चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0351 अंधा प्यार... पति- 'क्या खाना बनाया है तुमने, सब्जी कच्ची और रोटी जली हुई है।...
अंधा प्यार...
पति- 'क्या खाना बनाया है तुमने, सब्जी कच्ची और रोटी जली हुई है।
पत्नी- 'तुम स्वयं कहते नहीं हो कि प्रेम...।
पति- '...अंधा होता है, पर इतना तो नहीं कि कच्चा-जला भी न दिखे।
शहर
प्रेमी तो पक्का है न कि हम आज रात 2 बजे शहर छोड़कर भाग जाएँगे। तुम लेट
मत होना।
प्रेमिका तुम फिक्र मत करो, मेरे पति मेरा सामान बाँध रहे हैं।
डर...
मोनू- 'पापा, आप हाथी से डरते हैं?
पिता- 'नहीं बेटा।
मोनू- 'आप शेर से डरते हैं?
पिता- 'नहीं बेटा।
मोनू- 'भूत से?
पिता- 'नहीं।
मोनू- 'यानी आप मम्मी के सिवा किसी से नहीं डरते।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0352
जिम्मेदारी...
एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा- 'पापा मुंबई कहाँ है?
पापा का जवाब था- 'बेटे अपनी माँ से पूछो, वे ही सारी चीजें संभालकर रखती हैं।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0353
खोया
हलवाई ने कविता लिखी यो, तुम्हारे रूप की चाशनी में मन को डुबोया है
मक्खन-सी देह, मलाई-सा रंग है, मन 'खोया-खोया है।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0354
नई-नवेली दुल्हन
एक नौजवान अपनी नई-नवेली दुल्हन के साथ कार से कहीं चला जा रहा था कि रास्ते में अचानक कार के नीचे (पहिये में) एक मुर्गी आ गई।
'यह तीस रुपए रख लो भाई, तुम्हारी मुर्गी की कीमत। नौजवान ने मुर्गी के मालिक को रुपए देते हुए कहा।
'पचास रुपए और दीजिए। मुर्गीवाले ने कहा।
'पचास रुपए वो किसलिए? हैरत से नौजवान ने पूछा।
'मुर्गे को जब यह पता चलेगा कि उसकी नई-नवेली दुल्हन दबकर मर गई है, तो वह भी खुदकुशी कर लेगा हुजूर। मुर्गीवाला बोला।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0355
चमत्कार...
लडाई के दिनों में जब एक सैनिक को पता चला कि उसकी प्रेमिका नर्स बन गई है तो उसने पत्र लिखा- 'दुआ करो प्रिये, यहां मेरे साथ कोई दुर्घटना हो जाए और मुझे तुम्हारे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़े।
दो दिन बाद पत्र का उत्तर मिला- 'दुर्घटना नहीं, कोई चमत्कार ही तुम्हें मेरे पास पहुंचा सकता है, क्योंकि मेरी डयूटी अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में है।
खुदा ने जिस रोज तुझे बनाया होगा ...
प्रेमी प्रेमिका से : खुदा ने जिस रोज तुझे बनाया होगा इक सुरुर सा उसके दिल पे छाया होगा।
प्रेमिका : वाह क्या बात है !
प्रेमी : आगे तो सुनो और भी तारीफ है। पहले तो उसने सोचा होगा के तुझे स्वर्ग में रख लूँ, लेकिन फिर उसे झू का ख्याल आया होगा।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0356
पहाड ....
एक बार दो प्रेमी पहाड चढने के लिए जाते है। चढते-चढते बहुत रात हो जाती है, तो दोनों सो जाते हैं। इस बीच प्रेमी उन दोनों के बीच एक तकिया रख देता है ताकि कुछ हो न जाए। सुबह होती है और प्रेमी अपनी प्रेमिका से कहता है कि चलो अब सिर्फ 2 घंटे मे पहाड चढना है। प्रेमिका ने कहा, क्या खाक पहाड चढें रातभर में एक तकिया तो पार कर नहीं सके पहाड क्या खाक चढोगे!
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0357
जरूरत
संता (प्रेमिका से)- यदि तुम मुझसे शादी कर लो तो मैं तुम्हारी छोटी से
छोटी जरूरतों को पूरा करूंगा।
प्रेमिका (संता से)- लेकिन बड़ी जरूरतों का क्या होगा?
