हरीन्द्र दवे का उपन्यास : वसीयत - प्रथम प्रकरण

SHARE:

सुप्रसिद्ध गुजराती कवि, विवेचक, पत्रकार, उपन्यासकार स्व. श्री हरीन्द्र दवे के उपन्यास 'वसीयत' का हिंदी अनुवाद धारावाही रूप में (किश...

सुप्रसिद्ध गुजराती कवि, विवेचक, पत्रकार, उपन्यासकार स्व. श्री हरीन्द्र दवे के उपन्यास 'वसीयत' का हिंदी अनुवाद धारावाही रूप में (किश्तों में ) प्रस्तुत कर रहे हैं श्री हर्षद दवे. प्रस्तुत है पहली कड़ी.

उपन्यास

       वसीयत    

हरीन्द्र दवे

अनुवाद : हर्षद दवे

-------------------------------

[१]

'शेफाली, तुम्हें मिसेज डिसूजा बुला रही है,' नन्दिता ने कहा.  

'मुझे?' किसलिए मुझे बुला रही होंगी?" शेफाली को विस्मय हुआ. अभी पिछले सोमवार को ही उसकी किचन ड्यूटी पूरी हुई थी. अब तो उसका कोई भी काम नहीं हो सकता. शेफाली ने उपन्यास एक और रख दिया. जो पृष्ठ अधूरा था वहीँ पर बुकमार्क रखा. दीवार पर लगे दर्पण में देखकर बाल सँवारे. कपड़े पर एक नजर डाली. साड़ी की चुन्नटें ठीक कीं.  "चलेगा?", ऐसे  मन ही मन सोचा. पैरों के स्लीपर टेबिल के नीचे रख दिए. सैंडिल पांवों में डाल ही रही थी कि उतने में राजू दौड़ी दौड़ी आई. राजू मिसेज डि'सूजा की सहायिका थी.

'शेफाली, जल्दी कर, तेरा कोल है.' 

'कोल?' शेफाली ने आश्चर्य से पूछा.

वह पिछले तीन साल से यहाँ पढ़ती थी. महीनेभर में एक या दो चिठ्ठियाँ या कभी चैक के साथ रजिस्ट्री ख़त या कभी मनीऑर्डर आता था. शायद ही सालभर में उसे कोई मिलने के लिए आता होगा. वह भी 'कल प्रैक्टिकल नहीं है' या 'सवेरे इमर्जन्सी आपरेशन है: सर ने दो तिन स्टुडेंट्स को खास तौर पर उपस्थित रहने के लिए कहा है' ऐसे सन्देश पहुँचाने के लिए आता था. फोन भी ऐसे ही किसी काम के लिए आता था. तिन साल में उसका कोई भी कोल कभी नहीं आया था. वह तेज रफ्तार से चली. ऑफिस में दाखिल हुई. मिसेज डिसूजा फोन पर ही बातें कर रहीं थीं. उनके चेहरे के भाव कुछ तंग थे. शेफाली को देखते ही उन्होंने कहा: ‘यह लो, शेफाली आ गई.’

शेफाली ने रिसीवर उठाया. ‘हेलो’ बोलते ही सामने से आवाज सुनाई दी: ‘क्या आप शेफाली राव है?’

‘हाँ जी, मैं शेफाली राव हूँ.’ शेफाली ने कहा.

सामनेवाली व्यक्तिने कहा: ‘शेफाली, आप शायद मुजे नहीं पहचान पाएंगी. मैं बैंगलोर से डो.मिश्र बोल रहा हूँ, - डॉक्टर अंकल का नया सहायक. आप दोपहर की फ्लाईट से जल्दी यहाँ आ जाइए.’

‘क्यों?’

‘डॉक्टर अंकल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. आपके मम्मी अवं पप्पा को भी संदेशा भेजा है.’

‘क्या हुआ डॉक्टर अंकल को?’ शेफाली ने घबराकर पूछा. ‘क्या यहाँ से किसी विशेषज्ञ डॉक्टर की आवश्यकता है?’ ‘नहीं, लेकिन आप जल्दी से यहाँ आ जाइए, बहुत जरुरी काम है. आपकी हॉस्टल के सुपरिंटेंडेंट के साथ मेरी बात हों चुकी है. वे आपको हवाई जहांज का टिकट पहुंचा देंगे. अब आप फ़ौरन निकलिए.’ सामने से फोन रख दिया गया. वह कुछ देर तक डायलटोन की एक सी आवाज सुनती रही. फिर अन्यमनस्क भाव से उसने रिसीवर नीचे रखा. मिसेज दीसूजा ने खड़े हो कर शेफाली के कंधे पर हाथ रखा और उसे सामने कि कुर्सी पर बिठाया.

‘शंकर, जरा पानी लाना तो,’ मिसेज डि'सूजा ने प्यून से कहा. और फिर शेफाली के सिर को सहलाते हुए कहा: ‘बेटी, परेशान मत होना. तुम्हारा कोई काम होगा इसलिए बुलाया है.’

शेफाली कुछ बोल न पाई. वह काँप रही थी. इस फोन से वह भीतर से एकदम घबरा गई थीं. मिसेज डिसूजा ने शेफाली के पासवाली कुर्सी पर बैठकर कहा, ' तूं परेशान मत होना. मैं अभी तेरे लिए टिकट का प्रबंध करती हूँ. जोशीचाचा और नंदिता तुजे एअरपोर्ट तक तेरे साथ रहेंगे.' नंदिता द्वार पर ही खड़ी थीं. शेफाली का कोल है यह सुनकर वह भी दौड़ी चली आई थी.

'चल शेफाली, मैं तेरा बैग तैयार कर दूँ.' नंदिता ने कहा.

'नंदिता, शेफाली को रुम तक ले जा. घंटेभर में निकलना होगा. डॉ. मिश्र बैंगलोर के एअरपोर्ट पर उसे लेने के लिए आने वाले हैं.'

शेफाली खड़ी हुई. मिसेज डिसूजा ने उसकी पीठ पर हाथ पसारते हुए कहा: 'इतनी बड़ी हो गई, लेकिन बिलकुल एक छोटे बच्चे कि सी हरकतें करती है.'

