रमेशराज के चर्चित राष्ट्रीय बालगीत

SHARE:

----------------------------------------------------- बाल-गीत || हमें वतन प्राणों से प्यारा || -------------------------------------- भारत...

बालगीत
-----------------------------------------------------


बाल-गीत
|| हमें वतन प्राणों से प्यारा ||

--------------------------------------
भारत की क्यारी-क्यारी पर
इसकी महकी फुलवारी पर,
इसके खेतों, खलिहानों पर
इसकी मोहक मुस्कानों पर,
जन्मसिद्ध  अधिकार हमारा।
हमें वतन प्राणों से प्यारा।।

अरे विदेशी इधर  न आना
मत इसकी मुस्कान चुराना,
आजादी के हम दीवाने
चलते हरदम सीना ताने,
हमको याद ‘तिलक’ का नारा।
हमें वतन प्राणों से प्यारा।।
-रमेशराज

[ads-post]

बाल-गीत
।। हम हैं वीर ‘भगत’ के वंशज।।

-----------------------------------------
नयी क्रान्ति के अग्रदूत हम
भारत माँ के वो सपूत हम,

फाँसी के फन्दों को चूमें
लिये तिरंगा कर में घूमें।

भारत माँ हित मिट जाएँगे
किन्तु गुलाम न कहलायेंगे,

हमें गुलामी देने वालो
बुरी नजर मत हम पर डालो।

हम हैं वीर ‘भगत’ के वंशज
हमको प्यारी भारत की रज।।
-रमेशराज


बाल-गीत
।। हम भारत के वीर सिपाही।।

......................................
तूफानों से कब घबराते
चट्टानों में राह बनाते,
यदि कोई हमसे टकराये
पल में चूर-चूर हो जाये,
ला देते हम अजब तबाही।
हम भारत के वीर सिपाही।।

लिये तिरंगा बढ़ते जाते
अरि को देख नहीं घबराते,
साहस से हर कदम बढ़ायें
युद्ध-भूमि में भी मुस्कायें,
हम तो हैं मतवाले राही।
हम भारत के वीर सिपाही।।
-रमेशराज


बाल-गीत
।। यह कश्मीर हमारा है।।

आंतकी गतिविधियाँ छोड़ो
चैन-अमन से नाता जोड़ो,
भोली जनता को मत मारो
काश्मीर में ओ हत्यारो।
इसका पावन चप्पा-चप्पा
प्राणों से भी प्यारा है,
यह कश्मीर हमारा है।।

नफरत के पनपा मत अंकुर
बन मत पाक और यूँ निष्ठुर,
भारत का हर बच्चा अब भी
इन्दिरा गांधी-लाल बहादुर
हम हैं वीर न कायर हम हैं
यह पौरुष कब हारा है।
यह कश्मीर हमारा है।।
-रमेशराज

 

+बाल-गीत
।। अब के मत हमसे टकराना।।

............................................
हमने पहले हाँक लगायी
हिन्दी चीनी भाई-भाई,
हमने मित्र बनाया तुझको
पर तूने बन्दूक उठायी,
कान खोलकर सुन ले चीनी
तू अरि  है, हमने पहचाना।
अब के मत हमसे टकराना।।

हम तुझसे तिब्बत ले लेंगे
अपना शिव पर्वत ले लेंगे,
युद्धभूमि में गँवा चुके हम
वापस वह इज्जत ले लेंगे,
चुन-चुन कर अब तो बींधेंगे
चाहे जो हो लक्ष्य ठिकाना।
अब के मत हमसे टकराना।।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। मार पड़ेगी अब एटम की।।

............................................
दुश्मन से कब रण में हारे
तीर और तलवार हमारे,
चर्चित हैं राणा के भाले
भीम हाथ में गदा सम्हाले,
पाकिस्तान, चीन या कोई
आज न दे युद्ध  की धमकी।
मार पड़ेगी अब एटम की।।

वैसे तो हम शान्तिदूत हैं
गांधी-गौतम के सपूत हैं,
है इतना संदेश हमारा
चैन-अमन हम सबको प्यारा,
दुश्मन ने यदि युद्ध  किया तो
सीमा तोड़ी यदि संयम की।
मार पड़ेगी अब एटम की।।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। माँ की खातिर मिट जायेंगे।।

