शमीम हनफ़ी का आलेख : कोलकाता : अ पोर्ट्रेट इन ब्‍लैक ऐण्‍ड ब्‍लड

SHARE:

कि ताबों में लिखा हैः जिस दिन भगवान शिव की पत्‍नी सती ने प्राण त्‍यागे, शिव की आत्‍मा दुःख से निढाल भी हुई और जलती-झुलसती ज्‍वाला समान क्रोध...

किताबों में लिखा हैः जिस दिन भगवान शिव की पत्‍नी सती ने प्राण त्‍यागे, शिव की आत्‍मा दुःख से निढाल भी हुई और जलती-झुलसती ज्‍वाला समान क्रोध और उत्तेजना से लाल भी। कांधे पर सती की बेजान काया संभाले दुनिया में चारों ओर शिव नाचते फिरे। समय जैसे-जैसे बीतता जाता था नाच की गति तेज़ होती जाती थी। और विनाश के उस नृत्‍य की गति के साथ-साथ क्रोध की ज्‍वाला निरन्‍तर ऊँची और ऊँची होती गयी। तब देवताओं को ध्‍यान आया - भगवान शिव के कांधों पर सती की काया अगर इसी तरह रखी रही तो संसार उनके क्रोध की अग्‍नि में भस्‍म हो जाएगा। किताबों में लिखा है कि तब विष्‍णु भगवान ने कटार उठाई और पूरी शक्‍ति के साथ उसे सती की काया की ओर उछाल दिया। फिर वह काया बावन टुकड़ों में बँटी और ये टुकड़े सारी धरती पर जहाँ तहाँ बिखर गए। बँगला भूमि की एक महान नदी के किनारों पर सती के दाएँ पैर की एड़ी गिरी। श्रद्धालु भक्‍तों ने उस स्‍थान को पवित्र जाना और वहाँ काली के मन्‍दिर की स्‍थापना की। सो धरती का वह टुकड़ा काली कत्ता कहलाया और उसने सारे जगत में अपनी महिमा का शंख बजाया...

काला चमकीला बदन, गु़स्‍सैल आँखें, लहू में डूबी फुनकारती जीभ, गले में इन्‍सानी खोपड़ियों की माला और हार की तरह लिपटे हुए साँप, चार हाथों में से एक में नंगी तलवार, एक में कटा हुआ इंसानी सर, लहू की बूँदे टपकाता, भगवान शिव के शरीर पर एक पैर से खड़े वह नाचती रहती है। काली... सबसे महान, असीम, ख़ौफ़नाक और हर काम करने में सक्षम, रात जिसकी अंधी गुफ़ा में सब कुछ डूब जाता है।

कलकत्ताः ख़ौफ़, दहशत, अँधेरे और उत्तेजना का शहर। फ़ज़ा की बुलन्‍दियों से नीचे देखो तो दूर-दूर तक हरियाली दिखाई देती है, कहीं गहरी सियाही, कहीं पीलाहट लिए हुए। लेकिन ये सारा रंग प्रदर्शन अभिव्‍यक्‍ति के लिए बेचैन एक अनदेखी ऊर्जा का रूपक है। फिर इन्‍हीं हरियालियों में यहाँ-वहाँ चमकता, चौंकता, कौंधता हुआ पानी। झीलें, नहरें और नदियाँ और एक तरफ़ हद्दे-नज़र तक फैली हुई चाँदनी की चादर। एक नन्‍हा सा बिंदु इस लैंडस्‍केप में धीरे-धीरे फैलता जाता है और एक शहर की तस्‍वीर उभरती है। कुत्ते के पैर जैसी आकृति रखने वाली चौड़ी भूरी नदी के गिर्द बसा हुआ यह शहर, साहिलों पर लंगर डाले कश्‍तियाँ और जहाज़, बड़ी बड़ी क्रेनें, मिलों की चिमनियाँ और कारख़ानों की ज़ंग-आलूद लोहे की छतें। फिर ज़रा और नीचे आने पर ताड़ के झुण्‍ड दिखाई देते हैं। एक तरफ़ से झुण्‍ड से उभरता हुआ ब्रिटिश राज की यादों में बसे हुए पुराने गिरजे की सफे़द ख़ामोश मीनार, दूसरी तरफ़ बैलगाड़ी पर भारी बोझ लादे, बैलों को ठोंगे लगाता काली कत्‍थई जिल्‍द वाला मज़दूर। यह शहर द्वन्‍द्व का है और अनोखे टकराव भरे तजुर्बों का। रौशन-रौशन सड़कें और अंधी गलियाँ। कहीं दौलत की रेल-पेल और ऐश का नंगापन, कहीं ग़रीबी, बदहाली, बीमारी और भूख। श्रद्धा और अंधविश्‍वासों के तिलिस्‍मी महल और भाले की नोक की तरह सीने में उतरती हुई झुग्‍गियाँ। एक तरफ़ दूर तक फैला हुआ लम्‍बा-चौड़ा मैदान है जो तक़रीर और तफ़रीह के शौक़ीन चेहरों की छलकती हुई भीड़ से भर जाने के बाद और भी फैला हुआ नज़र आता है, दूसरी तरफ़ दरबों जैसी खोलियों में सूखे ईंधन जैसे बेरौनक़ जिस्‍मों के अम्‍बार, जहाँ उजाला है न हवा। ख्‍़वाहिशों ने किसी और के लिए कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है।

हुगली नदी के किनारे तीस मील की लम्‍बाई में बसा हुआ महानगर, अस्‍सी लाख से ऊपर आबादी जिसके जवाब में सिर्फ़ टोकियो, लन्‍दन और न्‍यूयॉर्क के नाम लिए जा सकते हैं, लेकिन कलकत्ता के दिल में उनसे कहीं ज़्‍यादा भेद छिपे हुए हैं और आँखों में उनसे कहीं ज़्‍यादा वहशतें आबाद हैं। यहाँ लाखों खुले आसमान के नीचे अपनी पूरी उम्र गुज़ार देते हैं, फ़ुटपाथ पर पैदा होते हैं, जवान होते हैं, बच्‍चे पैदा करते हैं और मर जाते हैं। यहाँ ग़रीबी ऐसे रंग-रूप साथ लेकर आती है कि बहुतेरे इस नज़ारे की ताब नहीं ला सकते। यहाँ हिंसा है, वहशत है और टकराव है। दूसरी तरफ़ तन्‍ज़ीम है, धीमापन है और घर की चौखट पर उस पुरानी मिट्टी की महक है जिससे दूसरे बड़े शहर, यहाँ तक कि सदियों के तजुरबात से गुज़री हुई दिल्‍ली भी ख़ाली होती जा रही है। कलकत्ता व्‍यापार और उद्योग के एतबार से हिन्‍दुस्‍तान का सबसे बड़ा शहर है और चेतना की जागृति का सबसे बड़ा केन्‍द्र।

ऐसा न होता तो कलकत्ता के इतिहासकार इससे इतने ख़ौफ़ज़दा न होते। महानगर के अपने वासियों को छोड़कर बेशतर ने कलकत्ता का ज़िक्र या तो डर में डूबे लफ़्‍ज़ों में किया है या हिक़ारत, नफ़रत और बेयक़ीनी की जु़बान में। ब्रिटिश राज के एक सरकारी संवाददाता, सर जॉर्ज ट्रेवेलियन ने 1863 में लिखा कि कलकत्ते से ज़्‍यादा उदासीन बस्‍ती दुनिया की चारों दिशाओं में और कोई नहीं। इसे फ़ितरत ने जितना बुरा और गै़र-सेहतमन्‍द बना दिया है उस पर कोई इज़ाफ़ा इन्‍सान के बस की बात नहीं। किपलिंग ने इसे ख़ौफ़नाक और डरावनी रातों का शहर कहा था। नवाब क्‍लाइव के खयाल में ये कायनात की सबसे बुरी बस्‍ती थी, लेकिन इसी नस्‍ल के एक नुमाइंदे विलियम हंटर ने एक रात अपनी मँगेतर को जो मुहब्‍बतनामा भेजा उसमें ये लफ़्‍ज़ भी शामिल थेः

तसव्‍वुर करो उन तमाम चीज़ों का जो फ़ितरत में सबसे शानदार हैं और उसके साथ-साथ उन तमाम अनासिर का जो तामीर के फ़न में सबसे ज़्‍यादा हसीन होते हैं, फिर तुम अपने आप कलकत्ता की एक धुंधली सी तस्‍वीर देख लोगी।

उन्‍नीसवीं सदी के दूसरे सिरे पर चर्चिल ने अपनी माँ से कहा था कलकत्ते को देखकर मुझे हमेशा ख़ुशी होगी क्‍योंकि इसे एक बार देखने के बाद दोबारा देखने की ज़रूरत नहीं रह जाती। ये एक अज़ीम शहर है और रात की ठण्‍डी हवा और सुरमई धुन्‍ध में ये लन्‍दन जैसा दिखाई देता है।

कलकत्ता और लन्‍दन की मुमासिलत का कुछ ऐसा ही नक़्‍शा मुग़ल अशराफ़ियत के सबसे मुहज़्‍ज़ब नुमाइन्‍दे ग़ालिब के जे़हन में भी उभरा था। उन्‍नीसवीं सदी के आरम्‍भ में, जब ब्रिटिश राज की स्‍थापना की तैयारियाँ कम्‍पनी के फ़रज़न्‍दों ने तक़रीबन मुकम्‍मल कर दी थीं और मुग़ल हुक्‍मराँ की सत्ता और मध्‍यकालीन संस्‍कृति की बिसात सिमटती जा रही थी, ग़ालिब 1826 के माह नवम्‍बर या दिसम्‍बर में दिल्‍ली से रवाना हुए और 21 फ़रवरी 1827 को कलकत्ता पहुँचे। गवर्नर जनरल बइजलासे-कौन्‍सिल के सामने उन्‍हें अपना पेन्‍शन का मुक़द्दमा पेश करना था।