मिसेज डिसूजा को शेफाली से काफी लगाव था. हॉस्टल कि 'सबसे सयानी' लड़की की उपाधि पिछले साल वार्षिक समारोह में उन्होंने उसे प्रदान की थी. शेफाली के शायद ही कोई मित्र होंगे. वह मेडिकल में पढ़ती थी फिर भी कभी अपना रौब नहीं जमाती थी. उसके साथ पढ़ती राजश्री हाथ में स्टेथोस्कोप घुमाती चली आती: 'आज डॉ. वोरा ने कमाल कर दी जोड़ो का बारीक ओपरेशन - क्या नजाकत दिखाई! अ पोएम इन इटसेल्फ़' - जैसे शब्द बोलती रहती. शेफाली के मुंह से तो जैसे कभी कोई शब्द निकलता ही नहीं था. मेडिकल में पढ़ रही अन्य पाँचों लड़कियाँ सप्ताह में चार दिन तो रात को किसी न किसी पार्टी में चली जाती थीं. अगर करने को कुछ नहीं हो तो फिर फिल्म के अंतिम शो में पायीं जातीं थी. कभी मिसेज डिसूजा कि अनुमति ले कर तो कभी अनुमति लिए बगैर ही चलीं जातीं. सब के फोन काफी देर तक चलते रहते. शेफाली को न फोन, न पार्टी, न फिल्म. अगर वह कोलेज में नहीं होती या वार्ड में नहीं होती तो समज लो वह किसी बस में मिलती, या फिर हॉस्टल में. शुरू में सब इस बात पर हैरान थे. मिसेज डिसूजा को इस पर सबसे बड़ा आश्चर्य होता था. लेकिन अब 'शेफाली इस से कुछ और हो ही नहीं सकती' ऐसा हरकोई मानने लगा था. तीन साल से शेफाली की इस सरलता के सब आदी हो चुके थे. मिसेज डिसूजा को शाम की प्रेयर के समय केवल शेफाली की ही कंपनी मिलती थी. वह हमेशा मिसेज डिसूज़ा के रूम पर आती थी. मिसेज डिसूजा आँखे मूंदकर बैठतीं. शेफाली बाईबल से या स्तोत्र मेसे कुछ न कुछ पढ़कर सुनाती. उसकी आवाज में ऋजुता थी. वह आस्तिक थी. कभी कभार वह स्तोत्र के दो-तीन शब्द बोलकर, देर तक चुप्पी साध लेती. यह मौन प्रार्थना से भी बढ़कर अधिक अर्थसभर हो जाता. शेफाली माध्यम वर्ग के परिवार से है यह बात मिसेज डिसूजा जानती थीं. डॉ. दिवाकर पंडित की वह दत्तक पुत्री थीं, जिसका पालन वे ही कर रहे थे. उसकी फ़ीस, उसके हॉस्टल के खर्च का चैक या उसके निजी खर्च की राशि डॉ.पंडित ही भेजते थे. शेफाली पढ़ाई के लिए जब बम्बई आई तब कोक्टर पंडित ने ‘माननीय मेडम सुपरिटेंडेंट’ ऐसा संबोधन करते हुए मिसेज डिसूजा को खत लिखा था. और उसमे शेफाली के लिए सिफारिश की थी. शेफाली के लिए कभी कोई खर्च करना पड़े तो निःसंकोच करना और मुझे लिखियेगा ता कि मैं यहाँ से उचित राशि भेज सकूं, ऐसा भी उन्होंने लिखा था. वर्ष में दो-तीन बार शेफाली के बारे में, उस पर ध्यान रहे इसलिए कुछ पूछताछ करते हुए डॉ. पंडित के पत्र आते रहते: उन पत्रों में मिसेज डिसूजा के बारे में भी संवेदनशील उल्लेख होता था. मिसेज डिसूजा ने कभी भी डॉक्टर पंडित को देखा न था. फिर भी मानों वे उन के अस्तित्व के एक अंश बन गए थे. आज के इस फोन का संकेत स्पष्ट था. डॉ.पंडित या तो इस दुनिया को छोड़ कर चल बसे है या इस दुनिया को छोड़ने के लिए आखिरी सांसें गिन रहे हैं. उनके अंतिम समय पर उन्होंने शेफाली को याद किया होगा. इसीलिए ही मिश्र ने फोन किया होगा. डॉ. पंडित का स्वास्थ्य ठीक नहीं है यह जानकार मिसेज डिसूजा को अपना ही कोई स्वजन अंतिम सांसे गिन रहा हों ऐसा लगा. उनके सख्त दीखते चेहरे पर कोमल – मृदु रेखाएँ उभर आईं. उन कि तनावयुक्त आँखे सजल हों उठीं. फिर तुरंत स्वस्थ हों कर उन्होंने अकाउंट अकाउंटन्ट जोशी को आवाज लगाईं: ‘जोशी, इन्डियन एअर लाइन्स में फोन कर के जोसेफ को कहो कि बैंगलोर के लिए एक टिकट बुक करा के रखे. और हाँ, तैयार रहना, शेफाली को छोड़ने के लिए आप ही को जाना है.’ इस प्रकार लगातार सूचना देतीं रहीं.

० ० ०

बम्बई हवाईअड्डे से हवाई जहाज के उड़ान भरते ही विमान परिचारिका ने अपनी विनम्र आवाज में फ्लाईट इन्फर्मेशन देना शुरू कर दिया, तब भी शेफाली का दिमाग चकरा ही रहा था, शांत नहीं हो रहा था. उसके सरल धारा की तरह बहते जीवन में ऐसी घटना कभी नहीं घटी थी. उसे डॉक्टर अंकल की याद आने लगी. वह काफी छोटी थी, तब से डॉक्टर अंकल उसे बहुत दुलार करते थे: ‘रावसाहब,’ वे शेफाली के पिता को कहते, ‘आप की इस बेटी को मैं अपने यहाँ ले जानेवाला हूँ.’ पप्पा छोटी सी शेफाली को पूछते: ‘ तूं किसकी बेटी है, पप्पा की या डॉक्टर अंकल की?’ तब शेफाली अचूक यही उत्तर देती थी ‘डॉक्टर अंकल की’, यह शेफाली को अच्छी तरह से याद था.

वह बिलकुल बच्ची – छः आठ महिने की - थी तब डॉ. दिवाकर पंडित बैंगलोर में आए. जिस बंगले के आऊट हाऊस में शेफाली के माता पिता रहते थे वह बँगला उन्होंने ख़रीदा. शेफाली के पिता कृष्ण राव डर रहे थे कि यह कश्मीरी ब्राह्मिन अवश्य उसको आऊट हाऊस से निकालेगा . बंगले की मरम्मत एवं नए सिरे से व्यवस्थित रूप से सजाने की शुरूआत हुई. तब एक बार डॉ.पंडित आए और बंगले के बरामदे में बैठे. उन्होंने कृष्ण राव को मिलने के लिए बुलाया.

‘अवश्य, यह मधुरभाषी कश्मीरी मुझे जगह खाली करने के लिए ही कहेगा’. कृष्ण राव के मन में कुछ ऐसे ही विचार चल रहे थे.

डॉ.पंडित ने उठकर कृष्ण राव के साथ हाथ मिलाए, ‘आइये, बैठिये. आप कॉफ़ी तो लेंगे ही, क्यों?

इस के पहले वहां रहते कन्नड़ उद्योगपति ने कभी भी कृष्ण राव को इतनी मधुरता से बुलाया न था. एक या दो बार बाकी किराये कि वसूली के लिए ही बुलाया था. इसलिए प्रतिरक्षा के बारे में सोचकर के कृष्ण राव ने कहा, ‘डॉक्टर साहब, मैं पिछले बीस साल से यहाँ रहता हूँ. किराया भी नियमित रूप से देता रहा हूं. पिछले महिने का किराया बाकी है. लेकिन – ‘

डॉक्टर पंडित यह सुनकर हंस पड़े और ऊपर से कहा; ‘कृष्ण राव, पहले बैठिये तो सही. कॉफ़ी तो लीजिए. मैंने आपको किराये के लिए नहीं बुलाया.’ कृष्ण राव का मन इस से कुछ शांत हुआ. कॉफ़ी ले रहे कृष्ण राव से डॉक्टर ने कहा:

‘अगर करवाना चाहें तो बहुत कुछ निकल सकता है. लेकिन एकसाथ इतना खर्च नहीं हो पाएगा, इसलिए सबकुछ ऐसे ही रह गया है. देखते हैं, अभी कुछ करा लूंगा, बाद में अगर सुविधा हो पाई तो बाकी सब भी करवा लेंगे.’

फिर एकबार डॉक्टर हंस पड़े: ‘कृष्ण राव, आप कि बात सही है. अगर सुतार-थवई को अलग से रखो तो मुश्किल हों जाता है. लेकिन यहाँ पर महीना तो हो ही जाएगा, इस में दो-चार रोज अधिक लगेंगे और क्या. आखिरकार वह घर पूरे मकान का एक हिस्सा ही तो है न? खर्च की चिंता न करो.’ और फिर आवाज दे कर बंगले की नव-व्यवस्था देखने वाले ठेकेदार को बुलाया: ‘देखो, रावसाहब के मकान में जा कर वहाँ सुतार का, थवई का एवं रंग का जो भी काम हो वह सब कर देना. रंगाई-पुताई के समय अगर असुविधा हो रही हो तो बंगले के आऊट हाऊस की और बंद रहते दोनों कमरे रावसाहब को रहने के लिए खोल देना.’

