- राजकुमार कुम्भज खबर बेशक दिमाग खराब करने वाली हो सकती है, बशर्ते कि आपके पास दिमाग हो और दिमाग में रहने वाली अक्ल को इस्तेमाल करने...
- राजकुमार कुम्भज
खबर बेशक दिमाग खराब करने वाली हो सकती है, बशर्ते कि आपके पास दिमाग हो और दिमाग में रहने वाली अक्ल को इस्तेमाल करने की जरा भी अक्ल हो. कहा गया है कि खुदा ने हर इंसान को अक्ल दी है, लेकिन अक्ल को इस्तेमाल करने की अक्ल इंसान को खुद पैदा करना पड़ती है. लगता है कि सरकारों के पास न तो दिमाग ही रह गया है न ही दिमाग में अक्ल और न ही अक्ल को इस्तेमाल करने की अक्ल. इसीलिए तो यह खबर चौंकाती है कि उत्तरप्रदेश के ललित कला अकादमी के अध्यक्ष पद पर जिस ‘कलाकार’ की नियुक्ति की गई है, वे ये बाहुबली विधायक हैं जो कभी “राजा भैया” जैसी ‘महान विभूति?’ को भारत का प्रधानमंत्री बनाए जाने की वकालत करते फिरते थे. वैसे भी बाहुबलियों के लिए तो आजकल की राजनीति सुलभ शौचालय के समान है.
यूँ भी, यूपी-बिहार की राजनीति में राजनीतिज्ञों का गुण - रंगदारी-अपहरण आदि जैसी कलाओं में परिपूर्ण होना ही हो गया है. बिहार के तीन-तीन अरेस्ट वारंट को धता बताते हुए शहाबुद्दीन तमाम भारत में सरे आम घूम रहे हैं – बिहार पुलिस को ललकारते हुए – कि हिम्मत है तो गिरफ़्तार करके दिखाओ. इधर, जनता जो मतदाता भी है, राजनीतिज्ञों को न सिर्फ नतमस्तक होकर प्रणाम करती है, बल्कि अपने बच्चों को डराकर सुलाने के काम में भी उनके नाम का इस्तेमाल करती है. फंडा यही है कि यहाँ डंडा है, डंडे पर झंडा है, और झंडा लालबत्ती वाली कार पर लगा है.
हमारी सरकार का स्वरूप और हमारी सरकार के विकास का स्वरूप हमें आँख मूंदकर ही देखना चाहिए. ताकि भविष्य में होने वाले महान कारनामें देखने के लिए हमारी आंखें बची रहें. कहा जाता रहा है कि संसार को बदलने में कला अत्यंत सहायक होती है, लेकिन जिस कला को बदलने की जिम्मेदारी घोषित गुंडे-बदमाशों को सौंप दी जाए, तो उस कला का उद्धार कैसे अनिश्चित रह सकता है? जाहिर है, मध्यप्रदेश और राजस्थान की साहित्य-कला अकादमियों के विवादों से प्रेरणा लेकर अन्य प्रदेशों की सरकारें, मसलन- उत्तरप्रदेश की सरकार, ने भी अपने नकारात्मक शुभंकरों को उपकृत करना प्रारंभ कर दिया है, तो फिर क्या गुनाह किया है?
वैसे भी, इस जमाने में सरकारें सुबह शाम बदल रही हैं. और तो और, एक ही पार्टी की सरकार के मुखिया के मुखिया भी इसी गति से बदलते रहते हैं. मुखिया बदलते ही सरकार का स्वरूप भी बदल जाता है. सरकार में कोई मुखिया बना नहीं कि उसी घड़ी से उसे हटाने और नया किसी को बिठाने की कवायद चलने लगती है. ऐसे में, जाहिर है- सरकार बदलते ही संस्कार भी बदलने लगते हैं. पता नहीं किस कृपानिधान का विधान है कि साहित्य का संस्कार नहीं बदलता, कला की बला नहीं बदलती, राग की आग यथावत् कायम रहती है. परंतु सरकारें डंडे के बल पर इनकी संस्थाओं में अपना अधिकार जताने की चेष्टा करती रहती हैं.
सारंगी या सितार बजाने से संस्थाओं का चरित्र नहीं बदलता है. चरित्र बदलने के लिए झंडा चाहिए और झंडे के लिए डंडा. डंडा गड़ जाए तो झंडा अपने आप लहराने लगता है, झंडा लहराने की खूबी सब में नहीं होती है. अगर ऐसा हुआ होता तो डंडे का आविष्कार ही नहीं होता. डंडा सिर्फ झंडे का ही नहीं, वह बाहुबली का भी पुख्ता पहचान है. डंडा नहीं तो बाहुबली नहीं, और आजकल तो इसके बगैर सरकार भी नहीं!