कलकत्ते में लोगों ने उनकी बहुत ख़ातिर मदारत की और उनको कामयाबी की उम्‍मीद दिलाई। स्‍टर्लिंग साहब सेक्रेटरी गवर्मेंण्‍ट हिन्‍द ने जिनकी तारीफ़ में मिर्ज़ा का फ़ारसी क़सीदा उनके कुलियात में मौजूद है, वादा किया था कि तुम्‍हारा हक़ ज़रूर तुमको मिलेगा। कोलबर्क साहब जो उस वक़्‍त दिल्‍ली में रेज़िडेन्‍ट थे, उन्‍होंने दिल्‍ली में मिर्ज़ा से उम्‍दा रिपोर्ट करने का इक़रार कर लिया था। उन उम्‍मीदों के धोखे में वह पूरे दो बरस कलकत्ते में रहे, मगर आख़िरकार नतीजा नाकामी के सिवा कुछ न हुआ।

----- यादगार-ए-ग़ालिब

इस नाकामी को नज़रअंदाज़ कर दें तो भी सफ़र में भी ग़ालिब ने बहुत रंज खींचे थे, दरियाई सफ़र का शौक़ था मगर उस पर ख़र्च बहुत उठता, सो घोड़े पर बहुत सारा रास्‍ता तय किया। कलकत्ता पहुँचे तो शिमला बाज़ार में दस रुपये महीना पर मकान एक सुथरा, कुशादा और आरामदेह मिल गया। आब-ओ-हवा तबियत को मुवाफ़िक़ थी। शहर आबाद, बाज़ार बारौनक़। मुल्‍क-मुल्‍क के सामान से दुकानें भरी हुईं। अंग्रेज़ों के हुनर और खूबियों से इस हद तक मुतास्‍सिर हुए कि इस क़ौम के तौर-तरीक़ों, आविष्‍कारों, नई खोजों, तर्ज़े-ज़िन्‍दगी और उनकी औरतों के रंग-रूप सब के आशिक़ हो गए।

कलकत्ते का जो ज़िक्र किया तूने हमनशीं

इक तीर मेरे सीने में मारा कि हाय हाय

वह सब्‍ज़ाज़ार 1 हाए मुतर्रा 2 कि है ग़ज़ब

वह नाज़नीं बुताने-खुद आरा कि हाय हाय

सब्र आज़मा वह उनकी निगाहें कि हफ़-नज़र 3

ताक़त रुबा 4- वह उनका इशारा कि हाय हाय

वह मेवा-हाए ताज़ा-ओ-शीरीं कि वाह! वा!

वह बादा 5 -हाए नाबे-गवारा 6 कि हाय हाय

-----.

1- हरा भरा मैदान 2- बारिश 3- नज़र न लगे 4- खींचने वाला 5 - शराब 6 - शुद्ध और मन पसन्‍द

फिर इसी दयार में ग़ालिब ने सबसे पहले भाप से चलने वाला इन्‍जन, बग़ैर तेल के रौशन होने वाले बर्क़ी चराग़ (बिजली का बल्‍ब), परिन्‍दों की सूरत उड़ कर एक जगह से दूसरी जगह पहुँच जाने वाले हर्फ़ों का तिलिस्‍म और मिज़राब का सहारा लिए बग़ैर बजने वाला मशीनी बाजा, ग़रज़ कि तरह-तरह की अनोखी चीज़ें देखीं और उनको सराहा। इसीलिए जब नई अक़लियत के सबसे मशहूर मुस्‍लिम नुमाइन्‍दा सर सैयद ने आईन-ए-अकबरी (अकबर का संविधान) का तर्जुमा किया और ग़ालिब से उस पर प्रस्‍तावना लिखने की फ़रमाइश की तो मुग़ल रईसज़ादे ने तामील तो कर दी लेकिन ये मशविरा भी दिया कि मियाँ हर ज़माना अपना आईन अपने साथ लाता है और पुराने को बीते हुए कल की चीज़ ठहराता है। ज़रा लन्‍दन की तरफ़ नज़र करो तो पता चलेगा कि दुनिया कहाँ से कहाँ पहुँच गयी।

फिर कलकत्ते में उन दिनों शे'र-ओ-शायरी की चर्चा भी बहुत थी। मदरसा-ए-आलिया और फ़ोर्ट विलियम कॉलेज जैसी संस्‍थाएँ थीं जहाँ मशरिक़ी उलूम (पूर्वी ज्ञान) और ज़ुबानों की तरक़्‍क़ी और सरपरस्‍ती के सामान मुहैया थे। दिल्‍ली वाले मीर अम्‍मन भी उर्दू ज़ुबान के अंग्रेज़ सरपरस्‍तों की नवाज़िशों की शोहरत सुन कर ग़ालिब से बरसों पहले कलकत्ता गए थे।

जो शख्‍़स सब आफ़तें सह कर दिल्‍ली का रोड़ा हो कर, जिसकी दस-पाँच पुश्‍तें उस शहर में गुज़रीं, और उसने दरबार उमराओं के और मेले-ठेले, उर्स छड़ियाँ, सैर-तमाशे और कूचा गर्दी उस शहर की मुद्दत तलक की होगी, और वहाँ से निकलने के बाद अपनी ज़ुबान को लिहाज़ में रखा होगा, उसका बोलना अलबत्ता ठीक है। ये आजिज़ भी हर एक शहर की सैर करता और तमाशा देखता यहाँ तक पहुँचा है। ----- बाग़-ओ-बहार

लेकिन सौ बात की एक बात ये है कि आदमी चाहे जितना आगे जाए बीते दिनों और तजुर्बों की परछाइर्ं उसके साथ-साथ चलती है। सो मीर अम्‍मन ने लफ़्‍ज़ों का जो बाग़ लगाया उसकी जड़ों में महक शहरे-दिल्‍ली के कूचा-ओ-बाज़ार की थी और ग़ालिब ने कलकत्ते में जो दो बरस गुज़ारे उन पर छूट उसी तहज़ीब की पड़ी रही थी, जिसे वह आईन-ए-गुज़िश्‍ता (गुज़रे हुए कल का संविधान) समझ रहे थे। शे'र-ओ-सुखन की महफ़िलें जमतीं। जु़बान दानी के जौहर दिखाए जाते। ग़ालिब का “है जो साहब के कफ़े-दस्‍त (हथेली) पे ये चिकनी डली” वाला क़त्‍आ कलकत्ता-प्रवास की यादगार है।

तक़रीब ये कि मौलवी करम हुसैन साहब एक मेरे दोस्‍त थे; उन्‍होंने एक मजलिस में चिकनी डली, बहुत पाकीज़ा और बेरेशा, अपने कफ़े-दस्‍त पर रख कर मुझसे कहा कि इसकी कुछ तश्‍बीहात (उपमा अलंकार) नज़्‍म कीजिए। मैं ने वहाँ बैठे-बैठे नौ-दस शे'र का क़त्‍आ कह कर उनको दिया और सिले में वह डली उनसे ली।

- मक्‍तूबे-ग़ालिब बनाम मिर्ज़ा हातिम अली महर

ऐसा लगता है कि क्‍या पेन्‍शन का मुक़द्दमा और क्‍या साइन्‍सी करिश्‍मे और आधुनिकताएँ, सब कुछ भूल-भाल कर ग़ालिब मिज़ाज से मुनासिबत रखने वाले मशग़लों में डूब गए। कम्‍पनी के मदरसे में एक बज़्‍मे-सुखन क़ायम हुई थी जहाँ हर महीने के पहले इतवार को मुशायरा होता। ग़ालिब भी उनमें शरीक होते और अपने शे'र सुनाते। जलने वालों ने सोचा कि एक दिल्‍ली से आया हुआ परदेसी सारी दाद लूटे ले रहा है सो उन्‍होंने ग़ालिब के कलाम में ज़ुबान-ओ-बयान की ग़लतियाँ निकालीं। ग़ालिब मुसाफ़िर थे और मोहताज मगर मामला जु़बानदानी का आ पड़ा था और उलझ गए। खूब मारका छिड़ा। तंग आकर फ़ारसी मसनवी ‘बादे-मुखालिफ़' (विरोधी हवा) लिखी और अहले-कलकत्ता की नामेहरबानी और बेमुरव्‍वती का शिकवा किया।

ऐ कलकत्ता के सुख़न परवरो और जु़बान आवरो

रस्‍मे-दुनिया है कि दोस्‍तों के काम बनाते हैं

मेहमान को नवाज़ते हैं

परदेसियों पर सितम कब रवा है

अगर रहम नहीं करते, न करो,

लेकिन ये सितम, क्‍या मानी?

