राजनारायण बोहरे की कहानी : आदत

SHARE:

स्‍टेट हाइवे नं. एक सौ पन्‍द्रह के किलोमीटर क्रमांक 1 से 30 तक की चकाचक सड़क देखकर नेशनल हाइवे वाले भी लज्‍जा खाते हैं। यह सड़क मेरे ...

Image008 (Mobile)

स्‍टेट हाइवे नं. एक सौ पन्‍द्रह के किलोमीटर क्रमांक 1 से 30 तक की चकाचक सड़क देखकर नेशनल हाइवे वाले भी लज्‍जा खाते हैं। यह सड़क मेरे कस्‍बे को महानगर से जोड़ती हुई आगे निकल जाती है।

लीला का ढाबा इसी रोड पर छटवें किलोमीटर पर है और वनस्‍पति घी की फैक्‍ट्री भी इसी मार्ग में ग्‍यारहवें किलोमीटर पर बनी है। पुरानी गुफाएँ और पहली शताब्‍दी में बने प्राचीन जैन मन्‍दिर भी इसी रोड पर हैं।

आज मैं बहुत फुर्सत में हूँ , जनाब। चलिये कोई किस्‍सा हो जाये। लीला के लीला के ढाबे का ठीक रहेगा ...न-न, आज वह नहीं और वनस्‍पति घी की कहानी भी नहीं। वह फिर किसी दिन सही। जैन मन्‍दिर से जुड़ी कहानी जरूर सुन सकते हैं। लेकिन मेरी दिली इच्‍छा है, कि आज इन में से कोई कहानी न सुनें। मैं आप को कुछ और सुनाना चाहता हूँ।

आज आप को यादव साहब की कहानी सुनाने को जी चाह रहा है। सुनेंगे आप ?शायद यादव सरनेम से आप समझे नहीं हैं, अरे वही मेरे पड़ोसी यादव साहब जिनके दरवाजे पर टाइम कीपर से लेकर असिस्‍टेण्‍ट इंजीनियर तक गाड़ी लिये खड़े नजर आते हैं। नाक पर मोटा चश्‍मा और बदन पर ढीले-ढाले सूट को किसी तरह उलझाए यादव साहब को आप हमेशा ही सवेरे नक्‍शा ड्राइंग रूम और इस्‍टीमेट से उलझे हुए पाएँगे। काम के कीड़ा हैं। चौबीस में अठारह घण्‍टे तक काम करते हैं। कहने को सब-इंजीनियर हैं मगर अनुभव किसी एक्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर से कम नहीं है। अरे भई छब्‍बीस साल की सर्विस छत्तीसगढ़ में पूरी हुई है। यहाँ तो अभी आए हैं - दो साल पहले।

छत्तीसगढ़ में हर तरह का काम कराया है, यादव साहब ने। मजाल क्‍या कि सुपरिटेण्‍डेण्‍ट इंजीनियर ने भी उनके काम में नुक़्स निकाली हो। एक वर्ष दिल्‍ली भी रह आए हैं, म.प्र. भवन में इंचार्ज ऑफीसर बनके मगर क्‍या हिम्‍मत कि एक पैसे का भी किसी ने कलंक लगाया हो। ठेकेदार तो इनका नाम सुनकर ही घबराते हैं, अरे बाप रे ! यादव साहब से तो राम बचाए। एक-एक इंच का काम देखेंगे, भुगतान तब होने देंगे।

अपने टाइमकीपर और असिस्‍टेण्‍ट (सब-ओवरसियर) को ही लगातार फटकारते रहते हैं वे। ये नहीं देखा, वो नहीं देखा। इतना नुकसान हो गया, उतनी बरबादी हो गई। गवर्नमेण्‍ट का इतना नुकसान कौन भरेगा अब ? तुम्‍हारी लापरवाही से सब हुआ है, तुम्‍हारी ही तनख्‍वाह से काटा जायेगा और हर माह बेचारे टाइमकीपर या असिस्‍टेण्‍ट को सौ-पचास रूपये भरने पड़ते हैं। मौका पड़ने पर खुद अपनी तनख्‍वाह काट लेते हैं, यादव साहब। सभी राम -राम करके दिन निकालते हैं। परमानेण्‍ट गेंग हो या टेम्‍परेरी गेंग, यादव साहब खुद सारा काम देखते हैं । लेबर को काम करने का तरीका सिखाते हैं, खुद काम करके। चाहते हैं, गवर्नमेण्‍ट की आठ घण्‍टे की ड्‌यूटी हो सके, तो दस घण्‍टे काम लिया जाए, काम चोरी न हो पाए। सोते - जागते गवर्नमेण्‍ट की ही सोचते हैं।

