अनन्त आलोक का कविता संग्रह

SHARE:

अपना सुख बहुत बुरा हुआ वो चला गया अच्‍छा था बेचारा सब का भला चाहता था वो बड़ा दुख हो रहा है उसके जाने का दिल भर आता है जब-जब याद ...

clip_image002

अपना सुख

बहुत बुरा हुआ

वो चला गया

अच्‍छा था बेचारा

सब का भला चाहता था वो

बड़ा दुख हो रहा है

उसके जाने का

दिल भर आता है

जब-जब याद आती है

उसकी बातें

भिड़ जाता था परिवार से

मेरी खातिर

 

रूके नहीं रूकती

अश्रुधारा

उसके दिये सुखों को

याद करते

महीने की पहली को

मोटी तन्‍ख्‍वाह के साथ

सब के लिए तोहफे

और मेरे लिए तो

खास सबसे मंहगा

तोहफा

 

यूं तो पिछले ही वर्ष

दीनानाथ का भी

इन्‍तकाल हुआ था

मगर

किसी की आँख नम न हुई थी

मन ही मन सही

सबने राहत पाई थी

और फिर वो देता भी क्‍या था

गालियों के सिवाय

अनाज का दुश्मन

किसी को महसूस

भी न हुआ कि

परिवार का एक सदस्‍य

कम हो गया है।

लेकिन अबके तो

महीना हो गया है

कोई किसी से

बात ही नहीं करता

सब गुमसुम से रहते हैं

कुछ दिन को ही सही

दुख तो हो रहा है

सभी को

उसके जाने का

या अपने सुख के

खो जाने का।

---

 

 

चोर

बहुत बताया और समझाया

हमको धर्म ग्रन्‍थों ने

मात-पिता, पीर - पैगम्‍बर

गुरूओं ने और संतों ने

लेकिन हम न तब माने

न अब माने है

न मानेंगे

करते थे, करते हैं

और करते रहेंगे चोरी

क्‍योंकि हम सब चोर है

कोई बड़ा चोर कोई छोटा चोर

कोई पतला चोर, कोई मोटा

कोई धन चोर जन चोर

कोई मन चोर कोई तन चोर

कोई वन चोर कोई फन चोर

कोई नरम चोर कोई सख्‍त चोर

कोई तख्‍त चोर कोई वख्‍त चोर

कोई यहां चोर, कोई वहां चोर

कोई जहां चोर, कोई तहां चोर

कोई जाने कहां कहां चोर

कोई राम चोर, कोई नाम चोर

कोई काम चोर, कोई जाम चोर

कान चोर कोई दान चोर

कोई सान चोर, कोई जान चोर

कोई चोरी चोर, कोई साही चोर

कोई गरीब चोर, कोई शाही चोर

कोई हल्‍का तो कोई भारी चोर

कोई निजी, कोई सरकारी चोर

कोई एक तो कोई दोबारी चोर

एक से बढ़कर एक चोर

सब के सब चोर।

--.

 

कुत्‍ते का भौंकना

भौंकना

कुत्‍ते का ही अच्‍छा लगता है

वो चाहे

बच्‍चा हो बूढ़ा हो या जवान

मोटा ताजा हो

या दुबला

सुर, ताल, लय

मुरकी और घुंघरू

सभी तो उसके स्‍वर में।

 

हाऊ- हाऊ, हु-हु यानि

कैसे- कैसे कौन?

कौन है भाई।

वो पूछता है हमसे

और हम बताने के बजाय

उल्‍टे उसी पर भौंकने लग जाते हैं

मार पीट पर उतर आते हैं।

 

भौंकना

कर्म है उसका

और वो भौंकता रहेगा

तुम्‍हारी मार खाकर भी

पुछता रहेगा तुमसे

हाऊ- हाऊ- हु-हु

चंई-चंई चूं-चूं

यही है उसकी ड्‌यूटी

और वो निभाएगा

मरते दम तक

क्‍योंकि वो कुत्‍ता है।

--.

 

हवा की दुकान

मैं दुकान करूंगा

हवा की दुकान

ताजी, स्‍वच्‍छ शुद्ध हवा

लोग आएंगे

बच्‍चे, बूढ़े, नौजवान

डाक्‍टर, वकील, मन्‍त्री-संत्री

इंजीनियर और बड़े से बड़े उद्योगपति

अपने-अपने गले में

हवा का सिलेन्‍डर लटकाए

भर-भर ले जांएगें

सांस लेंगे

और जिएंगे

जब तक उनके सिलेन्‍डर में

हवा रहेगी

और जेब में पैसे

लोग किसी डाक्‍टर

वकील या इंजीनियर के पास नहीं

मेरी दुकान के आगे

खड़े होंगे लम्‍बी कतार में

सरकारी डीपू से भी लम्‍बी कतार

मेरी दुकान में लगे होंगे

कुछ साधारण

लेकिन अमूल्‍य वृक्ष

एक और से हवा आएगी

गंदी कार्बनडाआक्‍साइड युक्‍त हवा,

धूल-मिट्‌टी लेड वाली

वृक्ष उसे साफ करेंगे

और मैं बेचता रहूंगा

अच्‍छा बिजनेस होगा

जब कहीं कोई पेड़-पौधा नहीं होगा।

--.

 

गाय माता

गाय हमारी माता है

जब तक दूध आता है

दूध बन्‍द तो घास बन्‍द

घास बन्‍द तो श्‍वास बन्‍द

श्‍वास बन्‍द देख कर

हर कोई नाक चिढ़ाता है

गाय हमारी माता है

जब तक दूध आता है

 

पूजा मैं करता हुँ तेरी

जब तक मजबूरी है मेरी

कहते हैं तुझे जमाने से

दुख दर्द सब मिट जाता है

गाय हमारी माता है

जब तक दूध आता है

 

रक्षा तेरी को संघ घनेरे

मर जाये तो सब मुंह फेरे

माँ की किराया करने वाला

यहां नीच कहलाता है

गाय हमारी माता है

जब तक दूध आता है

 

जीते जी दूध निचोड़े

मरी हुई को भी न छोड़े

हाड़ मांस की बात ही छोड़ो

तेरा गोबर-गोंत बेच आता है

यूं गाय हमारी माता है

जब तक दूध आता है।

--.

