर है, फेफडे बिलकुल काम नहीं कर रहे । ' प्रोग्नोसिस वेरी ग्रेव '-बचने की संभावना बहुत कम है । दवाओं की फिर पर्ची दी । लेने गया । दुकानदार ने बताया हजारों रुपये की हैं । इतने पैसे नहीं थे । आकर डाक्टर को बताया तो कहा लिख दीजिये दवा नहीं ला सकते, मरीज की हालत की जिम्मेवारी आपकी होगी । वेन्टीलेटर से भी लाभ नहीं हो रहा था । फेफडों की हालत इतनी खराब थी कि आक्सीजन रक्त में पूरी मात्रा में पहुंच ही नहीं पा रही था । रक्त में आक्सीजन की कमी के कारण अन्य अंग प्रभावित हो रहे थे। वेन्टीलेटर लगाया तब बेहोशी की दवा दी थी। रक्तचाप दवायें देने के बावजूद स्थिर नहीं हो पा रहा था। रह-रह कर काफी गिर जाता। अंगों में यथेष्ट रक्त संचार नहीं होने से अंग क्षतिग्रस्त हो जाते। ' प्रोग्नोसिस वेरी वेरी ग्रेव '। अस्पताल ने अंतरिम बिल थमाया-! ५५००० रू. का। लाखों रुपये दवाओं पर खर्च हुए वे अलग।

कर्ज लेकर गहने बेच का, व्यवस्था की थी, और कहां से लाता? अस्पताल ने कहा बिल के पैसे जमा कराइये वरना आगे इलाज नहीं चलेगा। महिला के लाचार पति ने दुखी मन डाक्टर से कहा कि जब आप ' कह रहे हैं इलाज कारगर नहीं हो रहा है, रोगी के बचने की संभावना नहीं है तो फिर वह वेन्टीलेटर हटा दीजिये, हम मरीज को अपनी जिम्मेवारी पर ले जाते हैं। डाक्टर ने मना कर दिया। फेफडे बिलकुल काम नहीं कर रहे मरीज सांस अपने आप नहीं ले सकती, हम वेन्टीलेटर नहीं हटा सकते। वेन्टीलेटर हटाने का मतलब होगा मर्सी किलिंग और इसके लिए उच्चतम न्यायालय ने मना किया है।

मरीज की किडनी ने काम करना बंद कर दिया। अस्पताल के दूसरे विशेषज्ञ को दिखाया। उन्होंने डायलिसिस की सलाह दी। क्या इससे फेफडे ठीक हो जायेंगे? मरीज बच जायेगी? नहीं करवानी तो लिख दीजिये जिम्मेवारी आपकी। प्रभारी डाक्टर रात को देखने को आये तीन गुना से ज्यादा ५०० रुपये विजिट चार्ज लगाया। बताया,' प्रोग्नोसिस इज वेरी वेरी ग्रेव। ' बेहोशी और गहरा गई। न्यूरो फिजिशियन को रेफर किया। उन्होंने जांच कर जो, लिखा और बताया उससे साफ था कि मरीज बेन डेड हो चुकी है। अन्य डाक्टर का भी! यही आंकलन था। लेकिन इलाज चालू रहा। वेन्टीलेटर लगा रहा, दवायें चलती रहीं।; डाक्टर ने कहा जब तक दिल धड़क रहा है हम वेन्टीलेटर नहीं हटा सकते।

उन्होंने तो ' डू नॉट रिसेसिटेट आर्डर ( डी एन आर ) ' लिखने से भी मना कर दिया, जिसका मतलब होता है कि चूंकि मरीज ब्रेन डेड है अतः जब हदय धडकना बंद करे तो सी पी आर कर व्यर्थ उसे वापस चालू करने का प्रयत्न न किया जाय। इसके विपरीत दो दिन बाद जब हृदय गति रुकी तब विधिवत सी पी आर का ' डेथ डांस ' करने के पश्चात् मरीज को मृत घोषित कर ९० हजार रू. का बिल अदा करने को कहा ताकि मृत देह उन्हें सोंपी जा सके।

