चुटकुला # 126 शादी का फैसला बेटी ( अपनी मां से )- मां , मैं अमर से शादी नहीं करुंगी। मां - क्यों बेटी , क्या तेरी ...
चुटकुला # 126
शादी का फैसला
बेटी (अपनी मां से)- मां, मैं अमर से शादी नहीं करुंगी।
मां- क्यों बेटी, क्या तेरी नजर में कोई और है?
बेटी- हां मां, लेकिन अभी फैसला नहीं किया है।
मां- क्या कोई परेशानी है?
बेटी- मां, मेरे प्रेमी को तो स्वर्ग-नरक में विश्वास ही नहीं है।
मां- घबरा मत बेटी, तू पहले उससे शादी कर ले। शादी के बाद उसे अपने आप स्वर्ग-
नरक में विश्वास हो जाएगा।
चुटकुला # 127
षडयंत्र
लेखक (अपने मित्र से) : मुझे ऐसा लगता है कि सभी प्रकाशकों ने मिलकर मेरे विरुध्द
षडयंत्र रच रखा है।
मित्र : आपको ऐसा क्यों लगता है? आपके पास कोई प्रमाण है।
लेखक : हां, मेरे पास प्रमाण है। मेरे एक उपन्यास को दस प्रकाशकों ने बिना छापे
वापस कर दिया है।
चुटकुला #128
हनीमून
कैसी रही तुम्हारी हनीमून? एक मालती ने अपनी सहेली शीला से पूछा।
शीला ने परेशान स्वर में कहा- मेरी तो जान पर बन आई है।
मालती- अरे, कैसे क्या हुआ?
शीला- ऊपर-नीचे, ऊपर-नीचे....? और फिर थकान से चूर ! गहरी सांसे!
मालती- तो फिर इसमें बुरा क्या है? तू क्या भजन करना चाहती थी
शीला- अरे यार! तू गलत समझ रही है। मैं कश्मीर की घाटियों में चढाई-उतार के साथ
स्केटिंग करने की पति की जिद भी पूरी करने की बात कर रही हूं।
चुटकुला # 129
पिताजी
एक मित्र दूसरे मित्र से- तुम्हारे पिताजी क्या काम करते हैं?
दूसरा मित्र- लोगों से सुख-दु:ख बांटते हैं।
पहला मित्र- वो क्या सामाजिक कार्यकर्ता हैं?
दूसरा मित्र- नहीं, डाकिया हैं।
चुटकुला #130
जच्चा-बच्चा अस्पताल
एक महिला ने हडबड़ाहट में एक टैक्सी को रोका और बोली- जल्दी करें, मुझे
जवाहर जच्चा-बच्चा अस्पताल जाना है।
इतना कहकर वह महिला जल्दी से गाड़ी में बैठ गई।
टैक्सी चालक ने भी तेज स्पीड में गाड़ी दौडाना शुरु कर दिया।
महिला बोली- सरदार जी! आराम से चलाइए मैं अपनी सहेली को देखने जा
रही हूं।
चुटकुला #131
तैराक
तीन गप्पोडी सड़क पर खड़े होकर बातें कर रहे थे।
पहला बोला - मेरे पिताजी बहुत बडे तैराक हैं, वो चार घंटे तक पानी के अंदर ही तैर
सकते हैं।
दूसरा बोला- बस इतनी सी बात, मेरे पिताजी तो पूरे दिन पानी के अंदर तैर सकते
हैं।
तीसरा बोला- क्या बच्चों जैसी बात कर रहे हो, मेरे पिताजी तो चार साल पहले गए
थे पानी के अंदर तैरने और अभी तक ऊपर नहीं आए हैं।
चुटकुला # 132
हिन्दी की जानकार
एक हिन्दुस्तानी पेरिस की सैर कर रहा था। एक दिन वहां उसे एक बुक स्टाल पर एक
सुन्दर लड़की नजर आई, जो हिन्दी पुस्तक के पृष्ठ उलट रही थी। हिन्दुस्तानी का उस
पर दिल आ गया। वह उससे परिचय बढाने की गरज से उसके पास गया और उससे
पूछा-क्या आप हिन्दी जानती हैं ?