आवाज

कवियों साहित्‍यकारों को

सुनाते हुआ कविराज

सुनो प्रिय तुम्‍हे भी

इक कविता मैं सुनांऊ आज

बड़े विनम्र भाव से

पत्‍नि ने दिया जवाब

नही सुनना है मुझे

ये छन्‍द और अलंकार

अनुशासन की तलवार

पाण्‍डित्‍य का अंहकार

गर सुनाना चाहते हो

छेड़ो मन-वीणा के तार

देखो गौर से घर और द्वार

बच्‍चों में घटते संस्‍कार

गली मोहल्‍ले के नलकों पर

पानी को लगती कतार

स्‍टेशन दर स्‍टेशन फिरते

भिखमंगे बच्‍चों की डार

खून के रिश्तों के बीच

खड़ी होती दीवार

ढ़ूंढो कविता इन सबके बीच

और दो उसे अपनी आवाज

तो मैं सुनूं

--

 

पापा का फोन

नित दिन,

नियत समय पर,

आता था मुझको,

मेरे पापा का फोन।

ठीक सुबह के,

दस के बाद,

फिर सांय पाँच से पहले।

 

कुशल क्षेम के साथ

पूछ लिया करते थे

मेरी दिनचर्या,

हर रोज।

फोन अटेन्‍ड न करने पर,

कभी-कभी डांट दिया करते थे,

उनको

मेरे घर की छोटी-छोटी बातों को,

कितना भाव दिया करते थे

मेरे पापा

बहुत प्‍यार करते थे

मुझको, बच्‍चों और उनको

लेकिन रिटायर होने के बाद

अब यदा-कदा ही आता है

उनका फोन

घर के फोन से।

---.

 

मॉडर्न

जी हजूर

हाँ जी, न जी

माँ जी-बा जी

पा-जी, भा-जी

दी जी, दा जी

ये जी वो जी

लो जी दो जी

सुनो जी-बोलो जी

आओ जी बैठो जी

खाओ जी लेटो जी

ये सब पुरानी बातें

छोड़ छाड़ गाँव में

आ गया मैं शहर

हेलो-हाय

मोम-डेड

यस नो, नोट एट ऑल

तू-बे, हाँ बे न बे

ले-बे, ला-बे

चल-बे, जा-बे

बैठ-बे, आ-बे

बुढ्‌डा-खूस्‌ड़

साला-ससुरा

लंगड़ा, कुबड़ा

हरामी-जमूरा

और न जाने कितने ही

अलंकारों को ग्रहण कर

खुशी-खुशी हो गया

मॉडर्न।

---,

 

चुग्‍गा

अब चिड़िया नहीं आती

मेरे आँगन में

न अम्‍मा चुग्‍गा देती है

न कुल्‍हड़ भर पानी

न जाने क्‍यों

बंगले के पिछवाड़े

एक पुराने से कमरे में

चीथड़ों में पड़ी रहती है

दिन भर।

पुकारती रहती है

कभी पानी कभी रोटी

बेटा...............

बहू................

रामू, रिंपी, रोक्‍की

लेकिन कोई नहीं सुनता

दो जून की रोटी

एक लख्‍त छोड़ने के बाद

रामू चाह कर भी

नही जा सकता

उसके पास

और मुझे तो

अम्‍मा के पास

फटकने भी नहीं देते

मेरे मम्‍मी पापा

पता नहीं क्‍यों।

--.

 

तमाशा

देखो

और देखते रहो

गौर से

लोगो को

चीखते-पुकारते

रोते चिंघाड़ते

सिसकते-सुबकते

किलकारियां मारते

भीड़ में पिटते असहाय को

सहायता-सहायता पुकारते

मरते को पानी-पानी

मुंह उघाड़ते

देखो

और देखते रहो

माँ-बहन, बहू-बेटियों को

छेड़ते-ताड़ते

उग्र भी को

स्‍कूलों, अस्‍पतालों

गाड़ियों, कार्यालयों

रेलों, पत्रालयों को

तोड़ते-फोड़ते

फूंकते-साड़ते

देखो और देखते रहो

गौर से

दूर खड़े होकर

क्‍योंकि तुम तमाशगीर हो

और ये सब

तमाशा

---

 

मैं लिखता हूँ

कुछ लोग लिखते हैं

कि उन्‍हे लिखना है

कुछ लिखते हैं

स्‍वयं पढ़ते हैं

और फाड़ देते हैं

कुछ लिखते हैं

पढ़ते हैं सोचते विचारते हैं

चिंतन-मनन करते हैं

अच्‍छा है।

मैं भी लिखता हूँ

जब-जब देखता हूँ

आदमियों की भीड़ में

पिटते अकेले इन्‍सान को

नशे के गर्त में

धंसते नादान को

अकेली बहू-बेटी को

छोड़ते शैतान को

गरीब की झोपड़ी

फूंकते धनवान को

पत्‍थर की छाती में

बीज बोते किसान।

 

और मैं लिखता रहूँगा

जब-जब देखूँगा

पिता पुत्र के बीच

होते व्‍यापार को

बिना आवाज टूटते

रिश्तों के तार को

धमाकों के बीच

उठती चित्‍कार को

निज घर में नित

पिटती निज नार

डाकुओं और गुण्‍डों की

बनती सरकार को

दवा दारू के बिना

मरते लाचार

कत्‍ले-आम का लाइव

दिखाते पत्रकार

मैं लिखता हूं

और लिखता रहूँगा

इन्‍सान हूँ न।

--.

 

रद्‌दी

छुट्टी के दिन में से

थोड़ा सा दिन निकालकर

पुस्‍तकालय की पुस्‍तकों

पत्र पत्रिकाओं से

धूलावरण हटाकर

धूप दिखाने को

खुला छोड़ा ही था कि

राह से गुजरते एक

पढ़े लिखे इन्‍सान ने पूछा ही लिया

ये रद्‌दी बेचोगे क्‍या?