उनकी बिरादरी के दूसरे सब -इंजीनियर पीठ पीछे हँसी उड़ाते हैं। अट्ठाईस बरस की नौकरी और घर में अट्ठाईस हजार का भी सामान नहीं हैं। बच्‍चे टी. वी. को तरसते हैं, मगर उन्‍हें टेप या ट्रांजिस्‍टर तक नसीब नहीं होता। बैठक मैं एक सोफा भी नहीं है कि आगत व्‍यक्‍ति बैठ जाये। बस लोहे की छड़ी से बनी और बैत की बुनी चार कुर्सी पड़ी हुयी हैं, उन्‍हीं पर सब आकर बैठ जाते हैं, बतियाते हैं और चले जाते हैं मगर यादव साहब को किसी की फिक्र नहीं है वे तो अपनी टेबिल पर फैले नक्‍श्‍ो में खोये हैं। कभी अर्थ वर्क वाली सड़क तो कभी ऐसफाल्‍टिंग वाली रोड सामने पसरी है। कभी किसी पुलिया का प्‍लान सामने फैला है और मुँह में जर्दे की चुटकी दबाये यादव साहब उसमें डूबे हुए हैं। मैंने देर रात को उनकी बैठक की लाइट को सदा जलते ही पाया है। खुद जागते हैं, और बीच -बीच मैं पत्‍नी को जगाते हैं, चाय के लिए। हर घण्‍टे पर उन्‍हें एक कप चाहिए। फिर यादव साहब निश्‍चिन्‍त हो जाते है, अगले एक घण्‍टे तक जागने के लिये।

अगले दिन मैं उनसे पूछा - ‘‘ यादव साहब, कल देर रात तक जागते रहे , क्‍या बात है ? कोई विश्‍ोष काम आ गया ?'' बस इतना सुनकर गम्‍भीर हो जाते और ढेर सारे काम दिखा देते , फिर अपने मात हत लोगों का रोना रोते - ‘‘ क्‍या बताऊँ शर्माजी, लोग काम ही नहीं करना चाहते। मजदूर चाहता है, मैं सिर्फ दो घण्‍टे काम करूं और बैठकर बीड़ी पीता रहूँ। अरे भाई, फिर काम कौन करेगा ? कैसे चलेंगीं ये सरकारी योजनाएँ ? कैसे होंगे सरकारी काम ? मैं उनकी बात हँसी मैं टाल देता और कहता -‘‘साहब ! आपको क्‍या ए. जी. ने खास तौर से नियुक्‍त किया है। कि सरकारी धन की बरबादी रोकते फिरो ! अरे साहब काहे को गरीब लोगों की बददुआ लेते हो। मजे करने दो लोगों को। खाओ और खिलाओ। ऊपर के लोग भी ऐसे हैं ,आप अकेले क्‍या कर लेगें ?''

सुनकर वे नाराज हो जाते और कहते - ‘‘ सरकारी ड्‌यूटी पूरा कराने में काहे की बद्दुआ ? आलसी आदमी को दण्‍ड देना ही पड़ेगा नहीं तो कैसे चलेगा काम -धाम ?और फिर सरकारी पैसा बीच में खा जाना तो विष्‍टा खाना है। अरे भाई, मस्‍टर खोला जाता है, जनता के जरूरी काम के लिए, सुरक्षा के लिये और हम उसे बीच में ही गायब कर दें तो विष्‍टा खाना नहीं हुआ ? भाई , सरकार हमें तन्‍ख्‍वाह देती है, हमारी मालिक है, हमारा परिवार पालती है। हम उससे कैसे गद्दारी करदें। प्राइवेट कम्‍पनियाँ निचोड़ लेतीं हैं, आदमी को तब छोड़ती हैं। ''

मैं चुप रह कर सुनता रहता। बस इससे ज्‍यादा यादव साहब कभी न खुलते थे। एक लोह कवच उनके इर्द-गिर्द व्‍याप्‍त था।