..............................................
‘वन्दे मातरम्’ हम गायेंगे
दुश्मन का दिल दहलायेंगे।

अनुयायी हैं हम गांधी  के
प्रेम-पताका फहरायेंगे।

हम हैं वीर ‘भगत’ ‘बिस्मिल’-से
फाँसी पर भी मुस्कायेंगे।

दीप न बुझने देंगे ‘संच’ का
हम उजियारा फैलायेंगे।

हम माँ के सच्चे सपूत हैं
माँ की खातिर मिट जायेंगे।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। फूलों-सी मुस्कानें बाँटें।।

...................................
हम हर बाधा  काटें-छाँटें
नफरत की खाई को पाटें।

भारत माँ जाँ से प्यारी है
इसकी हर बेड़ी को काटें।

हमको घृणा झूठ से भारी
सच्चाई को हम नहिं नाटें।

हम अरि को पैने त्रिशूल हैं
मित्रों को मखमल की खाटें।

हे प्रभु वर दो हमको इतना
फूलों-सी मुस्कानें बाँटें।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। मेरा भारत देश महान।।

.....................................
यह गांधी-गौतम का देश
इसके प्रेम-भरे उपदेश,
यहाँ कबीरा अलख जगाय
सबको साखी-शबद सुनाय,
जन्मे यहाँ संत रसखान।
मेरा भारत देश महान।।

यहाँ शिवाजी की तलवार
लेती अरि का शीश उतार,
दुश्मन पर राणा के रोज़
होती भालों की बौछार,
गाते लोग युद्ध  के गान।
मेरा भारत देश महान।।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। हम भारत की हैं संतानें।।

.......................................
रण में धीर वीर हम रखते
सीना तान युद्ध  में डटते,
रण को छोड़ भागता दुश्मन
देख हमारा क्रोधित  तन-मन,
दुश्मन का कब लोहा मानें।
हम भारत की हैं सन्तानें।।

हम राणा हैं वीर शिवाजी
हमसे डरता दुश्मन पाजी,
अरिदल पर बोलें हल्ला हम
भीम सरीखे लिये गदा हम,
रण के बीच संधि क्या जानें।
हम भारत की हैं सन्तानें।।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। यदि कोई हमको ललकारे।।

........................................
हम बचपन से लाल बहादुर
तन से मन से लाल बहादुर।

अन्यायी का हम सर कुचलें
कर्म वचन से लाल बहादुर।

हर दुश्मन की कमर तोड़ दें
हम चिन्तन से लाल बहादुर।

मित्रों  को शीतलता देते
हम चन्दन-से लाल बहादुर।

कोई यदि हमको ललकारे
बनें अगन-से लाल बहादुर।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। भारत माँ के हैं बालक ।।

.....................................
बोल बोलते प्यारे हम
दुश्मन को अंगारे हम।

सीमा पर अड़-अड़ लड़ते
कभी न हिम्मत हारे हम।

भारत माँ के हैं बालक
जैसे चाँद सितारे हम।

पहले तीर दुधारी थे
अब एटम को धारे हम।

हर बहरे के कान खुलें
भगत सिंह के नारे हम।

और न होने देंगे अब
भारत के बँटवारे हम।
-रमेशराज

बाल-गीत
।। पंद्रह अगस्त आया।।

.....................................
आजादी की याद दिलाने
भारत का हरमन हरषाने,
भगतसिंह बिस्मिल सुभाष के
सपनों को साकार बनाने,
खुशियाँ अनेक लाया।
पन्द्रह अगस्त आया।

माँ की इस दिन कटी बेड़ियाँ
भारत भू से छँटी आंध्यिाँ,
अंग्रेजों ने भारत छोड़ा
लोकतंत्र की खिलीं वीथियाँ,
यह दिन सबको भाया।
पन्द्रह अगस्त आया।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। करता है ऐलान तिरंगा।।

........................................
भारत की पहचान तिरंगा
जन-जन की मुस्कान तिरंगा।

