पद्मा शर्मा की कहानी : इज्जत के रहनुमा

SHARE:

श्री लाल के घर में खुशी का माहौल था। सब तरफ चहल-पहल और खूब कोलाहल था। नई बहू आ जाने से रौनक में और अधिक इजाफा हो गया था। ढोलक की थापों के...

Image181

श्री लाल के घर में खुशी का माहौल था। सब तरफ चहल-पहल और खूब कोलाहल था। नई बहू आ जाने से रौनक में और अधिक इजाफा हो गया था। ढोलक की थापों के साथ महिलाओं के गाने के स्‍वर गूँज रहे थे। बधायें और दादरे गाये जा रहे थे।

श्री लाल की खुशी का पारावार न था। उनके छोटे भाई विशम्‍भर का विवाह था। अम्‍माँ - बाबूजी की मृत्‍यु के बाद उन्‍होंने ही भाई को पाला और कोई तकलीफ नहीं होने दी। विशम्‍भर श्रीलाल से उम्र में बहुत छोटा है , इसलिये उन्‍होंने उसे बेटे की तरह स्‍नेह दिया है।

बारात से लौटे रिश्‍तेदार समधियाने की खातिरदारी की तारीफ कर रहे थे, जिसे सुनकर श्रीलाल का दिल बल्‍लियों उछल रहा था। रात की खुमारी अभी तक उतरी नहीं थी और मन व्‍यवस्‍थाओं में उलझ रहा था।

अचानक बाहर तालियाँ पीटने की आवाजें सुनाई पड़ी। स्‍त्री पुरूष के मिले - जुले अजीब से स्‍वरों के साथ तेज आवाजें भी आ रही थीं। श्रीलाल ने बाहर आकर देखा कि अपने पूरे फौज- पाठे के साथ शबनम मौसी की हमजात सोफिया तालियाँ फटकारती हुई बाहर मौजूद थी। इस बार उनके साथ तेरह - चौदह साल का एक लड़का भी था, जिसे लगभग धकेलती हुए सोफिया बोली - ‘‘चल बल्‍लू उधर बैठ तो।'' सोफिया तालियाँ पीटते हुए कह रही थी - ‘‘ हाय - हाय.........हाय हमें तो शगुन चाहिये। लड़के का ब्‍याह है....... कोई मजाक नहीं।'' ‘‘फिर वही तालियों की फट्‌ - फट्‌ ......'' दो हजार एक का रेट चल रहा है........ल्‍याओ .....छोटू की भाभी.......... नया साड़ी - ब्‍लाउज। और देखो मिठाई- विठाई ,अनाज वगैरह भी लेती आना। ''

तालियों की चट - चटाहट सुनकर दूसरे लोग भी बाहर निकल आये। सबके चेहरे पर मुस्‍कान की रेखा पसरी हुई थी। उन्‍हें देखते ही सोफिया पहले से भी अधिक तेज आवाज में तालियाँ पीटती हुई बोली ......... हाय.....हाय.......हाय...... अच्‍छे खाते-पीते हो......... तुम लोग। इतना नहीं दोगे तो गरीब बेचारा क्‍या देगा........ हाय........हाय........हाय......... हमारा पेट कैसे पलेगा। कहते हुए उसने पेट पर पड़े साड़ी के पल्‍ले को झटके से हटाकर अपना पेट दिखा दिया जिससे पेट के साथ - साथ बदन का ऊपरी हिस्‍सा भी दिख गया।

बल्‍लू को यह सब देखकर जरा भी हैरत नहीं हुई। वहाँ खड़े पुरूष लोग एक-दूसरे को इशारा करके हँस दिये। उन लोगों के भाव ताड़कर श्रीलाल ने छोटे बच्‍चों को अन्‍दर जाने का आदेश सुना दिया। श्रीलाल सोफिया से कुछ कहना चाह रहे थे लेकिन उसने उन्‍हें बोलने का जरा भी मौका नहीं दिया। वे बार - बार कुछ कहते लेकिन उनकी आवाज नक्‍कारखाने में तूती की आवाज की तरह दबकर रह जाती।

उन लोगों में सोफिया ही मुखिया दिखाई दे रही थी। उसने अपने साथियों को ललकारते हुए कहा - ‘‘ अरे री गाओ रे गाओ। ऐ बल्‍लू बजा तो ढोलक। ऐ संगीता, ऐ रबीना लगा तो ठुमका। अरी ओ रम्‍भा ओ सुल्‍ताना निकाल तो घुँघरु।