ऐसे यादव साहब पर उस नये इंजीनियर ने आरोप लगा दिया कि वे सरकारी धन का गवन कर गये हैं और उसकी कीमत वर्मन साहब की तनख्‍वाह से काटी जायेगी। यादव साहब खूब तमतमाये और चिल्‍लाये। वह उनकी सही बात काहे को सुनेगा। उसने बसूली के आदेश दे दिये। सो आज कल यादव साहब की तनख्‍वाह से आधी रकम कट जाती है। गरीबी में गीला आटा हो रहा है, खर्च चलना मुश्‍किल है परन्‍तु यादव साहब के उत्‍साह में कोई फर्क नहीं है। वे उसी उत्‍साह से अपने काम में लगे हैं। कभी किसी ऐस्‍टीमेट में उलझे दिखते हैं तो कभी ब्‍लूप्रिंट में। माथे पर जरा भी शिकन नहीं है। धन्‍य हैं, यादव साहब।

मैंने सारा माजरा पूछा भी तो मुस्‍करा कर चुप रह गये। बताया कुछ नहीं। उनकी इसी हँसी के पीछे कितना दर्द छुपा हैं , यह आँखों से नहीं दिखता बल्‍कि अनुभव किया जा सकता है। मैंने अनुभव किया है कि उनकी पत्‍नी अब रोज सब्‍जी नहीं खरीदतीं हैं। उनके घर रोज अखबार भी नहीं आ रहा है। शायद दूध भी बन्‍द कर दिया गया हैं। लेकिन पड़ोसी होने के बाद भी प्रगट में मुझे कुछ पता नहीं है। वो तो मैने उस दिन उनके टाइम कीपर को बाहर खड़े देखा, तो यादव साहब के घर पर मौजूद न होने का अन्‍दाज लगा। टाइमकीपर को अपने घर बैठा लिया था। तब उसने डरते-डरते मुझे गवन वाला किस्‍सा सुनाया है।

दरअसल सारा झमेला शुरू हुआ था नये एक्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर के आगमन के साथ। नया आदमी होने से न तो ई. ई. जैन को ये पता था कि यादव साहब का स्‍वभाव क्‍या है, प्रकृति क्‍या है, और विचार क्‍या है ? और न ही वह इस बात के लिए तैयार था, कि किसी भी प्रकार का बिल बिना लिए-दिए पास किया जाए। अपने दूर के रिश्‍तेदार को उसने ठेकेदार के रूप में रजिस्‍टर्ड करा दिया था और एन-केन प्रकारेण उसे कोई ठेका उसे दिला ही देता था। सब कुछ सामान्‍य गति से चल रहा था।

अचानक जिले में लोक निर्माण मंत्री का दौरा घोषित हो गया और जब दौर का प्रोग्राम आया तो पी.डब्‍लू.डी. वाले सब लोग परेशान हो उठे थे। मन्‍त्री जी की कार को उस रास्‍ते से होकर निकलना था, जो यादव साहब के चार्ज में था। कहने को वह रोड स्टेट हाई वे थी। वही रोड वनस्‍पति घी की फेक्‍ट्री तथा पुरातन गुफाएँ और मन्‍दिर को जोड़ती थी लेकिन यादव साहब के कई प्रस्‍तावों के बाद भी वर्षों से उस रोड पर मरम्‍मत - कार्य नहीं हो पाया था इस कारण उसकी हालत किसी एप्रोच रोड जैसी हो गई थी। जगह-जगह हो गये गड्ढे और कदम-कदम पर उखड़े डामर ने हालत ये कर दी थी कि तीस किलोमीटर का यह टुकड़ा पार करते-करते दो घण्‍टे खर्च हो जाते थे।

आनन-फानन में बैठक बुलाई गई और जिले का सारा पैसा बटोर कर उसी टुकड़े पर झोंकने का निर्णय लिया गया। पूरे मनोयोग से यादव साहब ने रोड के गड्ढे भरने का पेंचवर्क कराना शुरू किया ही था ,कि तैयारी देखने आए विधायक ने रोड की दुर्दशा देखकर बुलन्‍दी से घोषणा कर दी कि पन्‍द्रह दिन के भीतर जैसे भी होगा इस रोड पर नया कारपेट बिछना शुरू हो जाएगा। विधायक की बात में दम था। जिसे एस. ई. ने भी स्‍वीकार किया और यादव साहब से अच्‍छा काम कराने के लिए विश्‍ोष आग्रह किया गया था। तमाम जगह मस्‍टर बन्‍द होने के बाद भी इस रोड पर मस्‍टर वर्क स्‍वीकृत किए गए और सर्कल ऑफिस का स्‍टोर यहाँ के लिए उदारतापूर्वक खोल दिया गया।