अनोखा इत्तेफ़ाक़ है कि उर्दू के सबसे बड़े शायर के सफ़रे-कलकत्ता के ठीक पन्‍द्रह बरस बाद फ्रांस का एक आवारा मिज़ाज शायर भी लम्‍बे, जानलेवा फ़ासलों को पार करता हुआ पहुँचा। ग़ालिब का सफ़र भौतिक ज़रूरतों का नतीजा था। बॉदेलेयर के सफ़र की ग़रज़ मनोवैज्ञानिक थी। छह बरस की उम्र में उसके बाप की मौत और माँ की दूसरी शादी उसके लिए एक जज़्‍बाती मसला बन गई। उसकी आवारागर्दी और नौजवानी की बेराह रवी, फिर पेरिस के थियेटरों, कॉफ़ी हाउसों और तवायफ़ के कोठों की विध्‍वंसक ज़िन्‍दगी से तंग आकर उसके घर वालों ने सोचा कि उसे दूर पूरब की रहस्‍यमय बस्‍तियों में भेज दिया जाए। ग़ालिब के लिए कलकत्ते के कैनवस पर भौतिक कमाल के प्रदर्शन से वाक़िफ़ियत एक नया तजुर्बा थी। और वह इसके जादू में डूबे भी और उसके रोब में भी आए। बॉदेलेयर भौतिक कमाल में छिपी हुई पस्‍ती को पहचानता भी था और उसका शिकार भी था। और पूरब की एक रहस्‍यमय सरज़मीन के एक शहर में उसका आना उसके लिए एक दूसरी क़िस्‍म का तजुर्बा बन गया।

यहाँ उसका ठहरना एक साल से कुछ कम अरसे के लिए ही रहा। एक तो वैसे ही कच्‍ची उम्र में ऐसे दूर-दराज़ के सफ़र से ऐन मुमकिन था कि उसकी तबीयत में एक तब्‍दीली होती। दूसरे उसके कलाम से और उसकी अमली ज़िन्‍दगी से साफ़ ज़ाहिर है कि उसके कच्‍चे और नाबालिग़ जे़हन पर साँवले/सलोने बंगाल के जादू ने एक ख़ास असर किया। काली के मन्‍दिर को भी उसने देखा होगा। और देवमाला के उस अफ़साने में प्रताड़ना का जो फ़लसफ़ा छुपा है उसके रहस्‍यमय और जादुई ख़ौफ़ ने उसके दिल में सदियों की दबी हुई वहशी इन्‍सान की फ़ितरी तहरीकों को नए तरीक़े से अछूते अन्‍दाज़ में बेदार कर दिया होगा...

बॉदेलेयर के लिए जिन्‍सी ऐश कोई नई चीज़ न थी। लेकिन नए माहौल में औरत की दिलकशी उसे एक अछूते रंग में दिखाई दी। काली देवी और उसके अफ़सानों से उसे कौन सी दिलचस्‍पी महसूस हुई? साँवले-सलोने हुस्‍न में उसे क्‍या दिलकशी दिखाई दी? इसका स्‍पष्‍ट जवाब तो नहीं दिया जा सकता, अलबत्ता अन्‍दाजे़ और इशारे ही किए जा सकते हैं।

- मशरिक़ व मग़रिब के नग़्‍मे

और अब बॉदेलेयर की एक नज़्‍म के चन्‍द मिसरे जो मीरा जी की मीरा सेन की एक लरज़ती तस्‍वीर भी हैः उसकी हर बात काले रंग की है। वह तो रूहे-शबाना 7 दिखाई देती है, रूहे-तीरगी 8 । उसकी आँखें गुफ़ाएँ हैं जिनकी गहराई में असरार-दरख्‍़शाँ9 हैं लेकिन उन आँखों की निगाहें बिजली की तरह हैं, एक चमकारा जो रात के परदे को चीर दे वह एक महरे-आबनूसी है, एक नज़्‍मे-सियाह 10 ! और इसके बावजूद नौ-रू खुशी की किरनें उसमें से फूट रही हैं, बल्‍कि वह एक ऐसे चाँद की तरह है जिसने उसे अपना लिया है। उसके नन्‍हें से सर में एक आहनी क़ूव्‍वते-इरादी पिन्‍हाँ 11 है और एक तश्‍नगी 12 शिकार की। फिर भी उसके वहशी चेहरे में, जहाँ गुफ़ाओं जैसे नथुने तिलिस्‍मी साँसें ले रहे हैं, सुर्ख़-ओ-सफे़द और प्‍यारा शीरीं दहन 13 रंग से दमक रहा है, यूँ - जैसे ज्‍वालामुखी के किनारे पर किसी फूल की शोभा! - तर्जुमाः मीरा जी

---

7- रात की आत्‍मा, 8- अंधेरेपन की आत्‍मा, 9- रहस्‍य दिखते हैं, 10- काला सितारा, 11 फ़ौलादी इच्‍छा शक्‍ति छिपी है, 12- प्‍यास 13- मीठे होंट

कलकत्ता अभी बहुत दूर था।

सरल ने थक कर आँखें बन्‍द कर लीं और कलकत्ते का तसव्‍वुर करना चाहा जहाँ वह बिल खिर पहुँचने वाला था। महलों का शहर। सोने और चाँदी की बस्‍ती, मशरिक़ का लन्‍दन। अब रात हो रही थी। बंगाल का जादुई चाँद पानी की सतह पर कश्‍ती के साथ-साथ तैरता जाता था। मांझी अपनी ज़ुबान में गा रहे थे। उनकी आवाज़ सरल को ग़ैरमामूली तौर पर सुरीली मालूम हुई।

-क़ुर्रतुल ऐन हैदरः आग का दरिया

जॉब चारनॉक ने जिस रोज़ हुगली के मशरिक़ी किनारों पर अपने खे़मे लगाए थे और कलकत्ते का ख्‍़वाब नामा तरतीब दिया (और कुछ अरसे बाद उस ख्‍़वाब की तकमील के लिए एक हिन्‍दुस्‍तानी औरत ब्‍याह ली) उससे इक्‍यासी बरस पहले हेनरी हडसन के हाथों न्‍यूयॉर्क की तारीख़ का हर्फ़े-आग़ाज़ लिखा जा चुका था। मॉन्‍ट्रियल आधी सदी पहले बसाया जा चुका था। इस तरह कलकत्ता दुनिया के सबसे कमसिन शहरों में से एक है, साथ ही इन्‍सान की सबसे पुरानी तहज़ीबों में से एक का आईनाख़ाना भी है, क़दीम-ओ-जदीद, पुरातन और आधुनिक का संगम। और इस संगम में पानी की वह अनदेखी धारा, जो सरस्‍वती की तरह अपना वजूद रखती है मगर निगाह से ओझल है, गुज़रे हुए कल और आज के साथ आने वाले कल का इशारिया है, बज़ाहिर गुम है लेकिन दिल की तरह धड़कती हुई। त्रिमुखी कलकत्ता का तीसरा किनारा। एक सच्‍ची कहानी का तीसरा अध्‍याय जो हर्फ़-हर्फ़ हवा की तख्‍़ती पर लिखा हुआ है। कहानी का ये सफ़ा आने वाली नस्‍लें पढेंगी।

जॉब चारनॉक की आमद 1655 में हुई। 1663 में जब वह पटने में एक कारख़ाने का निगराँ था, एक रोज़ घूमता-फिरता उस जगह जा पहुँचा जहाँ एक चिता रौशन थी। और एक खूबसूरत औरत मीरया जिसे रिश्‍तेदारों ने शौहर की लाश के साथ सती हो जाने का हुक्‍म दिया था, अचानक आँखों के रास्‍ते चारनॉक के दिल में उतर गई। इससे पहले कि वह दहकती हुई आग में जस्‍त लगाती चारनॉक ने झपट कर उसे सँभाल लिया। फिर वह उसे हुगली ले गया और साथ-साथ दोनों ज़िन्‍दगी का सफ़र तय करने लगे। कहते हैं कि मीरया की वफ़ात के बाद हर साल चारनॉक उसकी क़ब्र पर एक मुर्ग़ की क़ुरबानी देता था।

कप्‍तान एलेक्‍जै़ण्‍डर हैमिल्‍टन से रवायत है कि सती के शोलों से एक खूबसूरत जवान औरत की जान बचाने वाला रहमदिल जॉब चारनॉक किसी रियासती हुक्‍मराँ से ज़्‍यादा खुदसर, अक्‍खड़ था। जब वह खाने की मेज़ पर बैठता तो उसके हुक्‍म से ड्रॉइंग रूम के बाहर मक़ामी बाशिन्‍दों को तफ़रीहन कोडे़ लगाए जाते ताकि वह उनकी दहशतज़दा चीखें सुनता रहे और लुत्‍फ़ अन्‍दोज़ होता रहे।

कुछ मायनों में कलकत्ता की कहानी हिन्‍दुस्‍तान की कहानी है, बल्‍कि तीसरी दुनिया की एक मुख्‍़तसर तस्‍वीर। ये तस्‍वीर बताती है कि साम्राज्‍य क्‍यों और कैसे वजूद में आते हैं और जब हवा के एक सरकश झोंके के साथ ये भूतकाल के धुन्‍ध में खो जाते हैं तो क्‍या होता है? कलकत्ता की कहानी औद्योगिक क्रान्‍ति की कहानी है। तीसरी दुनिया के उन बाशिन्‍दों की कहानी जो निजात के पुराने नुस्‍ख़ों को आज़माने के बाद एक नए यक़ीन की जोत जगा रहे हैं।