*-*-*
रचनाकार - राजकुमार कुम्भज जाने माने व्यंग्यकार हैं. आपकी व्यंग्य रचनाएँ तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं.
खबर बेशक दिमाग खराब करने वाली हो सकती है, बशर्ते कि आपके पास दिमाग हो और दिमाग में रहने वाली अक्ल को इस्तेमाल करने की जरा भी अक्ल हो. कहा गया है कि खुदा ने हर इंसान को अक्ल दी है, लेकिन अक्ल को इस्तेमाल करने की अक्ल इंसान को खुद पैदा करना पड़ती है. लगता है कि सरकारों के पास न तो दिमाग ही रह गया है न ही दिमाग में अक्ल और न ही अक्ल को इस्तेमाल करने की अक्ल. इसीलिए तो यह खबर चौंकाती है कि उत्तरप्रदेश के ललित कला अकादमी के अध्यक्ष पद पर जिस ‘कलाकार’ की नियुक्ति की गई है, वे ये बाहुबली विधायक हैं जो कभी “राजा भैया” जैसी ‘महान विभूति?’ को भारत का प्रधानमंत्री बनाए जाने की वकालत करते फिरते थे. वैसे भी बाहुबलियों के लिए तो आजकल की राजनीति सुलभ शौचालय के समान है.
यूँ भी, यूपी-बिहार की राजनीति में राजनीतिज्ञों का गुण - रंगदारी-अपहरण आदि जैसी कलाओं में परिपूर्ण होना ही हो गया है. बिहार के तीन-तीन अरेस्ट वारंट को धता बताते हुए शहाबुद्दीन तमाम भारत में सरे आम घूम रहे हैं – बिहार पुलिस को ललकारते हुए – कि हिम्मत है तो गिरफ़्तार करके दिखाओ. इधर, जनता जो मतदाता भी है, राजनीतिज्ञों को न सिर्फ नतमस्तक होकर प्रणाम करती है, बल्कि अपने बच्चों को डराकर सुलाने के काम में भी उनके नाम का इस्तेमाल करती है. फंडा यही है कि यहाँ डंडा है, डंडे पर झंडा है, और झंडा लालबत्ती वाली कार पर लगा है.
हमारी सरकार का स्वरूप और हमारी सरकार के विकास का स्वरूप हमें आँख मूंदकर ही देखना चाहिए. ताकि भविष्य में होने वाले महान कारनामें देखने के लिए हमारी आंखें बची रहें. कहा जाता रहा है कि संसार को बदलने में कला अत्यंत सहायक होती है, लेकिन जिस कला को बदलने की जिम्मेदारी घोषित गुंडे-बदमाशों को सौंप दी जाए, तो उस कला का उद्धार कैसे अनिश्चित रह सकता है? जाहिर है, मध्यप्रदेश और राजस्थान की साहित्य-कला अकादमियों के विवादों से प्रेरणा लेकर अन्य प्रदेशों की सरकारें, मसलन- उत्तरप्रदेश की सरकार, ने भी अपने नकारात्मक शुभंकरों को उपकृत करना प्रारंभ कर दिया है, तो फिर क्या गुनाह किया है?
वैसे भी, इस जमाने में सरकारें सुबह शाम बदल रही हैं. और तो और, एक ही पार्टी की सरकार के मुखिया के मुखिया भी इसी गति से बदलते रहते हैं. मुखिया बदलते ही सरकार का स्वरूप भी बदल जाता है. सरकार में कोई मुखिया बना नहीं कि उसी घड़ी से उसे हटाने और नया किसी को बिठाने की कवायद चलने लगती है. ऐसे में, जाहिर है- सरकार बदलते ही संस्कार भी बदलने लगते हैं. पता नहीं किस कृपानिधान का विधान है कि साहित्य का संस्कार नहीं बदलता, कला की बला नहीं बदलती, राग की आग यथावत् कायम रहती है. परंतु सरकारें डंडे के बल पर इनकी संस्थाओं में अपना अधिकार जताने की चेष्टा करती रहती हैं.
सारंगी या सितार बजाने से संस्थाओं का चरित्र नहीं बदलता है. चरित्र बदलने के लिए झंडा चाहिए और झंडे के लिए डंडा. डंडा गड़ जाए तो झंडा अपने आप लहराने लगता है, झंडा लहराने की खूबी सब में नहीं होती है. अगर ऐसा हुआ होता तो डंडे का आविष्कार ही नहीं होता. डंडा सिर्फ झंडे का ही नहीं, वह बाहुबली का भी पुख्ता पहचान है. डंडा नहीं तो बाहुबली नहीं, और आजकल तो इसके बगैर सरकार भी नहीं!
*-*-*
रचनाकार - राजकुमार कुम्भज जाने माने व्यंग्यकार हैं. आपकी व्यंग्य रचनाएँ तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं.
COMMENTS