देखते ही देखते उनका पिटारा खुला। रबीना और संगीता ने बड़े - बड़े घुँघरु बाँध लिये। रम्‍भा ने मंजीरे संभाल लिए, सुल्‍ताना ने ढपली पकड़ ली। बल्‍लू ने लपक कर ढोलक घुटनों के नीचे दबाकर अपने हाथ ढोलक पर साध लिये और सोफिया की ओर देखने लगा। सोफिया ने गाना शुरू कर दिया - ‘‘ कांटा लगा.................''

एक खास तरीके से रवीना और संगीता मटक रही थीं और बल्‍लू ध्‍यान से उन लोगों का नाचना देख रहा था। रबीना दांये तरफ झुककर उत्‍तेजित अदायें दिखा रही थी। संगीता पैरों को आगे- पीछे कर कदमताल करके नाच रहीं थी। वह बांये हाथ से अनोखे अंदाज में साड़ी की प्‍लेटें बीच में से ऊपर को उठाये, दूसरे हाथ को नचा-नचाकर घूम रही थी। वे कभी -कभी लम्‍बा घूँघट डाल लेती, तो कभी उरोजों को और कूल्‍हों को झटके के साथ मटका देती थी।

बल्‍लू सोच रहा था - होली हो या दीवाली सब त्‍यौहारों पर सोफिया बस्‍ती के सब घरों से शगुन लेती है अब तो राखी पर भी आने लगी है। वैसे शादी - ब्‍याह हो या बच्‍चे का जनम सबके लिये उनके अलग - अलग रेट चलते है। बाजार में दुकानवालों से भी खूब रुपये लेती है। उन्‍हें रिझाती है, फिर पटाती है नये नये गीतों पर एक अलग तरह से कदम ताल के ठुमकें लगाती हैं। टी. वी देख -देखकर हीरोईनों जैसा नाचने की कोशिश भी करती हैं। अंगों की चटक और कमर की लचक दुकानवालों के मनोरंजन का साधन बन जाती है।

बल्‍लू वैसे तो इन लोगों की इन हरकतों का आदी हो गया है लेकिन फिर भी इन लोगों का सीने बार -बार पल्‍ला हटा लेना और साड़ी घुटनों के ऊपर खींच लेना ,उसके मन में कभी- कभी जुगुप्‍सा भर देती हैं। इनमें से कोईर्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र् - कोई बीड़ी सिगरेट पीतीं थीं कोई तम्‍बाकू खातीं थीं। नये-नये डिजायन के जनाना कपड़े व आर्टिफिशियल जेवर पहनना उनकी पसन्‍द में शुमार थीं। सबकी आईब्रो तराशी हुई रहती। होठों पर चकाचक लिपिस्‍टिक लगी होती थीं। सीने पर रूई के पैड वाली ब्रा से उत्‍तेजक उभार दे दिया जाता था। सब की दाड़ी-मूछ नीट एण्‍ड क्‍लीन होती थीं और वे तो ब्‍यूटी क्‍वीन हो जाती थीं। जो स्‍त्री जैसी होती थीं उनके पेट पर बाल नहीं होते थे वे शायद औरत के रूप में जन्‍म लेकर भी अधूरी रही होती थी। साथ में ढोलक बजाने वाला प्रायः पुरूष ही रहता था। ढोलक की गमक ऐसी कि सुनने वाले का ही मन नाचने को हो जाये।

श्री लाल ने देखा कि बल्‍लू तेरह-चौदह साल का बालक है। उसकी रेखें निकलना शुरू हो गई थी। उसे देखते ही श्रीलाल को याद आया कि चौदह साल पहले एक पागल कहीं बाहर से घूमती फिरती इस मुहल्‍ले में आ गई थी। कुछ महीनों बाद उस पगली के एक बच्‍चा पैदा हुआ था। पगली उस बच्‍चे को कैसे पालती ? सब चिंतित थे। लेकिन मुहल्‍ले के किसी परिवार ने इतनी हिम्‍मत नहीं दिखाई कि उस बच्‍चे को पाल सकें। तब पांडुरंगा जिंदा थे। उनकी टीम ने ही यह जिम्‍मा ले लिया था। उन दिनों श्रीलाल के मन में इन लोगों के प्रति अपार श्रद्धा उमड़ आयी थी। शायद यह लड़का वही है। अब तो खूब बड़ा हो गया है और बड़ी मुस्‍तैदी से ढोलक बजाना भी सीख गया है।

