चुटकुला # 151 विचित्र सवाल ! एक सुंदर तरुणी गवाही देने के लिए विटनेस बॉक्स में खड़ी थी। उसे तेज नजरों से घूरते वकील ने गरजकर बोला...
चुटकुला #151
विचित्र सवाल !
एक सुंदर तरुणी गवाही देने के लिए विटनेस बॉक्स में खड़ी थी।
उसे तेज नजरों से घूरते वकील ने गरजकर बोला, ' मैं अपना प्रश्न फिर दोहराता हूं। अठारह सितंबर की रात को आप कहां थीं?
तरुणी लज्जा से सुर्ख हो गयी।
ओह! वह बोली - 'यह प्रश्न पूछें तो ही अच्छा है वकील साहब। मैं इसका उत्तर नहीं दे सकती।
वकील ने और दबाव डालते हुए कहा, 'यह तो आपको बताना ही होगा। बहाने मत बनाइए उस रात आप कहां थीं?
तरुणी के कपोल रक्तिम हो उठे। किसी तरह संभल कर उसने कहा- अच्छा, जब आप इतना जोर दे रहे हैं तो मुझे बताना ही पड़ेगा।
अठारह सितंबर की रात में मैं घर बैठी वर्ग पहेली हल कर रही थी।
वकील ने बौखलाते हुए हैरत से पूछा।
'भला इसमें शर्माने की क्या बात थी?
बात तो थी वकील साहब। उसने सुबकी भरी- 'मेरी जैसी सुंदर, जवान और कुंवारी लड़की घर बैठकर वर्ग पहेली में रात बर्बाद करे, यह शर्माने की बात नहीं है? उसने जवाब दिया।
चुटकुला #152
कहीं पे निगाहें !
मैं तुम्हारे द्वारा प्रेषित पत्रों पर लगे डाक टिकटों को चूमना नहीं भूलता, क्योंकि उसमें
तुम्हारे होठो का स्पर्श शामिल रहता है। प्रेमी ने कहा।
प्रेमिका बोली - 'सॉरी डाक टिकट चिपकाने का काम तो मेरी बूढ़ी नौकरानी किया
करती है।
चुटकुला # 153
हसीन सपना !
प्रेमिका को निराश देखकर एक दिन प्रेमी ने अपनी सारी हिम्मत जुटाकर प्रेमिका से कहा, प्रिये, रात मैंने एक सपना देखा। मैंने देखा कि मैं तुम्हारे सामने शादी का प्रस्ताव रख रहा हूं। क्या तुम इस सपने का अर्थ समझीं?
प्रेमिका ने कहा, जरूर। इसका अर्थ यह है कि तुम जागते रहने के बजाय सोए रहने में ज्यादा समझदारी का काम करते हो।
चुटकुला # 154
भूल-चूक लेनी-देनी !
मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती जीतेन्द्र। विभोर होते हुए प्रीति ने कहा।
पर मैं जीतेन्द्र नहीं राकेश हूं। राकेश ने बताया।
सॉरी डॉर्लिंग ! मैं भूल गई थी कि आज रविवार नहीं, सोमवार है। प्रीति ने स्पष्ट
किया।
क्या कहा? आज सोमवार है। अरे, बाप रे बाप! तुमने पहले क्यों नहीं बताया कि आज
सोमवार है। अब मैं फौरन चलता हूं। पता नहीं सुनीता, कितनी गालियां दे रही होगी।
जाते हुए राकेश ने बताया।
चुटकुला #155
वाह! क्या बात है
एक पार्क में तीन सुन्दर कन्याएं घास पर बैठकर बातें कर रही थी । उनमें से एक अंधी थी, दूसरी लंगडी और तीसरी गंजी । एकाएक अंधी ने जोर से कहा, ''वाह ! कितना सुन्दर फूल खिला है वहाँ पर !
लंगडी ने जवाब दिया, ''रुक, मैं अभी दौडकर फूल तोड लाती हूँ।
गंजी फटके से बोली, ''लाकर मेरे सिर पर लगा देना।
चुटकुला # 156
गंजा और हसीना !