लड़की बोली - जी हां, कुछ-कुछ।
कुछ-कुछ आखिर कितनी ? हिन्दुस्तानी ने हंस कर पूछा।
लड़की ने जवाब दिया - जी एक रात के पांच सौ फ्रैंक।
चुटकुला #133
बहन चाहिए
बेटा अपने पापा से कहता है पापा ! पापा ! मुझे बहन चाहिए।
पापा बेटा उसके लिए तो नौ महीने लगेंगे।
बेटा नहीं, इतनी देर नहीं चलेगी। ऐसा करिए चार आदमी और काम पर लगा
दो.......!
चुटकुला # 134
महिला और पुरुष
एक जानी-मानी महिलावक्ता महिला उत्थान के संबंध में भाषण दे रही थीं।
वो जोश में कहने लगीं- मैं पूछती हूं, यदि स्त्री न होती तो ये पुरूष कहां होते?
पीछे से आवाज आई - स्वर्ग में।
चुटकुला # 135
आइसक्रीम का इंतजाम
समुन्दर तट पर घूमने के बाद एक बच्चा अपने मां-बाप के पास पहुंचा तो पिता ने
कहा- इतनी देर से तुम कहां थे ? तुम्हें भूख लगी होगी, चलो किसी होटल में खान
खाते हैं।
बच्चे ने कहा - मुझे तो बिल्कुल भूख नहीं है, मैं चार पैकेट बिस्कुट और पांच कप
आइसक्रीम खा चुका हूं।
पिता ने पूछा - वो कैसे ? तुम्हारे पास पैसे कहां से आये?
बच्चे ने कहा - पैसों की जरूरत नहीं पड़ी, मैं तो बस यूं ही इधर-उधर रोता हुआ
भटकता फिरा, जैेसे अपने मां-बाप से बिछड गया हूं।
चुटकुला # 136
जीमने का न्यौता
पंडिताइन ने अपनी नववधु से कहा कि जरा खटिया ठीक कर दो। पण्डितजी जीमने जा
रहे है आकर तुरंन्त लेटेंगे। बहु दहाडें मार-मार कर रोने लगी। सास से पूछा कि क्यों रो
रही है।
बहु ने कहा कि मेरे पिता ने मुझे कैसे भुक्खड घर में दे दिया जिन्हें यजमान के यहां
जीमना भी नहीं आता। हमारे यहां पिताजी जब जीमने जाते हैं तो खटिया साथ जाती है
और जीमने के बाद चार आदमी खटिया पर ही घर लाते हैं। खुद चल कर घर आ गये
तो फिर जीमना क्या हुआ!
चुटकुला # 137
नौकरानी
एक साहब ने अपने दोस्त से कहा - क्यों भई, तुम्हारे घर में तो नौकरानी थी। पहले
वही कपड़े धोती थी, आज तुम कैसे खुद कपड़े धो रहे हो?
मैंने उससे शादी कर ली है। दोस्त ने जवाब दिया।
चुटकुला # 138
गाड़ी धीरे चलाइए
बच्चों के स्कूल के पास तो बोर्ड लगा हुआ है - कृपया गाड़ी धीरे चलाइए। स्कूल
है।
पर महिला कॉलेज के सामने कोई बोर्ड नहीं है।
हमारे अधिकारी समझदार हैं।
उन्हें पता ही है कि इस इलाके में गाड़ी अपने आप ही धीमी गति से चलने लगती है।
चुटकुला # 139
भाभी से मुलाकात
एक लड़की स्कूल ड्रेस पहन कर स्कूल जाने के लिए निकलती है... एक
आवारा लड़का आकर पूछता है-' एक्सक्यूज मी! आप स्कूल जा रही
हैं...???