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0358
उम्र
प्रेमी (प्रेमिका से) - तुम्हारे दांत देखकर लगता है कि तुम्हारी उम्र 15 साल होगी। घने
बालों को देखकर लगता है कि 20 साल और चंचलता देखकर लगता है कि तुम
सिर्फ सोलह साल की होगी।
प्रेमिका - अच्छा मेरी सही उम्र बताओ तो जानूं।
प्रेमी - कुल इक्यावन वर्ष।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0359
सुंदरता
प्रेमी : 'प्रिये, तुम्हारी सुंदरता, तुम्हारी सरलता और सादगी हमारे प्रेम को कितना वास्तविक
बनाते हैं।
प्रेमिका : 'हां, प्रिये तुम्हारी संपत्ति और तुम्हारा बैंक बैलेंस भी इसमें पूरा सहयोग देते हैं।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0360
उपहार
प्रेमिका- यह क्या बेमतलब का उपहार लाए हो तुम वेलेंटाइन डे पर। चाय के कप तो हमारे घर में भी भरे पड़े हैं।
प्रेमी- यह बेमतलब का नहीं, मतलब का उपहार है प्रिय! यह सदा तुम्हारे होंठों को चूमता रहेगा।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0361
पत्थर दिल
प्रेमिका ने प्रेमी की छाती पर हाथ रखते हुए कहा - 'अरे, आपका दिल तो पत्थर के समान कडा है।
'नहीं डाश्ललग! प्रेमी ने मुस्कुराकर कहा, 'तुम्हारा हाथ मेरी जेब में पड़े लाइटर पर है।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0362
प्रेमी- प्रेमिका
प्रेमिका- यदि दुनिया में औरत न होती तो तुम्हारी पैंट में बटन कौन टाँकता?
प्रेमी- अगर दुनिया में औरत न होती तो आदमी को पैंट पहनने की जरूरत न होती।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0363
धोबी का गधा
एक बार एक धोबी का गधा खो गया। उसे ढूंढते-ढूंढते उसका पूरा दिन निकल गया
लेकिन गधा नहीं मिला। परेशान होकर धोबी एक पेड़ पर चढकर चारों तरफ गधे को
देखने लगा। इस बीच एक प्रेमी युगल आकर पेड़ के नीचे बैठ गया और प्रेमी ने
प्रेमिका की आंखों में आंखें डालकर कहा- डार्लिंग! तुम्हारी आंखों में मुझे सारी दुनिया
दिखाई दे रही है।
उनकी बातों को सुन धोबी निवेदन करते हुए बोला-भैया, अगर आपको हमारा गधा
दिखाई दे तो बता देना। कहीं खो गया गया है।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0364
उदासी
प्रेमिका- क्या बात है जानू, बहुत उदास लग रहे हो।
प्रेमी- हां, मैंने अभी करुणान्त पुस्तक पढी है।
प्रेमिका- कौनसी पुस्तक?
प्रेमी- बैंक की पास बुक।
.
.
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0365
प्यार
प्रेमिका(शरमाते हुए)- तुम मुझे बहुत प्यार करते हो।
प्रेमी- हां, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं।
प्रेमिका- जब मैं मर जाउंगी तो तुम बहुत रोओगे।
प्रेमी- हां, मैं बहुत रोऊंगा।
प्रेमिका- तुम कैसे रोओगे, मुझे रोकर बताओ?
प्रेमी-ठीक है, पहले तुम मर कर बताओ।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0366
शादी
प्रेमी(प्रेमिका से)- प्रिय, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?
प्रेमिका(शरमाते हुए)- हां, हां क्यों नहीं।
इसके बाद दोनों लोग चुपचाप बैठे रहे।
प्रेमिका ने चुप्पी तोडी- अरे तुम तो चुप हो गए, कुछ तो बोलो।
प्रेमी- अब बोलने को रहा ही क्या है।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0367
टायर पंचर
प्रेमिका- प्रिय, यह टायर पंचर कैसे हो गया?