कहते हैं कि कलकत्ता उस पर चोटें लगाने वाला शहर है। पहले इसके एक सिरे पर अंधविश्‍वासों का तिलिस्‍म आबाद था, दूसरे सिरे पर सच्‍चाइयाँ और कितनों ही के लिए उन दो रेखाओं के बीच का इलाक़ा टोबा टेक सिंह के उस No Man’s Land की मानिन्‍द था जिस पर किसी का एख्‍़तेयार न था, जिसका न कोई खुदा था न हाकिम। यह अतिवादियों का शहर है। सबसे पहले इसी शहर ने औद्योगिक तरक़्‍क़ी और एक नई फ़िक्र के तत्त्व अपने लहू में जज़्‍ब किए। और सबसे पहले इसी शहर में इन्‍क़लाब और बग़ावत की चिन्‍गारियाँ रौशन हुईं। उन दिनों जब ब्रिटिश राज की अज़मत का सूरज सरों पर पूरी आब-ओ-ताब के साथ चमक रहा था, उसकी धूप में छुपे अंधेरे के निशान सबसे पहले कलकत्ता ने दरयाफ़्‍त किए। इंग्‍लिशमैन, बंगाल हरकारू, कलकत्ता रिव्‍यू, हिन्‍दू पेट्रियट, फ्ऱेंड ऑफ़ इण्‍डिया नए इन्‍क़लाबी शऊर के पहले ढिंढोरची थे। प्रतिरोध और इन्‍कार की हर लहर बंगाल की सुनहरी धरती से उठी और देखते-देखते सारे मुल्‍क को अपनी लपेट में ले लिया। काली को देवताओं ने इसलिए जन्‍म दिया था कि वह तबाही की तमाम ताक़तों का सर कुचल दे। ब्रिटिश राज उस ताक़त का सबसे स्‍याह स्रोत था। 18 मई 1857 को लॉर्ड कैनिंग ने ऐलान किया कि बंगाली अख़बारात राज के खिलाफ़ नफ़रत और ग़ुस्‍से का फ़साद फैला रहे हैं, सो उन्‍हें इस दुस्‍साहस की सज़ा दी जाए। समाचार दर्शन को कुचल दिया गया। बंगाल हरकारू पर मुक़द्दमा चलाया गया। बंगाली अदीबों ने गुमनाम तरीक़ों से ये शम्‍मा रौशन रखी कि जब मामला उसूलों की जंग तक पहुँच जाए तो आदमी आदमी नहीं रह जाता, अक़ीदा (श्रद्धा) और ख्‍़वाब बन जाता है। दीन बन्‍धु मित्र ने अपने ड्रामे नील दर्पण को इस तरह प्रकाशित किया कि इसके लफ़्‍ज़ों में उनके अपने चेहरे की जगह बंगाल की सारी धरती का चेहरा झाँक रहा था। कलकत्ते में राम नारायन ताराकान्‍ता के ड्रामे क्‍लीन सरोसो का मंचन होना था कि बैरकपुर की फ़ौजों में बग़ावत का ज़हर फैल गया।

कहानी का ये सफ़ा भी इसी शहर को समर्पित है जिसने फ़ोर्ट विलियम कॉलेज, बंगाल एशियाटिक सोसायटी, हिन्‍दू कॉलेज, मदरसा-ए-आलिया जैसे इदारों को एक नई रोशनी का अलमबरदार समझ कर सीने से लगाया था। जहाँ सर विलियम जोन्‍स, डयूड हेयर और राजा राम मोहन राय कंधे से कंधा मिलाकर तामीर के एक नए मंसूबे, एक पिछड़े मुल्‍क की क़यादत के कारनामे अंजाम दे चुके थे। उन्‍नीसवीं सदी के शुरू में ( 1813 ) जब बरतानवी पार्लियामान के वसीले से कम्‍पनी बहादुर ने हिन्‍दुस्‍तानी इल्‍म-ओ-अदब की तरक़्‍क़ी के लिए एक लाख का क़ीमती दान दिया उस वक़्‍त सबसे पहले राजा राम मोहन राय ने ही ये शिकायत की थी किः

हमें पूरी उम्‍मीद थी कि ये रुपया हिन्‍दुस्‍तानियों को मुख्‍़तलिफ़ जदीद उलूम से रूशनास (ज्ञान से परिचित) कराने के लिए ज़हीन और क़ाबिल यूरोपियन उस्‍तादों पर ख़र्च किया जाएगा... लेकिन अब हमें मालूम हुआ कि हिन्‍दू पंडितों की निगरानी में एक संस्‍कृत मदरसे की स्‍थापना के सिलसिले में कम्‍पनी ये रुपया ख़र्च कर रही है... सभी जानते हैं कि इसी ज़ुबान ने सदियों तक हिन्‍दुस्‍तानियों के लिए सही इल्‍म हासिल करने की राह में रुकावटें पैदा कीं।

- पर्सिवल ग्रिफ़िथ्‍सः मॉडर्न इण्‍डिया

इस वाक़ये के कोई छप्‍पन बरस बाद मुसलमानों में जदीद तहज़ीबी नवजागरण के सबसे बड़े नुमाइन्‍दे सर सैयद अहमद ख़ान ने अलीगढ़ साइंटिफ़िक सोसायटी के नाम लन्‍दन से भेजे गए एक ख़त ( 15 अक्‍तूबर 1869 ) में लिखा था किः

हम जो हिन्‍दुस्‍तान में अंग्रेज़ों को बदएख़लाक़ी का मुल्‍ज़िम ठहराकर (अगरचे अब भी मैं इस इल्‍ज़ाम से उनको बरी नहीं करता) ये कहते थे कि अंग्रेज़ हिन्‍दुस्‍तानियों को बिल्‍कुल जानवर समझते हैं और निहायत हक़ीर जानते हैं, ये हमारी ग़लती थी। वह हमको समझते ही न थे बल्‍कि दर हक़ीक़त हम ऐसे ही हैं। मैं बिला मुबालग़ा निहायत सच्‍चे दिल से कहता हूँ कि तमाम हिन्‍दुस्‍तानियों को आला से लेकर अदना तक, अमीर से लेकर ग़रीब तक, आलिम फ़ाज़िल से लेकर जाहिल तक, अंग्रेज़ों की तालीम-ओ-तरबीयत और शाइस्‍तगी के मुक़ाबले में दर हक़ीक़त ऐसी ही निस्‍बत है जैसी निहायत लायक़ और खूबसूरत आदमी के सामने निहायत मैले-कुचैले जानवर को...

दूसरी तरफ़ अंग्रेज़ क़ौम के एक फ़रज़न्‍द (पर्सिवल स्‍पीयरः टवाइलाइट अॉफ़ द मुग़ल्‍स) को दुःख था कि क़ौमी हुकूमत के ख़ात्‍मे के बाद हिन्‍दुस्‍तानी समाज में तालीम का मतलब बस अँग्रेज़ी जु़बान में ज़रा सी शुद-बुद पैदा कर लेना और मग़रिबी तर्ज़े-ज़िन्‍दगी की अंधी तक़लीद (नक़्‍ल) रह गया है।

और अवध के आख़िरी ताजदार जाने-आलम पिया वाजिद अली शाह कलकत्ते में बैठे अख्‍़तर का मर्सिया लिख रहे थे।

दिले-ज़ार 14 हरगिज़ सँभलता नहीं वो

कोहे-गिराँ 15 है कि टलता नहीं

हर इक सिम्‍त पहरा हर इक सिम्‍त यास 16

रफ़ीक़-ओ-मुलाज़िम में ख़ौफ़-ओ-हरास

कभी सर पे रखता था मैं कज कलाह 17

अवध का कभी मैं भी था बादशाह

मुलाज़िम कभी थे मेरे सौ हज़ार

मेरे हुक्‍म में थे प्‍यादा सवार

हुए कै़द इस तरह हम बेगुनाह

असीरों 18 में हूँ नाम है बादशाह

----.

14- रोता हुआ दिल 15- बड़ा पहाड़, 16- ना उम्‍मीदी 17- तिरछी टोपी, 18- क़ैदियों

रवायत है (ज्‍यॉफ़री मोडहाउसः Calcuttaa ) कि नया बंगाल आंदोलन का हीरो हेनरी डिरॉज़ियो जो एक अंग्रेज़ी फ़र्म के किसी अफ़सर का बेटा था और जिसने कलकत्ते के प्राइवेट इंगलिश स्‍कूलों में तालीम पाई थी, रॉबर्ट बर्न्‍स, फ्रांसीसी इन्‍क़लाब और अंग्रेज़ी रैडिकलिज़म से सख्‍़त मुतास्‍सिर था। वह शे'र कहता था और एक नज़्‍म में नवेरेनू के मक़ाम पर यूनानियों की आज़ादी की जंग में कामयाबी का उसने पुरजोश अन्‍दाज़ में खै़र मक़दम किया था। उसके संपादन में बंगाली अख़बार प्रकाशित होते थे और उस वक़्‍त जब वह बहुत कम उम्र था हिन्‍दू कॉलेज में आला दर्जों को पढ़ाता था। उसके हामियों में ज़्‍यादातर उच्‍च जाति के हिन्‍दू थे, अंग्रेज़ी रंग में रंगे हुए। उसने उन सबको नास्‍तिक बना दिया। और ये अफ़वाह उन दिनों कलकत्ते के उच्‍च समाज में बहुत गर्म थी कि हिन्‍दू कॉलेज के छात्र प्रार्थना के वक़्‍त पवित्र ग्रंथों के बजाए इलियड की पंक्‍तियाँ पढ़ते थे और एक रोज़ एक लड़के से जब काली की मूर्ति के सामने सर झुकाने को कहा गया तो उसकी ज़ुबान से बस ये लफ़्‍ज़ निकले... गुडमॉर्निंग मादाम!