कृष्ण राव को बचपन में माँ –बाप ‘कृष्ण’ कहकर पुकारते थे, जब कि अब बैंक के साथी राव या कृष्ण राव कहते हैं. पहलीबार उनको किसी ने ‘रावसाहब’ जैसे माननीय शब्दों से पुकारा था. वे डॉक्टर पंडित की और कृतज्ञभाव से देखते रहे. किस प्रकार कृतज्ञता प्रकट करें यह उनकी समज में नहीं आ रहा था. आज तक उन्होंने डॉक्टर पंडित को दूर से ही देखा था. गाड़ी से उतरते हुए, जाते हुए, आते हुए या कभी काम करते हुए, लोगों के साथ हंसकर बातें करते हुए देखा था. आज उनके सामने बिच की तिपाई जितने ही चार फूट की दूरी पर बैठे डॉक्टर पंडित को वे एकटक देखते रहे. अपनी उम्र के लग रहे थे. मुश्किल से पैंतीस के होंगे. उनके चेहरे पर स्वस्थ भाव छलक रहे थे. उनकी आँखों में नमीं एवं गहराई थीं. ऊंचे, गौर एवं मितभाषी डॉक्टर पंडित के होठों पर स्मित का पंखी सदा फुदकता रहता था. ‘कृष्ण राव, आप तो गहरी सोच में पड गए?’

कृष्ण राव सहसा धरती पर आ गए:’नहीं, डॉक्टर साहब, मैं तो आपका शुक्रिया कैसे अदा करूँ इस सोच में उलझ गया था.’

‘उलझन में फंस जाए ऐसे विचार करने ही नहीं चाहिए, राव साहब, लीजिए, दूसरा कप दूँ?’ कहते हुए डॉ. पंडित ने बात का विषय ही बदल डाला.

पिता ने डॉक्टर अंकल के साथ हुए प्रथम परिचय की कही हुई बात शेफाली के दिमाग से कभी नहीं हटी थी. अपने मध्यम वर्ग के पिता को सम्मान मिले एवं वे गौरवान्वित हो सके उस प्रकार अगर कोई उनके साथ व्यवहार करे तो उस बात को याद करते ही शेफाली का चित्त आंदोलित हो उठता. बह तो उस समय बहुत छोटी थी. माँ कहती: हमारे घर की रंगाई हो रही थी तब डॉक्टर अंकल के विशाल बंगले में अलग प्रवेश द्वार वाले दो खंड में हम रहे थे. वे चार दिन डॉक्टर अंकल का महाराज-रसोइया ही राव परिवार के लिए भी खाना पकाता था. माँ और पप्पा की काफी मनाही के बावजूद भी नन्ही सी शेफाली घुटनों पर चलकर डॉक्टर अंकल जहाँ बैठे हों वहीँ जा पहुँचती. वे समाचार पत्र पढ़ते तो उसे खींचकर भी उनका ध्यान अपनी और खींचती.

‘रावसाहब, यूं तो मुझे नन्हें बच्चे दूर से देखना पसंद है, परन्तु, आप की बेटी ने मेरे करीब आकर मेरे दूरत्व को कुचल डाला है. अब मुझे बच्चे पसंद आने लगे हैं. बस केवल उसे उठाने से डर लगता है. जैसे फूल को छूने पर कहीं उसकी पंखुड़ी गिर न जाएँ ऐसी फिकर लगी रहती है, कुछ ऐसे ही.’

लेकिन छोटी सी शेफाली ने यह दूरत्व भी मिटा दिया. रंगाई हो जाने पर वे तुरंत आऊट हाऊस में रहने के लिए चले गए थे. किन्तु रोज सवेरे शेफाली को मिले बगैर डॉक्टर को करार नहीं आता था.

शेफाली को डॉक्टर अंकल की एक दिन की बात अच्छी तरह से याद थी. उस दिन वह डॉक्टर अंकल की गाड़ी में जा बैठी थी. डॉक्टर अंकल जाना चाहते थे. माँ मुझे समजाकर गाड़ी से नीचे उतार ने के लिए कोशिश कर रहीं थी. ड्राइवर भी शेफाली को समजा रहा था. लेकिन उसने तो रोना-धोना शुरू कर दिया. उसे तो डॉक्टर अंकल के साथ ही जाना था. डॉक्टर मेडिकल इमरजंसी पर जाना चाहते थे. आखिरकार शेफाली को रोती हुई छोड़कर वे गए. बीच रास्ते से ही वे जब लौट आए तब भी शेफाली अभी तक आऊट हाऊस के दरवाजे पर बैठी थी. अब भी वह सिसक रही थी. डॉक्टर अंकल ने उसे उठा लिया. शेफाली ने पहले मुंह फेर लिया, रूठ-सी गई, फिर बाद में मान गई. उन्होंने शेफाली को साथ ले लिया. शेफाली को सम्हाल ने के लिए महाराज को भी साथ में लिया. अस्पताल उतरकर उन्होंने शेफाली एवं महाराज को घूमने के लिए भेज दिया. डेढ़ घंटे के करीब गाड़ी वापस अस्पताल आई. डॉक्टर को संदेशा भेजा. डॉक्टर हँसते हँसते बाहर आये. माँ ने बरसों बाद शेफाली से कहा था: ‘डॉक्टर तेरे कारण देर से पहुंचे थे इसलिए रेसिडेंट डॉक्टर ने कहा था कि पेशंट नहीं बचेगा लेकिन डॉक्टर अंकल ने श्रद्धाभाव से कहा था कि ‘जिस कारण मुझ से देरी हुई है उसे देखते हुए पेशंट बच जाएगा’. अचानक उस मरीज की उखड़ी हुई सांसें एवं डूबती हुई नब्ज में नवजीवन संचार हुआ. डॉक्टर कि चिकित्सा से नहीं, स्पर्श मात्र से मरीज ठीक हुआ हो ऐसी घटना की यह बात है. तब से कोक्टर को शेफाली से अधिक लगाव हो गया.

शेफाली को हवाई जहाज में यही सबकुछ याद आ रहा था. कुछ तो वह समज गई थी. डॉक्टर अंकल को कुछ हुआ होगा? छ: महिने की उसकी उम्र थी तब वे चौंतीस-पैंतीस के थे. अब वे ज्यादा से ज्यादा पचपन के हो सकते है. वे बिलकुल स्वस्थ थे. उनका स्वास्थ्य अच्छा था इसलिए शायद वह जैसा सोच रही है ऐसा न भी हुआ हो और हो सकता है कि कुछ ओर ही वजह से डॉक्टर अंकल ने उसे बुलाया हो. वह अध्ययन कर सकी, पढ़ाई में इतनी आगे आ सकी उस में डॉक्टर अंकल का अच्छा खासा योगदान रहा था. एकबार उन्होंने कहा था:‘मैं ठहरा भूतराम, मेरा कोई भरोसा नहीं. अभी तक तो हनुमानजी की भांति बाल ब्रह्मचारी रहा हूँ. अब इस उम्र में शादी क्या करूँगा? मैं चाहता हूँ कि मेरा नर्सिंग होम, मेरी प्रैक्टिस शेफाली सम्हाल ले.’

शेफाली के मातापिता के लिए उनकी बेटी डॉक्टर बने यह बात सोचना शायद मुश्किल था. किन्तु शेफाली डॉक्टर बनने के विचार मात्र से उत्तेजित हो जाती थी. जब भी वह डॉक्टर अंकल के साथ अस्पताल या उनके नर्सिंग होम में जाती थी तब वहाँ गले के आसपास स्टेथोस्कोप लगाकर घूमते नखरेबाज युवा डॉक्टरों को देखकर वह प्रभावित हो जाती थी. कभी वह खुद भी औरों की तरह गले में स्टेथोस्कोप डाल के घूमेंगी और ‘आज कैसा लग रहा है?’ ‘रात को ठीक से सोये थे क्या?’ जैसे प्रश्न मरीजों से करेगी ऐसा स्वप्न देखती रहती. डॉक्टर पंडित ने यह स्वप्न हकीकत बने इसलिए सबकुछ किया. शेफाली ने भी अध्ययन में जी लगा कर अच्छे अंक प्राप्त कर के आवश्यक सहयोग दिया. उस का ध्यान या तो पढ़ाई में होता, या घर के काम-धाम में, या फिर नीचे नजर करते हुए सवेरे दो या तीन किलोमीटर का चक्कर काटने में रहता था. उस के विद्यालय की सखियाँ भी कहतीं: ‘शेफाली, तू है कि कभी सिनेमा भी नहीं चलती, तेरा इतवार कैसे कट पाता है?’