यह काम कराते वक्‍त भी यादव साहब के मस्‍तिष्‍क से शासकीय धन की चिन्‍ता नहीं छूटी। उन्‍होंने जब इस रोड पर कारपेट बिछाना ही ही है और उसमें ठेकेदार का निजी सामान खर्च होना है तो विभागीय सामान की अधिक बरबादी क्‍यों की जाय। फिलहाल काम चलाने लायक लीपा- पोती कर ली जाए और बाद में ठेकेदार के सामान से जी खोलकर काम कराया जाए।

मस्‍टर वर्क में यादव साहब ने इसी कारण सड़क के किनारे जोड़ने का एजिगं वर्क भी नहीं कराया।

अन्‍ततः मन्‍त्री का वह दौरा ठीक-ठाक निबट गया था। समय से मस्‍टर रोल का भी पेमेण्‍ट हो गया और कई दिन निकलने के बाद भी ई. ई. तक उसका हिस्‍सा नहीं पहुँचा तो धैर्य खोकर उसने अपने प्रिय बाबू सिघंई को यादव साहब तक पहुँचाया था हिस्‍सा पहुँचाने का आदेश देकर और यादव साहब ने खिन्‍न स्‍वर में जवाब दे दिया था कि मस्‍टर रोल में से पैसा खाना और खिलाना उसके सिद्धान्‍त के खिलाफ है। आइन्‍दा ई.ई.साहब मुझे कोई ऐसा काम प्रदान न करें।

ई.ई. को अखर गई थी और वह मौके का इन्‍तजार करने लगा था।

विधायक की मेहनत रंग लाई और इस रोड के लिए रिन्‍यूअल स्‍वीकृत हो गया। टेण्‍डर निकाले गये। मिल-जुल कर ई.ई. ने अपने रिश्तेदार बंसल का टेण्‍डर पास करा दिया और वर्क आर्डर जारी कर दिया काम शुरू हुआ। तीन इंच की पर्त बिछाने का ठेका है, यह सोचकर ठेका लेने वाले बंसल ठेकेदार को यादव साहब के चक्‍कर में फँसकर चार इंच की लेयर डालनी पड रही थी। क्‍यों कि पुराने गड्ढे अभी पूरे नहीं भरे थे , जब कि वह दो इंच की लेयर डालने के चक्‍कर में था। एक किलोमीटर बीतते-न-बीतते बंसल बौखला उठा। उसने साफ घोषणा कर दी कि वह भुगतान का न 3 प्रतिशत एस.डी. ओ. को देगा और न 10 प्रतिशत दफ्‍तर के लोगों को देगा। ई. ई. को और सब इंजीनियर को तो देने का सवाल ही नहीं है।

ठेका पूरे ढाई करोड़ का था। सारे जिले में हंगामा था इस काम का लेकिन यहाँ तो मामला ठन-ठन गोपाल होने जा रहा था और वह भी इस हरिश्‍चन्‍द्र की औलाद यादव की वजह से। फिर क्‍या था। दुन्‍दभी बजने लगी। वीर सजने लगे। गोला-बारूद इकट्ठा होने लगा। बाकायदा बंसल से शपथ पत्र पर शिकायत लिखाई गई। गुणवत्ता नियन्‍त्रण-कक्ष सक्रिय हुआ। ई.ई ने एक आयोग जारी कर दिया सारे गड़बड़ की जाँच के लिए। जगह-जगह रोड खोदी गई। पर्त की मोटाई नापी गई और कमीशन ने अपना प्रतिवेदन बंसल के पक्ष में दिया। सारा मामला अपनी टिप्‍पणी के साथ एस.ई को भेज दिेया।

उधर यादव साहब पर इन बातों का कोई असर न था। ठेके में कहीं भी पर्त की मोटाई का जि़क्र न था और उन्‍होंने ठेकेदार से ज्‍यादा काम करा भी लिया तो क्‍या हुआ?काम सरकारी हित में कराया गया है। किसी के आँगन में नहीं हुआ यह काम। वे तेज गति से काम कराते रहे। काम अच्‍छे-से-अच्‍छा हो रहा था और एक-एक इंच की पैमाइश चल रही थी। अपनी एम.बी. यानि मेजरमेण्‍ट बुक(माप पुस्‍तिका )में यादव साहब ने कुछ नहीं छिपाया था उनकी नियत में कोई खोट नहीं थी फिर काहे के लिए वे कुछ छिपाते!