बल्‍लू को गाना सुनकर बड़ा मजा आ रहा था। गाने की एक लाइन सोफिया गा रही थी फिर उसी लाइन को सुल्‍ताना और रम्‍भा दोहरा देती थी। इन दोनों में से जो भी लाइन को गलत दोहरा देती थी उसी की तरफ सोफिया आँखें तरेर देती थी। बल्‍लू ने रवीना पर एक नजर डाली वह नाच कर रही थी। अपने कंधे हिलाकर उरोजों को ज्‍यादा मटका रही थी। उसने अपना ध्‍यान वहां से हटा लिया।

वह सोच रहा था कि ये मुहल्‍ले वाले भी अजीब होते हैं। मुहल्‍ले में किसी के भी यहाँ बच्‍चा पैदा हो तुरन्‍त इन लोगों को खबर कर देते हैं। मुहल्‍ले वालों में सब्र कहां रहता है। वे भी तमाशा देखना चाहते है कि हमारे घर से जितना लिया था पड़ोस वाली श्रीवास्‍तवनी उतना देती है या नहीं। मुहल्‍ले का कोई भी शुभ चिंतक एसएमएस की तरह तुरन्‍त सूचित कर देता है। ये मुहल्‍ले वाले आपस में कितनी ईर्ष्‍या करते हैं।

सोफिया जब बच्‍चे के जन्‍म पर नेग मांगने आती है तो अलग ढंग से नाचती है। इनमें से एक जन नये बच्‍चे को गोद में लेकर नाचती है और दिये गये अनाज के कुछ दाने बच्‍चे की माँ की गोद में डालकर कई आशीष दे डालती है........... दूधो नहाओ पूतो फलो.... बच्‍चा जुग-जुग जिये...... बच्‍चा कलेक्‍टर बने..... गाड़ियों में घूमे....... खूब नाम कमाये।

अब सोफिया का दूसरा गाना शुरू हो गया था - प्‍यार किया तो डरना क्‍या.....। बल्‍लू आज तक नहीं समझ पाया कि इनमें से कौन किस कौम की है। उनके नाम भी अजीब होते हैं सलमा बी ,बड़ी बी, जगीरा सुनयना। ये जरूरी नहीं था कि जिस कौन से वे आयी हैं वैसा ही नाम रखा जाये। इस खेमे में आकर नये नाम पा लेने से इनका भूतकाल समाप्‍त हो जाता था। साम्‍प्रदायिक सदभाव की अनोखी मिसाल थी। हिन्‍दू के मुस्‍लिम नाम और मुस्‍लिमों के हिन्‍दू नाम रखे जाते थे। अधिकांश ने तो हीरोईनों के नाम पर अपने नाम रख लिये थे। जैसे माधुरी, रानी, डिम्‍पल, रवीना, रम्‍भा, वगैरह।

‘‘जरा एक मिनट मेरी बात तो सुन लो सोफिया‘‘ श्रीलाल की आवाज सुनतें ही अचानक सोफिया ने गाना बन्‍द कर दिया। बल्‍लू के हाथ रूक गये। रवीना और संगीता के भी पैर थम गये। वे कह रहे थे देखो सोफिया बहन ये नेग तो ज्‍यादा है।

सोफिया ने धमकी भरे स्‍वर में कहा -‘‘ देखो लालजी यदि नेग नहीं दोगे तो हम अभी नंगा नाच दिखाते हैं।'' बल्‍लू को मालूम था कि मनमाफिक या बँधे रेट के मुताबिक शगुन न मिलने पर वह वे नंगे होने की धमकी देती है। वह सोच रहा था कि इन लोगों के नंगे होने में पता नहीं कौन- सा श्राप समाया हुआ था कि धमकी से ही सब लोग डर जाते हैं। उसने तो कई बार इनको इस मुद्रा में देखा है। लेकिन उसे समझ नहीं आया कि समाज के लोग उन्‍हें नंगा देखने में कौन सा अपशगुन मानते हैं। इसी बात से रेल में भी ये लोग सवारियों को ब्‍लेक करने लगी हैं। श्रीलाल ने सभी बच्‍चों को घर के अंदर भेज दिया था वे कहने लगे ‘‘देखो सोफिया पांड्डरंगा मामू जब तक जिंदा थे कभी यहाँ शगुन लेने नहीं आये। उनके बाद सोफिया बहन तुम वारिस बनीं। तुम्‍हें तो सब मालूम है इसलिये मामू का धर्म तुम्‍हें निभाना चाहिये।