खूबसूरत हसीना अपनी मोपेड़ पर सवार होकर बीच सड़क से गुजर रही थी । एकाएक उसके सामने एक गंजा व्यक्ति सायकल पर सवार आ टपका।
खूबसूरत हसीना ने मोपेड़ रोकने की बहुत कोशिश की पर अंतत: वह गंजे की सायकल से जा टकराई । गंजा गरजकर बोला, '' दिखता नहीं है क्या ? गाड़ी सिर पर चढाने का विचार है ?
हसीना ने जवाब दिया, '' मोपेड़ तुम्हारे सिर पर चढाकर नीचे फिसलकर गिर जाने का मेरा कोई इरादा नहीं है !!
चुटकुला # 157
वसीयतनामा !
एक आजन्म कुंआरे पुरुष ने अपनी संतुष्टिपूर्ण एवं खुशहाल आबाद जिन्दगी से किनारा करने के पूर्व अपनी वसीयत लिखी। उसने बेहद सोच-समझकर अपनी लाखों की जायदाद का अधिकांश हिस्सा उस लड़की के नाम कर दिया जिसने कि उसके साथ तीस वर्ष पूर्व शादी करने से इनकार कर दिया था एवं जिसके बाद ही उसने आजन्म कुंआरा रहने की कसम खाई थी।
वसीयतनामा के नीचे उसने यह लिखा 'मैं आपके प्रति कृतज्ञ हूं। आपके ना करने के कारण मुझे ज्ञात हुआ कि जिन्दगी पत्नी की बंदगी के बिना कितनी रंगीली है।
चुटकुला # 158
जो आज्ञा !
स्वामीजी पांडाल में प्रवचन दे रहे थे। स्त्री-पुरुष तन्मयता से सुन रहे थे। स्वामीजी ने
कहा-'भक्तों! मानव का जन्म हर प्राणी से श्रेष्ठ है। मावन योनि को सर्वोत्तम मान गया
है। मानव योनी पाकर भी जिसने उसका मूल्य न समझा उसका इस पृथ्वी पर आना
धिक्कार है। स्वामीजी की पंक्तियां खत्म होते न होते, पुरुषों का भक्त समुदाय उठकर
नारी भक्त समुदाय उठकर नारी समुदाय की दिशा में बढ़ चला था।
चुटकुला # 159
भगवानदर्शी !
मामाजी - पप्पू ये क्या बना रहे हो?
पप्पू - भगवान का चित्र मामाजी - लेकिन यह तो कोई भी नहीं जानता कि भगवान देखने में कैसे लगते हैं?
पप्पू - अब देखना, सबको मालूम हो जाएगा।
चुटकुला # 160
कायदे वाले !
तलाक के एक केस की सुनवाई अदालत में चल रही थी। पत्नी ने शिकायत की - 'योर आनर! सुबह सोकर उठने के बाद मेरा पति जब डायनिंग टेबल पर आता है, तो कुछ भी नहीं पहने होता है।
जज ने सहानुभूति जताई - 'ओहोहोहो ! और ब्रेकफास्ट के वक्त आप क्या पहने होती हैं?
वह बोली - अपनी चप्पलें, योर ऑनर !
चुटकुला # 161
लक्ष्य न चूके !
हनीमून पर आया जोडा, दिन भर पर्वतों की सैर करके जब रात में होटल में लौटा, तो उनके बीच यूं संवाद चला।
पति - थक गई हो, प्रिये?
पत्नी - हां, प्रियतम !
पति - क्या बहुत ज्यादा थक गई हो प्रिये?
पत्नी - सवाल ही पैदा नहीं होता, प्रियतम !
चुटकुला # 162
फूटी ऑंख !
नंदूजी - प्रेम के चरम क्षणों में पत्नियाँ ऑंखें क्यों मूँद लेती हैं?
चंदूजी - इसलिए क्योंकि वे अपने पार्टनर को आनंदित होते हुए नहीं देख सकतीं।
मुँहलगे कहीं के !
वेबू ने चच्चू से पूछा - 'चच्चू ! क्या आप चुंबन के हक में हैं?
चच्चू बोले - बिल्कुल नहीं !