वरिष्ठ विशेषज्ञ, जिनके अंतर्गत भर्ती की गई थी, जो सारे शरीर के विशेषज्ञ थे, उन्होंने उसी समय बता दिया कि स्थिति गंभीर है और दूसरे रोज कह दिया था प्रोग्नोसिस ग्रेव है, महिला रोग विशेषज्ञ जिसने कहा कि पेट का बच्चा नहीं बचेगा, और नहीं बचा, एनेस्थेटिस जिसने उच्चस्तरीय मोनिटरिंग के लिए सैन्ट्रल वेनस लाइन डाली, डाईबेटोलोजिष्ट जिसने हर दो घंटे शुगर मोनिटर कर कंट्रोल की, नाक से पेट में राइल्स ट्यूब डाली गई जिससे क्या तरल खाना, किस मात्रा में और कब डालना है, डाईटीशियन ने बताया, नेफ्रोलोजिष्ट जिसने बताया कि गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है, युरोलोजिष्ट जिसने पेशाब की थैली में कैथेटर डाला ताकि पेशाब की मात्रा नापी जा सके, कार्डियोलोजिष्ट जिसने भारीभरकम मशीन से जांच कर लिखा कि इस मृतप्राय : मरीज का हृदय.. भी प्रभावित हो रहा है, न्यूरोलोजिष्ट जिन्होंने बताया कि मरीज ब्रेन डेड है और गहन चिकित्सा इकाई के डाक्टर जिन्होंने मृत मरीज को जिलाने की भरसक कोशिश की, सबने अपनी अपनी फीस ली, कार्य करने के चार्जेज लिए, अस्पताल के चार्जेज लिए और यह सब मरीज के पति की लिखित अनुमति और उसकी जिम्मेवारी पर।

यही है आज की तथाकथित' जीवन रक्षक गहन चिकित्सा की कार्यप्रणाली। मरीज एक सामूहिक सहकारी इकाई है जिसमें हर अंग विशेषज्ञ की अस्पताल की सहभागिता में अपनी एक गुमटी आरक्षित है। इस सामूहिक उपचार ( या अपचार? ) में कितनी चिकित्सा है कितना व्यवसाय? कितना प्रपंच और कितना पाखंड? कौन देखेगा, कोई व्यवस्था नहीं है न किसी प्रकार का नियंत्रण है।

बेचारा पति, चिकित्सकीय व्यवस्था के हाथों लुट गया, बिक गया बरबाद हो गया। अस्पताल मालिक का कहना है कि यह सशुल्क-सेवा अस्पताल है जिसका ४० प्रतिशत रेवेन्यू ऐसे ही मरीजों से आता है, अगर इसे नहीं वसूलेंगे तो वे लुट जायेंगे, अस्पताल कैसे चलेगा। जो कुछ किया गया सब कानून संगत है, लिखित सहमति से किया गया है।

---

आपका क्या कहना है? चिकित्सा के इस नए हिंसक रूप के आपके व आपके मित्रों-परिचितों-रिश्तेदारों के अनुभव क्या हैं?

---.

(प्रेरणा, समकालीन लेखन के लिए – त्रैमासिक, संपादक अरूण तिवारी, संयुक्तांक अप्रैल-जून 11 व जुलाई-सितम्बर 11 से साभार.)

COMMENTS

BLOGGER: 6
  1. चिकित्सा के पेशे से सेवा भावना तिरोहित होती जा रही है, इसके कई कारण हैं। चिकित्सा शिक्षा मंहगी हो गयी है, एक साधारण आदमी अपने बच्चों को डॉक्टर बनाने के सपने देखना ही छोड़ दे। नर्सिंग होम चलाने के खर्च बहुत अधिक होते हैं। इसकी भरपाई के लिए डॉक्टर धड़ल्ले से मॉल प्रैक्टिस करते हैं। प्रत्येक डॉक्टर किसी न किसी नेता या उच्चाधिकारी का रिश्तेदार या मुंह लगा होता है। इससे शिकायत पर भी कार्यवाही नहीं होती। मृत देह पर भी वेंटीलेटर लगा कर दो दिन का चार्ज वसुलने का मामला कुछ दिनों पहले प्रकाश में आया था।

    गरीब की मौत तो वैसे भी होनी ही है, पर सर्टीफ़िकेट धारी लूटेरे कोई कसर नहीं छोड़ते मरीज को उपर पहुंचाने में।

    जवाब देंहटाएं
  2. शर्मनाक स्थिति का खुलासा करती इस सच्ची कहानी के लिये बधाई स्वीकारें। चिकित्सा व्यवस्था के महंगे और व्यवसायिक होने के दुष्परिणाम - आम आदमी बेमौत मर रहा है। विकसित देशों की अच्छाइयाँ तो कभी सीखी नहीं, हमारी व्यवस्था और प्रशासन उनकी बुराइयाँ अवश्य अपना रहे है। पश्चिम में चिकित्सा महंगी भले ही हो परंतु सरकारी नियमों द्वारा प्रत्येक ज़रूरतमन्द को उसकी उपलब्धता निश्चित की गयी है। हमारे यहाँ तो प्रशासनिक और नियामक संस्थायें स्वयं राम-भरोसे चल रही हैं। जो देश आज़ादी के 6 दशक बाद भी ग़रीब के बच्चे को प्राथमिक शिक्षा तक सुनिश्चित नहीं करा सका उसके चिकित्सा रेगुलेशन तो महिषासुर-भरोसे ही होने हैं।

