छोटी नदी की बड़ी कहानी - आनंद पाटील एवं अनीता पाटील (कविता में व्यक्त घटना, समय और प्रसंगों को भावाभिव्यक्ति देने में पत्नी - अनीता की ...
छोटी नदी की बड़ी कहानी
- आनंद पाटील एवं अनीता पाटील
(कविता में व्यक्त घटना, समय और प्रसंगों को भावाभिव्यक्ति देने में पत्नी - अनीता की सूक्ष्म दृष्टि एवं भावानुभूति ने कविता को अधिक अर्थपूर्ण, भाव प्रवण एवं बिम्बात्मक बनाया है। अतः यह कहना कि यह कविता केवल मेरी अनुभूति एवं भावों की अभिव्यक्ति है - बेमानी होगा। मैं इस कविता को संयुक्त व दाम्पत्य लेखन के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ। कविता का लेखकद्वय : आनंद पाटील एवं अनीता पाटील हैं।)
जिस जगह मैं खड़ा हूँ
जहाँ से मैं देख रहा हूँ
सभ्य शिक्षित समाज की एक नायाब कालोनी
आनन-फ़ानन में बन गई है
जो गाँव के बीचो-बीच
शहर का सा अहसास दे जाती है।
कालोनी
अहाते की दीवार से
और
दीवार
ताड़ के पेड़ों से घिरी हुई है।
ताड़ के पेड़ों ने
इस परिसर और परिवेश में
हवाओं और फिज़ाओं में
एक नशा-सा घोल दिया है।
अहाते के भीतर
और
बाहर का समाज
अपने ही
नशे में
मदमस्त-सा है।
शहरपनाह के बाहर
मुहाने पर
चंद दुकान हैं
कुछ मक़ान हैं
और
ठहरी हुई
स्तब्ध
रूखी-सूखी
एक नदी है – उदास!
और
पड़ी हुई है
अपने दोनों तटों के बीच –
निश्शब्द बेबस-लाचार।
नदी का पानी
अंट गया है
और
मिट्टी के कुछ टीले
उभर आये हैं
टीलों पर कुछ-कुछ घास
उग आई है।
अब नदी
मवेशियों के लिए
चरागाह
बन गई है।
मवेशी चर रहे हैं
और
कुछ मक्खियाँ
उन पर भिनभिना रही हैं
कुछ पंछी
कुछ कौए
घेरा डाले उड़ रहे हैं।
कहीं-कहीं
कुछ जलाशय दिख जाते हैं
जो
सूखते हुए भी
नदी के अस्तित्व
और
विरासत का
परिचय दे जाते हैं
जलाशयों का पानी भी
अब सूख रहा है
जलाशयों में अब जल कम है
कीचड़ ज़्यादा।
कीचड़नुमा इसी जल में
एक चरवाहा
अपनी गाय धो रहा है
हुमसदार गर्मी से बचने के लिए
कुछ भैंसें
सनी मिट्टी में सुस्त पड़ी हुई हैं
कुछ कृशकाय-नंगे-स्याह बच्चे
इन्हीं जलाशयों में
नहाने-तैरने उतर गए हैं
और
सनी मिट्टी
एक-दूसरे पर
उछालते दिख रहे हैं।
नदी के एक जलाशय में
एक अधेड़ उम्र का पुरुष
बालों में शैम्पू कर रहा है
साबुन से चेहरा
इस क़दर घिस रहा है
गोया
अपने ही वर्ण से
उसे घृणा हो गई है।
कुछ युवतियाँ
वहीं बगल में नहा रही हैं
नदी किनारों से
गुज़रती हुई सड़कों से
आते-जाते पुरुषों को देख
लजाकर
अपनी हथेलियों से
बदन ढकने की व्यर्थ चेष्टा कर रही हैं।
नदी के एक किनारे पर बनी
चाय की चौपाल पर
युवकों का भीड़-भड़क्का है।
कुछ
चाय की सुस्कियाँ ले रहे हैं
कुछ
सिगरेट का कश लेते हुए
अपनी बेबसी-बेकसी को
धुएँ में उड़ा रहे हैं।
एक चायवाला
चाय की केतली लिए
घूम रहा है
नदी में नहा रही युवतियों के बदन से
उसकी निगाहें चिपकी हुई हैं।
तंग कपड़ों में
कुछ मॉडर्न लड़कियाँ
सर्र से
वहाँ से गुजर गई हैं।
चायवाला –
चाय की सुस्कियाँ लेते युवा –
सिगरेट का कश लगाते बेफ़िक्रों की निगाहें
उन तंग बदन लड़कियों के
ओझल होने तक
उनका पीछा कर रही हैं।
नदी के दोनों तटों पर
कुछ मक़ान बने हुए हैं
बिखरी जोत-भूमि में
यह दो बस्तियाँ हैं
यहाँ के बस्तीवासी प्रायः इन्हें ‘गाँव’ कहते हैं।
नदी के दूसरे छोर पर –
नदी के इस किनारे
सड़क पर भी
चहल-पहल है
झोंपड़ेनुमा एक मक़ान से
रोने-बिलखने-सिसकने की
आवाज़ें आ रही हैं
शायद
किसी की साँसें टूट गई हैं।
कुछ लोग
कफ़न-दफ़न की
तैयारी में जुट गए हैं
टिकठी तैयार हो गई है।
मक़ान के ठीक सामने
नदी है
और
नदी उदास है
उसकी आँखे डबडबायी-सी हैं
नदी
न जाने
क्यों उदास है?