लड़की बोली- नहीं भैया, भाभीजी अर्थात् आपकी बीबी से मिलने जा रही
हूं........।
चुटकुला # 140
कार और एल अक्षर
एक लड़की(अपनी मां से) - मम्मी...बहुत सारे लोग अपनी कार के पीछे
लाल रंग से अंग्रेजी का 'एल शब्द क्यों चिपका देते हैं।
मां ने जवाब दिया- बेटा, क्योंकि वो कार चलाना सीख रहे होते हैं।
लड़की तुरंत जाकर अपने छोटे भाई की पीठ पर लाल रंग से 'एल लिखकर
चिपका देती है। क्योंकि उसका भाई भी चलना सीख रहा था।
चुटकुला # 141
लंबूजी की शॉपिंग
एक बार एक बहुत लंबा आदमी सब्जी खरीदने के लिए सब्जी मंडी गया और
एक सब्जी की दुकान के आगे खड़े होकर उसने सब्जी वाले से पूछा- भैया,
नींबू कैसे दिए।
लंबूजी की बात सुनकर सब्जी वाला बोला- भाईसाहब, जरा झुककर देखें।
यह नींबू नहीं संतरे हैं।
चुटकुला # 142
बहरी बीबी
एक आदमी ने एक धनी विधवा औरत से शादी कर ली तो उसके एक दोस्त ने उसकेकान में कहा - मैं तुम्हारी बात नहीं समझ सकता, यार। माना कि यह बहुत धनी महिला है। मगर शादी सिर्फ पैसों के लिये तो नहीं की जाती। इतनी बड़ी और बदसूरत औरत से शादी करना कोई बुध्दिमता की बात नहीं है। इस बेचारी के मुंह में तो दांत भी नहीं है।
वह व्यक्ति बोला - यार, यह बात कान में कहने की क्या जरूरत है ? जोर से खुल कर बोलो, वह बेचारी सुनती भी ऊंचा है।
चुटकुला #143
कमरा या लिफ्ट
ग्राहक ने होटल के बेयरे से कहा- मैं तुमसे साफ-साफ कह देता हूं कि मैं इस कमरे में नहीं रह सकता। क्या तुमने मुझे जानवर समझ रखा है, जो इस कबाडखाने में ठहरा रहे हो, जिसमें केवल एक स्टूल पड़ा हुआ है। शायद तुम यह समझते हो कि मैं पहली बार शहर आया हूं, इसलिए तुम मुझे उल्लू बनाने की कोशिश कर रहे हो।
बेयरा तनिक झुंझलाकर बोला - जनाब, यह आपका कमरा नहीं लिफ्ट है।
चुटकुला # 144
टमाटर की तलाश
एक महिला ने अपनी पड़ोसन से बेहद भेद-भरे स्वर में अपना दु:ख बताते हुए कहा-
बहन, मेरा शौहर हर शाम को घर आता है तो मुझे उसकी शर्ट पर कभी गुलाबी, कभी
सुर्ख निशान नजर आते हैं। वह भी शर्ट के कंधों और कालर पर। जब मैं अपने शौहर
से इस बारे में पूछताछ करती हूं तो वह हमेशा टालते हुए कहते हैं - यह टमाटर की
चटनी के दाग हैं। तुम ही बताओ बहन, अगर तुम्हारा शौहर ऐसा करे तो तुम क्या
करोगी?