वेबू ने पूछा - 'क्यों भला?
चच्चू बोले - बडे-बूढे कह गए हैं, औरतों को मुँह नहीं लगाना चाहिए।
चुटकुला #163
बूँद-बूँद
फुटपाथ पर भीड थी । पहलवान अपने दिलचस्प कारनामों को दिखाकर बेशुमार
तालियाँ बटोर रहा था। उसका अगला कारनामा था - 'नीबू निचोड - 2001,....
उसने पूरी ताकत लगाकर इस कदर नीबू को निचोड डाला, कि उसमें रस का एक
कतरा भी नहीं बचा। उसने सबको चैलेंज किया - तुममें से अगर कोई इस नीबू से अब एक बूँद भी निकाल कर बता देगा, तो मैं आजीवन उसकी गुलामी करूँगा।
भीड में से एक दुबले से सज्जन निकले और नीबू हाथ में लेकर उन्होंने एक नहीं, पाँच बूँदें टपका दीं । यह देख पहलवान पसीना-पसीना होकर बोला - 'भाई ! आप कौन
हैे?
सज्जन बोले - 'जी....इनकम टैक्स ऑफिसर ।
चुटकुला # 164
राजी -खुशी !
मैडम जूली को खबर लग चुकी थी कि किसी लफंगे ने उसकी बेटी डॉली के साथ
अनुचित हरकत की है। घर लौटने पर डॉली ने चुंबन की सात स्वीकार भी कर ली।
जूली ने पूछा - कहाँ लिया उसने चुंबन?
डॉली बोली - मेरे होंठों पर ।
जूली भडकी - अरी कम्बख्त ! मेरा मतलब है, उस वक्त तू कहाँ थी?
डॉली ने बताया - उसकी बाँहों में ।
चुटकुला # 165
सीधा समाधान !
नर्सों की नियुक्ति के इंटरव्यू में पूछा गया - जुडवाँ बच्चे किस वजह से पैदा होते हैं?
एक उम्मीदवार लजाकर बोली - उसी वजह से, जिस वजह से एक बच्चा पैदा होता
है।
चुटकुला # 166
सुरसुरी-झुरझुरी
दो सहेलियाँ बातें कर रही थीं।
एक बोली - मेरे पति के सिर पर इन दिनों बड़ी-बड़ी मूँछें रखने का फैशन
सवार हुआ है। मुझे तो हँसी आती है।
दूसरी बोली - हाँ सखी, गुदगुदी तो मुझे भी होती है।
चुटकुला # 167
लेट अराइवल !
पचहत्तर साल के जग्गूजी होटल के अपने कमरे में बैठे अखबार पढ़ रहे
थे। दस्तक होने पर जब उन्होंने दरवाजा खोला तो एक अनुपम सुंदरी को
खड़े पाया ।
वह उन्हें देखकर हडबड़ाई - 'सॉरी ! मैं गलत कमरे में आ गई ।
वृध्द जग्गूजी बोले - आई तो तुम ठीक कमरे में हो, लेकिन पैंतीस साल
लेट आई हो !
चुटकुला #168
परिधान ध्यान!
दो युवा स्टेनोग्राफर अपने किसी सहकर्मी पुरुष के बारे में बातें कर रही
थीं।
एक बोली - 'वह कपड़े कितने अच्छे पहनता है।
दूसरी बोली - 'हाँ, और कितनी जल्दी से पहनता है।
चुटकुला # 169
राज की बात !
एक रफ-टफ शक्लोसूरत वाला नौजवान बस की कतार तोडकर जब बस
में चढने की कोशिश करने लगा तो कंडक्टर ने टोका - 'ऐ भाई, चल पीछे
लाइन में खड़ा हो जा !
नौजवान ने गरजकर कहा - 'लाइन में खड़े हो जाओ तुम। मैं तो ऐसे ही
चढूँगा।
कंडक्टर ने पूछा - 'क्यों भाई, तू क्या लाट साहब का बच्चा है?