एस.ई. के यहाँ से फ़ाइल लौटने में एक महीने की देर हुई तो ई.ई. जैन खुद मिलने जा पहुँचा वहाँ और अपने मन मुताबिक आदेश करा लाया। तब तक पी.डब्‍ल्‍यू. डी के आठों रोलर और ठेकेदार की मजदूरों की मदद से यादव साहब पूरी रोड का काम निपटा चुके थे। रोड लकदक थी,एकदम टनाटन।ठेकेदार की मजबुरी थी कि काम समय सीमा में पूरा करना था और फिर ई.ई. का आश्‍वासन भी था कि उसके एक-एक पैसे का भुगतान करा लेंगे हम लोग। वह तो निस्‍संकोच काम किए जाए।

फिर यादव साहब से एक दिन ई.ई.ने सारी मेजरमेंण्‍ट बुक्‍स अपने दफ्‍तर में मँगवाई और जब्‍त कर लीं। कीचड़ में फिंके पत्‍थर के कुछ छींटे तो उनके दामन तक आएँगे, ऐसी आशंका यादव साहब को भी थी। इसलिए वे शान्‍त मन से रिकार्ड जब्‍त करा के अपने घर लौट आए।

दस दिन बाद यादव साहब को एक इत्तिला मिली थी ,जिसमें उनके पुरानी मस्‍टर रोल के झूठे होने की आशंका व्‍यक्‍त कर उन पर गबन का आरोप लगाया गया था। ठेकेदार द्वारा कराए गए काम की एम.बी.को आधार बनाकर ई.ई. ने उन्‍हें लिखा था कि जब चार इंच के गड्ढे भरने का पूरा काम ठेकेदार ने ही किया तो उन्‍होंने पेच वर्क किन गड्ढों का करा डाला ?अगर वे दोनों गड्ढे एक ही रोड पर थे तो कितने गहरे थे ,कि उनको दो-दो बार भरने का काम कराना पड़ा। आरोप-पत्र का जबाब दस दिन में देना था और पत्र जारी होने के दसवें दिन दिन यादव साहब के पास पहँचा था वह पत्र।

वे उस पर विचार करते कि अगले दिन एक निर्णय पत्र उन्‍हें थमा दिया गया था। पुराने मस्‍टर रोल के पूरे खर्च छत्तीस हजार तीन सौ पिचहत्तर की राशि उनके वेतन से काटी जाएगी। पत्र पाकर यादव नाराज हुए। अपना पक्ष रखा। न्‍याय के सिद्धान्‍त बताए। शासन के आदेश सुनाए। लेकिन कौन सुनता?ई.ई. की डोर से जुड़ा एस.ई. काहे को एक अदने से सब-इंजीनियर पर विश्‍वास करेगा।

किसी तरह यूनियन को मामले की हवा लगी तो इंजीनियर नेता सक्रिय हुए। बात उछाली गई। यादव साहब की ईमानदारी का हवाला दिया गया। मगर मसल वही हुई कि धनी ढीले,दलाल चुस्‍त। खुद यादव साहब विभाग से नहीं उलझना चाहते थे। सो बात ठन्‍डी हो गई।

ई.ई. को अपने मन की करने की छूट मिल गई। फिर उसकी शह पर यादव साहब के उत्‍पीड़न का दौर शुरू हुआ। उनके हर बिल में आबजेक्‍सन आते। हर माह उनकी तनख्‍वाह अटकती। हर निर्माण -कार्य में गुण्‍वत्ता की कमी निकलती और उन्‍हें बेतरह डाँटा जाता। उन दिनों वे बहुत तनाव में थे।

