चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0376 प्यार स्वर्ग से? वेलेन्टाइन डे के अवसर पर एक सर्वे में लोगों से पूछा कि आप स्वर्ग ...
प्यार स्वर्ग से?
वेलेन्टाइन डे के अवसर पर एक सर्वे में लोगों से पूछा कि आप स्वर्ग से प्यार करते हैं या नर्क से? केवल एक व्यक्ति को छोड़कर सभी का उत्तर स्वर्ग था। प्रश्नकर्ता ने कहा कि ताज्जुब है कि आप अकेले व्यक्ति हैं जिन्होंने स्वर्ग के बजाय नर्क को चुना है। क्या आप बताएंगे कि ऐसा क्यों?
मासूमियत से उन्होंने जवाब दिया कि यह धरती नर्क से भी बदतर है और मैं यहीं बहुत खुश हूं। बाकी सब लोगों को आप स्वर्ग जाने दीजिए।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0377
प्रेम विवाह !
प्रेमिका - मैं तुमसे विवाह नहीं कर सकती।
प्रेमी - विवाह को मारो गोली! प्रेम तो कर सकती हो?
प्रेमिका - अवश्य कर सकती हूं।
प्रेमी - मगर कब?
प्रेमिका - विवाह के बाद।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0378
हसीन सपना !
लड़का - कल रात मैंने सपने में देखा कि मैं संसार की सबसे सुंदर लड़की से बातें कर रहा हूं।
लड़की - अच्छा क्या सचमुच?
लड़का - हां, मैं सच कह रहा हूं।
लड़की - अच्छा तो यह बताओ, कि मैं तुमसे क्या कह रही थी?
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0379
कारनामा!
बंसी की लंबे अरसे से बेबी से कोर्टशिप चल रही थी। एक दिन जब बेबी बंसी के
साथ उसकी कार में बैठी हुई थी बंसी ने कहा - आज मैं तुम्हें राज की एक ऐसी बात
बता देना चाहता हूं, जो अब तक मैंने तुमसे छुपा रखी थी।
बेबी ने शंकित होकर पूछा - कौन सी बात?
बंसी ने बताया - यही, कि मैं शादीशुदा हूं।
बेबी ने कहा - ओहो! बंसी! तुमने तो मुझे डरा ही दिया था। मैं समझी कि तुम कहोगे, यह कार तुम्हारी नहीं है।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0380
घडी-घडी दिल धडके !
अफलातून - लडकियाँ घडी क्यों पहनती हैं?
पेन्टालून - क्योंकि उन्हें सजना का इंतजार रहता है।
अफलातून - और लड़के घडी क्यों पहनते हैं?
पेन्टालून - क्योंकि उन्हें समय पर सजनी के पास पहुँचना होता है।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0381
जानवर जानू !
मालिनी ने अपने प्रेमी की छेडछाड से तंग आकर कहा - तुम तो एकदम
जानवर हो, जानवर !
प्रेमी झटका खा गया और गुमसुम होकर पार्क की घास के तिनके उखाडने
लगा । मालिनी को उसकी ये अदा भा गई और प्यार से बोली - और पूछो
मत, मुझे जानवर कितने पसंद हैं।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0382
धडाम ! धूम !!
एक बेकार फिल्म के डायरेक्टर ने आलोचक से पूछा - मेरी इस फिल्म पर
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0383
आपकी क्या राय है?
आलोचक बोला - मेरी राय में फिल्म के आखिर में हीरो को जहर देने के
बजाय उसे गोली मारकर खत्म करना था।
डायरेक्टर ने पूछा - मगर इससे क्या फायदा होता?
आलोचक ने फरमाया - यही फायदा होता कि सोए हुए दर्शक गोली की
आवाज सुनकर जाग जाते और अपने-अपने घर चले जाते।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0384
दि एंड
पीटू - मैंने प्यार-मोहब्बत से तौबा कर ली है दोस्त ।
किसी हसीन लड़की की तरफ ऑंख उठाकर भी नहीं देखूँगा अब ।
घसीटू - क्यों? क्या किसी लड़की ने तुम्हें ठुकरा दिया?
पीटू - नहीं दोस्त । मुझसे शादी कर ली उसने ।
.