...उन्‍नीसवीं सदी के आख़िर का कलकत्ता बेहद मॉडर्न शहर था जिसमें अनगिनत कॉलेज थे और सियासी तहज़ीबें, तहरीकें और प्रेस व अखबार। नए बंगाली नॉवलों में हिन्‍दू तहज़ीब की तहरीक का प्रचार किया जा रहा था। राजा सुरेन्‍द्र नाथ टैगोर ने हिन्‍दुस्‍तानी संगीत के पुनरावलोकन का सिलसिला शुरू कर रखा था। स्‍वामी विवेकानन्‍द यहाँ से बाहर जा कर युरोप और अमरीका में वेदान्‍त फ़लसफ़े का प्रचार कर रहे थे। मुल्‍क में हर तरफ़ सियासी और तहज़ीबी तहरीकों की चर्चा हो रही थी, काँग्रेस बदरूद्दीन तैयबजी और दूसरे लीडरों की क़यादत में बड़े-बड़े इजलास कर रही थी।

क़ुर्रतुल ऐन हैदरः आग का दरिया

अक्‍टूबर 1905 में ब्रिटिश राज ने फै़सला किया कि बंगाल को दो हिस्‍सों में तक़सीम कर दिया जाए। एक जाना-बूझा डर इस फै़सले की बुनियाद था। सो बँटवारा हुआ। मशरिक़ी बंगाल में असम को मिला दिया गया। मग़रिबी हिस्‍से में बिहार, छोटानागपुर और उड़ीसा के बाशिन्‍दे ज्‍यों के त्‍यों जुड़े रहे। अब मशरिक़ी बंगाल में मुसलमानों की अक्‍सरियत हो गयी। मग़रिबी बंगाल में (कलकत्ते की आबादी) हिन्‍दू बंगालियों का बहुमत था, लेकिन वह बिहारियों, ओड़ियाओं और दूसरे मुहाजिरों से घिरे हुए थे। उनमें अगर कोई समानता थी तो बस मज़हब की। जबकि मशरिक़ी बंगाल के वासी मज़हबी एतबार के अलावा अपने रवैयों, मिज़ाज-ओ-तबीयत और अन्‍दाज़े-ज़िन्‍दगी के एतबार से कमो-बेश एक जैसे थे। बँटवारे का नतीजा ये हुआ कि ऊँची जाति के हिन्‍दुओं के भद्र लोग अपने एक बहुत बड़े हिस्‍से से कट कर रह गये। कलकत्ते के भद्र लोगों से ज़्‍यादा ब्रिटिश राज को डराने वाली सच्‍चाई और कुछ न थी। इस तक़सीम का मक़सद था एक ख़ौफ़नाक और शक्‍तिशाली सच्‍चाई को दो टुकड़ों में बाँट कर कमज़ोर कर देना।

लेकिन नतीजा ब्रिटिश राज की उम्‍मीदों के खिलाफ़ निकला। बँटवारे ने इंक़लाब की जिस चिंगारी को हवा दी थी वह धीरे-धीरे शोला बन गयी।

बँटवारे की शाम को कलकत्ता के टाउन हाल में एक आम सभा हुई। यह ऐलान किया गया कि अँग्रेज़ी सामानों का मुकम्‍मल बायकॉट होगा। स्‍वदेशी तहरीक ज़ोर पकड़ती गयी। नए स्‍कूल खोले गए जिनमें एक नई क़ौमी चेतना के प्रसार को बुनियादी मक़सद की हैसियत हासिल थी। अब तालीम के पाठयक्रम में जिस्‍मानी प्रशिक्षण के सबक़ भी शामिल कर लिए गए। बांग्‍ला अख़बार खुलकर ब्रिटिश राज की आलोचना करने लगे। अख़बारों की प्रकाशन संख्‍या में हैरतअंगेज़ इज़ाफ़ा होने लगा।

फिर तशद्दुद (हिंसा) की लहर जागी। कलकत्ते से दूर-दूर तक जगह-जगह बम बनाने के खुफ़िया केन्‍द्र क़ायम हो गए। छोटे-छोटे सुव्‍यवस्‍थित जत्‍थों में नौजवान लड़के-लड़कियाँ छुप-छुपाकर निकलते और आज़ादी का यह नया हरबा इस्‍तेमाल करते। मग़रिबी दुनिया के अख़बारात में उनके हौसले को सराहा जाने लगा। यह गिरफ़्‍तार होते और सर झुकाए बगै़र सज़ा क़ुबूल कर लेते। उन पर और उनसे तआवुन करने वाले आम इन्‍सानों पर ब्रिटिश राज की सिख्‍़तयाँ बढ़ गईं। अख़बारों पर रोक लगा दी गयी। उनके संपादकों और प्रकाशकों को जेलख़ानों में डाल दिया गया। आए दिन सिक्‍योरिटी अफ़सर कलकत्ता यूनीवर्सिटी या छात्रों के खुफ़िया अड्डों पर छापे मारते।

ब्रिटिश राज को अपनी भयानक भूल का कुछ अन्‍दाज़ा प्रिन्‍स ऑफ़ वेल्‍स के दौरे ( 1905 - 06 ) के वक़्‍त हुआ। इससे पहले बरतानवी सत्ता के मुहाफ़िज़ों ने ख्‍़वाब में भी नहीं सोचा था कि मामला उस वक़्‍त तक बिगड़ चुका था। उन्‍हें उम्‍मीद थी कि प्रिन्‍स ख्‍़ाुद जब अपनी रिआया के सामने जाएँगे तो सारा ग़ुस्‍सा और बेक़रारी ख़त्‍म हो जाएगी।

...कलकत्ते के सदर बाज़ार मे फ़ुटपाथ पर वह एक घण्‍टे से खड़े थे। बाज़ार में मुकम्‍मल हड़ताल थी लेकिन तमाशाइयों का हुजूम बन्‍द दुकानों के आगे घूम रहा था। बाज़ार के बीचोबीच रास्‍ता साफ़ था और दो गै़र मुल्‍की और मक़ामी पुलिस के आदमी खड़े थे। सड़क पर अंग्रेज़ फ़ौजी और पुलिस अफ़सर मोटर साइकिलों पर घूम रहे थे। प्रिन्‍स ऑफ़ वेल्‍स का जुलूस गवर्नमेण्‍ट हाउस से रवाना हो चुका था...

...अचानक शहज़ादे ने नज़रें ऊपर उठाईं और देखता रहा। फिर ज़रा सा गवर्नर की तरफ़ झुका। गवर्नर ने भी उसी सिम्‍त में देखा और उसके चेहरे पर सख्‍़त नागवारी के आसार पैदा हुए। उसने मुड़कर पीछे की तरफ़ निगाह दौड़ाई, फिर सामने देखा। सरों के मसनूई (कृत्रिम) दरख्‍़तों से बने हुए तक़रीबी (अस्‍थायी) गेट पर बर्क़ी रोशनी से लिखे हुए ये अल्‍फ़ाज़ बार-बार ज़ाहिर और ग़ायब हो रहे थेः

“Tell your Mother, we are unhappy.”

...अचानक प्रिंस के बराबर वाली गली से चन्‍द लोगों का एक गिरोह सामने आया। उनके जिस्‍म नंगे और स्‍याह थे और सर मुंडे़ हुए थे। उन्‍होंने अपने पेटों पर बड़े-बड़े बोर्ड बाँध रखे थे जिन पर लिखा हुआ था ः

“Tell your Mother, we are unhappy.”

...नईम अज़रा को थाम कर वापस चलने लगा। अज़रा का सर अभी तक उसके कन्‍धे पर टिका हुआ था। उल्‍टे लटके हुए बोर्डों के नीचे, एक दूसरे को थामे हुए वह चलते गए।

- अब्‍दुल्‍ला हुसैन ः उदास नस्‍लें

प्रिन्‍स के दिल को बहुत तक़लीफ़ पहुँची। इम्‍पीरियल कौन्‍सिल में वाइसराय के होम मेम्‍बर जॉन जंक्‍सन ने मशविरा दिया ः तख्‍़ते-शाही को दिल्‍ली मुन्‍तक़िल (स्‍थानान्‍तरित) कर दिया जाए। कलकत्ता नाक़ाबिले-बरदाश्‍त होता जा रहा है। लोगों के हौसले इसी तरह पस्‍त होंगे। दिल्‍ली बहुत महफ़ू़ज़ है। पुराने वक़्‍तों में वहीं पाँडवों और कौरवों में एक लम्‍बी जंग छिड़ी थी। मुग़लों ने इसी दयार में बैठे-बैठे सारे हिन्‍दुस्‍तान पर हुकूमत की थी। कलकत्ता की फ़िज़ां में तशद्दुद है।

इस तरह तैयारियाँ शुरू हो गयीं। दिल्‍ली दरबार के इन्‍तज़ामात किये जाने लगे। सब कुछ बहुत ख़ामोशी से,

बहुत खुफ़िया तरीके़ से तय किया गया। बस मुटठी-भर लोगों को मालूम था कि सत्ता का केन्‍द्र बदलने वाला है।

दिसम्‍बर 1911 की उस सुबह को मलिका ने चार हज़ार एक सौ उन्‍चास हीरों से सजा हुआ ताज पहन रखा था। सामने चमकते हुए लिबासों में बीस हज़ार अँग्रेज़ी और हिन्‍दुस्‍तानी फ़ौजियों के दस्‍ते थे। और पचास हज़ार राजे-महाराजे। ये दिल्‍ली दरबार का जश्‍न था। और जब बादशाह जॉर्ज ने ऐलान किया कि “हम अपनी रिआया को ये इत्तला देते हुए खुशी का एहसास करते हैं कि हमने हुकूमते-हिन्‍दुस्‍तान का केन्‍द्र, कलकत्ते से हिन्‍दुस्‍तान की पुरानी राजधानी में मुन्‍तक़िल करने का फ़ैसला किया है” तो चन्‍द लम्‍हों के लिए मजमे पर पथरीली ख़ामोशी तारी रही। फिर देर तक तालियों की गूँज सुनाई देती रही।