भगतसिंह बिस्मिल राणा के
गौरव का गुणगान तिरंगा।

अब परतंत्र नहीं भारत है
करता है ऐलान तिरंगा।

आजादी की जलतरंग पर
छेड़े मीठी तान तिरंगा।
-रमेशराज

बाल-गीत
।। यह भारत अपना प्यारा है।।

........................................
लिये तिरंगा बढ़ते जायें
आजादी का दिवस मनायें।

प्यारा दिन छब्बीस जनवरी
आजादी के गीत सुनायें।

मुश्किल से पायी आजादी
अब युग-युग तक इसे बचायें।

यह भारत अपना प्यारा है
आओ! इस पर प्राण लुटायें।

हम सुखदेव-भगत-बिस्मिल की
कुर्बानी को भूल न जायें।

नव निर्माण हमें करना है
अपने सारे भेद मिटायें।
-रमेशराज

बाल-गीत
।। हम शान्ति के पुजारी ।।

.........................................
दुनिया से प्रेम रखना
पहचान है हमारी,
हम शांति के पुजारी।

हमने कपट की बातें
या झूठ-छल न सीखा,
अपने वचन के पक्के
रद्दो-बदल न सीखा,
हमने अहिंसावादी
हर बात सीखी प्यारी।
हम शांति के पुजारी।।

जब वक्त आया टेढ़ा
बारूद भी बने हैं,
अरिदल के सामने हम
बन्दूक से तने हैं,
जब भी विकल्प रण हो
दुश्मन पे पड़ते भारी।
हम शांति के पुजारी।।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। कभी न गिरता वचन हमारा।।

.................................................
मुस्काता यह वतन हमारा
हमको प्यारा चमन हमारा।

किसकी हिम्मत हमसे छीने?
हम धरती  यह गगन हमारा।

हम सुख शान्ति विश्व की चाहें
सदा लक्ष्य है अमन हमारा।

मिटते हम इज्जत की खातिर
कभी न गिरता वचन हमारा।

दुश्मन के आगे हो जाता
अंगारों-सा चलन हमारा।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। वन्देमातरम् गाते रण में।।

.............................................
अरि से कब घबराते रण में
रौद्र रूप दिखलाते रण में।

पीठ नहीं हम सिर्फ वक्ष पर
अरि की गोली खाते रण में।

हम निर्भय अब्दुल हमीद से
पैटन टेंक गिराते रण में।

खेलें हँसकर खूँ की होली
वंदे मातरम् गाते रण में।

जिसे देखकर दुश्मन भागे
ताडंव नृत्य दिखाते रण में।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। श्रम के गीत सदा गाते हम।।

.......................................
मेहनत से कब घबराते हम?
श्रम के गीत सदा गाते हम।

तूफानों से टकराते हम
संघर्षों में मुस्काते हम।

अपनी मेहनत पर जीते हैं
औरों का हक़ कब खाते हम?

अपने श्रम के बलबूते पर
खुशहाली घर-घर लाते हम।

मक्कारी छल या फरेब से
रखें न रिश्ते नाते हम।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। अपना जग से न्यारा भारत।।

...........................................
अपना जग से न्यारा भारत
कितना प्यारा-प्यारा भारत।

हमने इसे खून से सींचा
देकर प्राण संवारा भारत।

युद्ध-भूमि में अरि के आगे
कभी न हिम्मत हारा भारत।

उन्नति के नभ पर बस चमके
बनकर एक सितारा भारत।

मित्रों को तो शान्ति दूत-सा
दुश्मन को अंगारा भारत।

सच की नयी राह दिखलाये
जग को दे उजियारा भारत।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। अमृत-जल बरसायेंगे।।

...................................
जग को जगमग चमकायेंगे
नयी रोशनी हम लायेंगे।

पीठ न अरि को दिखलायेंगे
सीने पर गोली खायेंगे।

ऊँच-नीच के, भेदभाव के
गीत नहीं अब हम गायेंगे।

हम पंछी सच के नभ के हैं
आसमान छूकर आयेंगे।

हम बादल हैं प्रेम शान्ति के
बस अमृत-जल बरसायेंगे।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। हम बच्चे सरसों के दाने ।।