.
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0385
प्रेम गणना !
मोहिनी - 'डार्लिंग मोहन, मुझसे पहले कितनी लडकियाँ तुम्हारे जीवन में आ चुकी हैं?
उत्तर देने के बजाय मोहन ने एक सिगरेट सुलगा लिया । काफी समय बीत गया, तो मोहन ने कहा - मोहन, मैं अभी भी तुम्हारे जवाब का इंतजार कर रही हूँ।
मोहन ने कहा - ठहरो प्रिये ! मैं अभी भी गिन ही रहा हूँ ।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0386
शादी की रट !
पीटर अपने दफ्तर की खूबसूरत स्टेनो को बाँहों में समेटे उसके कानों में
शहद घोल रहा था - 'तुम मेरी रूह हो। मेरा जीवन हो। मेरा प्रेम पर्वत
हो । मुझे तुमसे इतनी मुहब्बत है...इतनी मुहब्बत है कि...
स्टेनो ने उम्मीद के साथ बीच में ही पूछ लिया - 'यानी तुम मुझसे शादी
कर लोगे ना?
पीटर ने सिर पीटकर कहा - 'तुम लडकियों में यही बड़ी खराबी है। झट
से टॉपिक बदल देती हो।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0387
ज्ञानी तोता !
नीना अपने ड्राइंग रूम में अशोक के साथ बैठी थी । मौसम मादक था । रोशनियाँ मध्दिम थीं और घर में पूरा एकांत था । धीमा उत्तेजक संगीत लहराया, तो अशोक ने हिम्मत करके नीना को अपनी बाँहों में भरकर उसके अधर चूम लिए । नीना ने बड़ी अदा से कुछ कहने को मुँह खोला ही था कि कोने में टंगे का पिंजरे का तोता पहले ही बोल पड़ा - 'सुनो तुम पहले मर्द हो जिसने मेरा चुंबन लिया है।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0388
प्यासा !
एक लंबी चौडी पार्टी में एक मेहमान ने मेजबान महिला से पूछा - 'वह
खूबसूरत बला किस तरफ गई, जो अभी-अभी शरबत बाँटती फिर रही
थी?
मेजबान ने पूछा -' क्या आपको शरबत चाहिए?
जवाब मिला - 'जी नहीं, अपना पति चाहिए। वह जरूर शरबत पे शरबत पिए
जा रहा होगा ।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0389
मां और उसकी बेटी
एक बंगाली मां और उसकी बेटी बात कर रहे थे।
लड़की को उसकी मां ने डाटते हुए कहा - तुम उस लड़के को मना नहीं कर सकती
थीं, जब वह तुम्हारी किस ले रहा था!
लड़की (बड़ी मसूमियत से अपनी मां से बोली) - मां आप तो जानती हैं कि मुझे
बंगाली भाषा नहीं आती है।
फिर मैं उसे कैसे डांटती?
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0390
पीछा करने वाला लड़का
दो लडकियां आपस में बात करती रहती हैं।
पहली लड़की(दूसरी लड़की से)- शीला, वो नीली जींस वाला लड़का है ना,
कल से मेरे पीछे पड़ा है। बता ना मैं क्या करुं?
शीला थोडी समझदार रहती है, वह बोली देख वो लड़का .. तेरे पीछे
आता है ना .. उसको आने देना, जब वह ज्यादा नजदीक आ जाए तो
निकालना चप्पल और सट् से मार देना उसके मुंह पर।
पहली लड़की बोलती है हां यार, कल मैंने ऐसा ही किया था। उसको पीछा
करने दिया जब वह नजदीक आ गया तब निकाली चप्पल और जैसे ही मारने
को पलटी, तो उफ्!
शीला तो क्या हुआ? बता ना जल्दी।
पहली लड़की वो इतना हेंडसम था कि मैं ही मर गई उस पर और उसे मारने
की इच्छा ही नहीं हुई।
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0391
गरीबी ने किया गंजा ...
गरीबी ने किया गंजा नहीं तो चांद पर जाता!
तुम्हारी मांग भरने को सितारे तोडकर लाता!
बहा डाले तुम्हारी याद में आंसू कई गैलन!