इस तरह कटे इतवारों के कारण – नहीं, डॉक्टर अंकल के कारण – वह आज मेडिकल के तीसरे वर्ष में थी. बम्बई में जी.एस.मेडिकल कोलेज जैसी प्रतिष्ठित कोलेज में एडमिशन पा सकी थी. पिछले बीस वर्ष में डॉक्टर अंकल ने शेफाली के लिए क्या कुछ नहीं किया था? एक बार तो उन्होंने शेफाली को गोद लेने कि बात भी कही थी. किन्तु उसके पप्पा के चेहरे पर डर एवं विषाद के भाव छा गए थे यह देखकर उन्होंने तुरंत बात बदल दी थी:

‘राव साहब, शेफाली राव यकायक शेफाली पंडित हों जाए ऐसा मैं नहीं चाहता. किन्तु जबतक वह बड़ी हो कर शादी न कर ले अवं अपने कार्यक्षेत्र पर जम न जाए तबतक उसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी रहेगी.’ डॉक्टर अंकल ने कहा था.

दसवीं कक्षा में पढ़ती शेफाली ये सब समझती थी, उसके पिता के चेहरे पर पहले घैले हुए डर के भाव और उसके बाद तुरंत उभरे संतोष के भाव अच्छी तरह से देखे थे. डॉक्टर अंकल के भी दोनों कथनों में छिपे भावों की झंकार को वह पहचान पाई थी. वह बम्बई पढ़ाई के लिए आई उसके पहले डॉ-एक साल तक वह सुबह कि चाय हमेशा डॉक्टर अंकल के साथ ही लेती थी. मोर्निंग वोक से उसके लौटने का समय एवं अंकल के सवेरे कि चाय लेने का समय एक ही था. वे हमेशा बरामदे में शेफाली का रास्ता देखते बैठे रहते थे.

शेफाली कि मम्मी ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं थी. कन्नड़ भाषा में मुश्किल से चिठ्ठी लिख पति थी. इसलिए वह डॉक्टर अंकल के साथ खास कुछ बातें नहीं करतीं थीं. अगर बात होती भी तो डॉक्टर की टूटीफूटी कन्नड़ और मम्मी की टूटीफूटी हिंदी से होते वे संवाद ज्यादा देर टिक नहीं पते थे, किन्तु मम्मी शेफाली से कहती: ‘मेरे पितामह को मेरी बेटी को शेलाने कि बड़ी इच्छा थी; मेरे सारे भाई-बहनों के बेटे ही थे. इसलिए वे कहते थे कि मेरी छोटी के तो अवश्य बेटी ही होगी. वे तो जब में नन्हीं-सी थी तब के चल बसे थे. मुझे तो तेरे डॉक्टर अंकल में मेरे पितामह की ममता एवं स्नेह नजर आते हैं.’

कृष्ण राव का बैंक, मम्मी का गृहकार्य, शेफाली की पढ़ाई एवं डॉक्टर अंकल का जोरों से चलता हुआ व्यवसाय, इन सब के बिच गुजर रहे बरसों में अचानक एक परिवर्तन आ गया. एक सरल फिर भी रौबदार औरत कभी कभी डॉक्टर अंकल के साथ आने लगी. देर तक वे साथ साथ बंगले के बरामदे में बैठे रहते. शेफाली को इस औरत में दिलचस्पी जभी. वह कभी सलवार-कमीज में आती तो कभी साड़ी में आती. ण पतली, ण मोती, नहीं श्याम. उसकी दीप्त आँखे जैसे इस दुनिया कि किसी भी चीज पर ठहर ही नहीं पातीं ऐसा लगता था. उसका अर्धवृत्ताकार चेहरा, विशाल ललाट और कम होते जाते घुंघराले काले काले बल. उस कि उम्र भी कुछ कम ण थी. शायद डॉक्टर अंकल के बराबर कि होगी. डॉक्टर अंकल के बरसों के एक से एकाकी जीवन के बाद अचानक आये इस बदलाव से उनके घर में काम करनेवालों से ले कर के कृष्ण राव, उसकी पत्नी एवं शेफाली भी डर एवं जिज्ञासा का अनुभव करने लगे. डर इसलिए कि इस बदलाव के कारण डॉक्टर बिलकुल बदल तो नहीं जाएँगे! जिज्ञासा इस प्रकार कि डॉक्टर इस औरत के संपर्क में किस तरह आये होंगे? उनको उससे प्रेम होगा या फिर किसी व्यावसायिक आयोजन में दोनों शरीक हैं? यह औरत डॉक्टर तो बिलकुल नहीं लगती थी. उसके कंधे पर ज्यादातर कैमरा लटकता रहता था. हाथ में किताबें हमेशा पाई जातीं थीं.

एकबार शेफाली कॉलेज से लौट रही थी तब डॉक्टर अंकल उस औरत के साथ बैठे हुए थे. ‘शेफाली,’ अंकल ने कह. शेफाली को आश्चर्य हुआ. आम तौर पर जब इस अनजान औरत के साथ डॉक्टर बैठे हों तब वे शायद ही किसी को मिलते थे. शेफाली गई. ‘ आ इधर बैठ,’ डॉक्टर ने कहा. ‘इसका नाम है मोहिनी चटवाल. और मोहिनी, यह है शेफाली. हम ने कई बार इस के बारे में बातें की हैं. दूर से उसे आते-जाते देखा है.’

मिहिनी ने सस्मित शेफाली के सिर पर हाथ पसारते हुए कहा: ‘कितनी प्यारी है!’ शेफाली को बहुत ही अच्छा लगा. कम शब्दों में मोहिनी ने उसके बारे में बहुत कुछ कह दिया था, मोहिनी के बारे में उसका सारा डर निकल गया.

‘मैं चलूँ?’ वह उठने को थी.

‘नहीं बेटी, कॉफ़ी ले कर ही जाना, महाराज कॉफ़ी लेकर आता ही होगा,’ मिहिनी ने एक गृहस्वामिनी कि सी अदा के साथ कहा.

शेफाली समाज चुकी थी, फिर भी डॉक्टर अंकल ने कहा: ‘शेफाली, यह आंटी कैसी लगीं?’

‘जिस पर एकदम प्यार आएं ऐसी,’ सहसा शेफाली के मुंह से शब्द निकले. ये शब्द होठों पर कैसे आए इस बात का विस्मय शेफाली को खुद भी हुआ. मोहिनी ने शेफाली का हाथ अपने हाथ में लेकर दबाया.

‘शेफाली, मोहिनी आर्कियोलोजिस्ट है’, डॉक्टर ने कहा.

‘मतलब कि खाक छानते हैं.’ मोहिनी ने हंस कर बात टाल दी.

इस समय हवाई जहाज बेंगलूरू के नजदीक पहुँच रहा था. तब सहसा शेफाली को मोहिनी का ख्याल आया. 'आंटी ने क्यों फोन नहीं किया?' पिछले दो साल से पप्पा के रिटायर होने के बाद वे बेंगलूरू के पास के अपने गाँव के घर में ज्यादा रहते थे. एक से अधिक बार कृष्ण राव ने आऊट हाऊस खाली कर देने की बात छेड़ी थी, किन्तु डॉक्टर ने कहा था: 'किरायेदार जगह खाली करता है. घर के लोगों को यहाँ रहना हो तो यहीं रहे, गाँव में रहना चाहे तो गाँव में रहे.' बेंगलूरू से करीब तीस किलोमीटर कि दूरी पर स्थित शेंगांव में कृष्ण राव रहते थे लेकिन साल में दो तीन महीने बेंगलूरूवाले घर में रहते थे. ख़ास करके शेफाली की छुट्टियों में वे ज्यादातर समय वे बेंगलूरू में रहते थे. वह मोहिनी को पहली बार मिली थी उसके बाद फुरसत में तो मुश्किल से दो-तीन बार मुलाकात हुई होगी. दूसरे साल वह मुंबई पढने के लिए आई इस दौरान डॉक्टर अंकल और मोहिनी ने शादी की थी. वेकेशन के दिनों में वह जाती तब देखती कि अंकल किसी मेडिकल कोंफ्रंस के लिए परदेस जा चुके होते, या फिर मोहिनी अपने किसी पुरातत्त्वीय संशोधन से सम्बंधित कार्य में जुट गई होती. एक बार जब अंकल घर पर नहीं थे तब मोहिनी ने शेफाली को दो-तीन दिन अपने साथ रहने के लिए कहा था. मोहिनी देर तक पढ़ती रहती. शेफाली उसके पसंदीदा विषयों से चकित हो जाती थी. कभी उस के हाथ में लोकप्रिय डिटेक्टिव उपन्यास होता तो कभी गुरजिएफ या कृष्णमूर्ति जैसे चिन्तक की किताब होती थी. एक रात मोहिनी बातें करने के मूड में थी. उसने शेफाली को ‘मैं जब तेरी उम्र की थी’ – कर के बहोत साडी बातें सुनाई.