सोफिया गुस्‍से में बोल रही थी-‘‘हाय-हाय-हाय अब वो जमाना गया। अब ऐसा नहीं चलेगा।'' उसने तालियों की आवाज फटकारी '' घोड़ा घास से दोस्‍ती करेगा तो खायेगा क्‍या ?''

श्रीलाल ने तर्क दिया-‘‘वो हमारी माँ को बहन मानते थे यही रिश्‍ता चला आ रहा है.......।'' रिश्‍ते की बात सुनकर सोफिया को तैश आ गया। वह बोली-‘‘तुमने रिश्‍ता माना होता तो हम भी निभाते। रिश्‍ता तुमने तोड़ दिया है।..... हाय-हाय-हाय..... शादी के न्‍यौता देने के समय हम कोई नहीं थी। हमें भी कार्ड देते तो मानते।'' उसकी तालियों की आवाज फट-फट कर गूँजी। वह बोली अभी तक हर मौके पर बुलावा आता रहा सो हम भी रिश्‍ता निभा रही थीं। अब तुमने रिश्‍ता तोड़ा है तो तुम्‍हें भुगतान तो करना पड़ेगा।''

श्रीलाल ने बात को टालने के उद्‌देश्‍य से तर्क दिया-‘‘परसों आ जाना बहू के लिबउआ आयेंगे तुम्‍हें लड़की वालों से नेग दिला देंगे।''

सोफिया खीझतीं हुई बोली-‘‘हमारे भी कुछ उसूल है लालजी। लड़की की शादी में लड़की वालों से शगुन नहीं लेते, लड़के वालों से लेते हैं। जिसकें यहां गमी हो जाती है उसके यहाँ से साल भर तक नेग दस्‍तूर नहीं लेते। पहली लड़की पैदा होने पर नेग लेते हैं। दूसरी लड़की होने पर जिद नहीं करते। गरीबों को कम पैसों में बख्‍स देते हैं।''

बल्‍लू उन लोगों की जिरह होते देख रहा था। सोफिया को गुस्‍से में देखकर वह निर्णय नहीं ले पा रहा था कि ये इसका असली रूप है या वो असली रूप था जो सुमानी लहर में बरबाद लोगों के वास्‍ते दान देने के लिये कलेक्‍टर को सबसे पहले पाँच हजार का चैक देते वक्‍त दिखा था। और उस दिन सड़क पर खून से लथपथ व्‍यक्‍ति को जब कोई नहीं उठा रहा था उसे सोफिया ही अस्‍पताल पहुँचा आई थी। डॉक्‍टर से उसने कहा था कि खून की जरूरत हो तो हमारा ले लो लेकिन डर यही है कि कहीं उसे कोई बीमारी न हो जाये। हम जैसा श्राप न लग जाये बेचारे को।

श्रीलाल ने रिश्‍ते के अलावा और भी कई हील- हवाले दियें, मान-मनोवन किया और माफी मांगी। तब कहीं जाकर उसका गुस्‍सा ठण्‍डा हुआ। उसने बड़ी मुश्‍किल से एक साड़ी और पांच सौ एक रूपये में सोफिया को सहमत किया।

अंदर से नई बहू को बुलाया गया। सोफिया ने नई बहू की बलाये लेते हुये कई आशीष दिये। पांडुरंगा के नाम से बहू के हाथ में इक्‍यावन रूपये मुँह दिखाई के भी दिये। फिर लड़की की ओर इशारा करके श्रीलाल से बोली-हमारी बीटिया भी सयानी हो गई हैं इसके हाथ कब पीले कर रहे हो। अबकी बार बुलावा देना मत भूलना। क्‍या नाम है इसका ?

