चुटकुला # 0 76 खास बात ... करनाल के एक सरकारी स्कूल की क्लास में - मास्टरजी ने एक बच्चे से सवाल किया - ' क्यू...
चुटकुला # 076
खास बात...
करनाल के एक सरकारी स्कूल की क्लास में-
मास्टरजी ने एक बच्चे से सवाल किया- 'क्यूं रे मांगीलाल, तू तीन दिन स्कूल क्यों नहीं आया?
मांगीलाल- मास्टरजी हमारी गाय ने बछड़ा दिया था।
मास्टरजी, इस को कोई खास वजह नहीं मानते हुए गुस्साकर कहा- 'इसमें क्या खास बात है?
मांगीलाल बोला- 'खास बात नहीं है तो तू दे के दिखा दे ना।
चुटकुला # 077
वेलेन्टाइन-डे
'वेलेन्टाइन-डे 14 फरवरी यानी प्रेमियों के मिलने का दिवस और 'बाल दिवस 14 नवंबर यानी बच्चों का दिवस। दोनों दिवसों के मध्य में 9 महीने का अंतर है।
चुटकुला # 078
गुण ...
'मैं ऐसी लड़की से शादी करना चाहता हूं- एक युवक बोला- 'जो किचन में कंजूसी से काम ले, ड्राइंग रूम में रईसी दिखाए और बैडरूम में तजुर्बेकार वेश्याओं को मात कर दे
अंत में उसकी जिस लड़की से शादी हुई, उसमें ये तीनों गुण थे, लेकिन इस क्रम में नहीं उसकी बीवी किचन में रईसी दिखाती थी, ड्राइंग रूम में तजुर्बेकार वेश्याओं को मात कर देती थी और बैडरूम में कंजूसी से काम लेती थी
चुटकुला # 079
प्रेमी-प्रेमिका...
एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर किराए के मकान में रहने लगा। कुछ दिन किराए के मकान रहने के
बाद एक दिन उसने प्रेमिका से गुस्से में कहा- 'हमें यह मकान बदलना होगा।
'क्यों? प्रेमिका ने हैरानी से पूछा।
'वह मकान मालिक का बदमाश लड़का चौक पर खड़ा कह रहा था कि एक को छोड़कर इस इमारत में
हर औरत के साथ उसके अवैध संबंध हैं।
'एक को छोड़कर। प्रेमिका सोचती हुई बोली- 'वह जरूर बीस नंबर फ्लैट वाली नकचढी कमला होगी।
चुटकुला # 080
धोखा ...
सर्दियों की सुबह मुंह अंधेरे दूध वाले ने एक सज्जन के घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया तो वह हडबड़ाकर उठे। पत्नी सोई हुई थी। उसे जगाना उन्होंने उचित नहीं समझा और जल्दी में पत्नी का शाल ओढकर बाहर चले गए। दूध की बाल्टी उनके हवाले करने से पहले दूध वाले ने उनको बांहों में भरकर चूम लिया तो वह हैरान रह गए। कमरे में पहुंचे तो पत्नी जाग चुकी थी। उस सज्जन ने हंसते हुए कहा- 'आज बड़ी अजीब बात हुई, दूध वाले ने धोखे में मुझे चूम लिया। शायद उसकी पत्नी ऐसी शाल ओढ़ती होगी, जैसी तुम्हारी है।
चुटकुला # 081
चेतावनी ...
घर में एक युवा बिजली मिस्त्री काम कर रहा था। घर में मौजूद महिला उससे बोली- मैं चेतावनी दे रही हूं। एक घंटे में मेरा पति घर आ जाएगा।
'लेकिन, मैडम, मैं तो कुछ भी नहीं कर रहा। युवक घबराकर बोला।
'इसीलिए तो मैं तुम्हें चेतावनी दे रही हूं।
चुटकुला # 082
मच्छर ...
एक मच्छर ने दूसरे मच्छर से कहा- 'देख यार कमाल हो रहा है। चूहेदानी में चूहा है, साबुदानी में साबुन है और मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।
चुटकुला # 083
पापा कहते हैं...