शेफाली ने सोचा कि: 'मुझे डॉ. मिश्र ने क्यों फोन किया? मिहिनी आंटी ने क्यों नहीं किया? सचमुच क्या अंकल बहुत बीमार होंगे? कि फिर...'

वह आगे सोच नहीं पाई. जब वह रो रही थी तब ऐसे रोते हुए छोड़कर अस्पताल चले गए थे, डॉक्टर अंकल का चेहरा उसकी स्मृति में कायम था वो ही चेहरा उसकी आँखों के सामने उभर आया. डॉक्टर अंकल उस प्रकार तो नहीं चले गए होंगे न? डॉ. मिश्र की आवाज में चिंता थी. डॉक्टर मिश्र अब नए सहायक की हैसियत से कार्यभार सम्हाल रहे थे, ऐसा पिछले वेकेशन के दौरान डॉक्टर अंकल ने शेफाली से कहा था. किन्तु उनसे मिलने का मौक़ा आजतक नहीं मिल पाया था. आज हवाई अड्डे पर वह कैसे डॉ. मिश्र को पहचान पाएगी? कि फिर पप्पा शेंगांव से आ चुके होंगे? 

हवाई जहाज में सूचित किया गया: ‘अब कुछ ही देर में हमारा हवाई जहाज बैंगलूरूके हवाई अड्डे पर अवतरण करेगा.’ शेफाली अब होने वाले अनुभव की कल्पना मात्र से काँप उठी थी. डॉक्टर के अध्ययन में मृत्यु के साथ तो नाता हमेशा जुड़ा ही रहता है. परन्तु उसकी कोलेज के एक अध्यापक कहते थे: ‘मृत्यु के साथ जुड़े हैं ऐसा कहकर नकारात्मक रवैया मत अपनाओ. आप मृत्यु के साथ नहीं, जीवन के साथ जुड़े हुए हो.’ बहरहाल जो भी हो, क्या हकीकत कभी बदली जा सकती है? डॉक्टर अंकल है तो है, नहीं है तो –

फिर वह रुक गई. आगे सोचना उसे पसंद न था. हवाई जहाज धीरे धीरे अब टर्मिनल के पास आकर रुका. शेफाली काफी पहले से उठकर दरवाजे के पास पहुँच गई थी. उसके चेहरे पर परेशानी एवं अधैर्य को देखकर एक दो सहयात्रियों ने उसके लिए जाने का रास्ता छोड़ दिया. वह नीचे आई.

अराइवल लाउंज में पाँव रखते ही एक अच्छे से युवक ने उसके सामने आ कर पूछा:

‘आप शेफाली राव?’

‘हां.’

‘मैं डॉक्टर मिश्र हूँ.’

‘कैसे हैं डॉक्टर अंकल?’ शेफाली ने पूछा. इस प्रश्न को सुना अनसुना कर के डॉ. मिश्र ने पूछा, ‘आपके पास केवल इतना ही सामान है कि लगेज के लिए ठहरना होगा?’

‘इतना ही सामान है.’ शेफाली ने कहा. तब शेफाली के हाथ से बैग उठा कर डॉ. मिश्र आगे चलने लगे. ‘पार्किंग लोट से गाड़ी लाता हूँ: आप यहीं पर खड़े रहिएगा,’ कहते हुए वे गाड़ी लेने निकल गए.

थोड़ी ही देर में शेफाली के पास डॉक्टर अंकल की गाड़ी आ कर रुकी. यह गाड़ी उसकी काफी जानी पहचानी थी. डॉक्टर अंकल के साथ इस गाड़ी में उसने मिलों तक सफर की थी. मर्सिडीज के यह पुराने मॉडल को डॉक्टर ने चाव से सम्हाल के रखा था. आज पहली बार वह इस गाड़ी में डॉक्टर अंकल के बगैर बैठी.

गाड़ी चली और एअरपोर्ट के बहार निकलते ही डॉ. मिश्र ने कहा,’शेफाली, दि वर्स्ट हेज हेपंड. बहुत ही बुरी खबर है.’

‘मुझे कुछ आशंका तो थी ही, डॉ.मिश्र, लेकिन, अचानक यह कैसे हो गया?’ शेफाली को था कि वह यह खबर सुन ही नहीं पाएगी, किन्तु पिछले कुछ घंटों में समय ने अनजाने में ही इस खबर के लिए उसे आगाह कर दिया था. यह अशुभ खबर सुनकर वह कुछ ज्यादा उदास हो उठी उतना ही, परन्तु वह बिलकुल स्वस्थ थी. उसने पूछा, ‘अभी महिने पहले मैं यहाँ से गई तब तो वे काफी भले चंगे थे.’

‘कल रात ग्यारह बजे तक ठीक ही थे.’ डॉ. मिश्र ने कहा.

शेफाली ने शांति से सुन लिया. डॉ. मिश्र शेफाली के प्रतिभाव जानने के लिए थोड़ी देर रुके. किन्तु शेफाली ने कुछ नहीं कहा इसलिए उन्होंने आगे कहा: ‘पिछले दिन शाम वे बेरिस्टर मोहंती के वहाँ गए हुए थे, वहाँ सत्यजित रे की फिल्म की विडिओ देख रहे थे. रात ग्यारह बजे वे अचानक उठे. ‘कल सवेरे तीन ऑपरेशन हैं, मुझे सो जाना चाहिए,’ कहकर वे निकले. ड्राइवर को तो शाम को ही छुट्टी दे दी थी. वे स्वयं ड्राइव कर के घर पहुंचे. महाराज उनकी राह देख रहे थे. ‘मुझे कुछ खाना नहीं है.’ उन्होंने कहा. दूध के लिए भी मनाही कर दी. मोहंती के वहाँ भोजन किया था. सवेरे सात बजे तक जब वे उठे नहीं तो महाराज जगाने के लिए गए.’

‘मोहिनी आंटी नहीं थीं?’

‘नहीं वे जयपुर से कुछ दूर कोई नए अवशेष मिले थे उनकी खोज – छानबीन के लिए गईं हैं. महाराज ने दरवाजा खटखटाया लेकिन सर जगे नहीं. महाराज चिंता से परेशान हुए. उन्होंने मुझे फोन किया. मैं गया. द्वार खटखटाने पर नहीं खुले, तब हम वेंटिलेशन से अरगल खोलकर अंदर गए. पंडित साहब सो रहे हो ऐसे शांति से पड़े हुए थे. उनकी नब्ज बंद थीं. मैंने दुसरे डॉक्टरों को बुलाया. सब ने एक ही बात कहीं: ‘रात को नींद में ही अटेक आया और वे उठ ही नहीं पाए. शेफाली, अब भी वे ऐसे ही सोये हुए है कि अभी उठ बैठेंगे.’

‘अब भी?’

‘हां, बैरिस्टर मोहंती ने कहा कि उनका विल मोहिनी और शेफाली कि उपस्थिति में ही खोलना है.’

‘विल?’