 

अच्‍छा पैसा मिल जाएगा

यूँ ही कमरा जरब किये हो

किराये पर चढ़ जाएगा

मैंने उसे जाने का इशारा किया

और सोचने लगा

अमूल्‍य सम्‍पत्‍ति को

पढा लिखा इन्‍सान

रद्दी बता रहा है

यही है वो

पढ़े लिखे अनपढ़

---

 

शिक्षा का अधिकार

बिखरे उलझे केश

चेहरे पर चांदी के नक्शे

बनाता नासिका रस

चीर पर चीर चढ़े लीर से

झांकता शरीर

पाहने पांव में लगे

कंटक तीर से उठती पीर

फटे-पुराने झोले में

पंख फड़फड़ाती अधमरी

दो पुस्‍तकों संग

ठनठनाते बासण

प्रार्थना सभापरान्‍त

अध्‍यापक के पीछे - पीछे

चुपचाप टाट के अंतिम छोर पर

बैठ मध्‍याहन भोजन की भीनी महक में

मस्‍त

 

अचानक अध्‍यापक की हुंकार से

चौंककर, लेखन साज रहित

खड़े-खड़े मिड डे मील प्रतीक्षा

पेटभर कर बचा भात

पुस्‍तकों के पीछे छुपाकर

झोले के एक छोर पर मक्‍खियों की दावत

और घर पहुंचते ही

स्‍वनियित बल्‍ला-गेंद लेकर

खेत की और चौकड़ी भरना

अलगी प्रातः फिर वही बंद बेग

गर्दन में लटकाकर

सरकारी विद्यालय की और धकेला

दिया जाना

क्‍योंकि

शिक्षा का अधिकार है

उसे, और हमें भेजने का

ताकि हम सब अपना-अपना

काम कर सकें।

--.

 

हाइकू

1

झरना झर

दिन रात बहता

पानी ठहरा।

2

जंगल बल

जलता जाये फिर

बारिश खाता।

3

किताबें भरी

पुस्‍तकालयों में

हैं धूल खाती।

4

महँगे लेप

बदल न सकते

असली रंग।

5

बहुत पौधे

आंगन फुलवारी

सजावट को।

6

निश्‍चित नहीं

आएगा वापस वो

गया सुबह।

7

मर चुका है

इन्‍सान भीतर

आदमी तेरा।

8

रहना जिंदा

जिंदगी में करले

काम जिंदों के।

9

जाता कहां है

फेर कर मुंह को

करके खता।

10

रह जाएगा

स्‍वर्ण खजाना ये

धरा यहीं पे।

---.

 

 

भूल जाओ

 

भूलना होगा चाहा जिसको

तुमने जान से भी ज्‍यादा

भूलना होगा किया था साथ

जीने मरने का वादा

जिसे देख तुम्‍हारी

सुबह और शाम हुआ करती थी

जिसके याद आने पर

नींद भी आने से डरती थी

जो चला गया वो चला गया

न आया है न आएगा

बस कुछ दिन की बात

वो थोड़ा तुम्‍हें सताएगा

ये दुनिया में आना जाना

न तेरे हाथ न मेरे हाथ

ये सदा से होता आया है

न हुआ अकेला तेरे साथ

इसका एक मात्र उपाय

उसे भुलाना ही होगा

उसकी मीठी यादों से

बाहर आना ही होगा

ये तो अभी शुरूआत है

कल न जाने क्‍या होगा

जो आज है वो कल नहीं

जो कल वो परसों न होगा।

---.

 

गाँव शहर हो गया

पाँव तले आई छाँव

दोपहर हो गया

मेरा गाँव अब गाँव नहीं

शहर हो गया

धूल मिट्‌टी और धुंआ

अब सब है मेरे गाँव में

कुंए का शीतल जल

जहर हो गया

खड़े हो रहे है

जंगलात कंकरीट के

अपना भी कब्र में

अब पैर हो गया

धना-धन खुल रहे है

वृद्धालय-अनाथालय

जन्‍म देने वाला ही अब

गैर हो गया

बात नहीं करते

दो सगे भाई आपस में

पति और पत्‍नि में भी

बैर हो गया है

पाँव तले आई छांव

दोपहर हो गया

मेरा गाँव अब गाँव नहीं

शहर हो गया

---.

 

अम्‍मा का घड़ा

गर्मियों के आते ही

सुबह-सुबह

बैठ पनघट पर अम्‍मा

मांजती घड़ा

ईट के टुकड़ों से

रगड़-रगड़ कर

रख देती भर कर

शीतल जल

बरामदे के एक कोने में

और महक उठता

बरामदा

मिट्‌टी की भीनी-भीनी

सुगन्‍ध से

बच्‍चे बूड़े सब पीते

बोतलों से शीतल जल

और अम्‍मा का घड़ा

रहता दिन भर भरा टल

 

फिर त्‍यौहार तीज का आने पर

अम्‍मा बाटती सैंवियाँ

उलटाकर

टोकरे के पैंदे पर

सुखा कर

रख देती मेहमानों की खातिर

मगर

टिक नहीं पाती ये सैंवियाँ

बाजारू मेंहगी

सेंवियों के आगे

बस अम्‍मा कभी-2

आप ही खा लेती

बना कर

बापू से ब्‍याह में मिले घड़े पर

बटी सैंवियाँ।

--.

 

कत्‍ल

एक कत्‍ल पर चक्र मिले

दूसरे पर फाँसी

हाय रे आदमी तेरे नियम में

इन्‍सानियत न जरा सी

खून-खून में अन्‍तर करता

ये कैसा तेरा न्‍याय रे

सबका मालिक एक है

तू क्‍यों बैठा विसराय

भाई भाई के खून का प्‍यासा

यूँ ही बना रहेगा

ये तेरा नियम जब तक प्‍यारे

यूं खून में भेद कहेगा

अंहिसा का जो सबक देकर

गये थे बापू गाँधी

तुमने तो उस सिद्धान्‍त की भी

न रखी लाज जरा सी

एक कत्‍ल पर चक्र मिले

दूसरे पर फाँसी

हाय रे आदमी तेरे नियम में

इन्‍सानियत न जरा सी

---.