जल के बिखरे हुए अवशेष
उसकी डबडबायी आँखों का वजूद हैं।
नदी के इस तट पर
ठीक मक़ान के सामने
अंत्येष्टि के लिए
जलावन सजाया गया है।
शवयात्रा
ठीक चार कदम चली है
अरथी उतरी है
फूलमालाएँ उतारी गई हैं
वहाँ मौजूद
कँटीले पेड़ पर
उन्हें फेंक दिया गया है
और
शव
अग्नि के हवाले कर दिया गया है
दाह संस्कार संपन्न हो चुका है।
अंत्येष्टि के बाद –
शवयात्रा में शामिल
इनेगिने लोग
नदी में उतर गए हैं
उसी पानी में नहा रहे हैं
जहाँ
बच्चे-अधेड़ पुरुष-युवतियाँ नहा रही हैं
और
नदी उदास है।
नदी के दोनों तटों से गुज़रती हुई
दोनों सड़कों के दोनों किनारों पर
झाड़-झंकाड़
और
कँटीले पेड़-पौधे हैं।
इन्हीं झाड़ी-झुरमुटों में
बस्तीवासियों की शौच की सुविधा के लिए
सरकार ने
शौचालय योजना के नाम पर
कुछ गड्ढे खोद दिये हैं
लाश
अभी-अभी
उसी जगह
जली है।
नदी किनारों की दोनों सड़कों पर
आदमकद बैनर टंगे हुए हैं
कुछ परचम उड़ रहे हैं
कुछ पर्चे बँट रहे हैं
लाउडस्पीकर बज रहा है
आवाहन किया जा रहा है
शायद
कोई नेता गुजर रहा है
या
चुनावी रैली जा रही है
नदी
यह सब देख
निश्शब्द है
और
उदास है।
अगले दिन की सुबह –
जले हुए शव के स्थान पर
कुछ लोग
इकट्ठा हुए हैं
एक पुरोहित है
शायद
अस्थियाँ एकत्रित कर रहे हैं।
अस्थियाँ
नदी में
विसर्जित कर दी गई हैं
और
कौए ने
पिंड भी छू लिया है
मृतात्मा को
परमात्मा ने
स्वर्ग में
पनाह दे दी है।
मृतात्मा के परिवारजन
परिजन
सामान्य मुद्रा में
अब
मक़ान की ओर
निकल गए हैं।
कुछ ही दूरी पर
गड्ढों पर
शौच के लिए बैठे बच्चे
यह सारा कर्म कांड
देख रहे हैं।
नदी पर
एक पुल बना हुआ है
प्रतिदिन
संध्या समय
यह पुल
और
नदी के तट
तफ़रीह का अड्डा बन जाते हैं।
पुल पर कुछ युवा
कुछ प्रेमी युगल
गलबहियाँ डाले
बैठे हुए हैं।
प्रेम-मग्न
यह प्रेमी युगल
राष्ट्र का भविष्य हैं।
नदी के
दोनों तटों पर
राष्ट्र का वर्तमान
और
भविष्य
अपने ही अबूझ अंदाज़ में
आदिम
अनगढ़
अति अधुनातन
अवस्था में मौजूद है
और
नदी उदास है।
नदी के दोनों छोरों पर
नदी में
बस्ती में
गाँव में
कालोनी में
राष्ट्र की हू-ब-हू तस्वीर दिख जाती है।
नदी के एक छोर पर –
शहरपनाह के भीतर
सभ्य शिक्षित समाज की कालोनी में
भविष्य के कारीगर हैं
बाहर नुक्कड़ पर –
बस्ती में –
चौपाल पर -
नदी में –
तट पर -
पुल पर -
राष्ट्र का नग्न यथार्थ औ’ भौंडा वर्तमान है।
नदी के दूसरे छोर पर –
राष्ट्र का भविष्य
प्रेम मग्न
विद्या
अ
र
थी
हैं।
नदी के इस परिसर और परिवेश में
नग्न यथार्थ –
भौंडा वर्तमान –
अष्टावक्र विकास –
अंध भविष्य –
दृष्टिहीन भविष्य निर्माता हैं।
विकसित राष्ट्र का दिवास्वप्न
अपनी संपूर्णता में मौजूद है
फिर भी
नदी उदास है।
--
डॉ. आनंद पाटील
तमिलनाडु केन्द्रीय विश्वविद्यालय
कलक्टरी उपभवन, तंजावुर रोड,
तिरुवारूर - 610 004 (तमिलनाडु)
(चित्र – इन्दुबाई की कलाकृति)
पाटील साहब,
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुंदर चित्रण व अभिव्क्ति दी है आपने.. गाँव का चित्रण यथार्थ में अति सुंदर है. वास्तविकता झलक रही है.