‘हाँ. उनकी संपत्ति के बारे में उन्होंने क्या प्रबंध किया है, वह आप दोनों की उपस्थिति में और जहाँ तक संभव हो वहाँ तक उनके अंतिम संस्कार से पहले ही पढ़ा जाना चाहिए. मोहिनी को संदेशा भेज दिया है. उस ग्राम्य विस्तार में जाने के लिए वे कल शाम ही जयपुर से निकल गईं हैं. जयपुर से उन्हें प्रत्यक्ष रूप से संदेशा देने के लिए एक आदमी को भेजने की व्यवस्था कर दी है.’

शेफाली का दिमाग चकरा रहा था. डॉक्टर अंकल के मृत्यु की बात तो जैसे एक तरफ ही रह गई और उनके वसीयतनामे की बात ही जैसे महत्वपूर्ण हो ऐसे डॉ. मिश्र बात कर रहे थे. पूरे रास्ते में वह कुछ भी नहीं बोली. वह सोच में डूब गईं. डॉक्टर अंकल नहीं रहेंगे ऐसे पल के बारे में उसने कभी सोचा ही न था. अब अचानक यह हकीकत उसके सामने आ कर खड़ी थीं. मोहिनी को इस बात का पता चलेगा तब उसका क्या होगा? मोहिनी को डॉक्टर के वसीयतनामे की नहीं, डॉक्टर की जरूरत थी. वह पंजाब के दौलतमंद जमींदार की इकलौती बेटी थी. उसे चाहिए था डॉक्टर पंडित का साथ. मोहिनी ने अभी कुछ ही समय पहले शेफाली को कहा था: ‘मैं बहुत सनकी हूँ. साल में चार-पांच महिने घूमती फिरती हूँ. तेरे डॉक्टर अंकल के सिवा शायद ही और कोई मुझे समज पाया है. वे यदि न मिले होते तो मैं कभी भी किसी से जुड़ नहीं पाती. मुझे शादी की नहीं, सहजीवन की जरूरत थी. मुझे मेरे शारीर पर स्वामित्व जतानेवाले पुरुष की नहीं, परन्तु मेरे साथ एक ही स्तर पर रहकर, एक ही भूमिका पर रहकर बात करनेवाले मित्र की जरूरत थी. तेरे डॉक्टर अंकल मुझे ऐसे ही साथी के रूप में मिले हैं.’ अब मोहिनी डॉक्टर अंकल के बीना कैसे जी पाएंगी?

शेफाली बंगले पर पहुंची तब तक उसके मम्मी-पप्पा भी शेंगाव से आ चुके थे. मम्मी तो बस लगातार रोये जा रही थी. इन सब में डॉक्टर अंकल के साथ कम से कम सम्बन्ध मम्मी का था. फिर भी आज उसकी आँखों से गंगा-जमुना बह रहीं थीं. शेफाली को देखते ही वह उस से लिपट गईं: ‘बेटी, सिर से छत्र उठ गया!’ माँ के शब्द सुनकर शेफाली गदगद हो गई. पप्पा ने शेफाली को माँ से अलग किया. शेफाली ने पप्पा के कंधे पर सिर रखा: ‘शेफाली, मैं तो तेरे जन्म का निमित्त पिता था. सही माने में तेरे पिता तो डॉ. पंडित ही थे.’ कृष्ण राव शेफाली को अंदर के खंड में ले गए.

बिस्तर पर डॉ. पंडित का निश्चेतन शरीर पड़ा था. उसके ऊपर सफ़ेद चद्दर ढँक दी गई थी. शेफाली ने चद्दर को जरा सा हटाया. डॉक्टर अंकल जैसे अभी ‘शेफाली, तुम कहाँ से?’ ऐसा बोल उठेंगे ऐसा प्रतीत हो रहा था. सचमुच क्या डॉक्टर अंकल नहीं रहे? उसके मन में प्रश्न उठा. उसने नब्ज देखी. दूसरे ही पल मुश्किल से वह अपने आप को रोक रही थी कि बाँध टूट गए. शाली क कण से हृदय विदारक रुदन बह निकला.

‘शेफाली, धीरज धर,’ डॉ. मिश्र कह रहे थे.

इतने में कोई अंदर आया: ‘डॉ.मिश्र, जयपुर से कोल है.’

डॉ. मिश्र जयपुर का कोल देखने के लिए गए. शेफाली, कृष्ण राव सभी अधीरता से सांस रोके हुए थे. सब को यकीन था की सामने से मोहिनी ही बात कर रही होगी.

‘क्या?’ फोन पर बात कर रहे डॉ.मिश्र की आवाज फटी की फटी ही रह गई, क्या कह रहे हैं? मोहिनी की हत्या हो गई है?’

इसी एक प्रश्न से समूचे खंड में सन्नाटा छा गया.

+++

(क्रमशः अगले प्रकरणों में जारी...)