गली के दो बच्चों में परम्परागत तकरार चल रही थी।
'मेरे पापा तुम्हारे पापा से अच्छे हैं
'नहीं हैं
'मेरा भाई तुम्हारे भाई से अच्छा है
'नहीं है
'मेरी मां तुम्हारी मां से ज्यादा अच्छी है
'हां, यह हो सकता है। मेरे पापा भी यही कहते हैं।
चुटकुला # 084
दिन में चांद ...
एक गंजा जा रहा था। एक लड़के ने उसे मजाक में छेडा- 'आज तो दिन में भी चांद दिख रहा है।
गंजे ने फुर्ती से उस लड़के के सिर पर जोर का डंडा मारा और बोला- 'ले, तारे भी देख ही ले।
चुटकुला # 085
फोटोग्राफ...
फोटोग्राफर- 'श्रीमती जी, क्या आप तस्वीर खिंचवाने को बिलकुल तैयार हैं? मैं तस्वीर लूं? अच्छा, एक...दो...
बीच ही में श्रीमती जी बोल उठीं- 'जरा ठहरिए, मैं कपड़ों में थोड़ा सेंट लगा आऊं ।
चुटकुला # 086
चंदा...
गरीबों के हितैषी चंदा इकट्ठा कर रहे थे। चंदा मांगते-मांगते वे एक कवि के घर में पहुंच गए।
कवि से बोले- 'हम गरीबों के लिए चंदा एकत्र करके बांट रहे हैं।
कवि - 'यह बहुत ही अच्छा हुआ। इस समय मैं बहुत गरीबी में दिन काट रहा हूं। आप सही
वक्त पर आए।
चुटकुला # 087
यातायात के नियम...
यातायात के नियमों को तोडकर सड़क पार कर रही बूढ़ी औरत को रोक कर पुलिसकर्मी ने कहा- 'मैं कब से सीटी बजा रहा हूँ। तुम रुकी क्यों नहीं?
बूढ़ी औरत बोली - 'बेटा, तुम्हीं बताओ, भला यह उम्र सीटी सुनकर रुकने की है?
चुटकुला # 088
मुफ्त की सलाह
अगर दुनिया में कुछ कर दिखाना है तो मेरी बात मान
हाथी के ऊपर शीर्षासन करके फोटो खिंचवा
उस फोटो को उल्टा लटका और दुनिया को दिखा
चुटकुला # 089
देखा है पहली बार...
दो मनचले सड़क पर गाते चल रहे थे 'देखा है पहली बार, साजन की ऑंखों में प्यार। तभी वहाँ से एक मोटा आदमी साइकिल पर निकला तो उनमें से एक ने गाया 'देखा है पहली बार, साइकिल पे हाथी सवार।
चुटकुला # 090
दुश्मन...
एक फौजी अफसर ने मेज पर रखे हुए बिस्कुट के डिब्बों की तरफ इशारा करते हुए अपने सिपाहियों से कहा - जवानो, इन पर इस तरह टूट पड़ो, जैसे लडाई में दुश्मन पर टूटते हैं।
यह सुनते ही सिपाही बिस्कुटों पर टूट पड़े और उन्हें खाने में जुट गए। लेकिन एक सिपाही कुछ बिस्कुट खाता, कुछ अपनी जेब में रखता जा रहा था। अफसर ने उसे देख लिया।
पूछा - नौजवान, ये क्या कर रहे हो?
दुश्मनों को कैदी बना रहा हूं सर- जवान ने जवाब दिया।
चुटकुला # 091
दुश्मन का टैंक
सेना का एक जवान अपने अधिकारी से आठ दिन की छुट्टी माँगने गया तो अधिकारी ने उसे टालने की गरज से कहा 'जाओ पहले दुश्मन की सेना का एक टैंक ले आओ
दूसरे दिन जवान सचमुच दुश्मन का एक टैंक लेकर आ गया, इस पर अधिकारी ने आश्चर्य में भरकर पूछा 'ये तुमने कैसे किया?
'इसमें कौन सी बड़ी बात है, जवान ने सरलता से कहा 'जब उन्हें आठ दिन की छुट्टी चाहिए होती है तो वे हमसे टैंक ले जाते हैं।
चुटकुला # 092
कार चोरी ...
