अब आप पता लगा सकते हैं उन नए अन्जान नम्बरों की लोकेशन और उनसे जुडी कई और भी बातो का जिनसे आपको मिस कॉल या मसेज आ रहे हैं और भेज...
अब आप पता लगा सकते हैं उन नए अन्जान नम्बरों की लोकेशन और उनसे जुडी कई और भी बातो का जिनसे आपको मिस कॉल या मसेज आ रहे हैं और भेजने वाले का पता नहीं. अब तक मोबाइल नंबर की लोकेशन पता लगाने के लिए आपको बार बार उसपर कॉल करना पडती थी या कस्टमर केयर कॉल कर के पता करने की कोशिश करते थे. लेकिन अब कहीं कॉल करने की ज़रूरत नहीं. बल्कि इन्टरनेट पर मोजूद कुछ वेबसाईटस से आप उनके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं और मिस कालर्स को उनके बारे में ही सटीक जानकारी दे कर चौंका भी सकते हैं. इन साईटस का प्रयोग कर के आप न सिर्फ भारतीय मोबाइल नंबर बल्कि अंतरराष्ट्रीय नम्बर के बारे में भी जानकारी पा सकते हैं.
इन नम्बरों का पता लगाने के लिए आपको कुछ ख़ास करने की ज़रूरत नहीं और न ही कोई डिवाइस या उपकरण चाहिए. बस चाहिए तो एक कंप्यूटर या लैपटॉप और एक इन्टरनेट कनेक्शन. अन्जान नम्बरों का पता लगाना बहुत ही आसान है. इसके लिए एक नहीं बल्कि कई सारी वेबसाईट मोजूद हैं जिनका इन्तेमाल कर के किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन सर्विस देने वाली कंपनी सिम का प्रकार जैसे जीएसएम या सीडीएमऐ और इस से जुडी कई बाते पता कर सकते हैं. इसके साथ ही ये साईट किसी नंबर के रिकॉर्ड की जानकारी भी देती है.
सबसे पहले भारतीय मोबाइल नम्बरों के बारे में बात करते हैं. भारतीय मोबाइल नम्बरों के बारे में कई साईट से जानकारी ली जा सकती है.
http://trace.bharatiyamobile.com/
ये साईट 119 करोड़ भारतीय मोबाइल नम्बरों के बारे में जानकारी मुहैय्या करा सकती है. इस साईट से किसी भी नंबर की जानकारी के लिए सर्च बार में वो नंबर टाइप करना होगा जिसके बारे में आप जानकारी चाह रहे हैं. इसमें केवल दस अंको का मोबाइल नम्बर ही टाइप करना है. उससे पहले +91 नहीं लगाना है. ये साईट केवल भारतीय मोबाइल नम्बरों की ही जानकारी देती है. जैसे ही इस पर नम्बर टाइप कर के ट्रेस पर क्लीक करेंगे तभी ये साईट मोबाइल नम्बर की लोकेशन, उस कंपनी का नाम जो सिग्नल दे रही है और ये किस प्रकार का सिम है. इन बातो के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी. इसमें 7xxx और 8xxx मोबाइल नम्बरों की सीरीज भी शामिल है.
http://www.hacktrix.com/trace-mobile-phone-location-and-service-provider-details/
यह दूसरी साईट है जो मोबाइल नम्बर के बारे में जानकारी प्रदान कर रही है. इस साईट में सर्च बार को जहाँ नम्बर टाइप करना है साईट पर जाकर दिए हुए लिंक से भी खोला जा सकता है और उपर लिखे हुए लिंक से भी सीधे खोला जा सकते है. इसमें जब सर्च बार में मोबाइल नंबर लिख कर Get details पर क्लीक करेंगे तो ये साईट भी मोबाइल नंबर के बारे में बहुत सी जानकारियां उपलब्ध करा देगी. इसमें भी +91 लगाने की जरूरत नहीं है. यह मोबाइल नम्बर के रीजन के बारे में बताती है. लेकिन एक बात जो इन सब साईट में समान है वो ये कि कोई भी साईट फोटो आईडी या एड्रेस प्रूफ के बारे में जानकारी नहीं देती है. केवल लोकेशन, टेलिकॉम कंपनी, सिम की टेक्नोलोजी और इसी तरह की कुछ जानकरिया देती है. ये कोई मोबाइल डिरेक्टरी नहीं है. इसलिए इन पर फोन कर के या ईमेल कर के किसी व्यक्ति विशेष की फोटो आईडी या एड्रेस प्रूफ के बारे में जानने की कोशिश न करे. ये साईट केवल वही जानकारी देती है जिनके लिए टेलिकॉम कंपनी ने इजाज़त दे रखी है.