COMMENTS

BLOGGER
नाम

 आलेख ,1, कविता ,1, कहानी ,1, व्यंग्य ,1,14 सितम्बर,7,14 september,6,15 अगस्त,4,2 अक्टूबर अक्तूबर,1,अंजनी श्रीवास्तव,1,अंजली काजल,1,अंजली देशपांडे,1,अंबिकादत्त व्यास,1,अखिलेश कुमार भारती,1,अखिलेश सोनी,1,अग्रसेन,1,अजय अरूण,1,अजय वर्मा,1,अजित वडनेरकर,1,अजीत प्रियदर्शी,1,अजीत भारती,1,अनंत वडघणे,1,अनन्त आलोक,1,अनमोल विचार,1,अनामिका,3,अनामी शरण बबल,1,अनिमेष कुमार गुप्ता,1,अनिल कुमार पारा,1,अनिल जनविजय,1,अनुज कुमार आचार्य,5,अनुज कुमार आचार्य बैजनाथ,1,अनुज खरे,1,अनुपम मिश्र,1,अनूप शुक्ल,14,अपर्णा शर्मा,6,अभिमन्यु,1,अभिषेक ओझा,1,अभिषेक कुमार अम्बर,1,अभिषेक मिश्र,1,अमरपाल सिंह आयुष्कर,2,अमरलाल हिंगोराणी,1,अमित शर्मा,3,अमित शुक्ल,1,अमिय बिन्दु,1,अमृता प्रीतम,1,अरविन्द कुमार खेड़े,5,अरूण देव,1,अरूण माहेश्वरी,1,अर्चना चतुर्वेदी,1,अर्चना वर्मा,2,अर्जुन सिंह नेगी,1,अविनाश त्रिपाठी,1,अशोक गौतम,3,अशोक जैन पोरवाल,14,अशोक शुक्ल,1,अश्विनी कुमार आलोक,1,आई बी अरोड़ा,1,आकांक्षा यादव,1,आचार्य बलवन्त,1,आचार्य शिवपूजन सहाय,1,आजादी,3,आत्मकथा,1,आदित्य प्रचंडिया,1,आनंद टहलरामाणी,1,आनन्द किरण,3,आर. के. नारायण,1,आरकॉम,1,आरती,1,आरिफा एविस,5,आलेख,4288,आलोक कुमार,3,आलोक कुमार सातपुते,1,आवश्यक सूचना!,1,आशीष कुमार त्रिवेदी,5,आशीष श्रीवास्तव,1,आशुतोष,1,आशुतोष शुक्ल,1,इंदु संचेतना,1,इन्दिरा वासवाणी,1,इन्द्रमणि उपाध्याय,1,इन्द्रेश कुमार,1,इलाहाबाद,2,ई-बुक,374,ईबुक,231,ईश्वरचन्द्र,1,उपन्यास,269,उपासना,1,उपासना बेहार,5,उमाशंकर सिंह परमार,1,उमेश चन्द्र सिरसवारी,2,उमेशचन्द्र सिरसवारी,1,उषा छाबड़ा,1,उषा रानी,1,ऋतुराज सिंह कौल,1,ऋषभचरण जैन,1,एम. एम. चन्द्रा,17,एस. एम. चन्द्रा,2,कथासरित्सागर,1,कर्ण,1,कला जगत,113,कलावंती सिंह,1,कल्पना कुलश्रेष्ठ,11,कवि,2,कविता,3239,कहानी,2360,कहानी संग्रह,247,काजल कुमार,7,कान्हा,1,कामिनी कामायनी,5,कार्टून,7,काशीनाथ सिंह,2,किताबी कोना,7,किरन सिंह,1,किशोरी लाल गोस्वामी,1,कुंवर प्रेमिल,1,कुबेर,7,कुमार करन मस्ताना,1,कुसुमलता सिंह,1,कृश्न चन्दर,6,कृष्ण,3,कृष्ण कुमार यादव,1,कृष्ण खटवाणी,1,कृष्ण जन्माष्टमी,5,के. पी. सक्सेना,1,केदारनाथ सिंह,1,कैलाश मंडलोई,3,कैलाश वानखेड़े,1,कैशलेस,1,कैस जौनपुरी,3,क़ैस जौनपुरी,1,कौशल किशोर श्रीवास्तव,1,खिमन मूलाणी,1,गंगा प्रसाद श्रीवास्तव,1,गंगाप्रसाद शर्मा गुणशेखर,1,ग़ज़लें,550,गजानंद प्रसाद देवांगन,2,गजेन्द्र नामदेव,1,गणि राजेन्द्र विजय,1,गणेश चतुर्थी,1,गणेश सिंह,4,गांधी जयंती,1,गिरधारी राम,4,गीत,3,गीता दुबे,1,गीता सिंह,1,गुंजन शर्मा,1,गुडविन मसीह,2,गुनो सामताणी,1,गुरदयाल सिंह,1,गोरख प्रभाकर काकडे,1,गोवर्धन यादव,1,गोविन्द वल्लभ पंत,1,गोविन्द सेन,5,चंद्रकला त्रिपाठी,1,चंद्रलेखा,1,चतुष्पदी,1,चन्द्रकिशोर जायसवाल,1,चन्द्रकुमार जैन,6,चाँद पत्रिका,1,चिकित्सा शिविर,1,चुटकुला,71,ज़कीया ज़ुबैरी,1,जगदीप सिंह दाँगी,1,जयचन्द प्रजापति कक्कूजी,2,जयश्री जाजू,4,जयश्री राय,1,जया जादवानी,1,जवाहरलाल कौल,1,जसबीर चावला,1,जावेद अनीस,8,जीवंत प्रसारण,141,जीवनी,1,जीशान हैदर जैदी,1,जुगलबंदी,5,जुनैद अंसारी,1,जैक लंडन,1,ज्ञान चतुर्वेदी,2,ज्योति अग्रवाल,1,टेकचंद,1,ठाकुर प्रसाद सिंह,1,तकनीक,32,तक्षक,1,तनूजा चौधरी,1,तरुण भटनागर,1,तरूण कु सोनी तन्वीर,1,ताराशंकर बंद्योपाध्याय,1,तीर्थ चांदवाणी,1,तुलसीराम,1,तेजेन्द्र शर्मा,2,तेवर,1,तेवरी,8,त्रिलोचन,8,दामोदर दत्त दीक्षित,1,दिनेश बैस,6,दिलबाग सिंह विर्क,1,दिलीप भाटिया,1,दिविक रमेश,1,दीपक आचार्य,48,दुर्गाष्टमी,1,देवी नागरानी,20,देवेन्द्र कुमार मिश्रा,2,देवेन्द्र पाठक महरूम,1,दोहे,1,धर्मेन्द्र निर्मल,2,धर्मेन्द्र राजमंगल,1,नइमत गुलची,1,नजीर नज़ीर अकबराबादी,1,नन्दलाल भारती,2,नरेंद्र शुक्ल,2,नरेन्द्र कुमार आर्य,1,नरेन्द्र कोहली,2,नरेन्‍द्रकुमार मेहता,9,नलिनी मिश्र,1,नवदुर्गा,1,नवरात्रि,1,नागार्जुन,1,नाटक,152,नामवर सिंह,1,निबंध,3,नियम,1,निर्मल गुप्ता,2,नीतू सुदीप्ति ‘नित्या’,1,नीरज खरे,1,नीलम महेंद्र,1,नीला प्रसाद,1,पंकज प्रखर,4,पंकज मित्र,2,पंकज शुक्ला,1,पंकज सुबीर,3,परसाई,1,परसाईं,1,परिहास,4,पल्लव,1,पल्लवी त्रिवेदी,2,पवन तिवारी,2,पाक कला,23,पाठकीय,62,पालगुम्मि पद्मराजू,1,पुनर्वसु जोशी,9,पूजा उपाध्याय,2,पोपटी हीरानंदाणी,1,पौराणिक,1,प्रज्ञा,1,प्रताप सहगल,1,प्रतिभा,1,प्रतिभा सक्सेना,1,प्रदीप कुमार,1,प्रदीप कुमार दाश दीपक,1,प्रदीप कुमार साह,11,प्रदोष मिश्र,1,प्रभात दुबे,1,प्रभु चौधरी,2,प्रमिला भारती,1,प्रमोद कुमार तिवारी,1,प्रमोद भार्गव,2,प्रमोद यादव,14,प्रवीण कुमार झा,1,प्रांजल धर,1,प्राची,367,प्रियंवद,2,प्रियदर्शन,1,प्रेम कहानी,1,प्रेम दिवस,2,प्रेम मंगल,1,फिक्र तौंसवी,1,फ्लेनरी ऑक्नर,1,बंग महिला,1,बंसी खूबचंदाणी,1,बकर पुराण,1,बजरंग बिहारी तिवारी,1,बरसाने लाल चतुर्वेदी,1,बलबीर दत्त,1,बलराज सिंह सिद्धू,1,बलूची,1,बसंत त्रिपाठी,2,बातचीत,2,बाल उपन्यास,6,बाल कथा,356,बाल कलम,26,बाल दिवस,4,बालकथा,80,बालकृष्ण भट्ट,1,बालगीत,20,बृज मोहन,2,बृजेन्द्र श्रीवास्तव उत्कर्ष,1,बेढब बनारसी,1,बैचलर्स किचन,1,बॉब डिलेन,1,भरत त्रिवेदी,1,भागवत रावत,1,भारत कालरा,1,भारत भूषण अग्रवाल,1,भारत यायावर,2,भावना राय,1,भावना शुक्ल,5,भीष्म साहनी,1,भूतनाथ,1,भूपेन्द्र कुमार दवे,1,मंजरी शुक्ला,2,मंजीत ठाकुर,1,मंजूर एहतेशाम,1,मंतव्य,1,मथुरा प्रसाद नवीन,1,मदन सोनी,1,मधु त्रिवेदी,2,मधु संधु,1,मधुर नज्मी,1,मधुरा प्रसाद नवीन,1,मधुरिमा प्रसाद,1,मधुरेश,1,मनीष कुमार सिंह,4,मनोज कुमार,6,मनोज कुमार झा,5,मनोज कुमार पांडेय,1,मनोज कुमार श्रीवास्तव,2,मनोज दास,1,ममता सिंह,2,मयंक चतुर्वेदी,1,महापर्व छठ,1,महाभारत,2,महावीर