    जवाब देंहटाएं
  3. सिर्फ़ मानवता के लोप होने का प्रश्न है यह और कुछ नहीं --न चिकित्सकीय सेवा का, न अस्पतालों का, न दवाओं का...सभी स्थानों पर वही मनुष्य ही तो होता है ....अनाचारी मानव ही सब की जड है...

    गलती -१---वह रोगी का तीमारदार जो सरकारी अस्पताल की सस्ती चिकित्सा की बज़ाय ..अप्ने को सिद्ध करने के लिये ...बडों की नकल में बडे से बडे प्राइवेट अस्पताल में जाना चाहता है..सिर्फ़ सुख-सुविधा हेतु.... और जरा सी भी रोग होने पर एलोपेथिक-अस्पताल की और दोड्ता है...
    गलती-२-- सरकारी -राजनतिक अमला जो सस्ते अस्पतालों की बजाय बडे बडे अस्पतालों को खोलने देता है ....प्रारम्भिक स्थानों पर उच्च सुविधा देने से कतराता है व अपने राजनैतिक लाभ की योज्नायें बनात है...( शासन)
    ---तीन---वह सरकारी कार्यान्वन मशीन के लोग....जो गांव में अस्पतालों की सुविधायें डकार जते हैं...(प्रशासन)
    ---चार---वे ठेाकेदार जो तकनीकी सन्स्थाओं---इन्जेनियर, डाक्टर ,प्रशासन, शासन आदि से मिलकर ...अपना घर भरते हैं..
    ---पान्च---वे चिकित्सक ...जो छोटे अस्पतालों की बज़ाय बडी-बडी तन्खा हेतु ..बडॆ अस्पतालों में बन्धुआ मज़्दूर की तरह कार्य करते हैं....एवं रोगी का विश्वास जीतने की बज़ाय पैसे कमाने में व्यस्त रहते हैं...
    --छह-----वे चिकित्सा कर्म्चारी जो बिना लिये -दिये कार्य नहीं करते ..व दुर्व्यवहार करते हैं..

    ---सात-- हमारी आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था जो विदेशी है और सब्कुछ विदेश से आयात होता है ..जिसमें कोई कुछ नही कर पाता
    ----------- जब तक स्वदेशी चिकित्सा-पद्दति नहीं अपनायी जायेगी / चिकित्सक लोग प्रेक्टीकल-चिकित्सकीय ग्यान की बज़ाय जान्चों पर आधारित रहेंगे/ ...अस्पतालों के बज़ट को कम से कम १० गुना नहीं बढाया जायगा / रोगी दिखावे की अपेक्षा इलाज़ पर व चिकित्सक पर विश्व करना नही सीखेगा/ समाज में स्व-सन्स्क्रिति -सदाचरण का चलन नहीं होगा ... इस सबका कोई इलाज़ नहीं है ...कुछ भी चिल्लाते रहिये ..

    जवाब देंहटाएं
  4. aaj ki rajniti ne deshwasiyo ko patan ke us gart mai dhakel diya hai jahan se vapsi ki sambhavnayen lagbhag shoonya ho chukin hai.ab to vayvastha badna nihayat jaroori ho gaya hai.ab anna ka sath dena hi hoga.

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामी7:20 pm

    jab medical college mai admission ke lieye lakhon rupai dekar padhai karenge to un doctors se janseva ki sochna hi bhool hogi.aise hi rishwat dekar nokari pane wale bhala kyon kam karenge,aur kiya bhi to ghoons lenge hi.sarkai nitiyan hi to yeh sab kara rahin hai.in neetiyon ne hi to ghar tore, pariwar tore, mohalle tore, gaon aur nagar tore,tehsheelen aur jile tore,piradesh tore,bus toora hi shesh hai uske bhi beej boye ja rahe hai,bhagwan hi malik haii yahan ka.

    जवाब देंहटाएं
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: एक डाक्टर की डायरी से सत्य कथा : डैथ डांसः अंतिम अरदास डॉ. श्रीगोपाल काबरा
एक डाक्टर की डायरी से सत्य कथा : डैथ डांसः अंतिम अरदास डॉ. श्रीगोपाल काबरा
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2011/11/blog-post_02.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2011/11/blog-post_02.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content