http://www.informationmadness.com
यह केवल भारत और पकिस्तान के मोबाइल नम्बरों की जानकारी देती है. जब ये साईट ओपन होकर आएगी तो सीधे सर्च बार का आप्शन नहीं आएगा. इसके लिए साईट में दाईं ओर मिस्ड कॉल फाइंडर नाम का लिंक दिया गया है. आपको इस लिंक पर क्लीक करना है. उसके बाद सर्च बार खुलकर आएगी और साथ में Select Country नाम का एक आप्शन भी दिखाई देगा. सबसे पहले आपको देश (भारत या पकिस्तान) चुनना है. फिर सर्च बार में वो नंबर डाल दें, जिसके बारे में आप जानकारी चाहते हैं. इसके बाद सर्च पर क्लीक करते ही मोबाइल नम्बर उसकी टेक्नोलोजी, टेलिकॉम ओपेरटर और नम्बर के रीजन के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
यह साईट अंतरराष्ट्रीय नम्बरों के बारे में जानकारी देती है. इसको ओपरेट करने के दो तरीके हैं. सबसे पहले अगर आप अमेरिका या कनाडा के किसी नम्बर को खोजना चाहते हैं तो US /CANADA वाले आप्शन पर क्लीक करना है और यदि किसी अंतरराष्ट्रीय नम्बर को खोजना चाहते हैं तो INTERNATIONAL वाले आप्शन पर क्लीक करे. इसके साथ ही जिस देश के मोबाइल नम्बर की जानकारी लेना चाहते हैं उस देश का मोबाइल कोड नम्बर से पहले लगाये. जैसे भारत के किसी मोबाइल नम्बर के लिए +91xxxxxxxxxx या दुबई के किसी नम्बर के लिए +971xxxxxxxxx लगाकर INTERNATIONAL वाले आप्शन पर क्लीक करते ही पता चल जाएगा कि यह किस देश का नम्बर है, उस देश का कोड क्या है, नम्बर किस प्रकार का है, उसकी टेक्नोलोजी क्या है, और टेलिकॉम नेटवर्क यानि किस कंपनी का नम्बर है और साथ में एक releted link नाम का एक आप्शन भी दिखाई देगा जिसपे क्लीक करके उस नम्बर के बारे में और भी बहुत सी जानकारियां जुटाई जा सकती हैं. अगर नम्बर से पहले देश का मोबाइल कोड नहीं डालेंगे तो ये साईट नम्बर के बारे में गलत जानकारी दे सकती है.
---
"अब करें घर बैठे ऑनलाइन प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज"
अब कर सकते हैं ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज वो भी घर बेठे. जी हाँ अब मोबाइल रिचार्ज करने के लिए कूपन की ज़रूरत नहीं.बल्कि सीधे आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट से ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है. http://www.icicibank.com पर जाकर ये स्टेप्स फोलो करें.
1. इन्टरनेट बैंकिंग यूज़र आईडी और पासवर्ड वाला आप्शन खोले.
2. ऑनलाइन बिल पे आप्शन पर जाये
3. प्रेपैड मोबाइल रिचार्ज पर क्लीक करे.
4. अपने मोबाइल नम्बर का रीजन और टेलिकॉम कंपनी चुने.
5. अपना मोबाइल नम्बर और रिचार्ज की धनराशी भरें.
6. अंतिम चरण में ट्रंज़कशन पासवर्ड भरकर transaction पूरा करें.
कुछ ही पलों में आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा.
---
शामिख फ़राज़
www.salaamzindadili.blogspot.com
प्रवक्ता (कंप्यूटर साइंस विभाग)
शफी डिग्री कॉलेज, बीसलपुर
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)
check www.TotalTracer.com also.
जवाब देंहटाएंgood and useful info
जवाब देंहटाएंमेरा ब्लॉग भी देखें
भले को भला कहना भी पाप
जानकारीपूर्ण पोस्ट !
जवाब देंहटाएंआभार इस जानकारी के लिये।
जवाब देंहटाएं