श्रीलाल ने संक्षिप्‍त उत्‍तर दिया-प्रतिभा।

अब तो कॉलेज में पढ़ रही होगी ?

हाँ।

बल्‍लू ने देखा नई बहू से सटकर खड़ी प्रतिभा शर्म की गठरी बनी जा रही थी।

वे लोग आपस में मस्‍ती करती लौट पड़ी।

दो महीने बाद की बात है अगस्‍त का महीना शुरू हो गया था। पानी जोर से बरस रहा था। रात में बल्‍लू दालान में सोता था। पहले वह सब लोगों के साथ सोता था। सभी लोग उसे अपने पास लिटाने को आतुर रहतीं थीं। शुरू में तो वह समझता था कि सब उसे बेहद प्‍यार करती हैं। लेकिन धीरे-धीरे उसे महसूस होने लगा कि रात में उसके शरीर पर उन लोगों के हाथ रेंगने लगते हैं। उनके हाथों का स्‍पर्श उसे अच्‍छा लगता और वह स्‍खलित हो जाता। एक रात जब एक के बाद एक चार लोगों ने उसे परेशान किया तो वह चीख उठा। तब से सोफिया ने उसे बाहर दालान में सुलाना शुरू कर दिया। उसने सबको हिदायतें भी दे दी कि वह पांडुरंगा की अमानत है इसलिये उसे अपनी टीम से अलग करना नहीं चाहती अन्‍यथा अब बल्‍लू की उमर अलग रहकर के खाने कमाने की हो चुकी है। उसने गुस्‍से में कहा कि बल्‍लू के साथ किसी ने भी बदसलूकी की तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।

उसे रात्रि में अब भी कमरे से कई तरह की आवाजें सुनाई दे रही थीं। उसका मन हुआ कि वह किबाड की दरार में से झांके लेकिन उस रात की घटना याद आते ही वह पस्‍त हो गया।

दोपहर का समय था। बल्‍लू का नियम था कि पास की गली में नुक्‍कड़ पर बने होटल पर चाय और टोस्‍ट खाता था। आज कुछ ज्‍यादा ही बारिश हो रही थी। वह चाय पीने चल दिया। आज होटल बंद था। निराश होकर वह लौट ही रहा था कि उसने देखा श्रीलाल की बेटी प्रतिभा कॉलेज से आ रही थी। वह छाता लगाये थी लेकिन फिर भी भींग गई थी। उसके कपड़े बदन से चिपक गये थे। घर जल्‍दी पहुँचने के चक्‍कर में वह गली में घुस गईं। उसी समय उसने देखा कि प्रतिमा के मुहल्‍ले का लड़का छिंगा भी पीछे-पीछे गली में चला गया बल्‍लू निर्पेक्ष सा घर लौट आया।

शाम हो चली थी। टीम की सदस्‍य घर लौटने लगी थीं। रवीना बदहवास सी सोफिया के पास आई और बोली सोफिया बी तुमने कुछ सुना ? उसका सीना धोंकनी के समान चल रहा था। सोफिया ने कहा-जरा दम ले ले फिर बताना।

रवीना फिर से बोल पड़ी-मैं श्रीलाल के मुहल्‍ले से आ रही हूँ। मैं सुनकर आयी हूँ कि दिन दहाड़े आज उसकी लड़की की किसी ने इज्‍जत लूट ली।

बल्‍लू पास ही खड़ा था बोला-कब ?

आज दिन में। वो होटल वाली गली में।

बल्‍लू हक्‍का-वक्‍का रह गया। वह बोला-दिन में तो मैंने उसे देखा था गली में जाते। हां उसके पीछे-पीछे एक लड़का भी गया था उसी के मुहल्‍ले का दादा छिंगा।

सोफिया ने उसे पकड़कर झिझोंड़ दिया और बोली-बता और क्‍या देखा था तूने ?

वह घबराकर बोला- कुछ नहीं मैं तो वापस आ गया था।

सोफिया रवीना की ओर मुखातिब होकर बोली-फिर पुलिस में रिपोर्ट लिखवा दी होगी, मरेगा साला आपने आप।

रवीना बोली-वही तो ! उन्‍होने रिपोर्ट नहीं लिखवाई है.............सुनते ही सोफिया ने बल्‍लू का हाथ पकड़ा और दनदानाती हुई श्रीलाल के यहाँ पहुँच गई।

श्रीलाल घर पर ही मिल गये। उनका चेहरा बुझा हुआ था। सोफिया ने जाते ही प्रश्‍न दागा- आपने रिपोर्ट क्‍यों नहीं लिखवाई ?''