प्रायः साँझ के समय उनका लौटना उसी वक्‍त होता जब मैं बाहर लोन में बैठकर हवाखोरी कर रहा होता। नमस्‍कार करके मैं उन्‍हें चाय पीने का आमन्‍त्रण देता, प्रायः जिसे थके और श्‍लथ यादव साहब विनम्रता पूर्वक ठुकरा देते थे। यदा-कदा यह कहते हुए वे चाय पी लेते जैसे सम्‍पन्‍न लोगों के यहाँ की अच्‍छी गाड़ी चाय पीकर हमारी तो जीभ ही चटोरी हो जाएगी। आपका क्‍या,सरकारी नौकर तो है नहीं कि बंधी -बधाई तनख्‍वाह में गुजर करनी है।

इस तरह मेरा उनसे संवाद होने लगा था। इर्द-गिर्द की लोह-दीवार दरकने लगी थी। वे कुछ खुलने लगे थे।

में प्रायः पुछ लेता -‘‘यादव साहब,आज के जमाने में ऐसी सिद्धान्‍तवादिता आपने क्‍यों ओढ़ ली ?कैसे चला पाएँगे आप?''

‘‘चल जाएगी शर्माजी, जैसे अब तक चलती रही। छब्‍बीस साल की नौकरी हो गई है मेरी। बस कुछ वर्षों बाद ही प्रमोशन होना है। खिंच जाएगी जिन्‍दगी।''

एक दिन मैंने ज्‍यादा गहराई से पूछा तो उन्‍होंने अपने बचपन का संघर्ष सुनाया था पिता का परिचय दिया था और उनका इतिवृत्त मेरे सामने खुलता चला गया था।

अपने मजदूर पिता की आर्थिक सीमाओं के बाद भी उन्‍होंने मेट्रिक की परीक्षा गणित विषय लेकर पास कर ली थी। ग्‍यारहवीं में प्रवेश लिया तो पिता ने आगे पढ़ाने से मना कर दिया था। भाग-दोड करके उन्‍होंने चार-पाँच टयूशनों की जुगाड़ कर ली थी और अपना पढ़ाई खर्च निकालने लगे थे। जैसे -तैसे इण्‍टर किया था और वह भी अच्‍छे नम्‍बरों के साथ। अंकसूची के जगमगाते प्राप्‍तांकों के सहारे उन्‍होंने पोलीटेकनिक में प्रवेश के लिए आवेदन किया। पहली ही सूची में उनका नाम आ गया था। पिता को मनाने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हुआ लेकिन अपनी बैलगाडी के सहारे दिन भर अनाज ढोने वाले उनके पिता की आमदनी में पोलीटेकनिक का खर्च निकलना बड़ा मुश्‍किल था, सो वे हाँ नहीं कर पाए।

यादव साहब को शुरू से ही अच्‍छे अक्षर लिखने का शौक था। मस्‍तिष्‍क में विचार आया तो एक दिन रंग और ब्रश खरीद डाले। फिर शौकिया ढंग से यहाँ-वहाँ कुछ लिखना शुरू कर दिया। पहले वाटर कलर से और बाद में आयल पेन्‍ट से वे बैनर और बोर्ड लिखने लगे। धीमे-धीमे एक पेन्‍टर के रूप में उन्‍हें कस्‍बे में जाना जाने लगा। फिर काम मिलने लगा और वे अपनी पढ़ाई पूरी करने में जुट गये थे। रात में पेंण्‍टिग करते , दिन में पढ़ने जाते।

रात-दिन के परिश्रम से आँखों में कमजोरी आ गई और चश्‍मा लग गया। प्रायः बीमार रहने लगे। कभी-कभार पिता उनके पास आते और स्‍नेह भरा हाथ सिर पर रख कर तबीयत के बारे में पूछते। अपनी आर्थिक सीमाएँ बताते, बहन और छोटे भाई के खर्चों का विवरण सुनाते तो वे चुप लगा जाते। पिता की बातों से लगता था,कि वे भी कोर्स परा होने की प्रतीक्षा में हैं,जानते है वे भी , कि ओवरसियर की ऊपर की आमदनी कितनी है। उनकी इच्‍छा थी ,कि जल्‍दी ही यह कोर्स पूरा हो जिससे जन्‍म-जिन्‍दगी का दारिद्र्य दूर हो जाए।