धन्यवाद सर...
हटाएंAti sunder rachana
जवाब देंहटाएंAti sunder rachana
जवाब देंहटाएंधन्यवाद शंकर लाल जी...
हटाएंबिना निर नदी नहीं शोभे, बिना फल पेड़ अधूरे। बिना मैडम जी के सहयोग आप क्या कर लेते। क्योकी उनमें लक्ष्मी और सरस्वती की गुण मैनें देखा है।
जवाब देंहटाएंललन जी आपने बहुत सही कहा है। मैं आपकी बात से बिलकुल सहमत हूँ।
हटाएंबहुत-बहुत धन्यवाद।
ललन जी आपने बहुत सही कहा है। मैं आपकी बात से बिलकुल सहमत हूँ।
हटाएंबहुत-बहुत धन्यवाद।
बहुत सुंदर और यथार्थ चित्रण किया है. उस नदी के किनारे खडे होने का अहसास हुआ. आभार.
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर और यथार्थ चित्रण. उस सुनसान नदी के किनारे खडे होने का आभास हुआ.
जवाब देंहटाएंव्यंकटेश जी आपका ह्रदय से आभार कि आपने कविता पढ़ी और अपना मन्तव्य दिया।
हटाएंधन्यवाद।
सुन्दर अभिव्यक्ति !
जवाब देंहटाएंचन्द्रलेखा जी आपकी टिप्पणी के लिए ह्रदय से आभार... टिप्पणियों से लेखन के लिए ऊर्जा मिलती है...
हटाएंसादर,
आनंद
चन्द्रलेखा जी आपकी टिप्पणी के लिए ह्रदय से आभार... टिप्पणियों से लेखन के लिए ऊर्जा/प्रेरणा मिलती है...
हटाएंसादर,
आनंद
सुन्दर अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंyah kavita paryawarn ke sankt aur iske bhayawah chitr hamare samne prastut karti hai.
जवाब देंहटाएंbahut achi kavita hai.
जवाब देंहटाएंaj ki jo paryawan ki samsya hai usaka stik chitrankan hai. ak samsya jisase pura vishw pareshan hai. bharat bhi iska apwad nahin hai. yahan bhi abh nadiyon nale bante ja rahe hain. yah kavita is tathy ko hamare samne lati hai.
कृष्ण सोनी जी बहुत बहुत धन्यवाद...
हटाएंआनंद और अनीता की इस कविता को पढ़ते हुए हर दृश्य के साथ साथ विम्बों का मन में उभरना इस रचना की सफलता है...बधाई...
जवाब देंहटाएंअनीता ज्यादा बधाई की हकदार हैं क्योंकि आनंद उन्होंने सभी को दिया...अतः एक नए कवि अनीतानन्द का प्राकट्य हुआ है...
शुभाशीष
राजीव दा आपकी प्रयुक्ति 'अनीतानन्द' बहुत अच्छी लगी। बहुत-बहुत धन्यवाद।
हटाएंराजीव दा आपकी प्रयुक्ति 'अनीतानन्द' बहुत अच्छी लगी। बहुत-बहुत धन्यवाद..
हटाएंGreat work Anand.
जवाब देंहटाएंI would love to translate this to Malayalam.
Keep doing good.
Regards,
Anoop.M.R
Hi Anoop,
जवाब देंहटाएंYou are authorized to do translation in Malayalam. Kindly send me a copy of the translated version.
Regards,
Dr. Anand
यह सिर्फ कविता नहीं है, अपितु आज के यथार्थ की स्पष्ट चित्रकारी है।
जवाब देंहटाएं👏👏👏👏👏👏👏👏
एकदम साधारण सी भाषा में महज कुछ पंक्तियों में पूरा का पूरा समाज समेटा हुआ है।
🙏🙏🙏💐💐💐🙏🙏🙏