श्रीलाल पहले तो चौंक गये कि इन्‍हें कहाँ से मालूम पड़ गया। फिर बोले-देखो जो होना था सो हो गया। अभी तो बात घर की घर में है। पुलिस में जाने से बात पूरे शहर में फैल जायेगी। फिर उससे शादी कौन करेगा।''

सोफिया ने कहा- बात घर की घर में नहीं रह गई पूरे मुहल्‍ले में खबर हो गई है। लड़की की इज्‍जत की चटकन और थाली की खनक सबको मालूम पड़ जाती है।

बल्‍लू ने देखा, प्रतिभा चुपचाप बैठी है। सोफिया ने प्रतिभा से पूछा-क्‍यों छिंगा ही था ना ? उसने हां में सिर हिलाया और उसकी आँखों से आँसू बह निकले।

सोफिया ने श्रीलाल पर जोर डालते हुये कहा-देखो लालजी बल्‍लू देगा गवाही। चलो तुम रिपोर्ट लिखाने चलो। श्रीलाल ने कहा-देखो सोफिया बहन होना जाना कुछ नहीं है। वो गुण्‍डा बदमाश है।

सोफिया उलाहना देने वाले स्‍वर में बोली-‘‘तुम लोग औरतों को आगे बढ़ाने की बातें तो बड़ी-बड़ी करते हो। लेकिन जब कुछ करने की बारी आती हैं तो पीछे हट जाते हो। सच्‍ची बात ये है कि आज भी तुम्‍हारी मानसिकता नहीं बदली है।''

श्रीलाल टस से मस नहीं हुये। सोफिया पैर पटकती घर वापस आ गई।

घटना के पाँचवे दिन होटल वाली उसी गली में छिंगा बेहोश पड़ा मिला। पुलिस आई, तफ्‍तीश हुई और उसे अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया। जल्‍द ही यह खबर सब जगह फैल गई कि किसी ने उस लड़के का गुप्‍तांग काट दिया है। यह खबर मिलते ही सोफिया की टीम अस्‍पताल जा पहुँची। उसकी हालत ठीक नहीं थी। सोफिया ने डॉक्‍टर से बात करके पता लगाया कि पंद्रह दिन में आराम मिल पायेगा। ये पंद्रह दिन उन सब को खूब ज्‍यादा लगे।

सोफिया बीच-बीच में छिंगा को देख आती थी। जिस दिन वह स्‍वस्‍थ हुआ सोफिया पूरे फौज-पाठे के साथ अस्‍पताल पहुँच गई। अब वे लोग उसे अपनी बिरादरी में शामिल करना चाहती थी। पुलिस दरोगा ने सोफिया से कहा-‘‘हमारी तफ्‍तीश चल रही है इसलिये वह अभी अस्‍पताल में ही रहेगा। यह सुनकर सोफिया मायूस सी हो वापस आ गई।

सावन का महीना शुरू हो गया था। सभी लोग अलग-अलग मुहल्‍ले में उगाहनी के लिये निकल गई। सोफिया बल्‍लू को साथ लेकर श्रीलाल के मुहल्‍ले में चल दी। सोफिया श्रीलाल के घर राखी का दस्‍तूर लेने आई। श्रीलाल घर पर ही मिल गये। उन्‍होंने भेदती निगाहों में पूछा-‘‘सब लोगों को शक है कि तुम लोग बिरादरी में अपनी संख्‍या बढ़ाने के लिये लोगों के अंग-भंग कर रही हो।''

सोफिया बड़े ऊँचे स्‍वर में बोली-नहीं लालजी हमारी संख्‍या तो ईश्‍वर बढ़ाता है। खुदा न करे वह और अधिक संख्‍या बढ़ाये। हमें कितना कष्‍ट है इस योनि में होने का , ये तो हम ही जानती हैं। जिसके होने पर में ये नाशमीटे दम भरते हैं। और हमारी बहू बेटियों की इज्‍जत से खेलते हैं।