अन्‍ततः कोर्स पूरा हुआ और महीना बीतते-न-बीतते उनकी नौकरी लग गई। पहले- पहले जो आदेश आया वह पी.डब्‍ल्‍यू.डी. का था। बिना सोचे -विचारे यादव साहब ज्‍वाइन करने चले आये थे। उन्‍हीं दिनों हुआ था ,वह हादसा, जिसमें कुल चालीस बच्‍चे मारे गये थे। नए बने स्‍कूल की पूरी छत भरभराकर गिरी थी और हँसते-खेलते अबोध जीवन उसके नीचे दब गये थे।

बिल्‍डिंग के ठेकेदार और सब इंजीनियर को गिरफ्‍तार किया गया और उन पर मुकदमा शुरू कर दिया था। नौजवान यादव का छात्र जीवन से पतला सुनहरा सपना जीवन की कठोर सच्‍चाइयों से रूबरू हो रहा था। पिता की हसरतें पूर होने जा रहीं थी कि उन्‍होंने एक कठोर निर्णय कर डाला था। वे कभी भी रिश्‍वत नहीं लेंगे हर बार के होने वाले भुगतान के पहले उनके मन में द्वन्‍द्व शुरू हो जाता। वे रिश्‍वत लेने के मुद्दे पर अपने आप से भिड़ते रात-भर सोचते। बहन के बारे में सोचते। भाई की इच्‍छाओं के विषय में विचार करते। लेकिन यह न स्‍वीकार कर पाते कि वे लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना शुरू कर दें। धीरे-धीरे एक दृढ और ईमानदार व्‍यक्‍ति जन्‍म ले रहा था उनके भीतर। े

उन्‍हें कभी तो अकल आएगी यह इन्‍तजार करते-करते पिता चल बसे। माँ भी गई। पत्‍नी आई और थोड़े में गुजारा करने के काम में अपने आप को प्रशिक्षित करने लगी। जैसे -तैसे करके बहिन का विवाह किया और भाई को धन्‍धे से लगाकर उसका भी विवाह कर दिया। पर उन्‍होंने रिश्‍वत लेना शुरू नहीं किया तो नहीं ही किया।

उनका मन छत्तीसगढ़ में लग गया था। वहाँ न ज्‍यादा षड्यन्‍त्र थे, न टुच्‍ची राजनीति। न घटिया काम करने वाले ठेकेदार थे और न ओछे पत्रकार। वे उधर ही अपनी नौकरी पूरी करने के चक्‍कर में थे। एक लड़की और एक लड़का के साथ छोटा- सा परिवार था जिसकी गुजर-बसर हो रही थी। पत्‍नी सुहागिन ने जिद की और छोटे भाई ने भाग-दौड़ करके अन्‍ततः उनका तबादला वहाँ से इधर करा लिया था। पर वे इधर आ कर संतुष्‍ट न थे।

यादव साहब अपने साथ घटी तमाम घटनाऐं सुनाया करते थे। कभी किसी की नाराजगी की तो कभी किसी की उदारता की।

उनकी पत्‍नी और बच्‍चों से भी मेरा परिवार खुलने लगा था कभी मेरी पत्‍नी वहाँ चली जाती तो कभी वह हमारे यहाँ आ जाती। एक दिन मेरी पत्‍नी ने पूछा था सुहासिनी से-‘‘आपके असंतुष्‍टि नहीं होती कभी ? आसपास के दूसरे सब इंजीनियरों के ठाट-बाट और शान -शौकत देखकर कभी तो कोफ़्त होती होगी!''