 

गाड़ी से पहले

एक ही शहर

गली, मोहल्‍ले में

रहते हैं

मैं और मेरे बॉस

निकलते हैं ऑफिस के लिए

घर से एक समय पर

मैं पैदल और साहब

अपनी गाड़ी से

मगर पहुंचते हैं

ऑफिस में

हमेशा मेरे बाद

आखिर और भी तो गाड़ियां हैं

जिन्‍हें चलना होता है

सड़क पर ।

--

 

खाली बर्तन

सूरज के जगने से पहले

जग, जाता हूँ

जल भरने को

ताजा, शीतल

निर्मल जल।

सुबह सैर को निकले लोग

जाने क्‍यों है

नाक चिढ़ाये

कोई तो ये बड़बड़ाये

सुबह सवेरे,घोर अंधेरे

क्‍या करते हो दुश्मन मेरे

खाली बर्तन दिखाकर मुझको

काम बिगाड़े दिन भर मेरे

जब वे ही देखते

जलभर बर्तन

शीश, आशीष

दुआएं देते

खुश हो सिक्‍का

उछाल देते हैं ।

खुद के दुश्मन ।

--.

 

दो मिनट

स्टेशन पहुंचते ही

दो मिनट का समय

सेट किया और

छुपा दिया तैयार खड़ी

ट्रेन के एक डिब्‍बे में

पीछे मुड़कर भागा

कि खड़े खम्‍बे ने

कर दिया चित

दो मिनट के लिए

और फिर नियत समय पर

ध-------ड़ा------म

की आवाज में

 

धुएं और लपटों के बीच

ट्रेन के परखचे उड़ गये

बिखर गये चहुं दिश

बच्‍चों, बुढों, नोजवानों के

शव,कटे अंग प्रत्‍यंग

चीख - पुकार,रूदन-क्रंदन

के बीच

उसकी अंगहीन देह

निहारती रही ये

भयावह मंजर

दो मिनट के लिए ।

--.

 

आहवान

तुमने दी है वीर बेटियां,

दुर्गावती और रानी झांसी

तेरे दिये सपूत खुशी से

देष की खातिर चढ़ गये फांसी।

 

दिये गाँधी सुभाष तूने

चन्‍द्र शेखर सा पूत दिया

भगत सिंह आजाद ने भी

तेरा ही था दूध पिया ।

 

मगर आज तेरे दूध में,

क्‍यों रहा माता वो जस नहीं

भाई-भाई के खून का प्‍यासा

करते क्‍यों ये बस नहीं

अब क्‍यों पैदा हो रहे हैं

डाकू चोर और दहशतगर्द

समूल नाष जो कर दे इनका

पैदा कर माँ ऐसे मर्द

सुन करूण पुकार, हम तेरे द्वार

माँ अब कोई चमत्‍कार करो

वीर शासक, शिक्षक, रक्षक

अच्‍छे इन्‍सान तैयार करों ।

---.

 

राम नाम

सांझ सवेरे

राम नाम जपने वाला

आम आदमी

राम नाम सहारा ले

भव सागर पार

करना चाहता है।

 

मगर

जिन आदर्शों ने

राम को

तारनहार बनाया

उनसे इसका

दूर-दूर तक

कोई वास्‍ता नहीं

भूल गया

राम ने पितृ वचन

निभाने को चौदह वर्ष

वनवास लिया

और इसने

उल्‍टे अपने पिता को

वनवास दिया

 

जात पात मिटाने को राम ने

शबरी के जूठे बेर खाये

और यह छुवा छूत के दल दल से

पार न हो पाया

भव सागर क्‍या पार करेगा

राम ने रघुकुल लाज को

राक्षसों का नाष किया

ये निज कुल लुटाने को

राक्षसों का साथ दे रहा।

सिर्फ राम नाम से

क्‍या होगा।

--

 

सच और झूठ

तुम कहते हो

तुम सच्‍चे हो

तो ये सरासर झूठ है।

गर कहते हो ईमानदार हो

ये उससे भी बड़ा झूठ है

कहते हो तुम निश्छल हो

तो ये भी न सत्‍य है

और कहते हो कि सही हो

ये बिलकुल गलत है।

हाँ तुम

कम से कम झूठे हो

कम से कम बेईमान

कम छलिया और

कम से कम गलत हो

तो यह सत्‍य है।

--.

पछतावा

गगन सा विस्‍तार लिए

मैदान के

दोनो ओर

फैले शहर के

बीचों बीच

सकुचाती सी

सर-सर गुजरती

नीली-पीली,

सड़ांध मारती

सरिता

पछताती है

याद करके

क्‍यों आई वह यहां

खूब सूरत पहाड़ों को

छोड़

जहां उछलती, कूदती

खिलखिलाती

चिकने मुलायम पत्‍थरों पर

फिसलती

बड़ी-बड़ी शिलाओं के नीचे

छिपे मेंढ़कों को

ढूंढ-ढूंढ भिगोती

घराट के चरखे को

अपनी कोमल उंगलियों से

घुमाती ओर

खूब शोर मचाती

नाचती

बिना किसी

अनुशासन के

स्‍वछन्‍द ।

--.

 

बाजार

ये दुनिया एक बाजार है

यहां हर कोई व्‍यापारी है

यहां हर चीज की कीमत है

वो हल्‍की है या भारी है

यहां पिता पुत्र में सौदे बाजी

नित होते देखी जाती है

जहां मिलने की कुछ आस हो

वहीं मित्रता भाती है।

बहन हो या भाई, लाभ की

बात सभी के मन भाए

यहां खून के रिश्तों की भी

पल भर में बोली लग जाए

कौन अपना हैं, कौन पराया

वक़्त पर सब दिख जाते हैं

कागज के टुकड़ों की खातिर

यहां रिश्ते भी बिक जाते हैं

यहां नर-नर को बेच खाये

नारी से बिकती नारी है

ये दुनिया एक बाजार है

यहां हर कोई व्‍यापारी है

यहां हर चीज की कीमत है

वे हल्‍की है या भारी

--

 