प्रसाद द्विवेदी,1,महाशिवरात्रि,1,महेंद्र भटनागर,3,महेन्द्र देवांगन माटी,1,महेश कटारे,1,महेश कुमार गोंड हीवेट,2,महेश सिंह,2,महेश हीवेट,1,मानसून,1,मार्कण्डेय,1,मिलन चौरसिया मिलन,1,मिलान कुन्देरा,1,मिशेल फूको,8,मिश्रीमल जैन तरंगित,1,मीनू पामर,2,मुकेश वर्मा,1,मुक्तिबोध,1,मुर्दहिया,1,मृदुला गर्ग,1,मेराज फैज़ाबादी,1,मैक्सिम गोर्की,1,मैथिली शरण गुप्त,1,मोतीलाल जोतवाणी,1,मोहन कल्पना,1,मोहन वर्मा,1,यशवंत कोठारी,8,यशोधरा विरोदय,2,यात्रा संस्मरण,31,योग,3,योग दिवस,3,योगासन,2,योगेन्द्र प्रताप मौर्य,1,योगेश अग्रवाल,2,रक्षा बंधन,1,रच,1,रचना समय,72,रजनीश कांत,2,रत्ना राय,1,रमेश उपाध्याय,1,रमेश राज,26,रमेशराज,8,रवि रतलामी,2,रवींद्र नाथ ठाकुर,1,रवीन्द्र अग्निहोत्री,4,रवीन्द्र नाथ त्यागी,1,रवीन्द्र संगीत,1,रवीन्द्र सहाय वर्मा,1,रसोई,1,रांगेय राघव,1,राकेश अचल,3,राकेश दुबे,1,राकेश बिहारी,1,राकेश भ्रमर,5,राकेश मिश्र,2,राजकुमार कुम्भज,1,राजन कुमार,2,राजशेखर चौबे,6,राजीव रंजन उपाध्याय,11,राजेन्द्र कुमार,1,राजेन्द्र विजय,1,राजेश कुमार,1,राजेश गोसाईं,2,राजेश जोशी,1,राधा कृष्ण,1,राधाकृष्ण,1,राधेश्याम द्विवेदी,5,राम कृष्ण खुराना,6,राम शिव मूर्ति यादव,1,रामचंद्र शुक्ल,1,रामचन्द्र शुक्ल,1,रामचरन गुप्त,5,रामवृक्ष सिंह,10,रावण,1,राहुल कुमार,1,राहुल सिंह,1,रिंकी मिश्रा,1,रिचर्ड फाइनमेन,1,रिलायंस इन्फोकाम,1,रीटा शहाणी,1,रेंसमवेयर,1,रेणु कुमारी,1,रेवती रमण शर्मा,1,रोहित रुसिया,1,लक्ष्मी यादव,6,लक्ष्मीकांत मुकुल,2,लक्ष्मीकांत वैष्णव,1,लखमी खिलाणी,1,लघु कथा,288,लघुकथा,1340,लघुकथा लेखन पुरस्कार आयोजन,241,लतीफ घोंघी,1,ललित ग,1,ललित गर्ग,13,ललित निबंध,20,ललित साहू जख्मी,1,ललिता भाटिया,2,लाल पुष्प,1,लावण्या दीपक शाह,1,लीलाधर मंडलोई,1,लू सुन,1,लूट,1,लोक,1,लोककथा,378,लोकतंत्र का दर्द,1,लोकमित्र,1,लोकेन्द्र सिंह,3,विकास कुमार,1,विजय केसरी,1,विजय शिंदे,1,विज्ञान कथा,79,विद्यानंद कुमार,1,विनय भारत,1,विनीत कुमार,2,विनीता शुक्ला,3,विनोद कुमार दवे,4,विनोद तिवारी,1,विनोद मल्ल,1,विभा खरे,1,विमल चन्द्राकर,1,विमल सिंह,1,विरल पटेल,1,विविध,1,विविधा,1,विवेक प्रियदर्शी,1,विवेक रंजन श्रीवास्तव,5,विवेक सक्सेना,1,विवेकानंद,1,विवेकानन्द,1,विश्वंभर नाथ शर्मा कौशिक,2,विश्वनाथ प्रसाद तिवारी,1,विष्णु नागर,1,विष्णु प्रभाकर,1,वीणा भाटिया,15,वीरेन्द्र सरल,10,वेणीशंकर पटेल ब्रज,1,वेलेंटाइन,3,वेलेंटाइन डे,2,वैभव सिंह,1,व्यंग्य,2075,व्यंग्य के बहाने,2,व्यंग्य जुगलबंदी,17,व्यथित हृदय,2,शंकर पाटील,1,शगुन अग्रवाल,1,शबनम शर्मा,7,शब्द संधान,17,शम्भूनाथ,1,शरद कोकास,2,शशांक मिश्र भारती,8,शशिकांत सिंह,12,शहीद भगतसिंह,1,शामिख़ फ़राज़,1,शारदा नरेन्द्र मेहता,1,शालिनी तिवारी,8,शालिनी मुखरैया,6,शिक्षक दिवस,6,शिवकुमार कश्यप,1,शिवप्रसाद कमल,1,शिवरात्रि,1,शिवेन्‍द्र प्रताप त्रिपाठी,1,शीला नरेन्द्र त्रिवेदी,1,शुभम श्री,1,शुभ्रता मिश्रा,1,शेखर मलिक,1,शेषनाथ प्रसाद,1,शैलेन्द्र सरस्वती,3,शैलेश त्रिपाठी,2,शौचालय,1,श्याम गुप्त,3,श्याम सखा श्याम,1,श्याम सुशील,2,श्रीनाथ सिंह,6,श्रीमती तारा सिंह,2,श्रीमद्भगवद्गीता,1,श्रृंगी,1,श्वेता अरोड़ा,1,संजय दुबे,4,संजय सक्सेना,1,संजीव,1,संजीव ठाकुर,2,संद मदर टेरेसा,1,संदीप तोमर,1,संपादकीय,3,संस्मरण,730,संस्मरण लेखन पुरस्कार 2018,128,सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन,1,सतीश कुमार त्रिपाठी,2,सपना महेश,1,सपना मांगलिक,1,समीक्षा,847,सरिता पन्थी,1,सविता मिश्रा,1,साइबर अपराध,1,साइबर क्राइम,1,साक्षात्कार,21,सागर यादव जख्मी,1,सार्थक देवांगन,2,सालिम मियाँ,1,साहित्य समाचार,98,साहित्यम्,6,साहित्यिक गतिविधियाँ,216,साहित्यिक बगिया,1,सिंहासन बत्तीसी,1,सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी,1,सी.बी.श्रीवास्तव विदग्ध,1,सीताराम गुप्ता,1,सीताराम साहू,1,सीमा असीम सक्सेना,1,सीमा शाहजी,1,सुगन आहूजा,1,सुचिंता कुमारी,1,सुधा गुप्ता अमृता,1,सुधा गोयल नवीन,1,सुधेंदु पटेल,1,सुनीता काम्बोज,1,सुनील जाधव,1,सुभाष चंदर,1,सुभाष चन्द्र कुशवाहा,1,सुभाष नीरव,1,सुभाष लखोटिया,1,सुमन,1,सुमन गौड़,1,सुरभि बेहेरा,1,सुरेन्द्र चौधरी,1,सुरेन्द्र वर्मा,62,सुरेश चन्द्र,1,सुरेश चन्द्र दास,1,सुविचार,1,सुशांत सुप्रिय,4,सुशील कुमार शर्मा,24,सुशील यादव,6,सुशील शर्मा,16,सुषमा गुप्ता,20,सुषमा श्रीवास्तव,2,सूरज प्रकाश,1,सूर्य बाला,1,सूर्यकांत मिश्रा,14,सूर्यकुमार पांडेय,2,सेल्फी,1,सौमित्र,1,सौरभ मालवीय,4,स्नेहमयी चौधरी,1,स्वच्छ भारत,1,स्वतंत्रता दिवस,3,स्वराज सेनानी,1,हबीब तनवीर,1,हरि भटनागर,6,हरि हिमथाणी,1,हरिकांत जेठवाणी,1,हरिवंश राय बच्चन,1,हरिशंकर गजानंद प्रसाद देवांगन,4,हरिशंकर परसाई,23,हरीश कुमार,1,हरीश गोयल,1,हरीश नवल,1,हरीश भादानी,1,हरीश सम्यक,2,हरे प्रकाश उपाध्याय,1,हाइकु,5,हाइगा,1,हास-परिहास,38,हास्य,59,हास्य-व्यंग्य,78,हिंदी दिवस विशेष,9,हुस्न तबस्सुम 'निहाँ',1,biography,1,dohe,3,hindi divas,6,hindi sahitya,1,indian art,1,kavita,3,review,1,satire,1,shatak,3,tevari,3,undefined,1,
ltr
item
रचनाकार: हरीन्द्र दवे का उपन्यास : वसीयत - प्रथम प्रकरण
हरीन्द्र दवे का उपन्यास : वसीयत - प्रथम प्रकरण
रचनाकार
https://www.rachanakar.org/2012/09/blog-post_2103.html
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/
https://www.rachanakar.org/2012/09/blog-post_2103.html
true
15182217
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts VIEW ALL Readmore Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU LABEL ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content