डैडी-एक किशोर ने पूछा- ''अगर मैं कार चोरी कर लूं तो क्या होगा?
''तो तू जेल जाएगा और क्या होगा?- पिता ने उत्तर दिया।
किशोर सकपकाया, हकबकाया, उसने बेचैनी से पहलू बदला और फिर बोला-''डैडी, मेरी गैरहाजिरी में आप कार की सवस वगैरह तो कराते रहोगे न?
चुटकुला # 093
लेटर बाक्स
मम्मी (राजू से) : बेटे, टिकट लगा कर चिट्ठी को लेटर बाक्स में डाल आए हो न?
राजू : मम्मी, टिकट खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
मम्मी : क्यों?
राजू : क्योंकि लेटर बाक्स की ओर कोई देख नहीं रहा था इसलिए मैं ने बिना टिकट लगाए चिट्ठी उस में डाल दी।
चुटकुला # 094
चख रहा है
एक बड़ा-सा कुत्ता एक छोटे से बच्चे के मुंह और हाथ को चाटने लगा। उससे एक साल बड़ा भाई मारे डर के चीखने लगा।
मां ने अंदर से पूछा-कुत्ते ने काटा तो नहीं?
बेटे ने जवाब दिया-नहीं अभी तो चख रहा है।
चुटकुला # 095
एक मौका
प्रेमिका से भेंट होने पर प्रेमी बोला - आज मैं अपने ड्राइवर की छुट्टी कर रहा हूं। उसने मुझे तीन बार मौत के मुंह में पहुंचा दिया।
छोड़ो प्यारे। प्रेमिका ने कहा - उसे एक मौका और दो बेचारा बीबी बच्चों वाला है।
चुटकुला # 096
पत्नी चाहिए
एक आदमी ने अपनी उम्र, आय आदि का ब्यौरा देते हुए अखबार में विज्ञापन दिया, 'पत्नी चाहिए।
जवाब में उसके पास दो सौ से अधिक पुरुषों के पत्र आए। उन्होंने लिखा था, 'मेरी ले जाएं।
चुटकुला # 097
पुरानी आदत
एक युवती ने अपनी शादीशुदा सहेली से पूछा ''क्या तुम्हारे पति अब भी तुम्हें काटते हैं?
''नहीं। सहेली ने कहां।
''क्यों? क्या वे अपनी पुरानी आदत भूल बैठे ? युवती ने पूछा।
''नहीं, बल्कि दांत खो बैठे हैं। सहेली ने जवाब दिया।
चुटकुला # 098
हादसा ....
शाम का झुटपुटा था, झुटपटे में पेडों की छांव थी, छांव में मेरी कार खड़ी थी, कार में मैं बैठा था और पहलू में मेरी गर्लफ्रेंड बैठी थी। मैंने उसकी आंखों में आंखे डालकर एक खामोश सवाल किया, उसने खामोश जवाब दिया जिसके नीतजे के तौर पर मैंने उसे अपनी बाहों में भर लिया। फिर मैंने उसके कान में फुसफुसा कर खास सवाल किया जिसका मेरा पसंदीदा जवाब मुझे फौरन मिला।
नतीजदन अब वो उम्मीद से है।
इस वाकये से जो सबक मुझे मिला, वो ये है कि हादसा तब भी हो सकता है जबकि कार खड़ी हो।
चुटकुला # 099
पागल
एक पागलखाने के वार्डन ने रात में देखा कि एक पागल कुर्सी पर बैठा किताब पढ़ रहा था और उसका
जोडीदार दूसरा पागल छत के साथ लटकते बिजली के बल्ब के करीब से तार को पकडे लटका हुआ था।
ये तुम्हारा साथी - उसने किताब पढ़ते पागल से पूछा - ऊपर क्यों टंगा हुआ है?
किताब वाला बड़ी संजीदगी से बोला - अपने आप को बिजली का बल्ब समझ रहा है।
और तुम इतनी तन्मयता से किताब पढ़ रहे हो।
जी हां।
कमाल है। इसे कहो नीचे उतरे।
नहीं, नहीं। मैं ऐसा नहीं कह सकता। आप भी मत कहना। ये नीचे उतर आया तो मैं किताब कैसे पढूंगा।
COMMENTS