मुजरालय

चला गया वो

वक़्त कमबख्‍त

जब कहीं-कहीं थे

मुजरालय

अब हर आदमी राजा है

और घर-घर है मुजरालय

कोई खासमखास हो मेहमां

या मौका कोई खुशी का

खूब छलकते थे प्‍याले

और सजते थे मुजरालय

आज न देखे मौका कोई

न जुस्‍तजू मेहमां की

जब जी चाहे, जैसा चाहे

सज जायगा मुजरालय

जैसा मुजरा दिलभाय

उंगली के इशारे पर आये

बस एक बात की कमी है प्‍यारे

तू उसको छूने न पाये

हां इतनी छूट तुम्‍हें भी है

मन मरजी का राग लगा ले

जब जुदा जुदा थे तब थे

देवालय और मुजरालय

आज दोनो संग संग सजते

एक ही दोनों का आलय ।

---

 

यूँ छले गये

करके ऐतबार हम यूँ छले गये।

वो आये भी नहीं और चले गये॥

कहते थे दोस्‍ती निभाएंगे ताउम्र।

हम तो यूं बीच राह में ठले गये॥

जी लेते हम उनकी यादों के सहारे।

वो यूं गये, कि हमसे हाथ भी न मले गये॥

पलकें बिछाए बैठे थे हम, वो आएंगे इधर।

वो दूर से हाथ हिलाकर चले गये॥

फूंक कर पीते हैं लोग दूध सुना हमने।

मगर हम तो छाछ से ही जले गये॥

करके ऐतबार हम यूँ छले गये।

वो आये भी नहीं और चले गये॥

--.

 

 

इजहारे इश्क़

 

इजहारे इश्क़ करने को,

थोड़ा सा धुंआ किया करता हूँ।

अब मैं तुम्‍हें क्‍या बताऊं,

तुमसे कितनी मोहब्‍बत करता हूँ

साथ जीने मरने का वादा किया करता हूँ

सुबह ओ शाम तेरी चौखट पे

हाजिरी मैं दिया करता हूँ

सलामत रहे याराना हमारा

दिन रात यही दुआ करता हूँ

तेरे सिवा और कौन है मेरा

बस तेरे नाम से जिआ करता हूँ

तुम्‍हें खुश करने को तेरे दिये से

तेरे नाम का दिया करता हूं

आ जाए जो दर में तेरा बन्‍दा कोई

उसी में तेरा दीदार किया करता हूं

अब मैं तुम्‍हें क्‍या बताऊं

तुमसे कितनी मोहब्‍बत करता हूँ।

--.

 

सौन्‍दर्य

कहां है सौन्‍दर्य,

हमको नजर नहीं आया।

या हमको सौन्‍दर्य बोध ही नहीं।

कहीं सूनी है मां की गोद,

तो कहीं मां की गोद ही नहीं।

चारों ओर चीख पुकार,

अत्‍याचार, बलात्‍कार है,

कोई सरकार का नहीं तो,

किसी की सरकार ही नहीं।

लम्‍बी हो रही है

नंगों, भिखमंगों की पंक्तियां,

कहीं दाने नहीं तो कहीं

खाने वाला ही नहीं

फन फैलाये खड़ी है

बेकारी, बेरोजगारी, और लाचारी,

कहीं काम नहीं तो कहीं

काम करने वाला ही नही।

जेब काटने को हरदम तैयार है,

सरकारी भिखारी,

कहीं काम होता नहीं तो कहीं,

काम करने वाला ही नहीं।

कत्‍ल हो रहे है बेवजह

बेगुनाह, मासूम

कोई इन्‍सान नहीं तो कहीं

इंसानियत ही नहीं।

---.

 

ताश के पत्‍ते

एक साथ रहते हैं

ताश के बावन पत्‍ते

फिर भी एक नहीं,

असंगठित।

बिखर जाते हैं

चारों ओर

थोड़ी सी

ठेस लगने पर

मगर प्रत्‍येक पत्‍ता है

खास, अहम,

रखता है अपना एक

अलग वजूद

पलट सकता है

बाजी

किसी भी वक्‍त

अकेला।

---.

 

फूल

हर रोज सुबह

माली की आहट से ही

थरथरा उठता

मेरा दिल।

छिप जाता मैं

पत्‍तों के बीच

कहीं आज

कहीं अब

तोड़ न ले मुझे माली

और छोड़ना पड़े

घर

लेकिन कब तक?

आखिर मुझे ढूंढ ही लिया

और डाल दिया टोकरी में

तोड़कर

बहुत तड़पा, घबराया था मैं

छोड़कर घर

लेकिन धन्‍य हो गया

जब चढ़ा दिया

भगवान के सिर पर

एक पुजारी ने

खरीद कर माली से

जाने क्‍यों डरते हैं लोग

छोड़ने को घर।

--.

 

जल मत भरना

जल भरना

पर जल मत भरना

इन कजरे, कमल नयनन में

काजर संग कहीं बह न निकलें

बसते हैं इन नयनन में

जल भरे ये नयनन तेरे

लाख समंदर पथ पर मेरे

राह रोके जाने न दे

पथ पर भारी सांझ सवेरे

जिद मत करना

धीरज धरना

देखना नित निज नयनन में

जल भरना

पर जल मत भरना

इन कजरे कमल नयनन में

मिलना बिछुड़ना

बिछुड़ना मिलना।

यही जग की है रीत प्रिय

समभाव जो रखता इनमें

यहां उसी की जीत प्रिय

तप करना तुम

सद पथ चलना

होगा मिलन यही नीयत प्रिय

जल भरना

पर जल मत भरना।

 

--.

 

 

आजाद

सन सैंतालिस में हुए

पर हुए कहां आजाद है

आज भी यहां कौन कोई कारज

कर सके निर्बाध है ।

आज भी बंधी हैं बेड़ियाँ

मुख, हाथ और पांव में

आज भी मल्‍लाह कोई है

हम मुसाफिर बस नाव में ।

आज भी कहां बहु बेटी

अकेली घूम पाती है

बालक ही हो चाहें

साथ में मर्द को लेकर जाती हैं ।

कौन दूध है मन्‍दिर में,

आने को पूछा जाता है

यहां अंधों की भीड़ में

अकेले को पीटा जाता है

सच बोलने वालों की यहां

जुबान काट दी जाती है

सच्‍चाई यहां दिलों जिगर में

घुट - घुट कर मर जाती है ।

---.