अगर तुम फोन न करती तो यहां सैलाब आ जाता!
तुम्हारे नाम की चिट्ठियां तुम्हारे बाप ने खोली!
उसे उर्दू अगर आती तो वो कच्चा चबा जाता!
तुम्हारी बेवफाई से बना हूं टॉप का शायर!
तुम्हारे इश्क में पड़ता तो सीधा आगरा जाता!
तरकश (http://www.tarakash.com/joglikhi/?p=55 ) के कुछ जोगलिखे तीर :-
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0392
डॉक्टर साहब
आधी रात को डॉक्टर के घर फोन फोन आता है." आप घर आ कर देखने की कितनी फीस लेते हैं?"
"सौ रूपैये"
"और क्लीनिक पर देखने के?"
"चालीस रूपैये"
"ठीक हैं फिर आप तैयार हो कर क्लीनिक पहुंचिए, मैं एक घंटे में आ रहा हूँ."
***
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0393
मरीज का निरीक्षण करते हुए डॉक्टर ने पूछा," आप क्या पीते हैं चाय, कॉफी, सिगरेट, शराब..."
"आप बेकार तकल्लुफ कर रहे हैं, मैं खा-पी कर आया हूँ" मरीज ने कहा.
***
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0394
पत्नी: 'डॉक्टर साहब मेरे पति को रात में बड़बड़ाने की आदत है, कोई उपाय बताएं".
डॉक्टर:"आप उन्हें दिन में बोलने का मौका दिया करें".
***
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0395
डॉक्टर वृद्धाश्रम में तीन वृद्ध व्यक्तियों का परिक्षण कर रहा होता है.
डॉक्टर पहले से:." अच्छा बताईये 3 को 3 से गुणा करने पर कितना मिलता है?"
पहला : ," जी 52″
डॉक्टर दुसरे से : " अच्छा आप बताईये 3 को 3 से गुणा करने पर कितना मिलता है?"
दुसरा : " जी बुधवार"
डॉक्टर तीसरे से : " अच्छा अब आप बताईये 3 को 3 से गुणा करने पर कितना मिलता है?"
तीसरा : " 9 मिलता है"
डॉक्टर खुश होकर : "आप को कैसे पता चला?"
तीसरा : " कुछ नहीं मैंने 52 को बुधवार से घटा दिया था"
***
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0396
मरीज : " डॉक्टर साहब मुझे भूलने कि गम्भीर बीमारी है"
डॉक्टर : "यह बीमारी आपको कब से हैं?"
मरीज : " कौन सी बीमारी? "
***
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0397
मनोचिकित्सक : "आपको क्या समस्या है"
मरीज : " मुझे लगता है मैं मुर्गा हूं"
मनोचिकित्सक : "आपको ऐसा कब से महसूस हो रहा है"
मरीज : " तभी से जब मैं अण्डा था."
***
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0398
"डॉक्टर ने कहा था कि वो मुझे एक महीने में पैदल चलने लायक कर देंगे"
"सचमुच? क्या ऐसा हुआ"
" हाँ, मुझे उनके बिल चुकाने के लिए अपनी कार बेचनी पड़ी"
***
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0399
महिला : "डॉक्टर साहब मेरे पति को लगता हैं कि वे डिश एंटीना हैं"
डॉक्टर : " कोई बात नहीं, मैं उनका ईलाज कर देता हूँ"
महिला : "नहीं नहीं आप केवल उन्हें ठीक से सेट कर दें, ताकि मैं स्टार प्लस देख सकूं"
***
चुटकुला क्रमांक -------------------------------------0400
गुरू-गुरूघंटाल
शिक्षक : "तो बच्चों, आपकी समझ में आ गया होगा कि मनुष्य की उत्पति कैसे हुई"
बुद्धीधन : "पर मास्टरजी पिताजी तो कहते हैं कि हमारी उत्पति बन्दरों से हुई हैं"
शिक्षक : "बेटा, इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, यह तुम्हारा पारिवारीक मामला हैं."
क्लीनिक जाने के पहले मूड को फ़्रेश कर दिया,धन्यवाद
जवाब देंहटाएंप्रभात