.........................................
आज़ादी के हम दीवाने
बढ़ते रण में सीना ताने।

दुश्मन को हम पलक झपकते
चित्त गिराते चारों खाने।

कल वसंत लेकर आयेंगे
हम बच्चे सरसों के दाने।

सच्चे हैं कथनी-करनी से
रुपये में हम सोलह आने।

युद्धभूमि में लग जाते हम
शिव-सा तांडव नृत्य दिखाने।

अरि को हैं हम फरसे-भाले
अपने हैं अन्दाज पुराने।
-रमेशराज


बाल-गीत
।। बढ़ते जाना धर्म  हमारा।।

........................................
बस मुस्काना धर्म  हमारा
प्यार लुटाना धर्म हमारा।

हिन्दू मुसलमान सिख सबको
गले लगाना धर्म हमारा।

मेहनत की सच्ची राहों पर
चलते जाना धर्म हमारा।

जात-पाँत के, ऊँच-नीच के
भेद मिटाना धर्म हमारा।

भले मिलें राहें पथरीली
बढ़ते जाना धर्म हमारा।
-रमेशराज

बाल-गीत
।। जान निछावर कर जाते हैं।।

............................................
पहने हम केसरिया बाना
सीख रहे बन्दूक चलाना,
हमने बचपन से सीखा है
अपने अरि को सबक सिखाना।

मुश्किल कितनी भी आ जायें
कभी नहीं उनसे डरते हैं,
दुश्मन सीमा पर आ जाये
दांत तभी खट्टे करते हैं।

हम भारत के वीर सिपाही
पीठ कभी ना दिखलाते हैं,
अगर जरूरत पड़े हमारी
जान निछावर कर जाते हैं।
-रमेशराज

बाल-गीत
।। अपने शीश भले कट जायें।।

..............................................
सतपथ पर हम बढ़ते जायें
कीर्ति पताका को फहरायें।

शोषित, पीड़ित व्यक्ति जहां हों
वहाँ प्यार के फूल खिलायें।

विश्व-शान्ति के बने पुजारी
भारत की बगिया महँकायें।

सत्य,अहिंसा और कर्म से
जन-जन को जुड़ना सिखलायें।

भारत माँ की शान न जाये,
एक यही प्रण भूल न पायें।

सबसे ऊँचा रहे तिरंगा
अपने शीश भले कट जायें।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। भारत की सौगंध हमें है।।

........................................
काले दिवस न लाने देंगे
नहीं गुलामी आने देंगे।

भारत की सौगन्ध हमें है
गीत न तम के गाने देंगे।

अरि को अपनी भू पर झंडे
कभी नहीं फहराने देंगे।

चाहे प्राण चले जायें पर
अपना मान न जाने देंगे।

हिन्दू,मुस्लिम, ईसाई के
भेद नहीं पनपाने देंगे।

खाते हैं हम कसम शत्रु  को
जाल न और बिछाने देंगे।
-रमेशराज

+बाल-गीत
।। राम और नानक को मानें।।

................................................
राम और नानक को मानें
अपनी मर्यादा पहचानें।

सज्जन को हम सदा दयालु
दुश्मन पर बन्दूकें तानें।

हम हैं फूल सुगंधों  वाले
बाँटेंगे अपनी मुस्कानें।

चलने कहीं नहीं देंगे हम
खोटी चलन भरी दूकानें।

अपने नभ छूते सपनों की
देखेगा जग रोज उठानें।
-रमेशराज

बाल-गीत
|| हम अब्दुल हमीद बन जाते ||

..............................................