 

 

एक ही

एक ही अन्‍न सभ खावे

एक ही पीवे नीर

एक ही रूधिर सभ में बहे

एक ही लागे पीर

एक ही चन्‍दा एक ही सूरज

एक ही सांस समीर

एक ही जीव सब में बसे

एक ही धरे सरीर

एक ही बात रहीम कहे

एक ही कहे कबीर

एक ही राम एक ही रहीम

एक ही गुरू पीर

एक ही सब का पालन हारा

एक ही मारे तीर

एक ही राजा एक ही प्रजा

एक ही संत फकीर

जन-जन में भेद करे

फिर कैसी यह लकीर

मानवता का कत्‍ले आम

देख हुआ आलोक अधीर ।

--.

 

 

दर्पण

नील गगन के नीचे,

चारपाई पर पडा था, उदास आराम करने

मन बेचैन था, उसकी याद में,

अचानक नजर पड़ी उस चांद पर,

जो चमक रहा था, साफ जैसे दर्पण,

सबसे ऊपर आकाश में लगा दर्पण।

आशा की एक किरण फूटी मन में,

कि आज दिख जाएगी वो इस दर्पण में।

रात के बारह बज चुके थे,

आखिर वो अधखिली कली,

जो खिलना चाहती थी मगर

मजबूर उदास घर के अन्‍दर

जाती नजर आई, अपने घर में।

अचानक मुड़ी और गगन को निहारने लगी,

उत्‍सुकता भरी नजरों से

चेहरा साफ दिखता जा रहा था,

जी भर के देखना चाहता था।

नींद भी आज सिरहाने बैठी,

निहार रही थी हम दोनों को

प्‍यार से खुशी से,

मानो हिम्‍मत न जुटा पा रही, आंखों में आने की

चांद के दूसरी ओर देखा तो

बादल का गुब्‍बार बढ़ता आ रहा था

चांद बचने की चाह में, अपनी चाल बढ़ा रहा था

मगर आगे क्षितिज पीछे बादल।

अब तक शायद दिल की आवाज,

पहुंच चुकी थी उस तक,

उसकी नजर मुझ पर पड़ी, चांद से

मुस्‍कराई,

और वो अधखिली कली,

फूल बन गई।

मुंह खोला, कुछ कहना चाहती थी मगर,

ढंक गया वो दर्पण

दोनों ओर से

और मैं पड़ा रह गया घर के आंगन में

उदास।

---.

 

 

कातिल

ढेर सारे सपने

सजाये थे मैने

अपनी इन नन्‍ही नन्‍हीं प्‍यारी

बन्‍द आखों में

खूब पढूंगी लिखूगी

और एक दिन

बहुत बड़ी अफसर

बनूंगी, खूब नाम कमांऊगी

सेवा करूंगी अपने देष की

अपने माता पिता की

मेरा कोई भाई नहीं है

तो क्‍या हुआ?

मै सेवा करूंगी

मम्‍मी पापा की

उनका बेटा बनकर

हाथ बटाऊँगी

अपने घर बाहर के

सारे कामों में

लेकिन टूट गये

सारे वो सपने

जब मरवा दिया मुझे

मां की कोख में

और मेरे ही पापा

बन गए मेरे कातिल

---.

 

असली भारत

असली भारत वह है,

जो चोटी से एड़ी तक

पसीने में तर, फटे, पुराने कपड़ों में,

पीठ पर बोझ उठाए

चढ़ रहा है चढ़ाई।

असली भारत वह है,

जो निकला है घर से

तड़के, खाली पेट,

खेत में कर रहा है गुड़ाई।

असली भारत वह है,

जो घर से दूर

गरीबी से चूर

होटल मालिक की डांट, मार खाकर

मल रहा है बर्तन,

इस पढ़ने-लिखने की कच्‍ची उम्र में।

असली भारत वह है,

जो सो रहा है फुटपाथ पर

अपने बीवी बच्‍चों के साथ,

दिन भर का थका हारा,

विकास की रोशनी से दूर

बहुत दूर।

असली भारत वह है,

जो भटक रहा है, यहां से वहां,

डिग्रियों का बोझ लिए

नौकरी की तलाश में।

असली भारत वह है,

जो फंस चुका है

नशे के उस दलदल में,

जहां से चाह कर भी

वापस नहीं आ सकता।

असली भारत वह है,

जो भाग चुका है

देष छोड़कर, भूल गया है

अपनी मां को, उसके उपकारों को,

सिर्फ चंद कागज के टुकड़ों के लिए।

---.

 

 

एक दिन

सुबह-सुबह

मेरे कानो के पास आकर

धीरे से कहा

उठो आलोक मै आ गई

देखो मै आपके लिए क्‍या-क्‍या

उपहार लाई हूँ

सबसे पहले ये लो

सरसों के प्‍यारे-प्‍यारे पीले फूल

और खिड़की से बाहर देखो

मेरे साथ कौन-कौन आए है

पेडों पर नन्‍हे नन्‍हे पत्ते

है सरसों से भरे खेत

देखो कैसे झूल रहे है

आम पर बैठी कोयल

मधुर स्‍वर में गा रही है

आओ प्‍यारे बच्‍चों आओ

बसन्‍त ऋतु आ रही है

--.