उस रोज़ कलकत्ता मैदान में पाँच हज़ार फ़ौजियों ने एक शानदार परेड का मुज़ाहिरा किया था।

तशद्दुद-पसन्‍द नौजवानों ने, जो गै़र संवैधानिक तरीक़ों में पक्‍का यक़ीन रखते थे, एक मुख्‍़तसर वक़्‍त के लिए अपनी सरगर्मियाँ बन्‍द कर दीं। उनके चेहरों पर तशद्दुद की चमक थी।

लेकिन व्‍यापारियों और कारख़ानादारों की पंक्‍तियों में बेइत्‍मिनानी की एक लहर दौड़ गई। अब कलकत्ता वीरान हो जाएगा। दिल्‍ली सामान के वितरण का बहुत बड़ा केन्‍द्र है। अब सारा माल बम्‍बई और कराची की मण्‍डियों में पहुँचने लगेगा। हमने जो इतना बहुत सा कारोबार फैला लिया था और इतनी इमारतें खड़ी कर ली थीं, अब उनका क्‍या होगा? बड़े व्‍यापारियों और कारख़ानादारों में अक्‍सरियत अँग्रेज़ों की थी।

मक़ामी अख़बारात में हफ़्‍तों इस वाक़ये पर बहस जारी रही। कई अख़बारात अँग्रेज़ पूँजीवादियों के फ़ायदे की नुमाइन्‍दगी करते थे और हालात की इस अचानक करवट पर उनके होश गुम हो गए। स्‍टेटसमैन लिखता है, “वाइसरॉय और उनकी कौन्‍सिल ने ये फै़सला सूबे के एक भी मुमताज़ शख्‍़स की सलाह के बग़ैर चुपचाप कर लिया। और अब वह तवक़्‍क़ो करती है कि इस फै़सले से जिन लोगों की तौहीन हुई है वही उसे खुले दिल से क़ुबूल करें!”

बहरहाल, ये वाक़या गु़लाम पिछड़े इन्‍सानों के सामने अज़ीमुश्‍शान ब्रिटिश राज की हार का पहला इशारा था, एक ख़ात्‍मे का आग़ाज़, सिर्फ़ कलकत्ते की अँग्रेज़ बिरादरी के लिए नहीं बल्‍कि सारी अजनबी हुक्‍मराँ क़ौम के लिए। लन्‍दन की महफ़िलों में लोग सरगोशी के अन्‍दाज़ में एक दूसरे से इस वाक़ये का ज़िक्र करते और उन्‍हें खयाल आया कि जिस रोज़ पाया-ए-तख्‍़त कलकत्ते से हटाया जाने वाला है वह दिन तो April Fool’s Day होगा तो बहुतों के चेहरे पर एक खुश्‍क, बेजान मुस्‍कराहट फैल गई।

माहौल बारूद की बू से बोझिल है।

महायुद्ध का नशा टूट रहा है। 1943 , सर पर सूखा, बगै़र बादल का आसमान, क़दमों के नीचे चटखती, टूटती, झुलसती बेआब ज़मीन। या सैलाब, तूफ़ान और मुकम्‍मल तबाही। कलकत्ता सामूहिक मौत को कई नाम देता है। सैलाब, साइक्‍लोन, सूखा।

अकाल आया, ख़ौफ़नाक, हौलनाक, लड़खड़ाता हुआ, लफ़्‍ज़ बयान से आजिज़ हैं। मालाबार में, बीजापुर में, उड़ीसा में, और उन सबसे ज़्‍यादा बंगाल के ज़रख़ेज़ और मालदार राज्‍य में, खुराक की क़िल्‍लत के सबब मर्द और औरतें और नन्‍हे बच्‍चे हर रोज़ हज़ारों की तादाद में मरते हुए। कलकत्ता के महलों के सामने वह अचानक गिरते और मर जाते, बंगाल के अनगिनत गाँवों में, कच्‍ची मिट्टी के झोंपड़ों में, देहाती इलाक़ों की सड़कें और खेत उनकी लाशों से पटे पड़े थे। सारी दुनिया में लोग मर रहे थे या जंगलों में एक दूसरे की जान ले रहे थे; आम तौर पर एक फ़ौरी मौत, अकसर एक बहादुराना मौत, मौत किसी मक़सद की ख़ातिर, एक बामानी मौत, मौत जो हमारी दीवानी दुनिया में वाक़यात की एक बेरहम दलील दिखाई देती थी, ज़िन्‍दगी का अचानक ख़ात्‍मा जिसे हम न तो मोड़ सकते थे, न इस पर हमारा क़ाबू था। मौत हर तरफ़ ख़ासी आम थी।

लेकिन यहाँ मौत का कोई अर्थ न था, कोई दलील न थी, न कोई ज़रूरत, ये इन्‍सान की नाक़ाबिलियत और संगदिली का नतीजा थी, इन्‍सानी हाथों का कारनामा, एक सुस्‍त चाल से रेंगती हुई दहशतनाक चीज़ जिससे निजात का कोई रास्‍ता न था, ज़िन्‍दगी मौत में गुम होती हुई, मिलती हुई, वीरान आँखों और उदास जिस्‍मों से मौत झाँकती हुई, जबकि अभी पल भर के लिए ज़िन्‍दगी उनमें ठहरी हुई होती...

- जवाहर लाल नेहरू ः डिस्‍कवरी ऑफ़ इण्‍डिया

कलकत्ता और उसके इर्द गिर्द के इलाक़ों में उन दिनों भी अकाल पड़ा था जब इंगलिस्‍तान के कारख़ाने सोना उगल रहे थे। उन्‍हें ईंधन चाहिए था। लोग कहते हैं कि पिछले अकाल भी इन्‍सानी हाथों का कारनामा थे। 1760 और 1770 में अकाल के बाद महामारी भी फैली थी।

कलकत्ता युनिवर्सिटी के जीवविज्ञान विभाग के एक अन्‍दाज़े के मुताबिक़ 1943 के अकाल ने बंगाल में कम से कम चौंतीस लाख जानें लीं। और जब कलकत्ता के स्‍टेटसमैन ने कलकत्ता की सड़कों पर मरने वाली फ़ाक़ाकश औरतों और बच्‍चों की डरावनी तस्‍वीरें पेश कीं तो एक सरकारी नुमाइन्‍दे ने यूँ बयान दिया कि हालात से डराया जा रहा है।

कलकत्ता की सड़कें और गलियाँ तो लाशों से ढँक गयी थीं और दूसरी तरफ़ ऊँचे तबके़ के दस हज़ार इन्‍सान अपनी तफ़रीहात में मगन थे। रक़्‍स, दावतें, शोर-शराबा और क़हक़हे। ग़ल्‍ला एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए गाड़ियाँ बहुत कम उपलब्‍ध थीं। रेस के मैदानों में घुड़दौड़ का तमाशा उसी तरह जारी था और आला नस्‍ल के घोड़े मुल्‍क के दूर-दराज़ इलाक़ों से रेल के विशेष वैगनों में लाए जाते थे। कलकत्ता की दो दुनियाओं का द्वन्‍द्व इससे पहले कभी इतना खुल कर सामने नहीं आया था। उन दोनों दुनियाओं में फ़ितरी फ़ासले न थे, लेकिन ये एक दूसरे के लिए अजनबी थीं।

बंगाल में अब तक सात बार अकाल पड़ चुका था। 1770 के अकाल ने उसकी एक तिहाई आबादी का सफ़ाया कर दिया था। बंगाल के गाँव, कुरिये, बस्‍तियाँ वीरान होती जाती थीं, गली कूचों में ख़ाक उड़ रही थी और उधर इंगलिस्‍तान में शहर बस रहे थे। औद्योगिक क्रांति के शोर में ब्रिटिश राज के एक दूर के राज्‍य का सारा दर्द गुम हो गया था। फ़ासलों के बावजूद वाक़यात में कैसे अनदेखे रिश्‍ते पैदा हो जाते हैं।

अप्रैल 1943 में सड़क पर पड़ी हुई एक लाश का पोस्‍टमॉर्टम किया गया तो पता चला कि उसके पेट में सिर्फ़ घास थी।

भूख के ख़ौफ़ का ये हाल था कि मज़हबी बंधन भी नज़र-अन्‍दाज़ कर दिये गये। कट्टर हिन्‍दू, जो आम हालात में गै़र जात के किसी शख्‍़स के हाथ से पानी का एक प्‍याला भी कु़बूल न करता, मुसलमानों के हाथ से खाना वसूल कर रहा था, मुसलमान हिन्‍दुओं से ग़िज़ा लेते थे। कहते हैं कि माँ-बाप बच्‍चों का व्‍यापार करने लगे। खुलना की एक औरत ने अपनी बेटी पन्‍द्रह रुपये में बेच दी। बर्दमान में एक तीन साल की बच्‍ची का मोल पाँच रुपये लगा। मालदा में भूगर्दी मण्‍डल ने अपने इकलौते बेटे मुज़़फ़्‍फ़र, उम्र तीन साल, को अपने हाथों क़त्‍ल कर दिया क्‍योंकि वह उसका पेट नहीं भर सकता था और उसके ख़ानदान ने हफ़्‍ते भर से ग़िज़ा की शक्‍ल भी न देखी थी। एक बूढ़ा मछेरा इतना कमज़ोर हो चुका था कि जब भूखे कुत्ते उस पर झपटे तो वह अपनी रक्षा न कर सका था।

उधर लन्‍दन के हाउस ऑफ़ कॉमन्‍स में ब्रिटिश राज का एक मुहाफ़िज़ हुकूमत की इज़्‍ज़त व महानता की हाज़िरीन को इत्तेला दे रहा था, “हिन्‍दुस्‍तान में इस वक़्‍त अनाज की कोई कमी नहीं। गेहूँ की फ़सल शानदार हुई है। मसला जो कुछ भी है, तक़सीम की व्‍यवस्‍था में ख़राबी के सबब है”।

टैगोर ने ये सूरते-हाल आने से सिर्फ़ तीन साल पहले अपने आप से पूछा था ः “ये लोग कैसा भयानक हिन्‍दुस्‍तान, कैसी डरावनी बेबसी अपने पीछे छोड़ जाएँगे, जिस दिन इनकी सत्ता का �ोत ख्‍़ाुश्‍क होगा, उनके पीछे सिर्फ़ कीचड़ और गंदगी बाक़ी रह जाएगी...!”