बल्‍लू को याद आया कि उस रात तेज बारिश में सोफिया पांच छः लोगों को लेकर कही जा रही थी। उसने भी चलने की जिद की थी। होटल बंद हो गया था। उसे होटल की बैंच पर बिठा दिया गया था। सुल्‍ताना और रम्‍भा एक लड़के की घसीटते हुये गली में ले गई थी। वह भीगता कांप रहा था। अचानक गली से तेज चीख आई। कुछ देर बाद वह सभी वापस आ गई थी। उसने कई बार पूछा था कि-‘‘क्‍या हुआ। ये चीख कैसी थी ?'' लेकिन उसे कुछ नहीं बताया गया। आज उसे समझ आया कि क्‍या माजरा था बल्‍लू अंदर ही अंदर भुनभुनाने लगा कि इन लोगों ने उसे अभी तक अपनी जमात में शामिल नहीं किया है।

बल्‍लू देख रहा था कि सोफिया आज दूसरे ही अंदाज में थी। इस बार न कोई तालियों की फटफट थी और ना ही हाय-हाय के स्‍वर।

सोफिया के चेहरे पर कई भाव आ जा रहे थे। कुछ देर शांत रहकर वह बोली-‘‘हां यही सच है कि ये काम हमने किया है लेकिन अपनी संख्‍या बढ़ाने के लिये नहीं बल्‍कि तुम जैसे भीरू लोगों में चेतना जगाने के लिये। जिस दिन बलात्‍कारियों को ये सजा मिलने लग जायेगी उस दिन से कोई भी गुंडा औरतों की इज्‍जत लूटने की हिम्‍मत नहीं कर सकेगा।

सोफिया श्रीलाल को शांत देखकर विषाक्‍त स्‍वर में बोली अलबत्‍ता पहले तो मां-बाप इज्‍जत के डर से रिपोर्ट लिखाते नहीं हैं। यदि रिपोर्ट लिखा भी दें तो केस साबित नहीं हो पाता। रूपयों की भरमार से सबूत के बिना केस रफा-दफा हो जाता है। यदि जुर्म साबित भी हो जाये तो कितने साल की सजा होगी। पांच साल की, सात साल की बस.........। जमीन पर हाथ मारते हुये वह बोली-‘‘हरामियों को ऐसी सजा मिले जो हमने दी है। तो कोई बहू-बेटियों की तरफ आँख उठाने की हिम्‍मत न करे।

यह सुनकर बल्‍लू के मन में आये उन लोगों के प्रति, क्रोध, नफरत, उपेक्षा का भाव सब कुछ समाप्‍त हो गया। उसे लग रहा था कि संवेदना इन लोगों में है जो दूसरों पर आश्रित रहते हैं। संवेदना श्रीलाल जैसों में नहीं है। इज्‍जत से तो यह लोग जीते हैं। दूसरों की इज्‍जत तो मौके-बैमौके उधड़ती रहती है।

----

 

पदमा शर्मा

एफ-1 प्रोफेसर कॉलोनी

शिवपुरी (म.प्र.)

COMMENTS

BLOGGER: 1
रचनाओं पर आपकी बेबाक समीक्षा व अमूल्य टिप्पणियों के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.

स्पैम टिप्पणियों (वायरस डाउनलोडर युक्त कड़ियों वाले) की रोकथाम हेतु टिप्पणियों का मॉडरेशन लागू है. अतः आपकी टिप्पणियों को यहाँ प्रकट होने में कुछ समय लग सकता है.

नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: पद्मा शर्मा की कहानी : इज्जत के रहनुमा
पद्मा शर्मा की कहानी : इज्जत के रहनुमा
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjH_J6-TML1gYI9YrvLMzIT4PK4UFuiOP_jBX2xj0p3FljQO8BjidnWXB9Lu2vUx6wBJMsRxb3m6KGPt_6ncQy8n-Vu2nCso82TbfjJ4IFpxMSwJnjiSLiLXeaLcWToA1Oe7Gkc/?imgmax=800
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjH_J6-TML1gYI9YrvLMzIT4PK4UFuiOP_jBX2xj0p3FljQO8BjidnWXB9Lu2vUx6wBJMsRxb3m6KGPt_6ncQy8n-Vu2nCso82TbfjJ4IFpxMSwJnjiSLiLXeaLcWToA1Oe7Gkc/s72-c/?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2009/10/blog-post_14.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2009/10/blog-post_14.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content