दूसरी महिला ने ताव में भरकर कहा -सबसे पहले तो मैं उस टमाटर को तलाश करूंगी।
चुटकुला # 145
टीके के रुपये
एक युवक की नई-नई शादी हुई। नास्ते के समय उन्होंने सभी को बारी-बारी से नमस्ते
की। यहां तक कि ससुराल में बर्तन मांजने वाली को भी। सालियां इस बात को ले
उडीं- वाह जीजाजी ! महरी को भी नमस्ते दाग दी।
शान्त स्वर में युवक ने समझाया - 'इसके दो कारण हैं, एक तो यह कि मैं इन्सान-
इन्सान में भेद नहीं रखता और दूसरा यह है कि घर से चलते समय मम्मी ने समझा
दिया था कि ससुराल में सबको नमस्ते कर लेना, न जाने कौन टीके के पांच रुपये दे
जाए।
चुटकुला # 146
स्त्रियों का झगडा
एक ही चाल में रहने वाली सात स्त्रियों में झगडा हो गया और इस सीमा तक बढा कि
मामला अदालत तक जा पहुंचा। जब मुकदमें में आवाज लगी तब सबने जज के सामने
भीड लगा ली, और अपनी-अपनी कहने लगीं। कुछ क्षणों के लिए जज भी बौखला
गया।
स्त्रियों की चीखो-पुकार वहां मचती रही।
आर्डर-आर्डर ! जज ने हथौडा कई मेज पर मारा।
जब शांति हो गई, तब जज ने कहा - सबसे पहले, सबसे अधिक आयु की स्त्री
अपनी बात सुनाये।
और मुकद्दमा समाप्त हो गया।
चुटकुला #147
तीन कैदी
पहला कैदी - 'शक्लें भी खूब धोखा देती हैं, एक बार एक साहब मुझे दिलीप कुमार समझ बैठे।
दूसरा कैदी - 'ठीक कह रहे हो, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। मुझे देखकर एक साहब जवाहरलाल नेहरू का धोखा खा गए।
तीसरा कैदी - 'अजी यह तो कुछ भी नहीं। मैं जब चौथी बार जेल पहुंचा तो जेलर बोला- हेभगवान! तू फिर आ गया।
चुटकुला # 148
आवारगी !
एक अभिनेत्री जो आवारगी के लिए मशर थी, अपने नए फ्लैट
में पहुंची तो वहां एक नौजवान आवेश से उसे घूरता था।
अभिनेत्री कुछ दिन तो देखती रही आखिर उससे रहा नहीं गया,
उसने नौजवान से कहा - 'अगर तुमने कोई बदतमीजी की तो मैं
अपने पति को बुला लूंगी।
नौजवान ने घबराकर पूछा - 'कहां हैं आपके पति?
अभिनेत्री ने कहा - 'वे एक महीने से बाहर गए हैं।
चुटकुला #149
दूसरे ईसा मसीह !
एक युवती अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने उसका चेकअप किया और कहा कि आप अपने पति को बता दीजिए कि वह पिता बनने वाले हैं।
'लेकिन मेरी तो शादी ही नहीं हुई। युवती ने जवाब दिया।
'तो ठीक है, आप अपने मित्र को बता दीजिए कि वह पिता बनने वाला है।
'मेरा कोई मित्र भी नहीं है।
'तो आप अपने पड़ोसी को बता दीजिए।
'मेरा कोई पड़ोसी भी नहीं है।
डॉक्टर झुंझला गया। बोला, 'ठीक है। आप अपनी मां को बता दीजिए कि ईसा मसीह दोबारा आने वाले हैं।
चुटकुला #150
चोट पे चोट !
एक युवक बड़ा निराश दिखाई दे रहा था। एक मित्र के पूछने पर उसने बताया
'मैं बिजनेस के काम से बाहर गया तो परसों सवेरे मैंने अपनी पत्नी को तार
दिया कि मैं कल रात घर आ जाऊंगा और जब मैं लौटा तो देखा कि मेरी
पत्नी के बिस्तर पर एक पड़ोसी का लड़का...।
'मैं समझ गया। मित्र उसकी बात काटकर बोला - फिर क्या हुआ?
'मैं इस बारे में सलाह करने अपनी मां के पास गया। मैंने उन्हें सारी बात
बताई। सब सुनकर मां बड़ी देर तक चुप रही फिर बोली - 'हो सकता है उस
बेचारी को तुम्हारा तार न मिला हो।
COMMENTS