लन्‍दन के हाउस ऑफ़ कॉमन्‍स में ब्रिटिश राज की इज़्‍ज़त-ओ-अज़मत के उस मुहाफ़िज़ का ये कहना कि सारा फ़साद तक़सीम की व्‍यवस्‍था में खराबी का है, सच्‍चाई का एक पहलू भी रखता है!

दौलत की तक़सीम, सहूलियतों की तक़सीम, मौकों और फ़ायदों की तक़सीम, दुःख, उलझन और परेशानियों की तक़सीम, धूप और साए की तक़सीम, उजाले की तक़सीम, अँधेरे की तक़सीम, फ़ितरत की अताकर्दा खै़रात और तादाद की तक़सीम... ग़रज़ कि ज़िन्‍दगी और वजूद का दायरा-दर-दायरा सच्‍चाइयों का कौन सा निज़ाम है जिसमें गड़बड़ नहीं है!

शहर! तू इस दरिया के किनारे अपने गंदे पांव पसारे लेटा है

ग़लीज़, बदकार, बेरहम!

मैं तेरी दीवानाकुन ख्‍़वाहिशों से बेज़ार हूँ

शहर! लोग कहते हैं कि तू बदकार है ...-

और मैंने अपनी आँखों से देखा है कि सरे-शाम तेरी रंगे चेहरे वाली औरतें

लड़खड़ाते जवानों को निगल जाती हैं

शहर! तू अपने गन्‍दे लिबास कब उतारेगा?

शहर! लोग कहते हैं कि तू बेरहम है!

रात गए, जब तेरे दानिशवर रिक्‍शा लिए खुदकुशी करने जाते हैं ...

तू ख़ामोश रहता है

शहर! लोग कहते हैं, मरने के बाद मेरी हड्डियों से बटन बनाएँगे

शहर! तेरे मकानों की दीवारों पर ये कैसी तहरीरें हैं?

शहर! मैंने महीनों से अख़बार नहीं पढ़ा

- ऐन रशीद

मेरे सामने तस्‍वीरों की एक किताब है (कलकत्ता ः जोज़ेफ़ लैलीवुड)। रघुवीर सिंह ने कैमरे की आँख से शहर को देखा है, शहर के अन्‍दर छुपे हुए शहर को। ये तस्‍वीर ख़बरनामे नहीं, रोज़मर्रा की जानी-बूझी, चखी-बरती सच्‍चाइयाँ हैं।

कुछ लफ़्‍ज़ जो मूर हाउस और जोज़ेफ़ लैलीवुड से लिए गए हैं ः

मैं कलकत्ता के एक पुराने सफ़र में एक पुलिस ऑफ़िसर से उसके ज़िले में इन्‍क़लाबी दहशत पसन्‍दी के मौज़ू़ पर गुफ़्‍तगू कर रहा था, मैंने महसूस किया कि गुफ़्‍तगू पर उसी तरीक़े से विलियम मैकपीस थैकरे पर जा पड़ी जो कलकत्ता ही में पैदा हुआ था। पुलिस ऑफ़िसर ये जानना चाहता था कि मेरा थैकरे का पसन्‍दीदा नॉवेल कौन सा है। मैंने जब ये कु़बूल किया कि मैंने सिर्फ़ Vanity Fair पढ़ रखा है, उसने इसरार किया कि Henry Esmond भी हासिल करूँ। मैं अब भी ये सोच कर हैरान होता हूँ कि अँग्रेज़ी दुनिया में किसी पुलिस स्‍टेशन पर इस क़िस्‍म का मशविरा कलकत्ता के सिवा और कहाँ मिल सकता है!

- जोज़ेफ़ लैलीवुड ः कलकत्ता

ये शहर इन्‍द्रियों से ज़्‍यादा दिमाग़ पर हमलावर होता है और इसके असरात अनदेखे जरासीम (कीटाणु) की सूरत दूसरों के वजूद में दाख़िल हो जाते हैं। शायद इसीलिए अब से 70 - 75 साल पहले ये जुमला मिसाल के तौर पर इस्‍तेमाल होता था कि “आज कलकत्ता जो कुछ सोचता है, कल वही कुछ सारा हिन्‍दुस्‍तान सोचेगा”।

पता नहीं ये महज़ खुशगुमानी है या मुस्‍तक़बिल की धुन्‍ध में लिपटी हुई कोई अटल सच्‍चाई। मगर इसमें शक नहीं कि कलकत्ता जे़हनी एतबार से दुनिया का शायद सबसे मुस्‍तैद शहर है। किपलिंग ने बहुत पहले कहा था... “इस शहर में ग़रीबी और ग़ुरूर साथ-साथ दिखाई देते हैं। ये ग़ुरूर नतीजा है एक गहरे शऊर और सामूहिक ज़िम्‍मेदारी के एहसास का।”

जोज़ेफ़ लैलीवुड ने एक और तजुरबे का ज़िक्र किया है ः

“तनहा भिखारी जिसे मैंने मुसलसल इनाम से नवाज़ा है अधेड़ उम्र का एक मर्द है। एक हाथ से महरूम, सर पर बारीक तराशे हुए सफ़ेदी लिए हुए बाल, दाँत पान से लाल, ग्रैण्‍ड होटल के सामने वह टैक्‍सी का दरवाज़ा खोलता बन्‍द करता है और इनाम पाता है। 1967 के आम चुनाव के ज़माने में एक रोज़ टैक्‍सी में बैठते वक़्‍त मैंने पूछा... ‘तुमने वोट दिया?' उसका जवाब था... ‘हाँ साहब! काम पर आने से पहले मैं वोट डाल आया था।' उस रोज़ मैंने उसे समाज के एक रुक्‍न (सदस्‍य), एक शहरी की हैसियत से पहचाना।

“और ग़रीबी और ग़ुरूर के साथ-साथ कलकत्ता हिन्‍दुस्‍तान का सबसे दौलतमन्‍द शहर भी है, हालाँकि ये दौलतमन्‍दी इसके वजूद से वाबस्‍ता तरह-तरह की उलझनों के सबब अब दम तोड़ रही है। दहशत का यह जिन्‍न रात में कभी भी आ सकता है। जब गन्‍दी बस्‍तियों और फ़ुटपाथों से फ़ाक़ाज़दा इन्‍सानों की भीड़ उठ खड़ी हो और खुशहाल तबके़ के लिए क़हर बन जाए। ये तबक़ा चन्‍द हज़ार लोगों का है जबकि फ़ाक़ाकशों की तादाद लाखों में है। “मुफ़लिस परछाइयाँ चुपचाप अपने अंधेरों से नमूदार होंगी और खुशहाल इन्‍सानों को उनकी कारों से बाहर घसीट निकालेंगी। और जब तक वह लोग अपनी रक्षा की सूरतें मुहया करें, मुफ़लिस परछाइयाँ अपनी संख्‍या की अधिकता के कारण उन्‍हें क़ाबू में कर लेंगी। इस डरावने ख्‍़वाब का सिगनल वह रिक्‍शेवाले देंगे जिन्‍होंने कलकत्ता में खुशहाल इन्‍सानों को खींचने में जानवरों जैसी ज़िन्‍दगियाँ गुज़ार दीं...” कुछ लफ़्‍ज़ जो लेनिन से मन्‍सूब किए जाते हैं, यूँ हैं कि “आलमी इन्‍क़लाब का रास्‍ता पेइंचिग, शंघाई और कलकत्ते से होकर जाता है।”