नौजवान ने सीना फुलाकर कहा - 'ओए ! शेर का बच्चा हूँ मैं, शेर का
बच्चा ।
कंडक्टर ने प्रेम से कहा - 'हाँ भाई लगता तो है पर एक बात तो बता ।
तेरी मम्मी चिडियाघर गई थी? या शेर तेरे घर आया था। ऐं?
चुटकुला # 170
बार-बार देखो !
लूसी एक शरीफ और सात्विक विचारों वाली अध्यापिका थी। एक बार वह किसी रिश्तेदार के
यहाँ शादी में गई । वहाँ एक युवक से उसकी कुछ ऐसी घनिष्ठता हुई कि उनमें एक रात, 'ऐसा-वैसा भी हो गया ।
उसके तुरंत बाद लूसी रोने लगी - 'हाय ! अब मैं अपनी कक्षा के बच्चों के सामने, इस तरह दो बार पाप करने के बाद कैसे जाऊँगी?
युवक ने हैरानी से कहा - 'दो बार? लूसी बोली - और क्या ! अभी तुम दोबारा भी तो करोगे ना?
चुटकुला # 171
हाथरस !
दो सहेलियाँ सिनेमा देख रही थीं। अचानक एक फुसफुसा कर बोली - 'ऐ!
देख ना, मेरे पास बैठा लड़का 'आत्ममंथन कर रहा है।
दूसरी बोली - 'तो करने दे ! तुझे उससे क्या?
पहली ने बताया - 'पर वो नालायक मेरा हाथ इस्तेमाल कर रहा है
चुटकुला # 172
नींद न देखे टूटी खाट !
एक अमेरिकी फौजी छुट्टी पर घर आया तो अपनी पत्नी जूली को बाँहों में
भरकर बोला - 'मेरी परी ! मेरी र!!
मामूली शक्ल-सूरतवाली जूली ने कहा - मैं समझ गई ! आप ये खिताब
मुझे इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि मैं ब्यूटी पार्लर में पाँच घंटे गुजार कर आ
रही हूँ।
फौजी बोला - नहीं प्रिये, इसकी वजह यह है कि मैं घर से दूर वियतनाम
में पाँच बरस गुजार कर आ रहा हूँ।
चुटकुला #173
पवित्र कहीं की!
पति जलता-भुनता आया और पत्नी से बोला - 'हमें यह फ्लैट बदलना
पड़ेगा। क्योंकि चौक में खड़ा मकान मालिक का लड़का, जोर-जोर से कह
रहा है कि एक को छोड़कर इमारत की हर औरत के साथ वह जन्नत की
सैर कर चुका है।
पत्नी ने सोचकर कहा - 'वह जरूर बीस नंबर के फ्लैट वाली निगोडी
शकुंतला होगी।
चुटकुला #174
चिकनी चुपड़ी !
रात में बंद कमरे से आती झगडे की आवाजें ।
झुमरू - तुम तो ऐसा लगता है आजकल कोल्ड क्रीम लगाती हो!
झुमकी - और तुम । तुमने तो न जाने कब से वेनिशिंग क्रीम लगा रखी है।
चुटकुला # 175
बॉस की सुन!
ओकलाहोमा सिटी के पास जेस्सी जेम्स ने ट्रेन पर धावा बोल दिया। उसके गिरोह ने
कम्पार्टमेंट को कब्जे में ले लिया।
जेस्सी ने ऊँची आवाज में कहा- 'ओके एवरीबॉडी! तो हम इन यात्रियों में से हर
औरत के साथ 'रेप करेंगे और हर मर्द को लूटेंगे।
उसके साथी ने कहा- 'नहीं जेस्सी हम औरतों को लूटेंगे, मर्दों के साथ 'रेप करेंगे।
तभी यात्रियों में से एक बला की सुंदर, कसी हुई शोख कन्या ने कहा- 'ऐई! तुम
लोग अपनी मत चलाओ। जैस्सी का कहना मानो। आखिर वह तुम्हारा बॉस है।
park mein ek ladka ladki romance kar rahe hai: ladka mein tumhe chum loo,bura to nahi lgega.1 baar ,2 baar.3 baar,pucha KYA tum behri ho gayi ho..LADKI: kya tumhe lakwa maar gaya hai
जवाब देंहटाएं