हर अरिब्यूह तोड़ देते हम
अपनी छाप छोड़ देते हम।

हम अब्दुल हमीद बन जाते
पैटन टेंक तोड़ देते हम।

बुरी आँख जो हम पर डाले
आँखें तुरत फोड़ देते हम।

अब भी हम में इतनी हिम्मत
युग की धार मोड़ देते हम।
-रमेशराज

बाल-गीत
|| भारत भू पर बलि-बलि जाओ ||

...............................................
आओ बंटी बबलू आओ
देश प्रेम के गीत सुनाओ।

आओ रधिया ,रतिया आओ
भारत भू पर बलि-बलि जाओ।

आओ मोहन, अब्दुल आओ
जाति कौम के भेद मिटाओ।

आओ सूफी सन्तो आओ
सच का मारग हमें सुझाओ

आओ सारे भारतवासी
वंदेमातरम् गान गुँजाओ।
+रमेशराज

 

|| नहीं तिरंगा झुकने देंगे ||
...........................................................
वीर भगत, बिस्मिल से बनके
खट्टे दाँत करें दुश्मन के।

कभी नहीं हम होने देंगे
टुकड़े इस खुशहाल वतन के।

जिसको नेह प्रेम कहते हैं
हम मालिक हैं ऐसे धन के।

नहीं तिरंगा झुकने देंगे
लाखों टुकड़े बनें बदन के।

आज भले हम लगें कोयला
गुण अपनायेंगे कंचन के।
+रमेशराज

 

|| आओ अपना देश बचायें||
........................................
आओ भारत-भारत खेलें
दुश्मन से हम टक्कर लेलें।

आओ अपना देश बचायें
वीर सुभाष ,भगत बन जायें।

आओ मीठा-मीठा बोलें
कानों में मिसरी-सी घोलें।

आओ नेक काम यह कर लें
सारे जग की पीड़ा हर लें।

सीमा पर प्रहरी बन जायें
आओ अरि को मार भगायें।
+रमेशराज


|| फूल झरें अपने उत्तर में ||
..........................................
लिये पताका अपने कर में
कूद पड़ें हम वीर समर में।

माँ की रक्षा करते हरदम
हो सीमा या अपने घर में।

करते हैं विश्वास हमेशा
कबिरा के ढाई अक्षर में।

प्रश्न प्यार के पूछे कोई
फूल झरें अपने उत्तर में।

बगिया-बगिया, उपवन-उपवन
बोलें हम कोयल के स्वर में।
+रमेशराज


|| हम बच्च हैं भोले-भाले ||
......................................
हर हर महादेव बोलेंगे
पोल खलों की हम खोलेंगे।

भगत सिंह हम बन जायेंगे
क्रान्ति-पताका फहरायेंगे।

अब भी हमें ‘तिलक’ के नारे
लगते हैं प्राणों से प्यारे।

बापू की जयकार करें हम
प्रीति प्यार के रंग भरें हम।

हम बच्च हैं भोले-भाले
रक्षा को बन्दूक सम्हाले।
+रमेशराज

 

+बालगीत
|| हम बच्चे नादान नहीं हैं ||

.......................................
आफत में  मुस्काना सीखे
अपने वचन निभाना सीखे।

नफरत के हम गीत न गाते
सबसे प्यार जताना सीखे।

वैर-द्वेष की-भेदभाव की
हर दीवार गिराना सीखे।

हम सुखदेव, राजगुरु  जैसे
फाँसी पर मुस्काना सीखे।

हम भागीरथ है इस युग के
भू पर गंगा लाना सीखे।

हम बच्चे नादान नहीं हैं
ज्ञान-प्रकाश बढ़ाना सीखे।
+रमेशराज
................................................................


-रमेशराज, 15/109, ईसानगर, अलीगढ़-202001
मो.-9634551630    

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: रमेशराज के चर्चित राष्ट्रीय बालगीत
रमेशराज के चर्चित राष्ट्रीय बालगीत
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhLbTKpaie0H3g0i7x1YtRzx6u75lXHJdGp7QRUIm5uUX5xH7TcPX_dAaBiCgvtz94GvRpG_AFcfpNMHVaZHFo93ZRea65M1YHeKzNUAQMrDjaWtCtPyG_rExevomfqutyjSL_4/?imgmax=800
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhLbTKpaie0H3g0i7x1YtRzx6u75lXHJdGp7QRUIm5uUX5xH7TcPX_dAaBiCgvtz94GvRpG_AFcfpNMHVaZHFo93ZRea65M1YHeKzNUAQMrDjaWtCtPyG_rExevomfqutyjSL_4/s72-c/?imgmax=800
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2017/02/blog-post_13.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2017/02/blog-post_13.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content