प्रेमी- एक कांच की बोतल पर चढ गया था।
प्रेमिका- अच्छा, क्या वह बोतल तुम्हें दिखाई नहीं दी थी।
प्रेमी- नहीं, वह तो उस आदमी की जेब में थी जो मेरी कार के नीचे आ गया था।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0368
चुम्बन लेने की कोशिश
एक प्रेमिका अपने प्रेमी से बोली-'' अगर तुमने मेरा चुम्बन लेने की कोशिश
की तो मैं अपने भाई को आवाज लगा दूंगी।
भाई का नाम सुनकर प्रेमी का जोश ठंडा पड़ गया।
उसने प्रेमिका से पूछा- '' कितना बड़ा है तुम्हारा भाई?
प्रेमिका- '' अगले महीने एक साल का हो जाएगा।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0369
लड़की का हाथ
एक युवक झिझकता हुआ अपनी प्रेमिका के पिता के सामने पहुंचा।
और उसके पिता से बोला- मैं आपसे आपकी लड़की का हाथ मांगने आया हूं।
लड़की का पिता बोला- सिर्फ हाथ नहीं मिल सकता।
लड़का डर गया और धीरे से बोला- तो फिर?
लड़की का पिता मुस्कराया और बोला-मांगनी है, तो पूरी लड़की मांगो।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0370
सिस्टर
नई-नई नौकरी पर लगी प्रेमिका नर्स ने प्रेमी को बताया - हॉस्पिटल में मुझे कोई नर्स
नहीं कहता।
प्रेमी- तो क्या कहते हैं।
प्रेमिका-सब 'सिस्टर कहते हैं।
प्रेमी (चुटकी लेते हुए) : पर खयाल रहे, अगली तरक्की में कहीं 'मदर मत बन जाना।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0371
पकाने के लिए
प्रेमी और प्रेमिका ने जब एक-दूसरे को शादी का वचन दे दिया तो प्रेमिका बोली -
डियर, मैं एक बात पहले ही साफ कर दूं कि मुझे खाना बनाना नहीं आता।
प्रेमी बोला - कोई बात नहीं डार्लिंग, एक बात मैं भी पहले साफ कर देता हैूहूं- मैं एक
कवि हूं। मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0372
ब्यूटी क्लीनिक में नौकरी
प्रेमिका - तुम तो कह रहे थे कि इस ब्यूटी क्लीनिक में तुम्हें नौकरी मिल गयी है। तुम
फिर बाहर खड़े क्या कर रहे हो ?
प्रेमी - यहां बाहर खड़ा रहना, भीतर जाने वाली नारियों की उपेक्षा करना है, जब श्रृंगार
कराकर बाहर निकले तो सीटी बजाना-यही तो मेरी नौकरी है।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0373
बेटी का हाथ
प्रेमी (प्रेमिका के पिता से) : मैं आपकी बेटी का हाथ मांगता हूं।
प्रेमिका का पिता : लेकिन मैं नही चाहता कि मेरी बेटी एक गधे के साथ सारी
उम्र गुजारे।
प्रेमी : इसलिए ही तो मैं आपकी बेटी का हाथ मांग रहा हूं।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0374
मंगेतर के दांत
एक युवती ने अपनी सहेली से अपने मंगेतर को मिलवाया तो बाद में सहेली बोली -लड़का तो ठीक है, लेकिन जब हंसता है तो उसके ऊबड-खाबड दांत बडे बुरे लगतेहैं।
तो क्या हुआ ? युवती इत्मीनान से बोली - शादी के बाद मैं उसे हंसने का मौका ही कब दूंगी।
चुटकुला क्रमांक *********************************** # 0375
गजब सरप्राइज !
विजय - 'डार्र्लिंग, आज हमारी शादी की पच्चीसवीं वर्षगांठ है, मैं तुम्हें एक सरप्राइज देनेवाला हूं।
रेशमा - 'अच्छा, क्या है?
विनय, 'तुमयह जो हीरे की अंगूठी पहने हो, याद है मैंने सगाई के समयतुम्हें मैंने दी थी। अब यह बिल्कुल तुम्हारी है, क्योंकि आज मैंने इसकी आखिरी किश्त चुका दी है।
एक से मजेदार एक, सच्मुच मजा आ रहा है पढकर।
जवाब देंहटाएं