शुरू में टालती रही थी फिर एक दिन फट पडी थी -‘‘क्‍या बताएँ दीदी ,बहुत परेशानी उठाई है, इनके साथ हमने। न ढंग से पहन पाए हैं , और न ढंग से रह सके हैं अब भला थोड़ी सी तनख्‍वाह से गुजारा कहाँ होता है आजकल ?इस पर इनकी बहन की शादी और भाई को इलेक्‍ट्रिक की दुकान डालने में एक लाख खर्च हो गया है। वो तो मेरा मायका समृद्ध है जो मौका- बे-मौका मदद आती रहती है वहाँ से , नहीं तो राम ही जाने क्‍या होता? बच्‍चे टी. वी. देखने को तरसते हैं, और इनसे कहो तो डाटते हैं ,कि दुनिया के सभी बच्‍चे टी. वी नहीं देखते हैं पढ़ाई करो। नन्‍हें बच्‍चों के लिए मुझको सुननी पड़ती है। न खुद पहनते हैं। और न हमें पहना पाते हैं ,ढंग के कपड़े। बच्‍चे तो कई बार स्‍कूल जाने को कतराते हैं कि उन्‍हें सभी चिढ़ाते हैं वहाँ सस्‍ते से कपड़े और हल्‍के जूता-चप्‍पल पहना कर रखते हैं हम उन्‍हें और उस पर भी समय की मार देखो कि इन दिनों आधी तनख्‍वाह कट रही है। इनसे कहा कि कोर्ट में जाओ,अदालत में दावा करो , मगर सुनते ही नहीं। कहेंगे, पकी-पकाई नौकरी है। विभाग से दुश्‍मनी मोल नहीं लेंगे हम कहेंगे कि बहुत कर ली सरकार की वफ़ादारी अब छोड़ो ये सब न लो रिश्‍वत लेकिन टाइम से काम तो करो। सरकार के चौबीस घण्‍टे के गुलाम तो नहीं हैं हम कि रात हो या सुबह ,काम ही खोले बैठे रहें तो मानते नहीं हैं अब भला बिना जाँच और ईमानदारी के सरकारी काम का पैसा कटना अन्‍याय नहीं तो क्‍या है?लेकिन इन्‍होंने तो ऐसी चुप्‍पी साध ली है कि बस ''

उन्‍हीं दिनों मायूस से यादव से मुलाकात हुई तो वे अपनी पीड़ा छिपा नहीं पाए थे।

तब मुझे जानकारी मिली थी कि वे अब निराश होने लगे हैं ईमानदारी और कर्मनिष्‍ठता से नहीं बल्‍कि इस मैदानी क्षेत्र से। वे पुनः वनवासी अंचल में लौट जाना चाहते थे। और इसके लिए ट्रान्‍सफर की दरख्‍वास्‍त भी दे दी थी उन्‍होंने वे बेकरारी से स्‍थानान्‍तरण पत्र का इन्‍तजार कर रहे थे लेकिन काम में तत्‍परता उन दिनों भी उनसे नहीं गई थी। वे भोपाल जा कर अपना ट्रांसफर करवाने के लिए ई. एन.सी. से मिलने वाले थे। जिस दिन उनका जाना मुकर्रर था उसके एक दिन पहले मैंने बात चलाई थी --‘‘यादव साहब ,उधर छत्तीसगढ़ के जिस गाँव में आप ट्रांसफर चाहते हैं वहाँ बच्‍चों की पढ़ाई के लिए उपयुक्‍त स्‍कूल तो होगा नहीं।''

यादव साहब चुप रह गए थे। उनकी ठन्‍डी आँखों में छिपी सचाई मुझे आज भी याद है जो शब्‍द तो न पा सकी थी ,पर बात पूरी कह गई थी , कि बच्‍चों का स्‍कूल देखें या खुद का मानसिक संतुलन।

लेकिन इस वर्ष यादव साहब का ट्रांसफर हो नहीं पाया और वे फिर काम में जुट गये हैं ,जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। उनके दरवाजे पर फिर से मातहतों और अफसरों की भीड़ जुटने लगी है और उनका रतजगा फिर शुरू हो गया है।

यह उनकी निष्‍ठा है ,या मजबूरी, वे ही जाने लेकिन बत्तीस दाँतों में रहती इस बेचारी जीभ की कुशलता को लेकर चिंतित हूँ।

----

(चित्र – साभार – स्वराज भवन कलादीर्घा चित्र प्रदर्शनी)

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: राजनारायण बोहरे की कहानी : आदत
राजनारायण बोहरे की कहानी : आदत
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj4KA_1OLK8LBzwt2aIQINRv_sGt9iydWBgjB7_6YVcBJVTZh8Fjvi1q2uuKPHYiaH4SAVboQlDyVA32rjUIrOtjeB7ZA_zH8BA87Hg9HU_TIcs-tEpU6j9DY-Kaj6UBQBnmyDo/?imgmax=800
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj4KA_1OLK8LBzwt2aIQINRv_sGt9iydWBgjB7_6YVcBJVTZh8Fjvi1q2uuKPHYiaH4SAVboQlDyVA32rjUIrOtjeB7ZA_zH8BA87Hg9HU_TIcs-tEpU6j9DY-Kaj6UBQBnmyDo/s72-c/?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2010/03/blog-post_13.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2010/03/blog-post_13.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content