 

याद आता है

रह रह कर याद आता है

वह शहतूत का पेड

जब जब देखता हूं

दरवाजे के इन तख्तों को

अलमारी और खिड़कियों को

जो बाहर ही रोक देते हैं

सर्दी की काट देने वाली

सर्द हवाओं को

रह रह कर याद आता है

वह दिन जब पापा लेकर

आए थे सरकारी नर्सरी से

एक नन्‍हा सा पौधा

और मेरे जिद करने पर

मेरे ही नन्‍हें हाथो से लगवाया

गया था घर के आंगन में

बिल्‍कुल मेरी खिड़की के सामने

सुबह उठते ही उसे

खिड़की से झांकता पानी देता

रह रह कर याद आते हे वो दिन

जब वह पेड़ बन गया

उस पर लाल पीले फल लगते

दोस्‍तो की खूब दावतें करता

मूटठी भर भर खिलाता

बडे रोब से कहता यह पेड़ मैंने लगया है

ओर गर्मी में उसकी घनी छांव में

दादा जी की चारपाई लगाकर

स्‍वयं भी उसी पर बैठ जाता

ओर फिर पता भी ना चला

कब बूढा होकर सूख गया वह

शहतूत का पेड़

ओर चिनवा दिया मैंने उसे काट कर

अपने नये मकान की नई खिड़की में

ताकि झांकना ना पड़े

खिड़की से बाहर!

---.

 

 

एन्‍जवाए लाइफ

छीन कर साकी के हाथो से

प्‍याला भर लिया उसने लबालब !

प्‍याले पर प्‍याला , जाम पर जाम

पी गया वह गटागट !

लहराते हुए उठता , गिरता

सभंलता फिर गिरता

नाना व्‍यंजनों की मधुर गंध

मन से पेट भर कर

एन्‍जवाए लाइफ यार

बड़बड़ाते हुए बेहोश हो जाना

नादान आलोक समझ ना पाया

एन्‍जवाए होश में होता है या

बेहोशी में !

--.

 

 

होली

तोड़ नफरते दीवार ,

कर ना यू छुप-छुप के वार ,

भूल जा वो बातेम वो रूसवाई रे ,

होली आई रे आई रे होली आई रे !

छोड़ बास्‍दो भाल ,

हाथ में ले गुलाल ,

कर दे उनके गाल लाल ,

मस्‍ती छाई रे

आज आई रे आई रे होली आई रे !

हाथ में लेकर गुलाल

हरा पीला ओर लाल

भीगे ग्‍वाल बाल भीगी ताई रे

होली आई रे आई रे होली आई रे !

माना इतिहास में ,

स्‍वार्थता के पाश में ,

दुश्मन हुए हे भाई भाई रे !

फिर भी माँ के बेटो ने,

फिर मिलन की आस न गवांई रे,

होली आई रे आई रे होली आई रे !

बहुत हुए कत्‍लेआम,

बहुत पीए खून ए जाम,

अब तो तिलक ए रंग ले लगाई रे,

होली आई रे आई रे होली आई रे !

ऐ फागुन ऐ हवा

ऐ दर्दे दिल, दवा

संदेश मेरा उनको दे पंहुचाई रे,

होली आई रे आई रे होली आई रे !

होली खेलदे नसीबां वाले नि चंदरे ने क्‍या खेलणी

होली आई रे - होली है।

--.

 

 

बापू तुम फिर से आ जाओ

भारत माँ पुकार रही है

बापू तुम फिर आ जाओ

भगा दिया था जिनको

तुमने सन्‌ सैंतालीस में

आज उन्‍हीं का जादू

सबके सिर चढ़कर बोल रहा

मोँ बाप की इच्‍छाओं के

भेद है बच्‍चा खोल रहा

ऐसा हो न वैसा हो

सब अंग्रेजों जैसा हो

बिछांए-ओढ़े, पहने-छोड़े

उठते- जागते, सोते-रोते

किस्‍से उनके जुल्‍मों सितम के

पढ़ सुन कर सब अंग्रेज हो गये

अपने बच्‍चों को उस रंग में

रंगने को रंगरेज हो गये

पांव छूने में बड़ों के

आज बच्‍चा शरमाता है

बापू हाय मोम डेड बोलकर

दूर से हाथ हिलाता

मोम डेड भी यह देखकर

फूले नहीं समाते हैं

स्‍वंय भी तो माँ बाप को

मिलने से कतराते हैं।

--.

 

 

शहर से पूछा

यूँ ही एक दिन

शहर से पूछ बैठा

कितने लोग

रहते हैं तुम्‍हारे पास

जिन्‍हें तुम अपना

कहते हो

कितने लोग है

जो तुम्‍हें अपना

मानते हैं।

खुदा न करे

लेकिन अगर कोई

मुसीबत आ जाए

कितने लोग आऐंगे

तुम्‍हारा साथ देने

तुम्‍हारा हाल जानने

कितने लोग है

जो जानते हैं कि

उनके साथ वाले

कमरे में रहता कौन है

कितने लोग है

जिनके पास समय है

हाल पूछने का

तुम्‍हारा पड़ोसी का

और स्‍वंय का

नही मालूम न

बस मुझे जवाब मिल गया।

---.

 

 

शहीद की अभिलाषा

रक्षा मेरी माँ की

तुम बाद मेरे

यूँ ही करना

सोई होगी माँ मेरी जब

तुम यूँ ही जागा करना

भूल से भी पल भर को

पलकों को न बन्‍द करना

दुख-सुख, सर्दी-गर्मी

भूख-प्‍यास की तुम

जरा भी परवाह न करना

सोई होगी माँ मेरी

जब तु यूँ जागा करना

घात लगाए बैठा है दुश्मन

इसी इन्‍तजार में

कब पलक झपके तुम्‍हारी

और उसका वार हो

थक जाओ अगर तुम

याद मुझको कर लेना

रूह मेरी स्‍वर्ग

से भी दुश्मनों को

रोक लेगी।

--.

 

 

नई तस्‍वीर

बह चली इस काल कुछ ऐसी हवा,

हर पत्‍ता होने को है नया,

अंगारे अब राख हुए जा रहे हैं,

वो हमारे करीब आ रहे है।

पिघल वो गए प्‍यार में हमारे,

या गुलाब जल की वर्षा हुई है।

लहलाती थी जहां बंन्‍दूकों की खेती,

वहां फूलों के बीज बोये जा रहे हैं।

बारूद की गंध जिस हवा में थी बहती,

आज उसी में फूलों की खुशबू है ।

महके महके हे दिल सरहदों के

तड़पन मिलन की बढ़ी जा रही है ।

क्‍यो हे बसंत बदला बदला,

क्‍या कोई उत्‍सव आ रहा है ।

रंग दिया हे जिसने अपने रंग मे,

इतना मधुर यह कौन गा रहा है

बदली हे काश्मीर की तकदीर,

या नई तस्‍वीर कोई बना रहा है,

बहते थे जिन आंखों से आंसू

आज उन्‍हे कोई हंसा रहा है,

उम्‍मीदें लगी है दोनों जहां की

नया चिराग कोई जला रहा है

चदां भी खुश है तारे भी खुश

देखो सूरज भी मुस्‍करा रहा है

--.