कलकत्ता हिन्‍दुस्‍तान की पहली रियासती राजधानी है, जहाँ 1967 के आम चुनाव के बाद चौदह सियासी पार्टियों की मिली-जुली हुकूमत ने ये ऐलान किया कि पश्‍चिमी बंगाल के मंत्रियों की हिफ़ाज़त के लिए अब पुलिस दरकार न होगी। मुख्‍यमंत्री की तन्‍ख्‍़वाह ग्‍यारह सौ पचास रुपये महीना से घटाकर सात सौ कर दी गई और दूसरे मंत्रियों की तन्‍ख्‍़वाहें नौ सौ रुपये से कम करके पाँच सौ रुपये महीना मुक़र्रर कर दी गईं। ऐलाननामे में ये भी कहा गया कि गवर्नमेण्‍ट सेक्रेटेरियट के दफ़्‍तरों में अब एअरकन्‍डीशनिंग जैसी अयाशियों के लिए कोई जगह न होगी (लू से हर साल सैकड़ों मौतें हेाती हैं)। हुकूमत का भार सँभालने के बाद ही कलकत्ता मैदान के एक आम जलसे में एक अठारह नुकाती प्रोग्राम पेश किया गया था जिसमें किसानों की बदहाली, ज़मीनी इस्‍लाहात, तालीमी ढाँचे में सुधार और तरक़्‍क़ी और आज़ादी की ताक़तों को पाबन्‍दियों से रिहा करने पर खास तवज्‍जो दी गयी थी।

अवाम के इन्‍क़लाबी मूड का इज़हार किसानों और बेज़मीन मज़दूरों के अलावा कारख़ानों के मुलाज़िमीन और औद्योगिक मज़दूरों की सरगर्मियों से भी होता है। लेकिन सवाल शायद इतने आसान नहीं होते जितनी आसानी से उनके जवाब सोच लिए जाते हैं।

शहर की दीवारें नारों से ढक गई हैं, एक बेरहम इन्‍क़लाबी समझ के साथ।

“बंगाल के बेटों! नींद से जागो और दहाड़ो शेर की तरह!” इस नारे के साथ ही हल्‍के नीले रंग में माओ का एक पोर्टे्रट लगा हुआ है। सुर्ख़ परचम के पीछे जुलूस दिखाई देते हैं, हाथों में लाठियाँ, भाले, तीर और कमान सँभाले। “माओ त्‍से तुंग ज़िन्‍दाबाद” के नारे लगाता हुआ जुलूस किसी गोदाम के सामने रुकता है और अनाज का हर दाना लूट लेता है। ये नक्‍सलबाड़ी का छुपा हुआ परदा है।

कलकत्ता युनिवर्सिटी प्रमाणपत्रों की तक़सीम के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी फ़ैक्‍ट्री कही जाती है। दुनिया के सबसे बाग़ी छात्र भी यहीं मिलते हैं। दुनिया में सेकेण्‍ड हैण्‍ड किताबों का सबसे बड़ा बाज़ार भी इसी के इर्द-गिर्द है। लगभग आधे मील की दूरी तक कॉलेज स्‍ट्रीट की दुकानें किताबों से भरी पड़ी हैं। आस पास की दर्जन भर सड़कों पर भी किताबों के स्‍टॉल हैं, फ़ुटपाथों पर किताबों का ढेर।

दुनिया के किसी भी इलाके़ में इन्‍सानी समाज किसी परेशानी में हो, कलकत्ता का दिल ज़रूर धड़कता है। चेतना की आज़ादी और जागृति के सबसे पुरजोश मुहाफ़िज़ों का शहर! आन्‍द्रे मालरो ने जब फ्रांस के सांस्‍कृतिक कार्य मंत्री की हैसियत से दुनिया की पुरानी फ़िल्‍मों के सबसे बड़े आर्काइव्‍ज़ ला सिनेमा थैकयू के सेक्रेटरी-जनरल हेनरी लॉग लुई की मुद्दते-मुलाज़िमत के ख़ात्‍मे की धमकी दी तो बंगाल के बुद्धिजीवियों ने कलकत्ता की सड़कों पर ज़बरदस्‍त मुज़ाहिरा किया। वियतनाम की जंग के ज़मान-ए-उरूज का एक मशहूर नारा था। अमारनाम, तोमारनाम, वियतनाम!

वह सड़क जिस पर अमरीकी कौन्‍सिलख़ाना है, कलकत्ता कॉरपोरेशन ने उसका नाम हैरिंगटन स्‍ट्रीट से बदल कर ‘हो चि मिन्‍ह’ स्‍ट्रीट रख दिया है।

बुद्धिजीवियों, फ़नकारों, शायरों, कॉफ़ी हाउसों और लिटिल मैगज़ीनों का शहर! नुमाइश, संगीत सभाएँ, संवाद, गोष्‍ठियाँ। आए दिन पत्रिकाएँ प्रकाशित होती हैं और उसी रफ़्‍तार से बन्‍द भी हो जाती हैं।

सत्‍यजीत रे की एक फ़िल्‍म का एक रोमानी नौजवान किरदार कहता है ः

“मैं कलकत्ते से बाहर एक पल भी न रह सका!”

“क्‍या मतलब?” उसका भाई पूछता है।

“यहाँ ज़िन्‍दगी है! बाक़ी सारी जगहें मुर्दा हैं!”

कलकत्ता मैदान जिसके फैलाव और हरियाली के सबब कुछ लोग इसे शहर के फेफड़े मानते हैं क्‍योंकि घनी बस्‍तियों के जंगल में हवा के झोंके यहीं आज़ादाना सफ़र करते हैं... हफ़्‍ते की शामों को आवारागर्द शायरों, ब्रह्मो नौजवानों और नफ़ी व इन्‍कार को हर्फ़े-इक़रार की सूरत पलकों में सजाए हुए फ़नकारों की टोलियाँ मैदान के मुख्‍़तलिफ़ गोशों में जमी दिखाई देती हैं... । Alienation , कमिटमेंट, प्रोटेस्‍ट, रोज़ पुराने विचार टूटते हैं और नए ढाले जाते हैं। बीस-बीस, तीस-तीस की टुकड़ियों में, कोई अपनी ताज़ा नज़्‍म सुना रहा है, कहीं कोई नई धुन सुनाई जा रही है। कहीं किसी नए पेंटिंग पर लम्‍बी गुफ़्‍तगू जारी है...

और जब गिन्‍सबर्ग ने कलकत्ता का सफ़र किया तो नीम तला श्‍मशान घाट पर चिता जलने के मंज़र ने उसकी इन्‍द्रियों पर ऐसा असर डाला था कि उसने कई महीने भूखी पीढ़ी के शायरों की सोहबत में गुज़ारे। जब यहाँ से वापस अपने मुल्‍क को गया तो उसे याद आया कि एक ही हलक़े के शायर भी कलकत्ता के कॉफ़ी हाउसों, सड़कों पर एक दूसरे से लड़ते फिरते हैं। मिले राय चौधरी के नाम उसके एक ख़त में ये जुमला भी आया कि “कोई तो ऐसी बुनियाद हो जिस पर तुम सब एक दूसरे का तहफ़्‍फ़ुज़ कर सको! उस वक़्‍त ये अकेली बुनियाद अदबी इज़हार की आज़ादी का मसला है।”

लेकिन इज़हार की इस आज़ादी के इस्‍तेमाल ने एक शायर को अदालत के दरवाजे़ तक पहुँचा दिया। हँगरी जनरेशन का एक अंक अलबर्ट हॉल, कॉलेज स्‍ट्रीट कलकत्ता के काफ़ी हाउस में तक़सीम हुआ, सवालात पर बहस हुई, मिले राय चौधरी ने अपनी एक नज़्‍म पढ़ी। और अदालत ने फ़ैसला किया कि नज़्‍म फ़हश (अश्‍लील) है। कॉफ़ी हाउस जैसी जगह पर जहाँ नौजवान लड़के-लड़कियाँ जमा होते हों, जिनके जे़हन बहुत जल्‍द बाहरी असर क़ुबूल करते हैं। “इस क़िस्‍म की फ़हश नज़्‍म पढ़ना फ़हाशी को हवा देना है और अदब वही है जो अच्‍छे मूल्‍यों के प्रचार और तर्जुमानी का फ़र्ज़ अदा करे।”

अब ऐसे लफ़्‍ज़ नहीं रह गए जिन्‍हें हम अदब में इस्‍तेमाल न कर सकें, न ऐसे मनाज़िर (दृश्‍य) हैं जिन्‍हें हम बयान न कर सकें। हिन्‍दुस्‍तानी समाज जहाँ फिल्‍मों में बोसा लेना मना है और जहाँ कामुक अंगों के ज़िक्र पर पाबन्‍दी है, इसके प्रति घृणा या उस पर हँसना हिमाक़त होगी। तुम्‍हारे सामने एक तवील (लम्‍बा), मुश्‍किल मरहला है।

- हॉवर्ड मैकॉर्ड का ख़त मिले राय चौधरी के नाम,

वॉशिंगटन ः 22 मई 1965

अभी कलकत्ता के सामने कई मरहले हैं, एक लम्‍बा जाँ गुदाज़ सफ़र, मसाइल का एक सिलसिला कि कलकत्ता की कहानी पूरे हिन्‍दुस्‍तान की कहानी है, या मुख्‍़तसर लफ़्‍ज़ों में तीसरी दुनिया की कहानी।

...अनगिनत रौशन, रूह पर बोझ बने सवालात का शहर!

...कुछ लोग कहते हैं कि कलकत्ता ही उनका जवाब भी है... !

-क़ुर्रतुल ऐन हैदर ः आग का दरिया

---

अनुवादक ः रिज़वानुल हक़

दीवान-ए-सराय

---

साभार – सराय.नेट

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: शमीम हनफ़ी का आलेख : कोलकाता : अ पोर्ट्रेट इन ब्‍लैक ऐण्‍ड ब्‍लड
शमीम हनफ़ी का आलेख : कोलकाता : अ पोर्ट्रेट इन ब्‍लैक ऐण्‍ड ब्‍लड
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2010/08/blog-post_993.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2010/08/blog-post_993.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content