 

 

राम ही राम

यह मेरा राम वह तेरा राम

अब अपना-अपना राम है

मै अपने राम को खुश करो

हमें ओर क्‍या काम है

यह मेरा राम वह तेरा राम

अब अपना-अपना राम है।

यहां सहस्र -सहस्र बरसों में

हुआ एक ही राम है

लेकिन आज बरस में ही

सहस्रों सहस्र राम है।

यह मेरा राम वह तेरा

अब अपना-अपना राम है।

यह मेरे राम की सेना है

वह तेरे राम की सेना

देखे कौन महान है

यह मेरा राम वह.......

यह मेरे राम का चैनल है

देखे कुल जहान है

यह मेरा राम वह तेरा

मेरे राम की महल अट्‌टारी

तेरे राम की कार सफारी

कौन बड़ा धनवान है

यह मेरा राम वह तेरा राम

अब अपना-अपना राम है

तेरा राम फूंक से तारे

मेरा राम मन्‍त्र दे मारे

सबका फलता काम है

यह मेरा राम वह तेरा राम

अब अपना-अपना राम है।

---

कवि परिचय

नाम - अनन्‍त आलोक

जन्‍म - 28 - 10 - 1974

शिक्षा - वाणिज्‍य स्‍नातक शिक्षा स्‍नातक,

पी0जी0डी0आए0डी0, स्‍नातकोत्त्‍ार हिन्‍दी

(शिक्षार्थी)

व्‍यवसाय - अध्‍यापन

विधाएं - कविता, गीत, ग..ज.ल, हाइकू, बाल कविता, लेख,

कहानी, निबन्‍ध, संस्‍मरण, लघु - कथा, लोक - कथा, , मुक्‍तक एवं संपादन।

लेखन माध्‍यम - हिन्‍दी, हिमाचली एंव अंग्रजी।

मुख्‍य प्रकाशन - 1․ “हिमाचल में स्‍लेट पत्‍थर और लकड.ी के

मकानों की प्रासंगिकता”,

2․ “देवधरा सिरमौर” ग्‍यारह मन्‍दिरों का

संक्षिप्‍त वर्णन

3․ सिरमौर की अनोखी दिवाली

4- शिक्षा विभाग की पत्रिका “शिक्षा विर्मश” का

2007 मार्च में सह संपादन।

5- “बाबा बड.ोलिया”

6- कुछ पुस्‍तकों एवं काव्‍य सग्रहों में रचनाएं

प्रकाशित

विशेष - हि0प्र0 सिरमौर कला संगम द्वारा सम्‍मानित

पर्वतालोक की उपाधी

- विभिन्‍न शैक्षिक तथा सामाजिक संस्‍थाओं द्वारा

अनेकों प्रशस्‍ति पत्र, सम्‍मान

- नौणी विश्‍वविद्यालय द्वारा सम्‍मान व प्रशस्‍ति पत्र

- दो वर्ड्ढ पत्रकारिता एंव नेहरू युवा केन्‍द्र में जिला

समन्‍वय एन0एस0वी0 कार्यानुभव।

- आकाशवाणी से रचनाएं प्रसारित

- देश प्रदेश की दो दर्जन से अधिक पत्र-पत्रिकाओं

में रचनाएं प्रकाशित

- काव्‍य सम्‍मेलनों में निरंतर भागीदारी

- आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संस्‍थाओं में

पदाधिकारी एंव सक्रीय सदस्‍य।

- शिक्षा विभाग में जिला स्रोत समूह सदस्‍य

- चार दर्जन से अधिक बाल कविताएं, कहानियां

विभिन्‍न बाल पत्रिकाओं में प्रकाशित

प्रकाशनाधीन - “तलाश” (काव्‍य संग्रह)

संपर्क सूत्र - आलोक भवन, बायरी, डा0 ददाहू, 0 नाहन,

जि0 सिरमौर, हि0प्र0 173022

 

Email : anantalok25@yahoo.in

Blog - anantsahitya.blogspot.com

COMMENTS

BLOGGER: 5
  1. अनंत आलोक जी की सुंदर कविताएं पढ़वाने के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. anant alok6:19 pm

    Kajal kumar ji thanx for going through my poems

    जवाब देंहटाएं
  3. amita kaundal8:38 am

    सुंदर और सार्थक कवितायेँ हैं बधाई
    अमिता

    जवाब देंहटाएं
  4. Anant Alok12:04 pm

    Shradhay Ravi Ji aapne meri rachnaon ko Rachnakar mai prakachit kar mere sahityak jiwan to ek turning point diya, hirday se aapka aabhari hun thanx a lot.

    जवाब देंहटाएं
  5. Anant Alok12:11 pm

    Amita ji Kavitayn padne or badhai dene k liy hirday se aabhar. Thanx a lot.

    जवाब देंहटाएं
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: अनन्त आलोक का कविता संग्रह
अनन्त आलोक का कविता संग्रह
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjUXgnqRbqyoYio4OJqTyR051fdi_NGlpsboYgNZ3tdZq48kZRVDROudA8GjiwKQGKT7XjWaPEFKfnA7QIK3Ub-jvEr7amBcRNSApQM7Cn_UTSWCqJz7IT544Bx00kSwQtdWi4h/?imgmax=800
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjUXgnqRbqyoYio4OJqTyR051fdi_NGlpsboYgNZ3tdZq48kZRVDROudA8GjiwKQGKT7XjWaPEFKfnA7QIK3Ub-jvEr7amBcRNSApQM7Cn_UTSWCqJz7IT544Bx00kSwQtdWi4h/s72-c/?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2011/04/blog-post_10.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2011/04/blog-post_10.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content